X

Promo Code क्या है। What Is Promo Code In Hindi

Author: Amresh Mishra | 12 महीना पहले

Promo Code kya hai :- आप ने अक्सर कई लोगो के मुंह से सुना होगा Promo Code के बारे में मगर क्या आप जानते है कि Promo Code क्या है, Promo Code बनाए कैसे जाते है, Promo Code का इस्तेमाल कैसे करते है, Promo Code उपयोग करने के फायदे क्या क्या होते है, Promo Code In Hindi, What Is Promo Code In Hindi आदि

अगर आप Promo Code के बारे में नहीं जानते है तो कोई बात नही आज का हमारा यह आर्टिकल Promo Code के बारे में ही है अगर आप भी Promo Code से जुड़ी सभी जानकारी चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसके बाद आपके मन में Promo Code से जुड़े कोई भी सवाल बाकी नहीं रहेंगे।

आज के समय में दुनिया का प्रतेक व्यक्ति हर शॉप, ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट हर जगह पर एक अच्छा डिस्काउंट ऑफर चाहता है। इसी को देखते हुए अब हर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अपने ग्राहकों का पैसे बचाने के लिए अपने ग्राहकों को डिस्काउंट वाउचर या फिर Promo Code प्रदान करती है।

छूट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अपने चेकआउट पेज पर Promo Code (Coupon Code) दर्ज करने के लिए एक Promo Code Box प्रदान करती हैं।

Promo Code क्या है (Promo Code Meaning In Hindi)

प्रोमो कोड (Promo Code) को कूपन कोड (Coupon Code), डिस्काउंट कोड (Discount Code) या फिर वाउचर कोड (Voucher Code) के रूप में भी जाना जाता है। प्रोमो कोड (Promo Code) पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी (Online Shopping Company) द्वारा अपने ग्राहकों को एक चयनित या फिर संपूर्ण छूट देने का एक मुद्रित कूपन कोड (Coupon Code) के समान है।

प्रोमो कोड (Promo Code) या फिर वाउचर कोड (Voucher Code) का इस्तेमाल खुदरा विक्रेता अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए करते है।

प्रोमो कोड (Promo Code) अलग – अलग जगहों पर अलग – अलग तरीके से काम करता है कुछ जगहों पर प्रोमो कोड (Promo Code) आपको अंतिम बिल का भुगतान करने पर बचत करता है तो कुछ जगहों पर प्रोमो कोड (Promo Code) आपको व्यक्तिगत रूप से छूट दिलाता है।

प्रोमो कोड (Promo Code) आपको आपके अगली खरीदारी पर पैसे बचाने के लिए भी कैशबैक (Cashback) या फिर रिवार्ड पॉइंट्स (Reward Points) भी देता है। एक प्रोमो कोड (Promo Code) जो आपको पेश कर रहा है वह पूरी तरह से व्यापार प्रबंधकों की रणनीति पर काम करता है।

जैसे की बात करे की आप पहली बार किसी Mall या फिर ऑनलाइन शॉपिंग साइट ( Online Shopping Site) पर पहली बार खरीदारी करते है तो आपको वहा पर कुछ प्रोमो कोड (Promo Code) या फिर डिस्काउंट कोड (Discount Code) मिलता है

जिससे की आप अपनी अगली खरीदारी पर कुछ पैसे बचा सकते है। ये कंपनी आपको ऑफर भी दे रही है और आपसे खरीदारी भी करवा रही है जिससे की उनकी बिकरी में काफी तेजी आती है और नए नए ग्राहक उनसे जुड़ने लगते है।

प्रोमो कोड काम कैसे करता है। Promo Code kam kaise karta hai

प्रोमो कोड (Promo Code) की बात की जाए तो प्रत्येक प्रोमो कोड (Promo Code) हर प्रोमो कोड (Promo Code) से अलग होता है। इसलिए यह आपको खुदरा खरीदारी करने पर और अधिक लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रतिबंधों के साथ आता है।

सभी प्रोमो कोड (Promo Code) कुछ नियम और शर्तों के साथ आते है इसलिए इससे अधिक छूट प्राप्त करने के लिए आप इसे ध्यान से पढ़े ताकि आपको प्रोमो कोड (Promo Code) की मदद से अधिक छूट प्राप्त हो सके।

वही पर एक बात का ध्यान रखना और ज्यादा जरूरी है क्युकी प्रत्येक प्रोमो कोड (Promo Code) अपनी एक समय वैधता अवधि या फिर समाप्ति तिथि के साथ आती है जिससे की इनका इस्तेमाल सीमित हो सके। प्रोमो कोड (Promo Code) में से कुछ ही अपने ग्राहकों के पास आते है

क्युकी इनकी समय अवधि बहुत कम होती है इसलिए अधिक छूट अपने और अधिक पैसे कमाने के लिए अपनी आंखे हमेशा खुली रखे।

प्रोमो कोड की विशेषता ( Promo Code ki Visheshta)

अभी के समय में बहुत सारे Online Internet Site’s ऐसे है जो की आपको सभी जगहों पर काम आने वाले प्रोमो कोड (Promo Code) प्रकाशित करती है जिसका उपयोग कोई भी उपभोक्ता असीमित समय के लिए कर सकता है यानी की नए या फ़िर मौजूदा ग्राहक।

बहुत सारे Online Internet Site’s ऐसे है जो की अपने नए या फिर मौजूदा ग्राहकों को एक बहुत विशेष छूट प्रदान करती हैं जिन्होंने पिछली खरीदारी के बाद बहुत लंबे समय तक कोई भी खरीदारी नहीं की है या फिर इस Online Internet Site’s का दौरा नहीं किया है।

इस तरीके से प्रोमो कोड (Promo Code) ग्राहकों के लिए मान्य होता है और इसका उपयोग उन लोगो द्वारा नही किया जाता हैं जो इन Online Internet Site’s के ग्राहक नहीं है।

प्रोमो कोड का इस्तेमाल कैसे करे। Promo Code का इस्तेमाल कैसे करे

प्रोमो कोड (Promo Code) या फिर कूपन कोड (Coupon Code) का इस्तेमाल करना एक Android User के लिए बहुत ही आसान है मगर फिर भी आपको प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल करने नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

सबसे पहले आपको जो खरीदारी करनी है उन सभी सामानों को अपने कार्ट (Cart) में जुटा ले।
कार्ट (Cart) में Add हो जाने के बाद आपको वहा पर प्रोमो कोड (Promo Code) या फिर वाउचर कोड (Voucher Code) डालने वाले Inbox को ढूंढना है।


दिए गए प्रोमो कोड (Promo Code) Inbox में अपना प्रोमो कोड (Promo Code) या वाउचर कोड (Voucher Code) डाल कर अप्लाई के विकल्प का चयन करना है।


अप्लाई हो जाने के बाद आपको उस प्रोमो कोड (Promo Code) से मिलने वाला छूट वहा पर दिख जायेगा।
अब दिख रहे भुगतान राशि को पे (Pay) कर के आप कम दामों में खरीदारी कर सकते है।

अभी के समय के हर ऑनलाइन शॉपिंग साइट कंपनी अपने ग्राहकों को प्रोमो कोड (Promo Code) या फिर डिस्काउंट कोड (Discount Code) को उपयोग करने का एक विकल्प देता है। क्युकी ये सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट अपने ग्राहकों के मूल्य को जानते है

और आपको बता दें कि ग्राहकों की मदद करने के लिए सहायता वाले भाग में एक आर्टिकल होता है कि वे छूट प्राप्त करने के लिए प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल कैसे कर सकते है।

दुनिया भर में दो Online Internet Site’s ऐसे है जो की आपने ग्राहकों को प्रत्येक दिन बहुत सारे ऐसे प्रोमो कोड (Promo Code) देते हैं जो की उनके ग्राहकों को बहुत अधिक पसंद आता है

और ये ऐसा अपनी बिक्री को बढ़ाने और उत्पाद को बढ़ाने के लिए करते है। उन दोनो मार्केटप्लेस का नाम निम्न है –

  • Amazon India
  • Food Panda

इस प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग साइट डिस्काउंट प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी है क्युकी वो यहां पर प्रत्येक दिन Amazon India और फूड Panda पर नए नए प्रोमो कोड (Promo Code) या फिर डिकाउंट कूपन (Discount Coupon) खरीद सकते हैं।

प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं

प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल किसी भी स्टोर (Store) के द्वारा इसलिए किया जाता है ताकि वो अपने ग्राहकों को लुभा सके और साथ ही साथ अपनें नए ग्राहक भी बढ़ा सके जिससे ग्राहकों और व्यवसाय दोनो को लाभ होता है।

ग्राहकों को वो समान भी मिल जाते है जो वो चाहते है वो भी कम कीमत में और स्टोर (Store) वाले अपना मार्केट में अपनी पहचान भी बना लेते है। प्रोमो कोड (Promo Code) के बारे में एक बात बहुत सही लगती है मुझे की ये अपने नए ग्राहक और पुराने ग्राहक दोनो के साथ में सही काम करती है।


अगर आप प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल करके कोई खरीदारी करते है तो इससे आपके खरीदारी अनुभव पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

प्रोमो कोड (Promo Code) के प्रकार। Types of Promo Code

प्रोमो कोड (Promo Code) मुख्यतः तीन प्रकार के होते है जो निम्मलिखित है –

  • सार्वजनिक प्रोमो कोड (Public Promo Code)
  • निजी प्रोमो कोड (Personal Promo Code)
  • प्रतिबंधित प्रोमो कोड (Restricted Promo Code)

#1. सार्वजनिक प्रोमो कोड (Public Promo Code)
सार्वजनिक प्रोमो कोड एक ऐसा प्रोमो कोड होता है जिसे कोई भी व्यक्ति देख या उपयोग कर सकता है। यह प्रोमो कोड (Promo Code) नए ग्राहकों को लुभाने और पुराने ग्राहकों को और अधिक छूट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

#2. निजी प्रोमो कोड (Personal Promo Code)
निजी प्रोमो कोड का इस्तेमाल एक चयनित समूह को लक्षित करने के लिए बनाए जाते है। निजी प्रोमो कोड का उपयोग किसी स्टोर (Store) द्वारा विशेष खरीदारी के अवसरों पर, स्टोर (Store) द्वारा आपने पुराने ग्राहकों को प्रदान किया जाता है और नए ग्राहकों को दे कर उन्हे लुभाया जाता है।

निजी प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके स्टोर्स (Stores) अपनी बिक्री और ग्राहक बढ़ाते है।

#3. प्रतिबंधित प्रोमो कोड (Restricted Promo Code)
प्रतिबंधित प्रोमो कोड एक ऐसा प्रोमो कोड है जो कि प्रतिबंधित है और इसका इस्तेमाल एकल उपभोक्ता को लक्षित करने के लिए किया जाता है एवं इस केवल एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

जैसे कि यदि आप किसी स्टोर (Store) के ग्राहक है और आपने उस स्टोर से कुछ सामान ऑर्डर किए मगर वो समान अपने दिए हुए समय से लेट आपके पास आया तो स्टोर वाले आपको बिलंभित दंड के रूप में आपको Restricted Promo Code देते है

या फिर आप लगातार उस स्टोर (Store) से खरीदारी करते है और आपके 50 या फिर 100 खरीदारी पूरे हो चुके है तब भी स्टोर (Store) वाले आपको धन्यवाद के तौर पर एक प्रतिबंधित प्रोमो कोड (Restricted Promo Code) देते है। जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ एक बार कर सकते है।

Promo Code इस्तेमाल करने के फायदे

अगर आप एक व्यवसायी है और अपने व्यवसाय में अधिक ग्राहकों को जोड़ना चाहते है और आकर्षित करना चाहते है तो एक अध्ययन से यह पता चला है की किसी भी पेशकश को करने में 20 प्रतिशत को पेशकश करने से प्रभावशीलता में काफी सुधार आता है

क्युकी लोग चीजों को उनके बिक्री के मूल्य से कम दामों में खरीदारी करना पसंद करते हैं। यदि आप अपने व्यवसाय में अधिक आकर्षित छूट देते है तो लोग आपके व्यवसाय की ओर खुद आकर्षित होने लग जाते है जिससे की आपको आपके व्यवसाय में अधिक लाभ होने लगता है।

आप अपनी कंपनी के लिए Add में पैसे कम खर्च करे और अपने ग्राहकों को एक प्रोमों कोड (Promo Code) के जरिए छूट दे कर अपनी व्यवसाय को बहुत आगे तक बढ़ाइए। ऐसा करने से आपको यह फायदा है की आपको आपके व्यवसाय के लिए एक बहुत ही बड़ी संख्या में वफादार ग्राहक मिलेंगे जिससे की आपके कंपनी को बहुत अधिक लाभ हो सकता है।

व्यापार में नए ग्राहकों को आकर्षित करने का यह एक बहुत बड़ा प्रभावशाली उपाय है जो कि निश्चित है कि आपकी बिक्री को बढ़ावा देगा। प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने का यह फायदा होगा की लोग जब आपकी वेबसाइट पर एक बार आयेंगे और उन्हें आपका ऑफर अच्छा लगेगा तो फिर वो आपके लगातार के कस्टमर बन जायेंगे।

Promo Code का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है

आज के समय में आप जब मार्केट में जाते तो तो आपको सभी जगहों पर डिस्काउंट (Discount) के Boad देखने को मिल ही जाते होंगे चाहे आप ऑफलाइन शॉपिंग करने जो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करने सभी जगहों पर आपको डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) देखने को मिल जाते हैं,

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लोग उस डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) को देख कर आकर्षित हो और वहा से खरीदारी करे और अभी के समय में सभी कंपनियां सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) पर ध्यान दे रही है क्युकी इससे उनका मार्केट और भी तेजी के बढ़ते जा रहा है।

अभी ऊपर हमने आपको बताया की प्रोमो कोड (Promo Code) क्या है,Promo Code बनाए कैसे जाते है, Promo Code का इस्तेमाल कैसे करते है, Promo Code उपयोग करने के फायदे क्या क्या होते है तो अब हम आपको बताने जा रहे हैं की प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है।

प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है अगर हम इसके बारे में बात करे तो हम आपको बताना चाहते है की आप चाहे जहां भी खरीदारी कर रहे है चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग हो या ऑफलाइन शॉपिंग हो आपको हर जगह प्रोमो कोड मिल जाते है

जिससे की आप उस प्रोडक्ट की तरफ और ज्यादा आकर्षित हो जाते है। प्रोमो कोड (Promo Code) आपको Mall, Online Store, Offline Store, Hotel Booking, Money Transfer, Food Order इन सभी जगहों पर मिल जाते है जिसका उपयोग करके आप उन चीजों को कम दामों में खरीदारी कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा प्रोमो कोड (Promo Code) फ्री में मिलने वाले ऐप की बात करे तो उसने सबसे ऊपर Paytm का नाम आता है जहां पर आपको प्रत्येक Money Transfer, Bill Payment, Shopping, Food Order पर कुछ न कुछ प्रोमो कोड (Promo Code) के जरिए छूट मिल ही जाता है।

वही अगर सबसे ज्यादा प्रोमो कोड (Promo Code) बेचने वाले App की बात करे तो उसमे दो App का नाम सबसे ऊपर आता है जिसमे पहला है

Amazon india और दूसरा App का नाम है Foodpanda यहां पर आपको हर तरीके के प्रोमो कोड (Promo Code) मिल जाते है जिसका उपयोग करके आप Online Shopping, Food Order, Ticket Booking, Flight Ticket Booking, Money Transfer इत्यादि कर के अपने पैसे बचा सकते है।

प्रोमो कोड का इस्तेमाल कैसे करते हैं

प्रोमो कोड (Promo Code) का इस्तेमाल कंपनियों द्वारा आपने ग्राहकों को लुभाने और अपने व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से कंपनियां अपने ग्राहकों को एक विशेष प्रकार की छूट देती हैं जो कि बहुत सीमित समय के लिए उपलब्ध होता हैं।

प्रोमो कोड (Promo Code) के बारे मे सब बातो के देखते हुए कहा जाए तो यह बात निकल कर सामने आती है की प्रोमो कोड व्यवसायी और खरीदार दोनो के लिए ही बहुत ज्यादा फायदे मंद होता है।

अंतिम शब्द :-

दोस्तो हम ने आपके अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की प्रोमो कोड (Promo Code) क्या है,Promo Code बनाए कैसे जाते है, Promo Code का इस्तेमाल कैसे करते है, Promo Code उपयोग करने के फायदे क्या क्या होते है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ताकि वो भी Promo Code के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

यहां तक आर्टिकल को पढ़ने के लिए में आपका तहे दिल से शुक्रिया करता हूं। उम्मीद है कि हम ने आपको Promo Code के बारे में सभी सही सही जानकारी दी है अगर फिर भी हमसे कुछ जानकारी छूट गई है तो आप उसे नीचे Comment Box में लिख कर हमे सूचित कर सकते हैं हम उसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। “धन्यवाद”

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

2 comments on “Promo Code क्या है। What Is Promo Code In Hindi”

Leave a Comment