कई लोग Google में सर्च करते हैं की तुम्हारा नंबर क्या है? क्या आप भी उनमें से एक हैं जिन्हे नंबर की जरूरत है। यदि आपके सवाल को देखा जाय तो मुझे लगता है की आपको गूगल का नंबर चाहिए। क्योंकि कई लोग यह भी खूब सर्च कर रहे हैं की गूगल तुम्हारा नंबर क्या है? (Google Tumhara Number kya hai?) तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की गूगल का नंबर क्या है?
हालांकि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है तो आपको सोचना चाहिए की गूगल का एक नंबर नहीं होगा और न ही गूगल का कोई लकी नंबर है। गूगल के अलग अलग सेवाओं के अलग अलग नंबर उपलब्ध है। आइए पता करें की गूगल का नंबर क्या है? (Tumhara Number kya hai?)
गूगल तुम्हारा नंबर क्या है? | Tumhara Number kya hai
Google में लाखो employees काम करते हैं और हर employee का अलग अलग सर्विस से जुड़े काम सौंपे जाते हैं। यदि आपको गूगल के किसी भी सर्विसेज से जुड़ा कोई सवाल पूछना है या आप उनसे बात करना चाहते हैं तो आप उन्हें कॉल कर सकते है।
यदि आप Google से बात करना चाहते हैं तो आपको बता दें की Google कोई व्यक्ति नहीं है और न ही यह किसी से बात कर सकता है। इसका कोई नंबर नहीं है। यह एक सर्च इंजन है जो User द्वारा खोजे जाने वाले Queries के आधार पर रिजल्ट प्रदर्शित करता है।
Google के इंजीनियरों ने आपसे बात करने और आपके सवालों का जवाब देने के लिए गुगल की एक और सर्विस का निर्माण किया है जिसका नाम है Google Assistant. आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब आप Google Assistant के माध्यम से सुन भी सकते हैं। आप यहां किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं जैसे मेरा जन्मदिन कब है, मेरी उम्र क्या है आदि। इन सभी सवालों का जवाब आपको तुरंत मिल जायेगा। लेकिन यदि आप Google Assistant से यह पूछते हैं की तुम्हारा नंबर क्या है तो फिर एक बार आपको बता दें की Google Assistant भी कोई व्यक्ति नहीं जो आपसे Call करके बात करे। यदि आपको Google के किसी Service Executive से बात करना है तो उसका नंबर नीचे दिया गया है।
तुम्हारा नंबर क्या है? (What is your Contact Number)
यदि आपको गूगल के किसी भी सर्विसेज से जुड़ी कोई समस्या हो रही है तो आप तुरंत Google Contact Number पर कॉल कर सकते हैं। यदि आपके पास Google Account नहीं है और आप एक नया अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप 1800 266 7001 पर कॉल कर सकते हैं। और यदि आपके पास पहले से एक गूगल खाता है या आप किसी अन्य गूगल सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 1800 258 2554 पर कॉल कर सकते हैं।
उत्तरी भारत के लिए Google का एक अलग कांटेक्ट नंबर है। यदि आप उत्तर भारत से हैं तो आप 1800 120 4000 पर कॉल कर सकते हैं। और यदि आप Google पर अपने किसी Product या वेबसाइट का विज्ञापन दिखाना चाहते हैं या गूगल के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट या किसी सर्विस को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप 1800 572 8309 पर कॉल करके गूगल के विज्ञापन विशेषज्ञ से बात कर सकते हैं।
Google के अन्य सर्विसेज का Number क्या है?
- Google Pay Contact Number – 18004190157
- Google Adwords Contact Number – 1-866-246-6453
- Google AdSense Contact Number – 1-860-266-6622
- YouTube Support Contact Number – 1800 419 6349
तुम्हारा नंबर क्या है से जुड़े अन्य सवाल
विडियो के माध्यम से जानें गूगल का नंबर कितना है?
ये भी पढ़ें:
- [LIVE] आज कितनी तारीख है? | Aaj kitni tarikh hai
- Kal ka Mausam kaisa rahega | आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा? [2024]
- [2024] गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Naam Kya Hai
अंतिम शब्द,
गूगल पर बहुत से लोग सर्च करते हैं की तुम्हारा नंबर क्या है? (Tumhara Number kya hai). इसीलिए मैने इस पोस्ट में गूगल का नंबर के बारे में बताया। आशा करता हूं आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।