Elements App Kya Hai: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर जिसका नाम है MyTechnicalHindi. दोस्तों आज हम आपको भारत के पहले सोशल मीडिया Elements App Kya Hai के बारे में बताएंगे. साथ ही साथ Benefits of Elements App, How to Download Elements App in Hindi के बारे में भी बताएंगे.
आप तो जानते हैं कि हाल ही में भारत सरकार ने 59 Chinese App को पूरी तरह से भारत में Ban कर दिया है, इसमें बहुत ही बड़े-बड़े App शामिल थे. जैसे TikTok, UC Browser इत्यादि. ऐसे में सभी लोगों की रूचि भारतीय Apps की ओर अग्रसर हो रही है. वहीं अब भारत में नए-नए App Launch किए जा रहे हैं.
हाल ही में कुछ ही समय पहले Elements App जो कि एक Indian Social Media App है, को सभी भारत वासियों के सामने Launch कर दिया है. ऐसे में सभी लोग Elements App के बारे में पूरी तरह से जानना चाहते हैं. इसीलिए आज हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी सरल भाषा में देने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का यह रोचक विषय Elements App Kya Hai, Benefits of Elements App और How to Download Elements App 2024.
Elements App Kya Hai | What is Elements App in Hindi 2024
दोस्तों Elements App एक Social Media Networking Super App है. जो की पूरी तरह से स्वदेशी है और जिसे ध्यान में रखते हुए भारत के निवासियों के लिए बनाया गया है. इसमें आपको Facebook, Instagram और WhatsApp का मेलजोल देखने को मिलेगा.
आसान भाषा में कहें तो Facebook, Instagram और WhatsApp के Features आपको इस एक Elements App में देखने को मिलेगा. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह App बहुत ही जल्दी भारत का पहला मशहूर Social Media App हो जाएगा. जिसमें आपको सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह पर मिल जाएंगी.
कुछ ही समय पहले भारत के वॉइस प्रेजिडेंट Venkaiah Naidu जी ने इस Elements App को 5 July को Launch किया गया था. हम आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में अब तक इस App के 1M+ से ज्यादा Download हो गए हैं और 4.4 की अच्छी Rating के साथ यह ऐप दिन-ब-दिन मशहूर होता जा रहा है.
How to Download Elements App in Hindi 2024
दोस्तों Elements App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Elements App को Android or iOS में एक साथ Launch किया गया था. ताकि भारत में रहने वाले सभी Android User के साथ-साथ iOS User भी इसे डाउनलोड कर सकें.
अगर आप एक Android User है, तो Elements App Download करने के लिए आपको Playstore पर जाकर Elements App सर्च करना होगा और देखने के बाद यह ऐप Real है, फिर आपको डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद Sign in करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Benefits of Elements App in Hindi 2024
दोस्तों अब हम आपको Elements App Benefits के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चल सके कि इस ऐप का इस्तेमाल करके हमें क्या-क्या मिल सकता है और किन-किन Features को देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं Benefits of Elements App.
- दोस्तों इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले सभी Users को Selfies के लिए बहुत ही बढ़िया Filters और AR Support मिलता है, जैसे आप अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.
- Elements App की मदद से आप Free में Video Calling और Voice Calling कर सकते हैं, जो की बहुत ही अच्छी बात है.
- इस ऐप में आपको फेसबुक की तरह सभी फीचर्स मिलते हैं, जैसे Like, Comment, Share इत्यादि. आपको Instagram, Facebook, WhatsApp के सभी Features Elements App में देखने को मिल जाएंगे.
- इस ऐप के माध्यम से आप अपनी खुद की जानकारी को लोगों के साथ Share कर सकते हैं और Elements App के जरिए नए दोस्त बना सकते हैं.
- Security के मामले में भी यह ऐप बहुत ही Advance है. क्योंकि Elements App के सभी Servers भारत में ही मौजूद हैं, जिससे की आपका Data चोरी नहीं हो सकता है.
Also Read: JioMeet App Kya Hai | How to Use JioMeet App in Hindi
Also Read: Jiomart Kya Hai in Hindi | जिओमार्ट से जुड़ी हर जानकारी
दोस्तों हमने आपको Elements App से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सरल भाषा में बता दी है. ताकि आपको इसके बारे में पूरी तरह से पता चल सके. क्योंकि यह भारत का ऐप है और पूरी तरह से स्वदेशी है. एक तरह से हम यह कह सकते हैं कि अब भारत इस फील्ड में भी आत्मनिर्भर बनने जा रहा है.
क्योंकि अब भारत खुद के बने हुए ऐप को लांच कर रहा है. जिससे कि हमें अब दूसरे देशों के बने Apps पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. जिससे की भारत को काफी फायदा होने वाला है. अब भारत का पैसा भारत में ही रहेगा, अब दूसरे देश की कंपनियां भारत में App Field में पैसा नहीं कमा सकते हैं. क्योंकि अब सभी लोग स्वदेशी चीजों को ज्यादा अपना रहे हैं.
इसके पीछे भी एक कारण है, आप तो जानते ही हैं कि दूसरे देश के ऐप को इस्तेमाल करके भारत देश के लोगों का डाटा खतरे में रहता है. क्योंकि इन सभी के ऐप के Servers दूसरे देशों में रहते हैं. जिससे कि भारत देश के लोगों का डाटा दूसरे देशों में जाता है और कई ऐप तो लोगों का डाटा चुरा कर बेच देते हैं. इसलिए अब हमें सिर्फ स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.
Also Read: Aarogya Setu App Kya Hai Full Detailed in Hindi
Conclusion
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको हमारा आज का यह है Elements App Kya Hai | Benefits of Elements App in Hindi 2024 विषय बहुत ही अच्छा लगा होगा. साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया है कि आप कैसे Elements App Download Kare. हम आपको राय देंगे कि आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह भारत का है और भविष्य में Elements App Instagram, Facebook और WhatsApp को अच्छी टक्कर देने वाला है.
दोस्तों हम Technology और Blogging से संबंधित ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में. आप हमारे ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर ले. हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं ताकि हमारे दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके.