Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare? (December 2024) | थोप टीवी प्रो APK कैसे डाउनलोड करे?

Author: Amresh Mishra | 20th अगस्त 2024

Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare (थोप टीवी प्रो APK कैसे डाउनलोड करे?): दोस्तों पहले के समय में लोग अपने घरों में टीवी को देखने के लिए Dish या केबल लगाते थे, लेकिन वर्तमान समय में स्थिति बदल चुकी है। आज के समय में हर किसी के पास अपना स्मार्टफोन होता है, और वह अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही टीवी को देखता है।

स्मार्टफोन के आने के बाद लोगों का दिमाग बदल चुका है। फोन में टीवी देखना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई भी प्रकार का मैच जैसे आईपीएल, वर्ल्ड कप, T20 आदि हो रहे होते हैं। तो उस समय लोगों को फोन में टीवी देखने की आवश्यकता पड़ती है। वैसे तो आपको पता ही होगा कि मोबाइल में अभी कुछ ऐसे एप्लीकेशन है। जिससे आप लाइव टीवी देख सकते हैं। लेकिन वहां पर आपको मंथली सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है। उसके बाद ही आप वहां से अपने स्मार्टफोन में टीवी का आनंद उठा सकते हैं।

लेकिन आपने Thop TV का नाम तो जरूर सुना होगा। थोप टीवी के माध्यम से आप लाइव क्रिकेट, टीवी सीरियल, बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन मूवीस, वेब सीरीज आदि को ऑनलाइन देख सकते हैं। या फिर उनको डाउनलोड भी कर सकते हैं। थोप टीवी पर आप भी यह सभी बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। इसके बजाय आप किसी दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां पर मासिक या वार्षिक रूप में चार्ज देना पड़ता है।

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, कि Thop TV क्या है और Thop TV App में कौन-कौन से फीचर्स होते हैं, साथ ही Thop TV Pro Apk को कैसे डाउनलोड करें (Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare) इसलिए Thop TV से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में अंतर तक बने रहे।

Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare | थोप टीवी प्रो APK कैसे डाउनलोड करे?

आज के समय में लोगो को आईपीएल देखने में काफी मज़ा आ रहा है। इसके लिए रोजाना हजारो की संख्या म लोग गूगल पर फ्री में लाइव आईपीएल कैसी देखे यह कीवर्ड सर्च कर रहे है। फ्री में लाइव आईपीएल कैसे देखे (Free Me Live IPL Kaise Dekhe) इसकी सूची में थोप टीवी का नाम सबसे पहले आता है। आइए अब हम आपको Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare के बारे में डिटेल में जानकारी देते है।

Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare
Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare

Thop TV App Free Download Quick Information

App Name   Thop TV Pro Version v24.2
Size  48.2 MB
Last UpdateThursday, 28th April 2024
Available forAndroid, iOS
Download Thop TV ProDownload Now
PriceFree
GenreEntertainment

Thop TV Apk क्या है?

Thop TV एक प्रकार का ऐसा एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में ही मूवी, टीवी सीरियल, शो और लाइव क्रिकेट के साथ वेब सीरीज को भी बड़ी आसानी से देख सकते है। आज के समय में बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इन सभी फीचर का मुफ्त में आनंद ले रहे हैं इस ऐप की खासियत यह है, कि यह ऐप लोगों से बिना किसी चार्ज के फ्री में आईपीएल मैच देखने का फीचर उपलब्ध करवा रही है। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दिया कि भारत में थोप टीवी को ज्यादातर फ्री “आईपीएल वाला ऐप” (Free IPL Wala App) नाम से जाना जाता है।

ज्यादातर लोग गूगल प्ले स्टोर पर तो टीवी एप्लीकेशन वह सर्च करते हैं, लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें, कि यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। Thop TV App Download करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करना होता है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के तरीके निम्नलिखित बताया गए हैं।

Thop TV Free App Download करने का सही तरीका क्या है?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है, कि Thop TV एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है। जहां पर यूजर को फ्री में क्रिकेट मैच, फ्री मूवीस और फ्री टीवी सीरियल देखने को मिलते हैं। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें, कि इस एप्लीकेशन को आप थोप टीवी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Thop TV App Free Download करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं।

  • सबसे पहले आपको गूगल में थोप टीवी सर्च करना होगा, और वहां पर आपको सबसे पहला रिजल्ट देखने को मिलेगा उस पर आपको क्या करें।
  • ठीक उसके बाद आपको वहां पर ढूंढना होगा कि डाउनलोड बटन कहां पर है। जैसे ही आप डाउनलोड बटन मिल जाए तो आप उस पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल में थोप टीवी ऐप डाउनलोड होने लगेगा।
  • इतना करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा तो टीवी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया आगे बताई गई है।

Thop TV App Install कैसे करें?

जैसे आप अपने मोबाइल फोन में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं, तो उस एप्लीकेशन इंस्टॉल भी करना होता है । इसी प्रकार से जब आप Thop TV की एपीके फाइल को डाउनलोड कर देते हैं, तो उस को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • जैसे ही आप Thop TV को डाउनलोड करते हैं, तो आपके पास एक Downloaded APK File का ऑप्शन देखने को मिलता है, तो आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके आगे की प्रक्रिया में आपको इंस्टॉल का एक बटन देखने को मिलेगा, यदि आपको इंस्टॉल का बटन देखने को नहीं मिल रहा है, तो आपको सेटिंग में एक ऑप्शन को ऑन करना होता है।
  • थोप टीवी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए आप सबसे पहले सेटिंग में जाकर Unknown Install Source वाले ऑप्शन को इनेबल कर दें, उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर पाएंगे।
  • यह करने के बाद आपका एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में सक्सेसफुली इंस्टॉल हो जाता है। फिर आप इस एप्लीकेशन का आनंद उठा सकते हैं।

Thop TV App पर फ्री में IPL कैसे देखें?

दोस्तों थोप टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्लीकेशन में क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं, लेकिन अगर आपको बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, कि थोप टीवी में आईपीएल मैच को फ्री में कैसे देखा जाए तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में तो टीवी एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • फिर आप थोप टीवी एप्लीकेशन में दिए गए सर्च बार में स्टार स्पोर्ट लिखकर सर्च करें।
  • इतना करने के बाद आप इस स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर पहुंच जाएंगे जिस पर आप क्रिकेट मैच देख पाएंगे,
  • और जो भी आईपीएल मैच लाइव चल रहा होगा। वह आप को सबसे ऊपर ही दिखाई दे देगा,
  • तो आप उस पर क्लिक करके उसमें आज को देखना स्टार्ट कर सकते हैं।

Thop TV App के महत्वपूर्ण Features क्या है

जैसे हर किसी एप्लीकेशन के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स होते हैं। जोकि उपयोगकर्ताओं के लिए काफी मददगार होते हैं। इसी प्रकार थोप टीवी एप्लीकेशन के भी कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स है, जो कि निम्नलिखित हैं।

Subtitles

जब भी आप किसी मूवी को देखते हैं, और उस मूवी में दी गई भाषा आपको समझ नहीं आती है, तो आपको इस स्थिति में सबटाइटल की आवश्यकता होती है। इसी को देखते हुए थोप टीवी अपने उपयोगकर्ताओं को सबटाइटल का फीचर उपलब्ध करवाती है, जो कि किसी भी प्रकार की फिल्म या टीवी का सीरियल में भाषा को समझने में काफी मदद करता है।

Favorite list

फेवरेट लिस्ट का मतलब तो आप समझते ही है, इस फीचर का काम यह होता है, कि अगर आप किसी भी टीवी शो या फिल्म को देख रहे हैं, और बीच में आपको उस मूवी या टीवी शो को छोड़ना पड़ता है, तो उसी स्थिति में आप उसको फेवरेट लिस्ट में डाल सकते हैं। फिर आपको दूसरी बार उसी टीवी शो या फिल्म को देखने के लिए सर्च नहीं करना पड़ेगा। आप सीधा फेवरेट लिस्ट से ही उसे ओपन कर सकते हैं।

Supports all Android version

थोप टीवी एप्लीकेशन की खास बात यह है, कि यह सभी प्रकार के एंड्राइड डिवाइस जैसे मोबाइल टेबलेट में सपोर्टेड है। यूजर बिना किसी समस्या के इस एप्लीकेशन को किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में उपयोग कर सकता है।

Thop TV Sports Channels

थोप टीवी में आपको बहुत सारे स्पोर्ट्स के चैनल देखने को मिल जाते हैं, जो लोग खेल को पसंद करते हैं। उनके लिए तो टीवी बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है। यहां पर आप एक ही एप्लीकेशन से अलग-अलग प्रकार के खेलो देख सकते हैं।

No monthly subscription

जहां पर इंटरनेट पर जितने भी मोबाइल एप्लीकेशन है, जो कि क्रिकेट मैच और टीवी सीरियल को उपलब्ध करवाते हैं, वह सभी एप्लीकेशन मासिक या फिर वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेते हैं। लेकिन थोप टीवी एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है, जो कि अपने यूजर को बिल्कुल मुफ्त में सभी प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आप को एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं है। आप बिल्कुल मुफ्त में इस एप्लीकेशन का आनंद उठा सकते हैं।

Thop TV पर 500 भारतीय चैनल

आपने से ज्यादातर लोगों को भारतीय चैनल देखना बहुत ही पसंद है। इसीलिए थोप टीवी अपने उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग प्रकार के 500 से भी ज्यादा भारतीय चैनल उपलब्ध करवाता है। जिसमें फिल्म में कॉमेडी टीवी शो वेब सीरीज खेल कार्टून आदि शामिल है।

Thop TV HD streaming

आजकल के टेक्नोलॉजी के इस दौर में लोगों को ज्यादातर चीजों को किलियर और साफ क्वॉलिटी में देखने की आदत लग चुकी है। ऐसे में Thop TV अपनी अच्छी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए थोप टीवी एचडी स्ट्रीमिंग या क्वालिटी को शो के साथ फिल्मों में भी उपलब्ध करवाती है। इससे आप 1080p, 720p, 360p, 240p आदि क्वालिटी में थोप टीवी का इस्तेमाल कर सकता है।

थोप टीवी प्रो APK कैसे डाउनलोड करे?

यह भी पढ़े:

FAQ’s Related To Thop Tv Pro APK

Thop TV Pro Apk क्या है?

थोप टीवी एक प्रकार का एंड्राइड एप्लीकेशन है। जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल यार टेबलेट में कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से फ्री लाइव क्रिकेट मैच और फिल्मों को देखा जाता है।

क्या Thop TV इंडियन ऐप है?

नहीं Thop TV एक प्रकार का चाइनीस ऐप है, लेकिन एप्लीकेशन पर वर्तमान समय में 500 से भी ज्यादा भारतीय चैनल उपलब्ध है।

Thop TV App Play Store पर उपलब्ध क्यों नहीं है?

थोप टीवी एक प्रकार का ऐसा ऐप है, जहां पर प्रीमियम चीजों को फ्री में उपलब्ध करवाया जाता है, और यह एक प्रकार की पायरेसी होती है। इसीलिए इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

Thop TV Pro Apk कैसे Download करें?

थोप टीवी प्रो एपीके डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वहां पर दिए गए पोस्ट में ही आपको थोप टीवी ऐप को डाउनलोड करने की लिंक देखने को मिलती है, तो आप इस एप्लीकेशन को वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।

ThopTV Apk Download करने के लिए Android ऐप की Permissions कैसे आवश्यक है?

सभी एप्लीकेशन को सिस्टम में इनस्टॉल होने के लिए कुछ जरूरी परमिशन की आवश्यकता होती है, जैसे कोई एप्लीकेशन आपके सिस्टम में कुछ सूचना भेज रहा है, तो इसके लिए परमिशन देना जरूरी होता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको थोप टीवी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare, Thop TV App को Install  कैसे करें, Thop TV क्या है, Thop TV से लाइव आईपीएल कैसे देखें, Thop TV के फीचर्स कौन- कौन से हैं साथ ही Thop TV एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें, इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा। और आज के इस आर्टिकल से आपको कुछ मदद अवश्य मिली होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या या सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment