Thop Tv App Download Latest Version | Thop Tv kaise Download kare, थोप टीवी डाउनलोड करें और फ्री लाइव क्रिकेट देखें

Author: Amresh Mishra | 2 years पहले

Thop Tv App Download Latest Version वर्तमान समय में हर दिन बदलती तकनीकी की वजह से दुनिया भर में बहुत कुछ बदल चुका है। आज के समय में ज्यादातर लोग टीवी की बजाए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि मोबाइल के अंदर वह सब मिल जाता है, जो टीवी में देखा जाता है। आसान भाषा में कहें तो टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो, टेलीविजन धारावाहिक तथा लाइव क्रिकेट मैच अब आप मोबाइल पर देख सकते हैं।परंतु मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए अलग से रिचार्ज करवाना होता है।यह रिचार्ज दर्शकों को थोड़ा महंगा लगता है। इसीलिए लोग Thop TV App डाउनलोड करते हैं।

टेक्नोलॉजी के इस युग में अधिकांश लोग सिनेमा घर भी जाना छोड़ चुके हैं क्योंकि मूवी रिलीज होने के कुछ ही समय बाद Premium Subscription के साथ मोबाइल पर देखी जा सकती है। आज के समय में भागदौड़ भरी जीवनशैली और कामकाज के कारण लोग निर्धारित समय पर किसी भी फिल्म, टेलीविजन धारावाहिक या क्रिकेट मैच को नहीं देख पाते हैं। किसी भी जगह पर मोबाइल ऐप में आप किसी भी समय कोई भी मूवीज, धारावाहिक या क्रिकेट मैच अपने मोबाइल फोन में आसानी से देख सकते हैं। कुछ मोबाइल एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन काफी महंगा होता है। इसीलिए हम आपको Thop TV App डाउनलोड करना बताएंगे।

Thop TV Download

Thop Tv kaise Download kare? | थोप टीवी कैसे डाउनलोड करें?

Thop Tv एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिस तरह से गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक है, ठीक उसी प्रकार Thop Tv भी एक ऐप है, जिसे हम आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के अंतर्गत दी गई सामग्री हम अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसे डाउनलोड करने का तरीका थोड़ा अलग है जिस तरह से हम अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं, यह एप्लीकेशन वैसे डाउनलोड नहीं होता है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए हम गूगल का सहारा लेंगे। यह एप्लीकेशन Google Play Store एवं ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंदर दिए जाने वाला कंटेंट गूगल तथा एप्पल की पॉलिसी के खिलाफ है। इसीलिए हम इस एप्लीकेशन को गूगल सर्च एप्लीकेशन की मदद से डाउनलोड करेंगे। यहां पर आपको इस एप्लीकेशन के सभी वर्जन दिखाई देंगे। लेकिन हम आपको इस एप्लीकेशन का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना बताएंगे।

Thop TV App क्या है?

यह एक Mobile Application है, जिसे कोई भी एंड्राइड मोबाइल उपयोगकर्ता डाउनलोड कर सकता है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको टीवी सीरियल, फिल्में एवं मुख्य रूप से लाइव मैच देखने को मिल जाता है। अधिकांश लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लाइव मैच देखने के लिए ही करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें हैं कि लाइव मैच टीवी पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन देना होता है, जबकि मोबाइल पर भी सब्सक्रिप्शन से ही लाइव मैच देखा जाता है। इसीलिए लोग Thop Tv App पर लाइव मैच देखते हैं।

आज के समय में बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की वजह से तरह-तरह के आविष्कार हुए हैं और तरह तरह की तकनीकी देखने को मिलती है। अगर आपके पास पैसे नहीं है फिर भी आप लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो सिर्फ अपने मोबाइल फोन में Thop Tv App को डाउनलोड करना है। इस ऐप को डाउनलोड करने का प्रोसेस हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि थोप टीवी ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं? और थोप टीवी एप में लाइव मैच कैसे देखते हैं? तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि थोप Thop Tv App डाउनलोड कैसे करें?

Thop Tv App Download कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ऐप को ओपन करें और Thop Tv App Latest Version Download लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने सबसे पहले Thop Tv की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी, यहां पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको क्रोम ब्राउज़र पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, यहां पर आपके सामने Thop Tv की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Thop Tv का लेटेस्ट वर्जन दिखाई देगा, अधिक विवरण भी यहां पर देख सकते हैं।
  • वेबसाइट पर मैन्युबार में Thop Tv के सभी वर्जन की सूची देखकर उसमें से भी लेटेस्ट वर्जन का चयन कर सकते हैं।
  • लेटेस्ट वर्जन का चयन करने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में Thop Tv App का Latest Version Download हो जाएगा।

Thop TV App को Install कैसे करें?

डाउनलोड करने के बाद Thop TV App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना काफी आसान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जब Thop Tv ऐप को डाउनलोड करते हैं, तब वह आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड के फोल्डर में एवं ब्राउज़र के अंदर डाउनलोड विकल्प में सेव हो जाता है, जिसे आप डायरेक्ट जहां से डाउनलोड किया है। उसी पेज पर ब्राउज़र के अंदर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर सकते हैं। Thop Tv ऐप को इंस्टॉल करने का प्रोसेस भी हम आपको बता देते हैं —

  • Thop TV App को download करने के बाद ब्राउज़र के तीन बिंदुओं पर क्लिक करें, अब आपको ब्राउज़र पर download का विकल्प दिखाई देगा।
  • डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें, अब आपको Thop TV Apk फाइल दिखाई देगी, जहां से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इंस्टॉल करने के लिए Thop TV Apk फाइल पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक सेटिंग खुल जाएगी।
  • आपके मोबाइल की सेटिंग में दिखाए गए पेज पर एक विकल्प Unknown source दिखाई देगा, इसे enable कर दें।
  • अब आपको उसी एपीके फाइल पर फिर से क्लिक करना है, ऐसा करने पर इंस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा।
  • इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करें, आपके मोबाइल में Thop Tv एपीके फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

Thop Tv App Latest Version कैसे Use करें?

इस ऐप को अपग्रेड कर दिया गया है इसीलिए इसमें विभिन्न प्रकार के नए नए फीचर भी देखने को मिलेंगे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है अगर आप Thop Tv App का इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं तो हम आपको इसका प्रोसेस बताते हैं —

  • सबसे पहले अपने फोन में Thop TV Application को open करना होगा, उसके लिए ऐप के आइकन पर क्लिक करें। थोप टीवी एप मोबाइल में ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर स्टार्ट का बटन दिखाई देगा, इसे क्लिक करके स्टार्ट कर दें ताकि यह उस वीपीएन से कनेक्ट हो सकें।
  • जैसे ही आप स्टार्ट के बटन पर क्लिक करते हैं, तो वीपीएन कनेक्ट होने के बाद आपके सामने अनगिनत टेलीविजन धारावाहिक, लाइव मैच, फिल्में, रेडियो चैनल इत्यादि दिखाया जाता है।
  • आप यहां पर लाइव क्रिकेट मैच, लाइव टीवी शो, फिल्में वगैरह बहुत कुछ अपनी इच्छा के अनुसार देख सकते हैं।

FAQ : Thop Tv App Download Latest Version से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Must Read:

Conclusion

कुछ लोग इंटरनेट पर Thop Tv App Download Latest Version सर्च करते हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता दिया है कि अपने मोबाइल फोन में बिल्कुल फ्री में Thop Tv App का Latest Version Download कैसे करते हैं? हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस आर्टिकल से आपकी जरूर ही मदद हुई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। नोट– इस आर्टिकल को हमने केवल एजुकेशन परपज के लिए लिखा है।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment