Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare | फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो आज हीं डाउनलोड करें हॉटस्टार, जाने तरीका?

Author: Amresh Mishra | 21st अक्टूबर 2024

Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare: विश्व भर के सबसे मशहूर क्रिकेट IPL है, जिसमें देश विदेश के मशहूर क्रिकेटर हिस्सा लेते है। भारत के सभी क्रिकेट प्रेमी को आईपीएल देखना खूब पसंद है। वही मोबाइल में IPL Match Live देखने के लिए सबसे ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म Hotstar का उपयोग किया जाता है। क्योंकि जानकारी के मुताबिक आईपीएल दिखाने के राइट्स Hotstar को प्राप्त है। 

परंतु, Hotstar पर आईपीएल देखने के लिए हमें सबसे पहले इसका सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता होती है। ऐसे में देखा जाए तो अधिकांश व्यक्ति इसका सब्सक्रिप्शन लेने में समर्थ नहीं होते है। ऐसे में अकसर लोग Google पर सर्च करते है Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare? तो क्या आप भी इन्हीं लोगों में शामिल है, यदि हां तो आपके लिए हमारा यह लेख काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। 

क्योंकि आज के लेख में मैं आपको Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare? इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाला हूं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप हमारे आज के इस IPL के पोस्ट के अंत तक बनें रहें। तो चलिए सबसे पहले Hotstar क्या है? इसके बारे में जान लेते है। 

Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare, How To Download Hotstar App In Hindi, Hotstar App Download Karne Ka Tarika Kya Hai, Hotstar Download

हॉटस्टार क्या है? | What is Hotstar in Hindi 

फ्री में आईपीएल देखने के लिए Hotstar डाउनलोड कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले आपको सर्वप्रथम यह जान लेना जरूरी होता है कि Hotstar आखिर है क्या? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक OTT प्लेटफॉर्म है और वही इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है। सरल शब्दों में समझा जाए, तो Hotstar एक भारतीय एप है। 

लोग Hotstar को इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह एक Cash App है। यहां पर लोगों को हर प्रकार का चीज प्राप्त हो जाएगा। देखा जाए तो आज के समय में करोड़ों लोगों द्वारा इस एप को डाउनलोड किया गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि भारत में इस एप को कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:

फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें? | How To Download Hotstar in Hindi 

क्या आप भी फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको नीचे बताएं गए सभी Steps को Follow करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि नीचे में बताएं गए स्टेप्स को Follow कर आप काफी आसानी से फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार है 

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में ब्राउज़र को ओपन करने की जरूरत होगी।
  2. उसके बाद आपको सर्च बार में जाकर “Hotstar Mod Apk Download” टाइप कर सर्च करना होगा। 
  3. फिर आपको यहां पर कई सारे वेबसाइट दिखाई देंगे। आपको इन वेबसाइट में जो सबसे पहले वाले वेबसाइट दिखे उसपर क्लिक करने की आवश्यकता होगी। 
  4. यहां पर आपको डाउनलोड करने के लिए एक लिंक प्राप्त होगा, जिस पर आप को क्लिक करना है। 
  5. इस पर क्लिक करके आप काफी आसानी से अपने फोन में Hotstar Apk को डाउनलोड कर सकते हैं। 

ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप किसी वेबसाइट से पहली बार किसी ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं, तो उससे पहले आपको सेटिंग में जाकर Unknown Source को ऑन कर लेने की आवश्यकता होगी और इस प्रकार आप Hotstar Mod Apk को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए। 

हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल देखने की प्रक्रिया? | Step by Step Guide 

जैसा कि सभी जानते हैं कि आईपीएल की शुरुआत अब हो चुकी है। अब ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसे ऑफर दे रही है जिसमें ग्राहकों को फ्री में सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने का मौका प्राप्त हो रहा है, जिसकी वजह से वे फ्री में हॉटस्टार का आनंद उठा रहें है। 

ऐसे में आप अपने सिम के मुताबिक Hotstar Subscription वाले रिचार्ज को करके और अपने नंबर से हॉटस्टार को लॉग इन करके काफी आसानी से Hotstar से फ्री में आईपीएल मैच का आनंद उठा सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको भारत के कुछ प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान साझा कर देते है। जो कि इस प्रकार है 

एयरटेल यूजर मुफ्त में Hotstar पर लाइव आईपीएल कैसे देखें? 

आज के समय में एयरटेल भारत की सबसे मशहूर और सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक मानी जाती हैं। इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक एयरटेल सिम का उपयोग ज्यादा से ज्यादा ही व्यक्ति आज के समय में कर रहे हैं। एयरटेल यूजर्स के पास एयरटेल कंपनी द्वारा कई सारे ऑफर्स, रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराए गए हैं। इसी के साथ इन्हें रिचार्ज प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 3 महीने या एक वर्ष का फ्री Hotstar सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है। 

रिचार्ज कॉलिंग डेटावैधताहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 
399अनलिमिटेड2.5 GB28 Days3 Month Free Hotstar
499अनलिमिटेड3 GB28 Days3 Month Hotstar
839अनलिमिटेड2 GB84 Days3 Month Hotstar 

जिओ सिम यूजर्स के लिए हॉटस्टार ऑफर? 

वर्तमान समय में अधिकांश व्यक्ति जिओ सिम का भी उपयोग करते हैं। ऐसे में देखा जाए तो जिओ सिम यूजर्स के लिए कई सारे हॉटस्टार ऑफर्स उपलब्ध है। तो क्या आप भी जिओ यूजर्स में से एक है, यदि हां तो नीचे में दिए गए रिचार्ज प्लान को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े। ताकि नीचे दिए गए प्लान के मुताबिक अब काफी आसानी से Hotstar सब्सक्रिप्शन लेकर फ्री में आईपीएल मैच का आनंद उठा सकते हैं। 

रिचार्जकॉलिंगवैधताडेटाहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 
419अनलिमिटेड 28 Days3 GB3 Month Free Hotstar
533अनलिमिटेड56 Days2 GB3 Month Free Hotstar
666अनलिमिटेड84 Days1.5 GB3 Month Free Hotstar
2999अनलिमिटेड365 Days2.5 GB1 Years Free Hotstar

FAQ’S Related To Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare 

Q1. प्रीमियम Hotstar डाउनलोड कैसे करें? 

यदि आप भी प्रीमियम हॉटस्टार डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका प्यास आने से अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q2. क्या फ्री वाले हॉटस्टार को डाउनलोड करना वैध है?

जी नहीं, पूरी वाले हॉटस्टार को डाउनलोड करना पूरी तरह से इल्लीगल है। 

निष्कर्ष (Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare)

आशा करता हूं कि आपको हमारा Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के इस लेख में मैंने आप सभी को फ्री में आईपीएल देखने के लिए होस्टार डाउनलोड कैसे करें? इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर दिया है। 

इसके साथ ही यदि आप भी हमारे आज के इस फ्री में आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें? के इस पोस्ट को पढ़कर किसी भी तरह का कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही आपको हमारा आज का यह पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर करना ना भूले। 

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

1 thought on “Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare | फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो आज हीं डाउनलोड करें हॉटस्टार, जाने तरीका?”

Leave a Comment