IPL 2025 SRH Team List –  Sunrisers Hyderabad Retained & Auction Players Price | सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें

Author: Amresh Mishra | 6th फ़रवरी 2025

IPL 2025 SRH Team List: हर साल की तरह IPL में इस साल भी सभी टीमों के खिलाडियों का चयन हो गया है। इसलिए SRH टीम के खिलाडियों (Sunrisers Hyderabad Ki Team Ke Khiladi) को भी ख़रीदा जा चूका है। IPL के इस सीजन में हैदराबाद ने टीम ने कितने खिलाडियों को चयनित किया है। इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। IPL सीजन 2025 हैदराबाद के खिलाडियों की सूची (IPL 2025 SRH Team List) कुछ इस प्रकार से है। आइये अब हम जानते IPL 2025 SRH Team List – Retained & Auction Players Price के बारे में जानते हैं।

IPL 2025 SRH Team List –  Sunrisers Hyderabad Retained & Auction Players Price | सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत

आईपीएल का 15 वा सीजन शुरू हो गया है, और इसी के साथ खिलाड़ियों की नीलामी भी कर दी गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें से 8 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। IPL 2025 SRH Team का चयन करने के लिए 89 करोड़ 90 लाख रुपए का खर्चा तक किया गया है।

IPL 2025 SRH Team खिलाड़ियों की कीमत

  • फ़ैज़ लहक फारुकी – 50 लाख रुपए
  • ग्लेन फिलिप्स – 1.5 करोड़ रुपए
  • विष्णु विनोद – 50 लाख रुपए
  • सौरभ दुबे – 20 लाख रुपए
  • शशांक सिंह – 20 लाख रुपए
  • आर समर्थ – 20 लाख रुपए
  • शॉन एबट – 2.4 करोड़ रुपए
  • रोमारियो शेफर्ड – 7.75 करोड़ रुपए
  • मार्को जैसन – 4.20 करोड़ रुपए
  • एडन मार क्रम – 2.6 करोड़ रुपए

2nd Day IPL 2025 SRH Team Players List

यह सब खिलाड़ी दूसरे दिन हैदराबाद टीम के लिए बिके थे, जबकि पहले दिन हैदराबाद टीम के लिए यह खिलाड़ी खरीदे गए थे, जो इस प्रकार हैं-

  • वाशिंगटन सुंदर- 8 करोड़ 75 लाख रुपए
  • निकोलस पूरन- ₹10 करोड़ 75 लाख रुपए
  • टी नटराजन – 4 करोड़ रुपए
  • भुवनेश्वर कुमार – 4 करोड़ 20 लाख रुपए

प्रियम गर्ग- प्रियम गर्ग को आईपीएल 2025 में हैदराबाद के द्वारा 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, परंतु इस बार हैदराबाद में उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है।

  • राहुल त्रिपाठी- 8 करोड़ 50 लाख रुपए
  • अभिषेक शर्मा- 6 करोड़ 50 लाख रुपए
  • कार्तिक त्यागी- 4 करोड रुपए
  • जे सूचित- 20 लाख रुपए
  • श्रेया गोपाल- 75 लाख रुपए

Sunrisers Hyderabad Retained Players List 2025

इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मेघा ऑक्शन(IPL Mega Auction) में पहले से ही 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन को SRH में 14 करोड़ की भारी कीमत पर रिटेन किया जबकि, अब्दुल समद और इमरान मलिक दोनों को 4 करोड रुपए कीमत पर रिटेन किया गया है।

  • केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये में रिटेन किया)
  • अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये में रिटेन किया) – अनकैप्ड खिलाड़ी
  • उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये में रिटेन किया) – अनकैप्ड खिलाड़ी

ये भी पढ़े:

FAQ Related to Sunrisers Hyderabad Retained Players List 2025

IPL सीजन 2025 में हैदराबाद ने किस खिलाडी को सबसे ज्यादा पैसे में Retained किया है?

आईपीएल में इस साल हैदराबाद टीम के कप्तान कैन विलियम्सन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

IPL 2025 SRH Team List में कौनसा नया खिलाडी इस सीजन शामिल हुआ है?

इस सीजन हैदराबाद टीम में जगदीश सुचित, आर समर्थ, शशांक सिंह को मौका मिला है।

IPL 2025 SRH Team List में कौनसा विदेशी नया खिलाडी इस सीजन शामिल हुआ है?

इस सीजन हैदराबाद टीम में मार्को जेनसन, सीन एबॉट,रोमारियो शेफर्ड को मौका मिला है।

IPL सीजन 2025 में हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को कितने में ख़रीदा?

हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को 4 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा।

IPL 2025 में हैदराबाद का पहला मैच कब है?

हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ 29 मार्च को खेला जाएगा।

Sunrisers Hyderabad Retained & Auction Players Price 2025

Conclusion

हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से रोजाना आपको नई नई जानकारी प्रदान करवाते रहते है। आज के आर्टिकल में हमने आपको  सनराइजर्स हैदराबाद टीम के ऑक्शन (IPL 2025 SRH Team List – Retained & Auction Players Price) के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति को हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई सवाल है। तो वह हमें कमेंट में बता सकता है। हम आपको सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

1 thought on “IPL 2025 SRH Team List –  Sunrisers Hyderabad Retained & Auction Players Price | सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें”

Leave a Comment