Watch live IPL Today (MI vs RCB)

Author: Amresh Mishra | 2 वर्ष पहले

Watch live IPL Today (MI vs RCB)- यदि आप भी Cricket के बहुत बड़े फैन हो, तो आपकी नजर IPL पर भी जरूर बनी होगी। ऐसे में आपके मन में यह प्रश्न तो जरूर आता होगा कि Watch live IPL Today, तो क्या आपके मन में भी यह प्रश्न है कि आज का लाइव मैच कैसे देखे, यदि हां तो आपके लिए हमारा आज का यह लेख काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस लेख में मैं आप सभी को Watch live IPL Today से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। साथ ही अगर आपको हमारा आज का यह आईपीएल के पोस्ट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है, तो उसके लिए आपको हमारे आज के इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने की जरूरत होगी। 

जैसा कि हम जानते है कि हर वर्ष जब आईपीएल का मैच होता है, तो दो महीने तक लगातार आईपीएल मैच चलते रहते है। परंतु, प्रतिदिन या तो एक या ज्यादा से ज्यादा दो मैच होते है। इसका मतलब यह है कि हर दिन या तो दो टीम खेलती है या फिर चार। ऐसे में हर किसी के मन में यह भी प्रश्न जरूर आते होंगे कि आखिर आज किनके बीच मुकाबला होने वाला है। 

यदि आपके मन में भी हर दिन कुछ इस तरह के ही सवाल उठते रहते है, तो आप हमारे पोस्ट को प्रतिदिन पढ़ सकते है। क्योंकि आज के लेख को मैं प्रति दिन अपडेट करता रहता हूं। ताकि आपको हर दिन पता चल सके की आज किसका मैच है? इसलिए आप सभी से निवेदन है कि पोस्ट को अधूरा न पढ़ें। बल्कि इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़ें। 

Watch live IPL Today (MI vs RCB), Live IPL Today, Aaj Ka IPL Kaise Dekhe, Live IPL Match Kaise Dekhe

Watch live IPL Today 2023 

क्या आप भी जानना चाहते है की आज किसका मैच है? या आज कौन कौन सी टीम आमने सामने होगी? यदि हां तो आपको सबसे पहले तो ये बता दूं कि हर दिन या तो दो टीम या चार टीम एक दूसरे के सामने सामने होते है। देखा जाए तो वर्तमान समय में हर आईपीएल फैन के मन में डेली यह जानने की उत्सुकता रहती है कि आज हम किस टीम का लाइव मैच देख पाएंगे। 

साथ ही हर आईपीएल फैन को आने वाले हर आईपीएल मैच में कौन सी टीम कब खेलेगी यह सब जानना होता है। यही वजह है कि ऐसे लोग गूगल पर Watch live IPL Today 2023 सर्च करते है। तो चलिए अब बिना समय गंवाए आज किनका मैच है यह जान लेते है। मतलब आज के लाइव मैच में कौन सी टीम किसके विपरित खेलेंगी इसकी जानकारी प्राप्त कर लेते है। 

आज का लाइव मैच किसका है? 

आज का डेट दोनों टीमों के नाम 
2 अप्रैल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स 
2 अप्रैल 2023मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

देखें आज का लाइव आईपीएल मैच 2023 

तो क्या आप भी आज का लाइव आईपीएल मैच के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको प्रतिदिन हमारे आज के इस पोस्ट को पढ़ने की जरूरत होगी। क्योंकि हम हर रोज आप सभी की सुविधाओं के लिए अपने इस पोस्ट को अपडेट करते रहते हैं।  ताकि आपको हर दिन का लाइव आईपीएल मैच के बारे में यह जानकारी प्राप्त हो सके कि आज किसका मैच है तथा आज कौन सी टीम आपस में भिड़ने वाले हैं। 

यदि आप क्रिकेट प्रेमी हैं, तो आपको इतना तो पता ही होगा कि पिछले ही वर्ष की तरह इस वर्ष में भी आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं। वही देखा जाए तो इन 10 टीमों के हिस्सा लेने की वजह से ऐसी जानकारी मिली है कि इस बार आईपीएल 2023 में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का लास्ट मैच 21 मई को खेला जाने वाला है। 

परंतु, फाइनल मैच से पहले 70 मैच खेले जाएंगे ऐसे में हर आईपीएल फैंस के मन में हर रोज यह सवाल आता है कि आज का लाइव आईपीएल मैच किनके बीच होने वाला है। यदि आप भी इन लोगों ने शामिल है और आप भी यह जानना चाहते हैं कि आज का आईपीएल मैच लाइव किन लोगों के साथ होने वाला है, तो उसके लिए आपको हमारे आज के इस पोस्ट को प्रतिदिन पढ़ने की आवश्यकता होगी। 

दरअसल, मैंने आपको पहले भी बताया है कि मैं आज के इस पोस्ट को आप सभी की सुविधाओं के लिए हर रोज यहां अपडेट करता रहूंगा कि आज किन टीमों के बीच में मुकाबला होने वाला है। ऐसे में आप सभी के लिए काफी आसानी होगी और आप सभी को कहीं और जाने की जरूरत भी नहीं होगी। बस आप हर रोज हमारे इस पोस्ट को विजिट करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी टीम के नाम? 

जैसा कि मैंने आप सभी को पहले भी बताया है कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में यदि आप भी आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के नाम के बारे में जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे के लेख को काफी ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आगे मैं आप सभी को उन सभी टीमों के नाम के बारे में जानकारी साझा करने जा रहा हूं। जो कि कुछ इस प्रकार है 

  1. चेन्नई सुपर किंग
  2. मुंबई इंडियंस
  3. Kolkata knight riders 
  4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  5. Sunrisers Hyderabad 
  6. लखनऊ सुपरजाइंट्स 
  7. Kings 11 Punjab
  8. राजस्थान रॉयल्स 
  9. दिल्ली कैपिटल्स
  10. गुजरात जयांटस 

दरअसल, मैंने आपको ऊपर में उन 10 टीमों के नाम बताए हैं, जो इस बार आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे हैं। वही इन्हीं 10 टीमों में से आपको हर दिन कोई ना कोई टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। वही जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि हर दिन दो या अधिक से अधिक चार टीमें एक दूसरे के अगेंस्ट खेलती नजर आएगी। ऐसे में किन दो या चार टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है, हर रोज इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आज के इस पोस्ट को हर रोज पढ़ सकते हैं। क्योंकि आपको हर रोज यह पता चल जाएगा हमारे पोस्ट से कि आज किसका मैच होने वाला है। 

FAQ’S Related To Watch live IPL Today (MI vs RCB) 

Q1. आज शाम 7:30 में किसका मैच शुरू होगा? 

आज शाम 7:30 में मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच होने वाला है। 

Q2. आईपीएल 2023 में आज किसका मैच है?

आईपीएल 2023 में आज मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच है। 

Q3. आज कुल कितने मैच होंगे? 

आज 2 अप्रैल 2023 को कुल 2 मैच खेले जाएंगे।

निष्कर्ष (Watch live IPL Today (MI vs RCB)

आशा करता हूं कि आपको हमारा Watch live IPL Today का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैंने आप सभी को आज कौन सा मैच होने वाला है? इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है। इसके साथ ही यदि आपको हमारे आज के इस आईपीएल मैच के पोस्ट को पढ़कर किसी भी तरह का कोई सवाल पूछना हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हो। साथ ही पोस्ट पसंद है तो शेयर भी जरूर करें। 

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

1 thought on “Watch live IPL Today (MI vs RCB)”

  1. I do enjoy the way you have presented this specific concern plus it really does present us a lot of fodder for thought. Nonetheless, from everything that I have seen, I just simply wish as the remarks pack on that men and women remain on issue and don’t start upon a soap box regarding some other news du jour. Yet, thank you for this superb piece and even though I do not concur with this in totality, I respect the perspective.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment