दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Bharat pe app kya hai?? Bharat Pe Kaise use kare? और Bharat Pe Pr Account kaise banay इसके बारे में जानकारी बताने वाले हैं।आज के समय में ऑनलाइन ट्रांसक्शन काफी बढ़ चूका है।
और इसलिए Bharat Pe कंपनी ने व्यापारियों को डिजिटल भुगतान में सक्षम बनाने के लिए यूपीआई ऐप पेश किया है।दोस्तों यह bharat Pe एप्लीकेशन बहुत ही यूज़फूल है और यदि आपका कोई शॉप या शोरूम है तो यह आपके व्यापार का विस्तार करने में आपकी काफी हद तक मदत करेगा।
जी हाँ दोस्तों,यह ऍप एक Online payment Accept System है जिसकी मदत से आप अपने कस्टमर द्वारा किए गए डिजिटल या ऑनलाइन पेमेंट को सीधे अपने बैंक अकाउंट में एक्सेप्ट कर पाओगे।
सबसे खास बात तो यह है की इसमें आपको 100 से भी ज्यादा UPI ऍप द्वारा पेमेंट लेने की सुविधा प्रोवाइड की गयी है और नाहीं इस ऍप से लेंन देंन करने के लिए आपको KYC करने की जरूरत है और नाहीं आपको किसी तरह का चार्ज लगेगा यह बिलकुल फ्री है।
तो आईये दोस्तों इस भारत पे ऍप के बारे में विस्तार से जानते है जिससे आप भी अपने दुकान या ऑनलाइन पेमेंट के लिए इसका इस्तमाल कर पाएंगे।इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपसे कोई महत्वपूर्ण जानकारी न छूट जाए।
Bharat pe app kya hai- भारत पे ऍप क्या है ?
दोस्तों भारत की मर्चेंट सेवा और UPI ऍप सर्विस बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।और इस कंपनी का मुख्या उद्देश्य व्यापारियों की ऑनलाइन पेमेंट, लेनदेन की स्थिति जानने के लिए और सप्लायर को किए गए भुगतान पर नजर रखने समेत अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास है।
आपको बता दे इस ऍप को भारत सरकार द्वारा डिजिटल मनी ट्रांसक्शन को बढ़ावा देने के लिए 2016 में लांच किया गया था जो उपयोगकर्ता को अपने पैसे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में स्थानांतरित करने की सुविधा देता है।भारत पे लगभग एंड्राइड और IOS दोनों डिवाइस को सपोर्ट करता है।
BharatPe ऑफ़लाइन विक्रेताओं और व्यवसायों के लिए एक QR कोड-आधारित भुगतान ऐप है।यह व्यापारियों को BharatPe QR के माध्यम से ‘मुफ़्त’ UPI भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देता है जैसे Phone Pe,Google Pay और अन्य 150 से ज्यादा UPI ऍप से। इस ऐप के माध्यम से, व्यापारी तुरंत साइन अप कर के अपने बैंक खाते में धन प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं।
इस ऍप की मदत से आप अपने कस्टमर से कैशलेस पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है वो भी बिना किसी चार्ज और लिमिटेशन के।तो दोस्तों यदि आप इस ऍप को यूज़ करना चाहते हो तो आपको उसे अपने फ़ोन में पहले इनस्टॉल करना होगा।उससे पहले आपको एक और राज की बात बताता हूँ इस ऍप में आप घर बैठे 12% इंटरेस्ट के साथ 5 लाख या अपने जरूरत के अनुसार लोन भी ले सकते है।
Bharat Pe Pr Account kaise banaye-भारत पे पर अकाउंट कैसे बनाए ?
दोस्तों भारत पे पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको 5 से 10 मिनट के ऊपर का समय नहीं लगेगा।यदि आप भी यह अकाउंट खोलना चाहते हो तो आपको सिर्फ मेरे आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step :- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में जाकर bharat Pe for Merchant डालना है जिसका लोगो कुछ इस तरह दीखता है और उसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
Step 2 :- ऍप डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाने के बाद ओपन पर क्लिक करे।अकाउंट क्रिएट करने के लिए अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Ok पर क्लिक करना है।
Step 3 :-इसके बाद अब आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसी को सेलेक्ट करे।जैसे ही आप अकाउंट सेलेक्ट करते हो यह आपके अकाउंट को Fetch करने लगेगा उसके लिए आपको थोड़ा वेट करना होगा।
step 4 :- अब आपको अकाउंट नंबर ,IFSC कोड और एड्रेस दिखाई देगा अगर आप इस अकाउंट को यूज़ करना चाहते हो तो सेलेक्ट करे और यदि आप दूसरे अकाउंट को ऐड करना चाहते हो तो निचे Use a Different Account Number पर क्लिक करके manually अपने बैंक डिटेल एंटर कर सकते है।
Step 5 :-फिर आपको confirm पर क्लिक करना है और अब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो चूका है तो कंटिन्यू पर क्लिक करे।
Step 6 :- अब यहां आपको अपने बिसिनेस की इनफार्मेशन को भरना है। जैसे आपके शॉप या बिसिनेस का नाम उसके बाद निचे केटेगरी सेलेक्ट करे मतलब आपका बिसिनेस कोनसे केटेगरी में आता है जैसे ब्यूटी,ग्रोसरी स्टोर,ऑटोमोबाइल,हार्डवेयर या इलेक्ट्रॉनिक जिसमें भी हो।शॉप टाइप में आपको पर्मानेंट सेलेक्ट करके कंटिन्यू करना है।
Step 7 :- दोस्तों अब आपको अपने एड्रेस डिटेल पूछे जायेंगे।आप जिस भी एड्रेस पर QR कोड मगवाना चाहते है वो एड्र्स डालकर कन्फर्म करना है।अब आपको आर्डर सक्सेसफुली सबमिट हो चूका है। 48 घंटो के अंदर QR कोड आपको मिल जायेगा। जिस पर आपके शॉप का नाम भी होगा।
तो देखा दोस्तों यह कितना आसान था। अब आप जैसे चाहे भारत पे की सभी सर्विस का लाभ लेन के लिए तैयार हो।जैसे ही कोई कस्टमर उस QR कोड पर स्कैन करके पैसे ट्रांसफर करता है तो वो पैसे सीधे आपके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।
Bharat Pe Ko Kaise use kare – भारत पे ऍप को कैसे यूज़ करे ?
चलिए दोस्तों हमने ये तो जान लिया की भारत पे क्या ये ?और इसपे कैसे रजिस्ट्रेशन करते है अब हम भारत पे को यूज़ कैसे किया जाता है वो जानेंगे। इसे यूज़ करना इसपर रजिस्टर करने जितना ही आसान है आपको सिर्फ इसके सभी सर्विसेस के बारेमे थोड़ी जानकारी होनी आवश्यक है।
- Audio Alert:- राइट साइड के कोने में आपको अलर्ट का बटन दिखाई देगा आप उसे ऑन या ऑफ कर सकते हो।जब कोई कस्टमर आपको पेमेंट करेगा तो आपको अलर्ट मिल जायेगा।
- Bharat Pe Balance :- दोस्तों इसमें आप एक दिन के कलेक्शन किये अमाउंट को देख सकते है।
- Settlement:- इसमें आपने लास्ट 15 डेज में आपके अकाउंट में कितना अमाउंट ट्रांसफर किया उसके डिटेल देख सकते हो।
- Recharge And Bill Payment :- इसमें आपको रिचार्ज करने की और किसी भी तरह के बिल को भरने की सर्विस प्रोवाइड की गयी है जैसे लाइट बिल,पानी का बिल या अपने सेटअप बॉक्स का रिचार्ज।
- bharat Swipe :- यदि आपको स्वाइप मशीन चाहिए होगा तो आपको सिर्फ भारत स्वाइप पर क्लिक करके भारत पे स्वाइप मशीन आर्डर करना है। जिससे आप अपने कस्टमर से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट ले सकते हो। आपको बतादू इसके लिए आपको नाही कोई रेंटल देना पड़ेगा और नाही ट्रांसक्शन फी।
- Loans :- दोस्तों मुझे भारत पे की यह सर्विस सबसे ज्यादा पसंद आयी। अगर आप अपने शॉप के लिए लोन लेना चाहते हो तो आप यहाँसे loan पर क्लिक करके 12% इंटरेस्ट के साथ 5 लाख तक लोन ले सकते हो। आपको सिर्फ अपने पैन कार्ड नंबर और शॉप का पिन कोड डालके गेट लोन पर क्लिक करना है।
Bharat Pe App Ke Fayde Kya Hai – भारत पे ऍप के फायदे क्या है ?
- पेमेंट एक्सेप्ट करना बहुत आसान और फ्री है। ट्रांसक्शन के बाद आपके कोई hidden charges कट नहीं होंगे।
- Easy Loan Method :- बिना किसी प्रोसेसिंग फी की आप 7 लाख तक लोन के लिए अप्लाई कर सकते है वो भी कम व्याजदर के साथ।
- Bill Payment :- इस ऍप की मदत से आप सिक्योर ऑनलाइन रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हो।
- Free Bharatpe Swipe Machine :- बिना ट्रांसक्शन फी और रेंटल चार्ज के बिना स्वाइप मशीन आर्डर करे।
- 150+ other UPI apps Supported:- दोस्तों आप 150 से ज्यादा UPI ऍप से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हो।
- No Daliy Limit:-एक दिन में आप Unlimited ट्रांसक्शन कर सकते हो।
- 24*7 ऍप वर्क करता है।
- कार्ड outdated होने पर कस्टमर को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
Also Read :-
Facebook Page Kaise Banaye (Step By Step Guide)
Payzapp Wallet Kya Hai in Hindi | Payzapp Account Kaise Banaye or Wallet Use Kaise Kare 2020
Paypal account kaise banaye? Paypal account ka fayde kya hai?-2020
Pinterest Kya Hai | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye 2020
Conclusion – Bharat Pe App Kya Hai?
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की भारत पे ऍप क्या है ??इसे कैसे यूज़ करे और इसपर रजिस्टर कैसे करे? इस ऐप का इस्तमाल छोटे व्यापारी से लेकर बड़े डिस्ट्रीब्यूटर तक कर सकते है। इसकी खास बात तो यह है की हम एक दिन में इसपर कितना भी पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है। इसमें कोई लिमिटेशन नहीं दी गयी है।
साथ ही दोस्तों जरूरत के समय बिना बैंक में जाये बैठे बैठे लोन मिल जाये इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। सच में इस ऍप ने भारत के सभी व्यापारियो को डिजिटल रूप से बिसिनेस मैनेज करने के लिए एक पर्याप्त मंच प्रदान किया है जो बिलकुल सिक्योर्ड और यूजर फ्रेंडली है।इसके आलावा इसमें आप अपने दोस्तों के साथ रेफरल लिंक शेयर करके कूपन भी जित सकते हो।
तो दोस्तों यदी भारत पे ऍप को लेकर आपके मन में और कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।मैं जल्द ही रिप्लाई करूँगा।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,वाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले जिससे उन्हें भी भारत पे के बारे मे जानकारी पढ़ने को मिले।
मेंने भारत पे ऐप रजिस्टर किया है वेंकटेश जनरल विलास भाई मोबाइल नंबर मैं वन थाउजेंड रूपीस ज भर के क्लब मेंबर हूं मैं इलेक्ट्रिक बिल भरना चाहता हूं जब टॉरेंट पावर सूरत सिलेक्ट करने के बाद इलेक्ट्रिक सर्विस नंबर टाइप करने के बाद जब सिटी सूरत सिलेक्ट करता हूं तो डिफॉल्ट आता है ईशु प्रॉब्लम होता है सूरत सिलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू नहीं होता है रेड कलर ही रहता है मैं बिल पेमेंट नहीं कर पा रहा हूं चैट पर मैंने बहुत बार कंप्लेंट लिखवाया है अभी तक उसका सलूशन नहीं आया.
कृपया एप्प को अपडेट करें. दूसरा हो सकता है आपके मोबाइल का Internet connection Slow होगा इसलिए आपका काम नहीं हो पा रहा है.