जैसा की आज लखनऊ के Ekana Sport City में द्वितीय T20 मैच इंडिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान अर्शदीप सिंह को 2 विकेट, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, वासिंगटन सुन्दर, दीपक हूडा, और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिले हैं. आपको बता दें की पिछली मैच में जिस टीम को भारत द्वारा हराना मुश्किल हो गया था, वह टीम इस मैच में इंडिया के खिलाफ न्यूनतम स्कोर को भी ब्रेक कर दिया.
अभी तक का भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैण्ड का न्यूनतम 111 रनों का स्कोर था, जो इस मैच के बाद 99 रन हो गया है. आज के इस मैच में भारतीय स्पिनर्स गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. युज्वेंद्र चहल ने Finn Allen की धुंआधार पारी को अपने बालिंग से Clean Bold कर दिया. इसके बाद सुन्दर अपने गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए Devon Conway की पारी को ख़त्म किया. इसी तरह आप नीचे देख सकते हैं की किस बल्लेबाज ने कितना स्कोर किया.
यदि भारत यह मैच जीतता है तो वह इस सीरीज में बराबरी पर होगा. अन्तिम T20 मुकाबला जो की 1 फरवरी को गुजरात में खेला जायेगा, वह निर्णायक होगा.
आप नीचे देख सकते हैं की किस बॉलर ने कितना विकेट लिया और किस दर से गेंदबाजी किया.
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडें – Click Here