Credit And Debit Kya Hota Hai : दोस्तों आजकल सभी लोग पैसे निकालने और जमा करने के लिए कार्ड का प्रयोग करते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की कार्ड कई प्रकार के होते हैं। सबसे अधिक डेबिट कार्ड का प्रयोग किया जाता हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का भी प्रयोग करते हैं।
यह दोनो शब्द कुछ लोगों के काफी अटपटे लगते हैं। इस कारण से वह इन दोनो कार्ड के नाम सुनकर काफी confuse हो जाते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको Credit And Debit Kya Hota Hai, डेबिट और क्रेडिट के बारे में सारी जानकारी देंगे। इसके लिए आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
Credit And Debit Kya Hota Hai | क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता हैं?
डेबिट कार्ड का अर्थ | Debit Card Kya Hai
डेबिट का अर्थ की आपने किसी खाते से जमा की हुई राशि को निकालना ही bank की भाषा में Debit कहा जाता हैं। जब आप अकाउंट से पैसे को निकालते है तो आपको मोबाइल पर कई प्रकार के मैसेज देखने को मिलते हैं। जब आप एटीएम के द्वारा पैसे निकालते है तो आपको डेबिट का मैसेज आ जाता हैं। इसके अलावा अन्य प्लेटफार्म से पैसे को निकालते है तब भी आपको डेबिट का मैसेज भेजा जाता हैं।
क्रेडिट कार्ड का अर्थ | Credit Card Kya Hai
क्रेडिट कार्ड की हिंदी में परिभाषा के द्वारा आसानी से समझ सकते है जब आपके खाते में पैसा जमा किया जाता है तो आपको क्रेडिट का मैसेज आता हैं। चाहे वो पैसे किसी भी प्रकार से जमा किए गए हों।
क्रेडिट का मैसेज कब आता है
जैसा की आपको पहले ही पता चल चुका है की जब हमारे Bank Account में कोई रुपए जमा करता है तो तब आपको क्रेडिट का मैसेज आता हैं। पैसे जमा करने करने का तरीका कुछ भी हो। आपको। क्रेडिट का मैसेज कब कब आता हैं।
- जब आपके बैंक अकाउंट में कोई व्यक्ति चेक के द्वारा पैसे लगाता हैं तब आपको क्रेडिट का मैसेज आता हैं।
- आपके खाते में धनराशि को जमा करने पर क्रेडिट का मैसेज प्राप्त होता हैं।
- अन्य किसी वॉलेट के द्वारा आपके अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर करने पर भी यह मैसेज प्राप्त हो सकता हैं।
- जब आप atm के द्वारा पैसे जमा करते है तब भी आपको यह मैसेज प्राप्त होता हैं।
डेबिट और क्रेडिट मीनिंग इन हिंदी | Debit Card And Credit Card Meaning In Hindi
डेबिट की बात करे तो इसका मतलब कटना होता है वही क्रेडिट का मीनिंग जमा करना होता हैं। जब आपके अकाउंट में पैसे जमा होता है तो आपको क्रेडिट का मैसेज मिलता है जबकि पैसे कटने पर डेबिट का मैसेज प्राप्त होता हैं।
यह भी पढ़े :
143 Ka Matlab Kya Hota Hai | 143 का मतलब क्या होता है?
Referral Code Meaning in Hindi | Referral Code क्या है?
KYC Full Form & Meaning in Hindi | जानें KYC का Full Form क्या है?
Credit And Debit Kya Hota Hai [Video]
FAQ
डेबिट का मैसेज कब आता हैं ?
डेबिट का मतलब कटना होता है यह मैसेज आपके मोबाइल पर उस समय आता है जब आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।
क्रेडिट का मतलब क्या होता हैं ?
क्रेडिट का हिंदी के अर्थ होता है जमा करना। जब आप आपके अकाउंट में कुछ धनराशि जमा की जाती है तो आपको क्रेडिट का मैसेज भेजा जाता हैं।
क्या अन्य एप से पैसे का लेन देन करने पर भी यह मैसेज आता हैं ?
जी हां, आप किसी भी एप के द्वारा पैसे का लेन देन करते है तब आपको यह मैसेज प्राप्त होता हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Credit And Debit Kya Hota Hai, क्रेडिट और डेबिट का अर्थ हिंदी में बताया हैं। उम्मीद करता हु, यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।