Live Cricket match kaise dekhe Free Mein? | फ्री में क्रिकेट मैच कैसे देखें 2024 में

Author: Amresh Mishra | 29th जुलाई 2024

Free Cricket match kaise dekhe: हममें से बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें live cricket देखने का समय नहीं मिल पाता। वह कि कुछ इस तरह के काम के काम बिजी होते हैं। कि जब क्रिकेट आता है तो इस समय उनके पास समय नहीं होता लोगों की से पूछ कर क्रिकेट स्कोर का पता लगाते हैं। तो चलिए आज हम जानते हैं कि आखिर क्रिकेट का स्कोर कैसे पता करें.

जो लोग किसी वजह से क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण टीवी या ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से देख नहीं पाते तो ऐसे में वह अपने मोबाइल से लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Match) बॉल बाय बॉल की update प्राप्त कर सकते हैं। cricket score को देखने के लिए आपके पास वैसे तो ढेरों तरीके हैं। लेकिन मैं आज आपको सबसे अच्छा और सहज तरीका बताने जा रहा हूं जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार का क्रिकेट के हर फॉर्मेट देख सकेंगे जैसे की one day, test match, T20, ipl, world cup और क्रिकेट के किसी series से जुड़ी  हर जानकारी इन तरीके से प्राप्त कर सकते है। तो आइये हम लाइव क्रिकेट मैच देखने के तरीके (Live Cricket Match Kaise Dekhe) पर नजर डालते हैं.

live cricket match kaise dekhe mobile me,hotstar me live cricket kaise dekhe,jio phone me live cricket,

ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें? | लाइव क्रिकेट मैच देखने के तरीके

यहाँ हमने लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए कुछ आसन तरीके आपको बताएं हैं. तो चलिए बारी बारी से सभी पर नजर डालते हैं.

1. How Check Score On Google Search

Live Cricket Match देखने का यह सबसे अच्छा और डायरेक्ट तरीका है। लाइव क्रिकेट स्कोर मोबाइल पर देखने के वास्ते आप इसको आजमा सकते हैं अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर इसके लिए मुझे क्या करना होगा .

तो मैं आपको बताता चलूं कि इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी internet browser open करना है और फिर इसके आगे सर्च बार मे टाइप करें live cricket score,या फिर live ipl score इसके अलावा live odi या live T20 score इस प्रकार से आप जिस फॉर्मेट मैं क्रिकेट चल रहा होता है उसके अनुसार कीवर्ड लिखकर सिर्फ सर्च बटन दबाएं इसके ठीक बाद गूगल के सर्च रिजल्ट में फर्स्ट नंबर पर जो लाइव मैच प्रसारित हो रहा होगा वह शो करने लगेगा इसके अलावा आपको अपने पिछले मैच का रिजल्ट जो कि आपने किसी कारण मिस कर दिया है वह भी जान सकेंगे आने वाले मैच कब और किस समय पर होगा की जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी.

यह क्रिकेट स्कोर देखने का डायरेक्ट मेथड रहा है live cricket score mobile पर देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी internet browser open करना होगा और इसके बाद search bar में type करे

check live cricket score या live ipl score या फिर live odi या live T20 score ऐसे में आप जिस format में क्रिकेट चल रहा होगा उसी के अनुसार keyword लिखकर सर्च बटन दबाना होगा।इसके बाद देखेगे कि गूगल के सर्च result में first number पर ही जो लाइव मैच चल रहा होगा वह show करने लगा लगेगा। क्रिकेट लवर को यहां पर पिछले मैच का रिजल्ट और आने वाले मैच कब और किस टाइम पर होगा इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

2. Cricbuzz Mobile App & Website

Cricbuzz cricket info के लिए जानी मानी वेबसाइट है। इस पर क्रिकेट की हर तरह की जानकारी क्रिकेट लवर को प्राप्त होती है। जिनमें live score, match result, commentary, score card, summary, upcoming match date & time, schedule, news, editorials, point table, rankings, series, photos videos से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी cricbuzz की वेबसाइट और एप्लीकेशन के जरिए बेहद आसानी से ले सकते है.

Website : Cricbuzz.com

3. ESPNCricinfo live cricket

Espncricinfo भी क्रिकेट के स्कोर जानने के लिए एक बेस्ट और बेहद popular website है यहां पर आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी लगातार मिलती रहती है।espncricinfo का मोबाइल एप्लिकेशन भी क्रिकेट लवर के लिए मौजूद है।इसके लिए आपको android users play store से डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर क्रिकेट लवर को ball by ball cricket scores, live match commentary, notification updates for live match, latest cricket news, upcoming cricket matches, cricket videos including highlights, analysis, interviews जैसी जरूरी जानकारी लगातार मिलती रहेगी।ऐप और वेबसाइट दोनों ही नीचे दी गई है।

Website :- Espncricinfo.com

4. Yahoo! live cricket score

जैसा कि आपको पता होगा याहू गूगल की ही तरह एक सर्च इंजन का काम करता है।जोकि क्रिकेट लवर क्रिकेट की इंफॉर्मेशन काफी सालों से प्रदान करती आ रही है।क्रिकेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप website और application दोनों का ही इस्तेमाल अपनी सुविधा के मुताबिक कर सकते हैं।याहू पर क्रिकेट स्कोर देखने के लिए क्रिकेट लवर को search करना होगा yahoo cricket इसके बाद cricket.yahoo.net की वेबसाइट आएगी।जिस पर आपको क्लिक करना होगा। उसके बाद आप को क्रिकेट से जुड़े सभी छोटी-बड़ी जानकारियां उपलब्ध होती जाएगी।इसकी वेबसाइट और अप्लीकेशन दोनों नीचे दी गई है।

Website :Cricket.yahoo.net

5. NDTV Sports

Ndtv india की popular news channel में से एक गिना जाता है इसका एक वेबसाइट और sports application भी क्रिकेट लवर के लिए मौजूद है ndtv पर cricket score देखने के लिए क्रिकेट के लवर को गूगल पर सर्च  करे sports.ndtv.com इसके बाद आप देखेंगे की website open हो जाएगी तो आप इसमें live matches के साथ ही साथ बाकी इंफॉर्मेशन भी इसी में आपको नजर आएगी।

6. Hotstar

hotstar मोबाइल का ऑनलाइन live cricket streaming देखने के लिए अब तक का सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म रहा है। जिस पर क्रिकेट के लवर किसी भी मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखकर आनंद प्राप्त कर सकते हैं इस पर live score देखने के लिए आपको hotstar की website या application install करके sports section पर जाना होगा ।इसके बाद जो भी live matches आ रहे होंगे उसके नीचे आपको scores उसको भी दिखाई देगा।

ऑनलाइन क्रिकेट मैच कैसे देखें से जुड़े अन्य सवाल

लाइव cricket score कैसे देखे ?

cricbuzz, hotstar, google search, NDTV SPORTS ,yahoo आदि की सहायता से आसानी से लाइव स्कोर देखा जा सकता है.

अधिक तेजी से हम लाइव स्कोर अपडेट कहाँ देख सकते हैं ?

cricbuzz और google search पर हम fast score update देख सकते हैं।

cricbuzz पर किस तरह के match के score देखे जा सकते हैं ?

cricbuzz पर सभी तरह के match जैसे one day, test match, T20, ipl, world cup देखे जा सकते हैं।

Live Cricket Match Kaise Dekhe Free Me? [VIDEO]

Conclusion

आज इस पोस्ट में हमने बताया की लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें (Online Live Cricket Match Kaise Dekhe). उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. यदि आपको इस पोस्ट से मदद मिली हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें. और अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment