नमस्कार दोस्तों,
आज की इस पोस्ट में, मै आपको MPL App kya hai, इसके बारे में बताऊंगा |
आज के समय में सब के पास बेस्ट फीचर्स वाली स्मार्ट फोन होती है और लोग इसे अपने हाथों में लेकर सोशल मीडिया में काफी व्यस्त रहते हैं, कभी भी फिल्मी देखकर अपना मनोरंजन करते हैं, तो कभी विभिन्न प्रकार के खेल खेलकर। ऐसे में जब कोई आपसे पूछ ले कि दिन भर आप मोबाइल में आंखें गड़ाए रहते हो, आखिर इससे फायदा क्या होता है ??
तो आप क्या जवाब देते है ??
इसलिए आज हम एक ऐसे गेम के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे खेल करआप बहुत सारे पैसे काफी कम समय में ही कमा सकते हैं।
आज हम बात करने वाले हैं ऐसे ही एक बेहतरीन गेम के बारे में जिसका नाम MPL Game है। इस ऐप के बारे में आप लोगों ने टीवी पर तो जरूर देखा होगा, जिसकी Advertisement मशहूर Cricketer Virat Kohli करते हैं।
सबसे पहले तो हम उन लोगों की समस्याएं दूर कर देना चाहते हैं, जो यह सोचते हैं कि MPL App, Dream 11 की तरह होता है। तो हम बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। MPL Game, Dream 11 की तरह बिल्कुल भी नहीं है। यह दोनों App आपस में पूरी तरह से अलग है।
MPL देश का सबसे बड़ाऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है, जहां आप विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद उठा सकते हैं। जैसे – Fruit Chooper, Run Out, Space Breaker, MPL Cricket etc. इस ऐप के माध्यम से आप कोई भी गेम खेलकरऔर जीतकर Paytm Cash जमा करा सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा और आपकी पॉकेट मनी भी निकल जाएगी।
तो आइए जानते हैं कि आखिर MPL Game है क्या और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
Read another articles: –
Honeygain app se paise kamana sikhe
MPL App Kya HAi?
MPL App का पूरा नाम MOBILE PRIMIER LEAGUE एक Mobile application है, जिसे आप Mobile पर Download कर के आसानी से गेम खेल सकते हैं, परंतु ध्यान देने योग्य बात यह है कि, MPL Game खेलने के लिए कुछ मूल्य भी चुकाने पड़ते हैं जैसे – ₹5, ₹10, ₹20 इत्यादि । इन पैसों को गेम शुरू करने से पहले ही ऑनलाइन ट्रांसफर करना होता है, जिसके बाद ही आप गेम्स खेल सकते हैं।
आप यहां अपनी पसंद से गेम्स का चयन कर सकते हैं, क्योंकि यहां आप जिस गेम का चयन करते हैं, उसमें आपको अच्छे से Performance देने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस प्लेटफार्म पर हर कोई 1st आने में लगा रहता है, क्योंकि 1st आने से सबसे अच्छा प्राइस अमाउंट मिलता है।
MPL कैसे Download करे?
वैसे तो Google Play Store मे सभी प्रकार के App मौजूद होते हैं इसलिए आप चाहे तो Google Play Store से MPL Download कर सकते हैं लेकिन यदि आप Google Play store से MPL Gaming App Download नहीं कर पा रहे हैं, तो इसमें कोई घबराने की बात नहीं है। आप MPL की Official website https://www.mpl.live/ पर जाकर इस App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
MPL Mobile App Download होने के बाद आप उससे खोलें और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।यदि आपके पास किसी का भी Referral Code है, तो उस कोड का प्रयोग अवश्य करें, ताकि कुछ प्रॉफिट प्राप्त हो सके।रजिस्टर करने के बाद सबसे पहला काम आपको अपने प्रोफाइल कोअच्छे से बनाना होता है क्योंकि प्रोफाइल बनाने के बाद आपको एक टोकन (Cash) मिलता है जिसकी सहायता से आप नए गेम की शुरुआत कर सकते हैं
MPL Se Paise Kaise Kamaye?
चलिए अब हम आते हैं अपने मेन बात पर की MPL पर पैसे कैसे कमा सकते हैं?
एक नॉर्मल तरीका तो सबको पता है कि MPL में Game खेलकरआसानी पूर्वक पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ और तरीके हैं जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं।
Refer करने पर मिलेंगे एक्स्ट्रा पैसे, जानिए कैसे?
यदि आप MPL App को अपने किसी दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं तो इससे आपको अच्छा फायदा होगा। इसके लिए MPL App मैं Referral का एक Option दिया होगा। जिस पर Click करते ही एक Link Generate होगा। इस लिंक को आप किसी भी सोशल साइट्स के द्वारा लोगों को सेंड कर सकते हैं और यदि आप के द्वारा सेंड किया हुआ लिंक से बहुत सारे व्यक्ति MPL App पर रजिस्टर करते हैं, तो इससे आपको काफी ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।
Spin करने पर भी मिलेंगे अब पैसे–
MPL App में रोजाना एक Spin करने का मौका मिलता है। जिसकी सहायता से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको गेम खेलने की जरूरत भी नहीं पड़ती आप बिना खेले भी Spin करके पैसे कमा सकते हैं।
Game खेले और एम पीएल एप से कमाए पैसे–
इसके बारे में तो सब लोगों को पता है, इसमें आपको बस MPL Game के छोटे बड़े सभी प्रकार के टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होता है और कोशिश करनी होती है, कि 1st Rank पर आएं ताकि और ज्यादा पैसे कमा सके।
MPL से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
अब बात करते हैं कि MPL App से पैसे कैसे ट्रांसफर होते हैं, वैसे तो MPL Gaming App मैं Paytm का ऑप्शन दिया होता है, जो कि अच्छी बात है क्योंकिआज के इस दौर में Paytm तो हर किसी के मोबाइल में उपलब्ध रहता।
लेकिन, यदि आपके पास Paytm Account नहीं है तब भी आप पैसों को डायरेक्ट अपने Bank Account मैं Transfer कर सकते हैं। MPL App से पैसों को ट्रांसफर करने के लिए पहले आपको MPL App केवॉलेटऑप्शन में जाना होगा। वहां से आप स्वयं से लेक्ट कर सकते हैं, कि आपको किस के द्वारा पैसा Withdraw करना चाहते हैं और इसके साथ ही आपको जितने पैसे withdraw करने है। उतना Amounts भी डालना ज़रुरी है, जिसके बाद आप आसानी से अपने पैसन को Transfer कर सकते है।
Conclusion – MPL App Kya Hai
हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस पोस्ट से आपको बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हुई होगी, जो एम पीएल एप से जुड़ी हुई है।निष्कर्ष के रूप में हम देख सकते हैं कि MPL App एक ऐसा गेम ऐप है, जिस के बारे में शायद, पहले आपको नहीं पता होगा और हम आशा करते हैं कि
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपना पूरा समय फिजूल के गेम और फिल्में देखने में खर्च करने के बजाय MPL Game जैसे App की मदद से अपने कीमती समय को यूटी लाइज़ करेंगे। तो अब समय आ गया है कि इस ऐप की मदद से आप भी घर बैठे पैसे कमाए और अपने सपनों को पूरा करें।
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें ताकि वे भी MPL App के बारे में जान सकें। यदि आपको MPL App में किसी प्रकार कोई समस्या आ रही हो या किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
धन्यवाद।