IPL 2025 PBKS Team List: आईपीएल में हर साल की तरह ही इस साल ही सभी टीम के द्वारा सभी टीम के सभी खिलाडियों के नीलामी की प्रक्रिया को जारी किया जा चूका है। आज के समय में आईपीएल का मैच सबके लिए बहुत ही ज्यादा पसंदीदा बन गया है। आईपीएल के इस सीजन में पंजाब की टीम के खिलाडियों की नीलामी की जा चुकी है। आज के आर्टिकल में हम आपको IPL 2025 PBKS Team List Retained & Auction Players Price | किंग्स इलेवन पंजाब के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले है।

IPL 2025 PBKS Team List – Retained & Auction Players Price | किंग्स इलेवन पंजाब के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत
एक बार फिर से किंग्स इलेवन पंजाब मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस बार में मेगा ऑक्शन में पंजाब में जमकर पैसा बरसाया है, और कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा सबसे महंगा खरीदा गया खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन है।
इसके लिए पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपए की धनराशि दी है। अबकी बार पंजाब की टीम शिखर पर पहुंच चुकी है, क्योंकि इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जैसे कि शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, कसीगो रवाड़ा, राहुल चहर, शाहरुख खान, इत्यादि।
लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम ने आईपीएल में केवल दो खिलाड़ी का रिटर्न लिस्ट जारी किया है। इसमें मयंक अग्रवाल जिसको 12 करोड का रेट इन अकाउंट दिया है, और अर्शदीप सिंह जिसको 4 करोड का अमाउंट मिला है, इसी के साथ पंजाब किंग के पास ₹72 करोड़ की धनराशि मौजूद थी, जो बाकी सभी टीमों से बहुत ही ज्यादा थी।
इन पैसों का ऑक्शन में पंजाब ने भरपूर आनंद लिया है और कुल 25 खिलाड़ियों को खरीदा है। इन खिलाड़ियों में 16 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, इस तरह मिलाकर कुल खिलाड़ियों की संख्या 25 हो गई है। आइए अब हम आपको IPL 2025 PBKS Team List के बारे में जानकारी देते है।
IPL PBKS Retained Team List पंजाब की टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम
- मयंक अग्रवाल – 12 करोड़ रुपए
- अर्शदीप सिंह – 4 करोड़ रुपए
IPL PBKS टीम के खिलाडियों की सूची
- लियाम लिविंगस्टन – 11.50 करोड़ रुपए
- कासीगो रवाड़ा – 9.25 करोड़ रुपए
- शाहरुख खान – 9 करोड़ रुपए
- शिखर धवन – 8.25 करोड़ रुपए
- जॉनी बेयरस्टो – 6.75 करोड़ रुपए
- ऑडियंस स्मिथ – 6 करोड़ रुपए
- राहुल चाहर – 5.25 करोड़ रुपए
- हरप्रीत बरार – 3.80 करोड़ रुपए
- राज अंगद बावा – 2 करोड़ रुपए
- वैभव अरोड़ा – 2 करोड़ रुपए
- प्रभसिमरन सिंह – 60 लाख रुपए
- ऋषि धवन – 55 लाख रुपए
- भानुका राजपक्षे – 50 लाख रुपए
- संदीप शर्मा – 50 लाख रुपए
- ईशान परेल – 25 लाख रुपए
- जितेश शर्मा – 20 लाख रुपए
- प्रेरक मानकर – 20 लाख रुपए
- ऋतिक चटर्जी -20 लाख रुपए
- बलतेज ठाडा -20 लाख रुपए
- अंश पटेल -20 लाख रुपए
- अथर्व तायडे -20 लाख रुपए
- बेनी हावेल – 20 लाख रुपए
- नाथन एलिस – 20 लाख रुपए
PBKS 2025 IPL Players List
- IPL 2025 CSK Team List – Retained & Auction Players Price | चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
- IPL 2025 KKR Team List – Retained & Auction Players Price | कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
- IPL 2025 GT Team List – Retained & Auction Players Price | गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
FAQ’s Related To IPL PBKS Auction Players List
IPL 2025 PBKS Team List की सूची में कौन-कौनसे नए भारतीयों खिलाडियों का नाम शामिल है?
आईपीएल में इस सीजन में पंजाब की टीम में प्रेरक मानकर, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ठाडा, अंश पटेल इत्यादी खिलाडियों को चुना गया है।
IPL के इस सीजन में पंजाब ने सबसे महंगे खिलाडी के रूप में किसे ख़रीदा है?
आईपीएल में इस सीजन में पंजाब की टीम ने लियाम लिविंगस्टन को सबसे ज्यादा पैसों के साथ ख़रीदा है। जबकि यदि हम रिटेन खिलाडियों के बारे में बात करे तो मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
IPL 2025 सीजन में कौन-कौनसे विदेशी खिलाडियों को टीम में खेलने का मौका मिला है?
आईपीएल में इस सीजन में पंजाब की टीम में ईशान परेल,अथर्व तायडे, नाथन एलिस इत्यादी खिलाडियों को चुना गया है।
निष्कर्ष
हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल में खिलाडियों की नीलामी की जा चुकी है। आज के आर्टिकल में हम आपको IPL 2025 PBKS Team List Retained & Auction Players Price के बारे में जानकारी देने वाले है। हमें पूरी उम्मीद है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आप में से किसी भी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट में बता सकते है।