अब वो समय गया जब लोग हाथों से किसी भी तरह का बिलिंग, Data storage, school में स्टूडेंट्स attendance, Teacher attendance इत्यादि रजिस्टर में दर्ज की जाती थी। लोग अब हर काम ऑनलाइन कर रहे हैं जिसके लिए बहुत सारे टाइपराइटर्स की रिक्वायरमेंट होती है। बहुत सारे टाइपराइटर्स इंग्लिश में तो टाइप कर लेते हैं लेकिन हिंदी टाइप करने में उन्हें प्रॉब्लम होती है खासकर हमारे नॉर्थ इंडिया में।
Maximum user’s के फोन या laptop में english keyboard होता है। खासकर North India के लोगों को हिंदी भाषी होने के कारण Hindi typing chart की बहुत आवश्यकता होती है। बहुत सारे यूजर्स को ये भी पता नहीं है की Hindi typing chart क्या है तथा Kruti Dev 010 क्या है? और कंप्यूटर टाइपिंग बहुत से प्रतियोगिता परीक्षा में आजकल मांगी जाती है।
बहुत सारे स्टूडेंट्स को इंग्लिश टाइपिंग तो आती है लेकिन हिंदी में वह फस जाते हैं। इसलिए आज के Blog में हम Hindi typing chart तथा Kruti Dev font के बारे में बताएंगे।
Kruti Dev 010 Font क्या है ?
अगर आप एक टाइपराइटर बनना चाहते हैं तो आपको टाइपिंग के Font के बारे में जानना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि जब तक आप Font के बारे में जानेंगे नहीं तब तक आप टाइप नहीं कर सकते। इंग्लिश टाइपिंग के तो बहुत सारे फोंट होते हैं लेकिन प्रॉब्लम होती है जब हम हिंदी टाइपिंग करते हैं तब हमें यह पता ही नहीं होता कि हिंदी टाइप करने के लिए किस फोन का इस्तेमाल करें।
हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी होती है। इसके लिए कंप्यूटर में kruti Dev font 010 नाम का एक Font आता है जिसकी मदद से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। Kruti Dev font 010 देवनागरी की तरह Non unicode font है। Kruti Dev font का इस्तेमाल keyboard layout और typewriter के द्वारा किया जाता है।
आजकल दुनिया की लगभग हर चीज को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है चाहे वह प्राइवेट हो या फिर सरकारी ।हर जगह एक टाइपराइटर की आवश्यकता जरूर पड़ती है बड़ी से बड़ी कंपनी हो या छोटा से छोटा एक दुकान वाला।
हर किसी को एक टाइपराइटर की आवश्यकता निश्चित होती है भले ही वह टाइपिंग खुद से करें या फिर वह स्टाफ रखें। सरकार के द्वारा टाइपराइटर के लिए वैकेंसी भी निकाली जाती है जैसे Clerk, स्टेनोग्राफर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि पोस्ट को एग्जाम के जरिए फुलफिल किया जाता है।
हमारे नॉर्थ इंडिया में खासकर हिंदी टाइपिंग तो आनी चाहिए और हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए आपको Kruti Dev font और Hindi typing chart के बारे में जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए।
Hindi Typing Chart
टाइपिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं क्योंकि यह भी एक कला है। टाइपिंग सीखने के लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करना होगा। ऐसा भी नहीं है कि आपने बटन को याद कर लिया और आपको टाइपिंग आ गई। कीबोर्ड का हर एक बटन आपके दिमाग को नहीं आपके हाथों को याद होनी चाहिए इस तरह से प्रैक्टिस होनी चाहिए।
हिन्दी टाइपिंग के लिए हमारे द्वारा कुछ इमेज दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अपने पीसी के keybord पर practice कर सकते हैं।
हिन्दी टाइपिंग करने का सही तरीका (Speed Booster For Typing )
अक्सर students में ये देखा जाता है की जब उनका एग्जाम clear हो जाता है और बारी आती है Typing Test की तो तब जाके टाइपिंग करना स्टार्ट करते हैं, जो बिलकुल सही तरीका नही है।ऐसे में एग्जाम नजदीक होता है और आपके अंदर घबराहट होती है जिसकी वजह से टाइपिंग में बहुत सारी छोटी छोटी मिस्टेक होती है।
इसलिए मैं हर स्टूडेंट्स को ये रिकॉमेंड करूंगा की वो everyday कम से कम एक घण्टे की practice करनी चाहिए। हमारे द्वारा ऊपर Hindi typing chart का image दिया गया है। आप इसे download कर अपने english keyboard पर चिपका दे।Typing में अगर कैरियर बनाना है तो आपको इतना practice करना होगा की keyboard दिमाग को कम हाथी को ज्यादा याद होनी चाहिए। Typing आप तभी तेज कर पाएंगे जब आप प्रैक्टिस करेंगे।
आपको अगर किसी कॉम्पिटेटिव एग्जाम में स्लैक्ट होना है तो English में minimum 30 से 35 word पर मिनट तथा हिंदी में 25 से 30 word पर मिनट होना चाहिए। हमारे द्वारा बताए गए टाइपिंग स्पीड बहुत सारे एग्जाम के अनुसार वेरी भी कर सकता है।
इसलिए हम हमेशा अपने स्टूडेंट से यही कहते हैं कि More practice, You will get more Speed!!
अगर आपको इमेज को पढ़ने में प्रॉबलम हो रही है या समझ नहीं आ रहा है तो हमने qwert वाले keyboard पर भी आसनी से हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं।
- अ – v
- आ – vk
- इ – b
- ई – b Shift Z
- उ – m
- ऊ – Alt 0197
- ए – <
- ऐ – <s
- ओ – vks
- औ – vk Shift S
- अं – va
- अः – v Shift 5
- ऋ – Shift –
- d से क
- Shift D से आधा क्
- [k से ख
- [ से आधा ख्
- x से ग
- Shift X से आधा ग्
- Shift ?k से घ
- Shift ? से आधा घ्
- Shift M+ से ड़
- p से च
- Shift P से आधा च्
- Shift N से छ
- t से ज
- Shift T से आधा ज्
- Shift > से झ
- Alt 0165 से ञ
- Shift V से ट
- Shift B से ठ
- Shift M से ड
- Shift < से ढ
- Shift < + से ढ़
- >k से ण
- > से आधा ण्
- r से त
- Shift R से आधा त्
- shift F k से थ
- Shift F से आधा थ
- n से द
- /k से ध
- / से आधा ध
- u से न
- Shift U से आधा न
- i से प
- Shift I से आधा प
- Shift Q से फ
- Alt 0182 से आधा फ
- c से ब
- Shift C से आधा ब
- Shift H k से भ
- Shift H से आधा भ
- e से म
- Shift E से आधा म
- ; से य
- j से र
- y से ल
- Shift Y से आधा ल
- o से व
- Shift O से आधा व
- Shift “ + k से श
- Shift “ से आधा श
- ‘k से ष
- ‘ से आधा ष
- l – (एल) से स
- Shift L से आधा स
- g से ह
- Shift { + k से क्ष
- Shift { से आधा क्ष
- = से त्र
- Shift K से ज्ञ
- मात्राएं
- ा – आ की मात्रा – k
- ि – इ की मात्रा – f
- ी – ई की मात्रा – h
- ु – उ की मात्रा – q
- ू – ऊ की मात्रा – w
- े – ए की मात्रा – s
- ै – ऐ की मात्रा – Shift S
- ो – ओ की मात्रा – ks
- ौ – औ की मात्रा – k Shift S
- अं – अं की मात्रा – a
- ाः – अः की मात्रा – Shift 5
- ृ – ऋ की मात्रा – ` (Esc बटन के नीचे)
- ऑ – ॅ चंद्र – Shift W
- श्र – श्र – Shift J
- रु – Shift 3
- रू – Shift :
Note:-
क्रम शब्द में ‘क्र’ मे जो आधा ‘र’ जुड़ा है वो बनेगा z से
कर्म शब्द में ‘म’ के ऊपर आधा ‘र’ जुड़ा है वो बनेगा Shift Z से
Hindi Indic Input Tool क्या है?english to hindi typing
Hindi Indic Input Tool एक ऐसा Tool है जिसकी मदद से इंग्लिश कीबोर्ड से आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। Hindi Indic Input Tool Wordpad,Notepad, Microsoft office इत्यादि में available रहता है। और यदि available नहीं है तो इसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। Hindi Indic Input Tool Wordpad,Notepad इत्यादि में .exe files के रुप में रहता है जिसे आप आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।