X

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

Author: Amresh Mishra | 12 महीना पहले

Best Netflix Alternative Free And Paid 2020: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर जिसका नाम है MyTechnicalHindi. आज हम आपको बताएंगे Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services. दोस्तों ऐसे कई लोग होते हैं जो Netflix का Paid Subscription नहीं ले पाते हैं.

इसलिए आज हम आपके लिए Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Apps लेकर आए हैं, जोकि बिल्कुल ही Netflix App की तरह होंगे. आप उसमें भी कई सारी Best Web Series और Movies देख सकेंगे. तो चलिए बिना कुछ देरी किये शुरुआत करते हैं हमारे आज के विषय की.

Top 15 Best Netflix Alternative 2020

दोस्तों इस सूची में हम आपको Top 15 Best Free Alternative Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, इस सूची में आपको Free or Paid दोनों तरीके के Best Netflix Alternative Apps देखने को मिलेंगे. आप अपने बजट के अनुसार कोई भी Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वो Free हो या फिर Paid.

1. Amazon Prime Video (Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Amazon Prime Video को Best Netflix Alternative में से एक माना जाता है. इसमें आपको Hollywood Movies, Bollywood Movies, Indian Web Series, Hollywood Series देखने को मिल जाएंगे. इसका Content बिल्कुल Update रहता है. यह App Playstore पर भी मौजूद है.

इसमें आप किसी भी Web Series या Movies को Live Stream के साथ-साथ Download करके भी देख सकते हैं. इसका Paid Subscription One Year के लिए 999 रुपए में मिलता है. लेकिन अगर आप फ्री में इस App का इस्तेमाल करना चाहते हो तो One Month Free Trail ले सकते हैं, जो कि बिल्कुल फ्री है. इसके साथ-साथ आपको Free Amazon Prime Delivery भी 1 महीने के लिए मिल जाती है.

2. JioCinema (Free)

JioCinema

दोस्तों JioCinema App बिल्कुल फ्री है. इसमें आपको हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सभी फिल्म देखने को मिल जाती हैं. अब तक इस App को 50M+ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इससे आपको इसकी पॉपुलरटी का अंदाजा हो गया होगा. इस App में आपको Hindi, English, Tamil और Telugu इन सभी भाषाओं में Content देखने को मिल जाएगा.

इसमें आपको Free Movies, Web Series, TV Shows सभी प्रकार का Content देखने को मिल जाएगा. हालांकि इसमें जो भी Content आता है, वह रिलीज़ होने के कुछ समय बाद आता है. लेकिन यह बिल्कुल फ्री है. इसीलिए इस App का इस्तेमाल हमें एक बार जरूर करके देखना चाहिए.

Install Here Jiocinema App

3. Kingo TV (Free)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Kingo TV को Best Free Netflix Alternative 2020 में से एक माना जाता है. जोकि बिल्कुल फ्री है. इसके जरिए आप Hollywood Movies, Bollywood Movies, Indian Web Series, Hollywood TV Shows, Indian TV Shows इत्यादि देख सकते हैं. साथ ही साथ आप Live TV भी देख सकते हैं. जैसे AajTak, NDTV आदि.

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले (KingoTv.net) वेबसाइट पर जाना है और वहां से आप इस ऐप को बिल्कुल फ्री में Download कर सकते हैं. हालांकि इसमें कोई भी मूवी या फिर वेब सीरींज थोड़ा लेट आती है, लेकिन क्योंकि यह फ्री ऐप है तो हमारे लिए बेस्ट है. इस ऐप की खासियत यह है कि आप Cricket Live भी देख सकते हैं.

4. Hotstar (Free or Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

Hotstar को Best Netflix Alternative की सूची में टॉप पर माना जाता है. इस ऐप में आप Latest Hollywood and Bollywood Movies, Latest Web Series, News, Sport or Disney Content देखने को मिलता है. जो कि बिल्कुल Update रहता है. यह ऐप प्ले स्टोर पर भी मौजूद है. 100M+ लोग अब तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं.

इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें हर प्रकार का Content Release होते ही कुछ ही समय में आ जाता है. इस ऐप में फ्री में भी कई सारे सीरींज और फिल्म देख सकते हैं. हालांकि आपको Latest Live Stream and Movies देखने के लिए Premium Membership भी लेनी पड़ती है जोकि बहुत ही सस्ती होती है अगर Netflix से तुलना की जाए. आप इसमें 1 साल से लेकर महीने का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

5. Voot (Free)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Voot Application एक बेस्ट Netflix Alternative में से एक है. इस ऐप की एक खासियत है कि इसमें आपको सारा Content Free में देखने को मिलता है. जो कि हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है. यह App प्ले स्टोर पर भी मौजूद है. इस ऐप में आपको हर प्रकार के Indian TV Shows or Live Stream देखने को मिलता है.

हालांकि एक बात यह है कि आपको इसमें International Content नहीं देखने को मिलता है. लेकिन आप भारत की सारी Series और TV Shows देख सकते हैं. वह भी बिल्कुल फ्री में. जो की बहुत ही अच्छी बात है. जब भी Big Boss Season आता है, तो आप सारे Episode और Live Streaming इस एप के द्वारा देख सकते हैं.

6. SonyLIV (Free or Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों SonyLIV App को Top Best Netflix Alternative में से एक माना जाता है. यह प्ले स्टोर पर मौजूद है, अब तक इस ऐप को 100M+ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप में आप Hollywood or Bollywood Movies, Web Series, Live Sports, TV Shows इत्यादि देख सकते हैं.

यह सब आप फ्री में देख सकते हैं लेकिन आपको प्रीमियम Content देखने के लिए Subscription लेना पड़ेगा. क्योंकि फ्री में आप सीमित कंटेंट ही देख सकते हैं. इसका सब्सक्रिप्शन औरों के मुकाबले बहुत ही सस्ता है. 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 499 रुपए देना पड़ेगा. जोकि बहुत ही सस्ता है.

7. Alt Balaji (Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Alt Balaji एक बहुत ही अच्छा ऐप है. यह App अपने Entertainment Content के लिए बहुत ही मशहूर है. इसमें आपको Latest Web Series देखने को मिलती हैं. जो कि आजकल के नौजवानों को काफी पसंद आ रही हैं और इस प्रकार की सीरीज ट्रेंड बनता जा रहा है. अब तक इस ऐप को 10M+ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.

हालांकि यह ऐप फ्री नहीं है, लेकिन बहुत ही सस्ता है. इसमें आपको 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए मात्र 100 रुपए देने होते हैं और 1 साल के सब्सक्रिप्शन के लिए मात्र 300 रुपए ही देने होते हैं. जोकि औरों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा सस्ता है. और इसमें बहुत ही मजेदार Latest Entertainment Web Series आती है.

8. Zee5 (Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Zee5 में आपको 12 भाषाओं में Dubbed Content देखने को मिलता है, जो कि बहुत ही अच्छी बात है. इसमें आपको Latest Bollywood Movies or Hollywood Movies और Web Series देखने को मिलता है. साथ ही साथ TV Shows भी देखने को मिल जाते हैं.

यह प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे कि अब तक 500M+ लोगों ने देख लिया है. इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 1 साल के लिए 999 रुपए देने पड़ेंगे, जिसमें आपको सभी प्रकार का Content देखने को मिल जाएगा और यह कीमत Netflix से बहुत कम है.

9. Airtel Xstream (Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Airtel Xstream को बेस्ट नेटफ्लिक्स अल्टरनेटिव में से एक माना जाता है. यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जैसे कि अब तक 100M+ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप की मदद से आप Indian TV Shows, Web Series, News, Sport, Movies इत्यादि देख सकते हैं. वो भी Latest Content.

इस ऐप का सब्सक्रिप्शन 999 रुपए में मिलता है, जो कि 1 साल के लिए होता है. लेकिन कुछ Airtel Broadband Users को यह सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. यह ऐप बहुत ही बढ़िया माना जाता है, क्योंकि यह Netflix से सस्ता है और इसमें काफी भाषाओं में Content देखने के लिए मिल जाता है.

10. ErosNow (Free or Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

ErosNow एक बेस्ट एप्लीकेशन में से एक है, क्योंकि ऐप में कभी-कभी ऐसी मूवीस मिल जाती है जो कि आपको अन्याय Streaming App में नहीं मिलती है. मुख्य तौर पर आपको इसमें Bollywood Movies, South Indian Movies देखने के लिए मिलती हैं. साथी साथ आपको इसमें पाकिस्तान चैनल के TV Shows भी देखने को मिलते हैं.

इसमें आपको कुछ कंटेंट फ्री में देखने को मिलता है, लेकिन हर प्रकार का कंटेंट देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. 1 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 99 रुपए देने पड़ेंगे और 1 साल के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 399 रुपए देने पड़ेंगे. जो कि Netflix एप्लीकेशन के मुकाबले बहुत ही सस्ता है.

11. Hungama.com

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Hungama एक बेस्ट अल्टरनेटिव है, इसमें आपको Hollywood Movies, Web Series, Bollywood Movies, Music, TV Shows, Short Films इत्यादि देखने के लिए कंटेंट मिल जाता है. जो कि बिल्कुल फ्रेश और लेटेस्ट रहता है. यहां तक कि 10 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में Dubbed Content देखने को मिल जाता है.

इसका सब्सक्रिप्शन भी बहुत ही सस्ता है. 1 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 149 देने पड़ते हैं और आप इसमें 3 महीने और 1 साल का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इन सब्सक्रिप्शन के साथ आपको फ्री में Music Streaming ही देखने को मिलता है. जो कि बहुत ही अच्छी बात है.

12. Spuul (Free or Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Spuul ऐप की मदद से आप Bollywood Movies, Web Series, TV Shows, News, Live Stream, Tamil Movie, Punjabi Movies, Bangla Movies इत्यादि देख सकते हैं. जो कि बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि इसमें एक ही जगह आपको इतना सारा Content देखने को मिल जाता है.

Spuul ऐप प्ले स्टोर पर भी मौजूद है, वहां से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में आप बिना रजिस्टर किए कई सारी फिल्में देख सकते हैं. लेकिन हर प्रकार का कंटेंट देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जोकि बहुत सस्ता है. जैसे 1 महीने के लिए आपको ₹99 देने होंगे और 1 साल के लिए आपको ₹999 देने पड़ेंगे.

13. Vudu (Free or Paid)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों Vudu ऐप इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए आप इसको VPN के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने इस ऐप को इस सूची में इसलिए रखा है क्योंकि Vudu ऐप में हर बार ऐसा कंटेंट देखने को मिल जाता है जो कभी कभी Netflix पर भी देखने को नहीं मिलता है. इस ऐप में आपको Hollywood Movies, Web Series or TV Shows देखने को भरपूर मात्रा में मिलेंगी.

इस ऐप में आप कुछ-कुछ कंटेंट बिल्कुल फ्री में भी देख सकते हैं. इसमें बहुत से Movies or Web Series आप देख सकते हैं  जो पूरी दुनिया में ट्रेंडिंग कर रही हैं. हम आशा करते हैं कि भविष्य में जल्द ही यह ऐप भारत में भी लांच होगा. एक बार आपको इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि फ्री में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

14. MX Player (Free)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों MX Player एक Best Netflix Alternative बनता जा रहा है. क्योंकि इन्होंने अपना ऐप में बदलाव करके Streaming Services उपलब्ध करा दी है. इसमें आपको भारत की ट्रेंडिंग Web Series देखने के लिए मिल जाती है. साथ ही साथ अलग-अलग भाषाओं में आपको Dubbed Content देखने के लिए मिलेगा.

15. TVF Play (Free)

Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi

दोस्तों इस ऐप की मदद से आप Indian Web Series देख सकते हैं जो कि बहुत ही जबरदस्त होती है. यह बिल्कुल फ्री है और प्ले स्टोर पर भी मौजूद है. यहां तक कि आप किसी भी वेब सीरींज को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं. इसमें ऐसी-ऐसी वेब सीरींज दिखाई जाती है जो आपको कहीं भी नहीं मिलती है.

अब तक इस ऐप को 10M+ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. आपको भी एक बार इस ऐप को ट्राई करना चाहिए. इसमें आपको बहुत सारे बड़े Funny YouTuber Channel की वीडियो भी देखने को मिलते हैं. जो कि बहुत ही मज़ेदार होते है.

Also Read: What is Affiliate Marketing in Hindi

Also Read: JioMart Kya Hai in hindi

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं आपको आज की Top 15 Best Netflix Alternative 2020 Free and Paid Services in Hindi जानकारी अच्छी लगी होगी. इसमें हमने आपको बताए हैं कुछ ऐसे Best Netflix Alternative Apps जो कि Paid or Free दोनों हैं. आप अपने बजट के अनुसार कोई सा भी ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें आपको Netflix App की तरह ही Web Series or Movies Content देखने को मिलता है.

दोस्तों हम Technology और Blogging से संबंधित ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में. आप हमारे ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर ले. हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं ताकि हमारे ब्लॉगर को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े.

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment