CUIMS Login: क्या आपने पहले CUIMS के बारे में सुना है? दरअसल CUIMS चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का पोर्टल है. Chandigarh University अपने Students को एक Digital Platform प्रदान करता है जिसके माध्यम से वे विभिन्न गतिविधियों जैसे अपनी Study से जुडी विभिन्न जानकारियाँ जैसे Announcements, Fee Status, University News आदि ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को बस CUIMS portal पर लॉग इन करना होता है और फिर वे विभिन्न विकल्पों जैसे Fees, Modules, Notices और University में विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी के बारे में जान सकते हैं।
यदि आप CUIMS ka Full Form के बारे में नहीं जानते हैं या आपने कभी CUIMS Portal Login नहीं किया है तो इस पोस्ट में आपको CUIMS Login के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. आप वेबसाइट पर जाकर CUIMS Login कर सकते हैं या आप चाहें तो CUIMS Application भी डाउनलोड कर सकते हैं जिससे की आपको Chandigarh University की Latest Notifications प्राप्त होती रहे. आप CUIMS Website का इस्तेमाल अपने मोबाइल के साथ साथ Laptop पर भी कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दूँ की CUIMS Portal App केवल मोबाइल के लिए ही उपलब्ध है. यदि आप एक Computer User हैं तो आपको CUIMS Website Login करना होगा.
CUIMS Full Form | Chandigarh University Management System |
Name of the University | Chandigarh University |
NAAC Rating | A+ |
Available Courses | UG & PG |
Official Website | cuchd.in |
Type of University | Private |
इस पोस्ट में आप जानेंगे की CUIMS का फुल फॉर्म क्या है अथवा CUIMS Login कैसे करें, CUIMS Registeration के बारे में जानकारी देंगे. आजकल कई CUIMS Student Login नहीं कर पा रहे हैं. तो इसी वजह से हमने सोचा की क्यों न CUIMS Login अथवा Registration के बारे में गाइड किया जाय.
CUIMS Full Form : CUIMS का फुल फॉर्म क्या है?
CUIMS का फुल फॉर्म है Chandigarh University Management System (CUIMS). यदि हिंदी में CUIMS ka Full Form की बात की जाय तो हिंदी में इसे “चंडीगढ़ विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली” कहा जाता है. यह Chandigarh University के छात्रों के लिए एक Portal है जिसके माध्यम से यूनिवर्सिटी से जुडी Latest Notifications, Exams, Fees, Library आदि से जुडी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
आपको बता दें की जब भी कोई भी स्टूडेंट Chandigarh University में Admission लेते हैं तो उन्हें उनका User ID तथा Password दिया जाता है जिसके माध्यम से वे CUCHD blackboard, CU LMS तथा Chandigarh University से जुड़े अन्य Login भी कर सकते हैं. इसी User Id और Password के माध्यम से लॉग इन करके छात्र अपने Fees, Exams आदि से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
CUIMS Registration
आपको बता दें की CUIMS Portal पर Registration करने की सुविधा नहीं है. आपको लॉग इन करने के लिए Chandigarh University Admission के समय एक User ID अथवा Password प्राप्त होता है. इसी User Id अथवा Password का इस्तेमाल कर के आप CUIMS Portal Login कर सकते हैं. चाहे आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हों या आप CUIMS Website पर हों, आपके पास CUIMS Portal Login करने के लिए Valid Login Credentials होना चाहिए.
एक बार जब आप CUIMS Portal के लिए आप Registered हो जाते हैं यानी आप Admission ले लेते हैं तो आपको जो Login Credentials मिलता है उसे आपको अच्छे से रखना होगा, क्योंकि इसी से आप भविष्य में भी CUIMS Portal Login कर पायेंगे और अपने University से जुडी चीजें देख पायेंगे.
CUIMS Login
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया, एक बार जब आपको यूनिवर्सिटी से आपका Login Credentials यानी आपका यूजर आईडी अथवा पासवर्ड प्राप्त हो जाता है तो आप आसानी से CUIMS Portal Login कर सकते हैं. यहाँ हम आपको बता रहे हैं आप CUIMS Portal Login कैसे कर सकते हैं.
- सबसे पहले Chandigarh University के Official Website uims.cuchd.in/uims पर जाएँ.
- यहाँ पर अपना User ID डालें जो आपको आपके University से प्राप्त हुई है.
- अब Next पर क्लिक करें.
- अगला पेज खुलने पर आपको वह पासवर्ड डालना होगा जो आपको यूनिवर्सिटी से मिला है.
- पासवर्ड दर्ज करने पर Submit पर क्लिक करें.
- यदि आपके द्वारा दर्ज किया गया User Id तथा Password सही होंगे तो आप सफलतापूर्वक CUIMS Portal के अपने प्रोफाइल में Log In हो जाएंगे.
cuchd blackboard login
यहाँ पर cuchd blackboard Login के बारे में बताया गया है.
- सबसे पहले cuchd blackboard login page पर जाएँ.
- अब अपना User ID डालें जो आपको यूनिवर्सिटी ने प्रदान किया है.
- अपना Password दर्ज करें.
- अब Sign IN पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने cuchd blackboard dashboard खुल जाएगा.
CU LMS Login
ऊपर जिस तरह आपने cuchd blackboard login के बारे में जाना, ठीक उसी तरह, CULMS Login करने के लिए आपको अपने यूनिवर्सिटी द्वारा प्राप्त User ID तथा Password के बजाय अपना Roll Number दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके सामने Chandigarh University Learning Management System (CU LMS) Dashboard खुल जायेगा.
CUIMS Helpline Number
CUIMS Helpline: 1800 1212 88800
कई बार जब Students CUIMS Dashboard Login करने जाते हैं तो उन्हें गलत User ID अथवा Password का Error आता है. जब भी University से Students को Login Credentials मिलते हैं, तो उनसे इन क्रेडेंशियल्स को ध्यान से रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि वे इसके बिना CUIMS Portal में लॉग इन नहीं कर सकते हैं। यदि आप अपना User ID अथवा Password भूल चुके हैं तो आप CUIMS Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं.
यदि उपरोक्त नंबर पर कॉल करने के बाद भी आपको आपका User ID अथवा Password प्राप्त नहीं होता है तो आपको एक बार अपने University में जाकर बात करना होगा. इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि आप पहले ही क्रेडेंशियल को अच्छे से रखें और इसे खोने न दें।
CUIMS Login & Registration से जुड़े अन्य सवाल
CUIMS Login Guide [Video]
ये भी पढ़ें:
- ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?
- IAS ka Full Form kya hai? | आईएएस का फुल फॉर्म क्या है? | IAS कैसे बनें [2021]
- MBBS का Full Form क्या है? | What is MBBS Full Form in Hindi [2021]
अन्तिम शब्द,
आज इस पोस्ट में आपने CUIMS Full Form तथा CUIMS Login से जुड़ी जानकारी प्राप्त की. आशा करता हूँ आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल होगी. यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें. यदि आपको CUIMS Portal Login करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं.