जिस भी व्यक्ति का अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है, ऐसे कस्टमर के लिए SBI customer care number उनके मोबाइल में सेव होना चाहिए। इस मुख्य कारण यह है कि उन्हें इसकी आवश्यकता विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए पड़ सकती हैं जैसे कि ATM/debit card, credit card, internet banking या account से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए। इसीलिए इसी जरूरत को देखते हुए आज इस पोस्ट में हम एसबीआई कस्टमर केयर नंबर की के बारे में बताने वाले है।
SBI CUSTOMER CARE TOll FREE NUMBERS की जरुरत एसबीआई अकाउंट होल्डर को क्यों होती है?
SBI customer care toll free number पर ग्राहकों को विभिन्न सर्विस के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर होते हैं जिसकी सहायता से आप सीधे कस्टमर केयर से बात कर सकने में सक्षम होते हैं। इस विशेष नंबर पर कॉल करने से आपसे वही Customer Care Executive बात करेंगे जो एसबीआई अकाउंट होल्डर के लिए बेहद सहायक हो सकते है।
SBI customer care no 24X7 toll free no से कस्टमर को क्या लाभ होगा?
मान लिजिए आपने State Bank of India में एक खाता खुलवाया और एक नया Debit Card के लिए आपने अप्लाई किया। किसी कारण वश आपका डेबिट कार्ड आपतक नहीं पहुंचा। या मान लिजिए आप कोई Transaction कर रहे हैं और वह Transaction Successful नहीं हुआ लेकिन आपके बैंक खाते से पैसे कट चुके हैं, तो इस स्थिति में यदि आपके पास SBI Customer Care Number होगा तो आप SBI Customer Care Executive से बात करके अपने परेशानी से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं या उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में ग्राहकों को अलग अलग प्रकार के कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे हर बार अपनी समस्या लेकर बैंक में नहीं आ सकते तो इस स्थिति में SBI Customer Care बहुत सहायक होते हैं।
एसबीआई अकाउंट होल्डर कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर यदि आप किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कॉल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास नीचे दिए गए तीन नंबर बेहद सहायक हो सकते हैं आपकी सुविधा के लिए वह नंबर नीचे दिए गए हैं आप अपने मोबाइल में किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह तीनों नंबर SBI bank की ऑफिशियल 24X7 टोल फ्री नंबर है।
- SBI Toll Free: 1800 11 2211
- SBI Toll Free: 1800 425 3800
- SBI Helpline Number: 080-26599990
SBI credit card customer care 24X7 के अंतर्गत एसबीआई बैंक एकाउंट होल्डर को क्या सुविधा मुहैया कराई जाती है ?
एसबीआई के ग्राहक होने के नाते आप क्रेडिट कार्ड तो निश्चित तौर पर यूज करते होंगे। क्रेडिट कार्ड संबंधी किसी भी प्रकार की क्वेरी के लिए आपके पास SBI credit card customer care number अवश्य होना चाहिए जिससे कि किसी भी प्रकार की सहायता लेने के लिए आप इस नंबर से संपर्क कर सके credit card से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए पूछताछ कर सकते हैं और सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे टोल फ्री नंबर के साथ ही ईमेल आईडी प्रोवाइड की गई है जिससे आप आवश्यकता पड़ने पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- SBI Toll Free Number: 1860 180 1290
- SBI Toll Free Number: 1800 180 1290
- SBI Email: customercare@SBI.co.in
ATM helpline number कहा तक SBI अकाउंट होल्डर के लिए सहायक हो सकता है?
वर्तमान समय में लगभग सभी एसबीआई अकाउंट होल्डर के पास एटीएम और डेबिट कार्ड रखते होंगे लेकिन बहुत से लोगों को एटीएम संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर नहीं होने की स्थिति में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आपकी सुविधा के लिए नीचे एटीएम और डेबिट कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के साथ ही ईमेल आईडी नीचे प्रोवाइड किया गया है भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद लेने के लिए आप इन नंबरों को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
- SBI Toll Free No: 1800-11-2211
- SBIToll Free No: 1800-42-53800
- SBI Email: contactcentre@SBI.co.in
SBI internet banking customer care number से SBI बैंक अकाउंट होल्डर कैसे जुड़ सकते है?
वर्तमान समय में अधिकांश लोग नेट बैंकिंग करना पसंद करते हैं यदि आप भी एसबीआई नेट बैंकिंग से जुड़े हुए हैं और आपको इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको बैंकिंग कस्टमर केयर नंबर पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से संबंधित सहायता के लिए पता होना चाहिए। इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का हेल्पलाइन नंबर आपके लिए कई प्रकार से उपयोगी सिद्ध हो सकता है जो कि नीचे दिया गया है।
- SBI Helpline Number: 1800-11-2211
- SBI Email: customer@SBI.co.in
- SBI Official Website: onlineSBI.com
State Bank of India loan customer care number
SBI Bank account holder यदि किसी भी प्रकार का लोन लेने को इच्छुक है जैसे कि SBI personal loan, home loan, business loan customer care number इससे संबंधित किसी भी प्रकार की मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
- SBI Helpline Number: 1800-11-2211
- SBI Helpline Number: 1800-425-3800
- SBI Free Number: 080-26599990
एसबीआई होम लोन कस्टमर के लिए टोल फ्री नंबर
SBI Toll Free No: 1800 425 3800
एसबीआई बिजनेस लोन कस्टमर केयर से जुड़ी क्वेरी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर से हेल्प ले सकते है।
- SBI Care Number 1800-11-2211
- SBI Care Number 1800-425-3800
SBI Missed Call Service टोल फ्री नंबर
एसबीआई बैंक की तरफ से आपको miss call से bank balance check करने की सुविधा प्रोवाइड की जाती है इस सुविधा के जरिए आप घर बैठे अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी एकमात्र मिस कॉल से प्राप्त कर सकते हैं नीचे आपको मिस कॉल करने का नंबर प्रदान किया गया है उसके जरिए आप अपने अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Available number under Miss Call Number
- SBI balance Enquiry 09223766666
- SBI mini Statement 09223866666
- SBI cheque Book Request 09223566666
SBI SMS Service customer care number toll free number
एसबीआई की ओर से एक और अन्य सुविधा प्रदान की गई है उसके अंतर्गत कस्टमर को SBI Quick Missed Call Banking message को SMS सेंड करके आपको बैंकिंग सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं इस सर्विस को लेने के लिए आपको इसकी डिटेल के साथ SMS नंबर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए आपको कुछ SMS Code दिया जा रहा है जिसे टाइप करके आपको नीचे दिए गए नंबर पर मैसेज करना होगा। उदाहरण के लिए यदि आप कोई Complaint करना चाहते हैं तो आपको सभी Capital Letter में UNHAPPY लिखना होगा और 8008202420 पर भेजना होगा। उसके बाद आप कुछ अन्य Text Message में रिप्लाइ प्राप्त करेंगे।
Service name SMS Code Number
To File a complaint: UNHAPPY 8008202420
बैलेंस चेक करने के लिए BAL 9223766666
मिनी स्टेटमेंट के लिए MSTMT 9223866666
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए BLOCK 567676
न्यू एटीएम पिन जनरेट करने के लिए PIN 567676
सिटी वाइज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर
क्या आपको पता है SBI की ओर से आपको SBI customer care no city wise की सुविधा भी प्रदान की जाती है इसके अंतर्गत जिस शहर में रह रहे हैं यानी कि जिस शहर के एसबीआई ब्रांच में आपका अकाउंट ओपन है आप उस शहर के हेल्पलाइन नंबर की मदद लेकर उससे जुड़ी किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं यहां पर आपको कुछ मुख्य शहरों की SBI कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।
सिटी | हेल्पलाइन नंबर |
अहमदाबाद | 079-25506577 |
कोलकाता | 033-22436524 |
भोपाल | 0755-4288010 |
भुवनेश्वर | 0674-2391772 |
चंडीगढ़ | 0172-2703315 |
चेन्नई | 044-28214116 |
दिल्ली | 011-23407121 |
गुवाहाटी | 0361-2237556 |
हैदराबाद | 040-23466512 |
लखनऊ | 0522-2201492 |
मुंबई | 022-26445506 |
पटना | 0612-2209082 |
तिरुनाथपुरम | 0471-2323072 |
योनो एसबीआई कस्टमर केयर नंबर
यदि आप योनो बिजनेस अकाउंट होल्डर है तो ऐसे में भी आपको कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर की बेहद आवश्यकता पड़ती है। yono SBI customer care number आपको नीचे शेयर किया गया है आप इस पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग(CINB), सपोर्ट टीम इट्रेड एंड इफोरेक्स कस्टमर्स
हेल्पडेस्क 022-27579841, 27566067 (18 लाइन्स)
ऑफिस टाइम : mon to sat working day timing 9 to 7 (सप्ताह में रविवार को छुट्टी के अलावा दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को छुट्टी रहेगी
ईमेल :support.yonobusiness@SBI.co.in
एसबीआई कंप्लेंट कस्टमर केयर नंबर
यदि आप एसबीआई बैंक द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सुविधा से संतुष्ट नहीं है तो इसके लिए आप अपनी कंप्लेंट भी दर्ज करा सकते हैं इसके लिए आपको SBI complaint number की सहायता लेनी पड़ेगी यहां पर शिकायत दर्ज कराने पर आपको एक कंप्लेंट नंबर प्रदान किया जाएगा जिस पर आप अपनी कंप्लेंट एसएमएस के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
SMS “UNHAPPY” to 8008202420
SBI Bank account holder इस सुविधा के तहत जिस भी किसी सर्विस से असंतुष्ट है और उससे संबंधित जो भी कंप्लेंट कर आना चाहते हैं इसके लिए उन्हें ऑनलाइन कंप्लेंट करने की सुविधा प्रदान की जाती है नीचे दिए गए लिंग की मदद से आप ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेशनल हेल्पलाइन नंबर
यदि आप NRI है उस स्थिति में भी आपको एसबीआई बैंक की ओर से कंप्लेंट दर्ज कराने की सुविधा होती है इसके लिए आपको SBI nri customer care number पर कॉल कर सकते हैं।
International helpline number जो कि आपको नीचे बताया गया है आप इस नंबर पर कॉल करके विदेश में बैठे Customer Care Executive से बात कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया 1800-012-473
बहरेन 80-801-724
बेल्जियम 80-076-562
कनाडा 1866-3284-209
फ्रांस 800-740-849
जर्मनी 800-183-0736
होंग कोंग 800-932-045
इंडिया 1800 425 3800
इटली 800-789-407
जापान 006-633-812-439
Netherlands 800-022-3031
न्यू जीलैंड 800-449-909
ओमान 800-757-92
Qatar 00800-100-157
रशिया 810-800-293-010-12
सऊदी अरब 800-814-4209
सिंगापोर 800-101-2333
साउथ अफ्रीका 800-982-360
यूएई 800-091-190-05
यूके 808-101-7633
USA 1866-328-4209
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर केयर पोस्टल एड्रेस
आपको जानकर हैरानी होगी कि एसबीआई बैंक संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए पत्र के माध्यम से भी उपयुक्त समस्या का हल निकाल सकते हैं इसके लिए आपको एसबीआई बैंक का पोस्टल ऐड्रेस पता होना चाहिए जिस पर आपको पत्र भेजना होगा।
कस्टमर्स सर्विस डिपार्टमेंट ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,स्टेट बैंक भवन,16 फ्लोर मैडम कामा रोड, मुंबई 400 021
टेलफोन नंबर- 022-22029456, fax: 022 22742431
Must Read:
- Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai? Titan Pay Yono SBI Watch Kaise Use Kare?
- OTP क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?