Email id Kaise Banaye? | जानें ईमेल आईडी कैसे बनायें 10 आसान स्टेप्स

Author: Amresh Mishra | 11th अक्टूबर 2024

Email ID Kaise Banaye: आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि ईमेल आईडी ( email id ) कैसे बनाते है । अगर आप भी अपने फ़ोन में email id बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप आसानी से इसे कैसे बनाये । mail का प्रियोग message भेजने के लिए किया जाता है जिसे हम g mail भी कहते है । अगर बात करे g mail की तो इस के बिना आपका फ़ोन अधूरा है .

G mail का इस्तेमाल आज कल हर जगह होने लगा है । खासकर सोशल मीडिया साइट पे बिना g mail के आप social media पे अपना account भी नही बना सकते हो । इस id का बनना आपके फ़ोन के लोए अनिवार्य है

अगर आप कोई online गेम खेलना चाहते हो या फिर social media पे एकाउंट बनाना चाहते हो इन सभी के लिए email id का बना होना बहुत ही ज़रूरी है । अगर आप नोकरी ढूंढ रहे हो या ऑनलाइन कोई business करना चाहते हो इन सभी के लिए इस का होना बहुत ही ज़रूरी है बिना g mail के आप ये सब नही कर सकते हो .

बिना g mail के आपका फ़ोन कोई काम का नही होता पर मैं आज आपको इस आर्टिकल में सिखाऊंगा ईमेल आईडी कैसे बनायें? (Email ID Kaise Banaye) और इसका इस्तेमाल कैसे करते है। Gmail बनाने की इस process को मैंने बड़े ही आसान तरीके से बताया है जिसे देख कर कोई भी बड़े ही आसानी से अपना email account बना सकता है और इसका लाभ उठा सकता है .

Email ID कैसे बनायें जानिए 10 तरीके (1)

Email id क्या होती है ? (Email ID kya hoti hai)

तो बात करे अगर email के फुल फॉर्म की तो वो होता है electronic mail । पहले के टाइम पे लोग हाथ से चिट्ठी लिखा करते थे ओर फिर उसे दूसरे शहर भेजा करते थे ओर ऐसे ही हम एक मैसेज दूसरे को भेजा करते थे । पर दोस्तो परिवर्तन संसार का नियम है और समय के साथ बदलाव आता गया और हम उसी लेटर को कम्युटर या मोबाइल के ज़रिए लिखने लग गए ओर आज उसको ही हम email कहते है 

जो भी letter अब electronic फॉर्म में लिखा जा रहा है ओर लोग अपने phone या computer के ज़रिए इसे दूसरे को भेजते है उस को ही email कहते है । ओर email के बहुत ज़्यादा फायदे हमे देखने को मिलते है जैसे ये तुरन्त ही एक शहर से दूसरे शहर चला जाता है । ओर इस के साथ आप काफी ज्यादा attachement लगा सकते है जैसे video,photo वगैरा 

साथ ही आपको यहां पर अछि खासी security देखने को मिलजाति है यानी किसी व्यक्ति को आप ये लेटर भेज रहे है तो जिस व्यक्ति को आपने भेजा है केवल वही व्यक्ति इस लेटर को पढ़ सकता है तो इस तरह के बहुत सारे features आपको email में देखने मिलजाते है 

Email id क्यो ज़रूरी है ? 

आज कल mobile के सारे काम gmail की वजह से होते है बिना gmail के आप फ़ोन पे अपना एकाउंट नही खोल सकते और अपना message या लेटर किसी दूसरे को आप नही भेज सकतर यहां तक कि online mobile aapplication भी बिना gmail id के आप इस्तेमाल नही करसकते हो तो इस सारे कामो की वजह से email id का बना हुआ बहुत जी ज़रूरी है  

Email id कैसे बनाये ? (Email ID Kaise Banaye)

तो दोस्तो अभी तक तो हमने बात की के email क्या है और ये क्यो ज़रूर है पर अब हम बात करेंगे कि Email ID Kaise Banaye? (ईमेल आईडी कैसे बनायें)

1 ) सबसे पहले अपने फ़ोन में gmail app को open करले इसे ओपन करने के बाद आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा

2) दूसरा आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है मैन यह पहले से अपनी gmail बनाई हुवी है तो यह दिख रही है आपके phone में blank दिखाई देगा । नीचे आपको एक ऑप्शन देखने मिलेगा “add another account” simply आपको इस पे क्लिक करना है 

3) आप जैसे ही “add another account” पे क्लिक करेंगे तो यहां आपको एक गूगल का icon देखने को मिलेगा आपको उसे क्लिक करना है 

4) Google वाले आइकॉन पे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएंगे । अब आपको नीचे एक ऑप्शन दिया हुआ है “create account” आपको इस क्रिएट एकाउंट वाले ऑप्शन पे जाना है 

5) अब आपको create account पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन दिखेंगे

  • For myself
  • To manage my business

अब आपको इन मे से कोई एक ऑप्शन चूसे करना है जिस के लिए आप एकाउंट बना रहे हो ओर फिर क्लिक करने के बाद .

6) अब इस पे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface आजायेगा click करने के बाद ये ऊपर आप का नाम मांगेगा ओर नीचे आपका सर name मांगेगा तो दोनों भी बॉक्स में अपना नाम और सर name अच्छे से डालदें । नाम आपको कैसे डालना है dekhle जैसे मेरा नाम यहां पे “cherry king” है तो मैं ऊपर cherry डालूंगा ओर नीचे king .

7) अब आपको इतना करने के बाद next पर क्लिक करना है जैसे ही आओ next पर क्लिक करोंगे तो आप से ये आपकी date of birth मांगेगा आपको यहां आपकी date of birth सही से डाल देना है उस के बाद next पर क्लिक करना है 

8) अब जैसे ही आप next पर क्लिक करोंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने मिलेंगे आपको यह कुछ नही करना है बस अपना नाम और सर name यह लिखना है और उस के बाद कोई भी 3digit नंबर डाल देने है ओर फिर next पर क्लिक करना है 

9) अब आप जैसे ही next पर क्लिक करोंगे तो ये आप से आपका password मांगेगा आपको को यह कोई एक अच्छा सा पासवर्ड डाल देना है ओर उसके बाद next पर क्लिक करना है 

10) next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आयेगा आपको सिमोली yes im in पे click करना है अब yes im in पे क्लिक करने के बाद आप देखोंगे की आपका का account बन गया है और अब आप किसी को भी mail भेज सकते हो 

Conclusion

दोस्तो इस ब्लॉग में हमने सीखा है कि ईमेल आईडी ( email id ) कैसे बनाते है ओर email id के माध्यम से आप किसी को भी कैसे letter भेज सकते हो और इस का इस्तेमाल कर सकते हो 

मैन mail बनाने के ये 10 तरीके बिल्कुल ही सरल भाषा मे समझाया है जिसे कोई भी आसानी से समझ जायेगा और अपनी mail id आसानी से बना सकता है । इस article में मैंने आपको बताया है कि email id क्या है,email kyo ज़रूरी है और email कैसे बनाये ईमेल के तीन तरीके मैंने इस article में बताया हूँ 

उम्मीद करते है कि आपको ये आर्टिकल ज़रूर ओसन्द आया होंगा ओर अब आप email id बनाना सीख गए होंगे साथ ही आप ये भी जान चुके होंगे कि gmail क्या है और ये बनाना क्यो ज़रूरी है । अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो तो इस आर्टिकल पे अच्छा सा comment कीजिये और अपने सारे दोस्तो में शेयर कीजिये 

यह भी पढ़े:

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment