Happy New Year 2023 Shayari : हम सभी को नया साल आने का बेसब्री से इंतजार है। इस नए साल की शुरुआत हम एक सकारात्मक सोच के साथ करना चाहते हैं। हम अपने दोस्तों, संबाधियों को व्हाट्सएप, फेसबुक, या अन्य सोशल मीडिया पर नए साल की शुभ अवसर पर कई सारी बधाइयां और शुभकामनाएं भेज देते हैं। साथ ही साथ उन्हें “Happy New Year” तो जरुर कहते हैं।
यहां से आप नए साल की शायरियां डाउनलोड करके उन्हें बधाई दे सकते हैं। इस पोस्ट में 150 से भी अधिक Happy New Year Shayri in Hindi (नए साल के लिए शायरी ) दिए गए हैं। दिसंबर से जनवरी होने से केवल महीना ही नहीं बदलता, बल्कि पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है। हम नई साल की शुरुआत एक बेहतरीन ढंग से करना चाहते है और साथ ही अन्य लोगों को भी बेहतर बनाने का प्रयाश करते हैं। एक नई तारीख नए वर्ष के साथ बहुत सी उम्मीदें लेकर आती है। इसी उम्मीद के साथ लोग नए साल की शुरुआत खुशियां मनाते हुए करते हैं।
पूरी दुनिया में नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं देने की परंपरा बहुत लंबे समय से चली आ रही है। 31 दिसंबर की रात 12 बजे जैसे ही तारीख बदलती है लोग अपने प्रियजनों को शुभकनाए देने शुरू कर देते हैं। तो इस पोस्ट में मैं बहुत से Happy New Year Shayri in Hindi for 2023 लेकर आया हूं जिससे आपके प्रियजनों को और भी अधिक खुशियां मिले। यहां से आप नए साल की शायरियां, Happy New Year Shayri Images डाउनलोड करके अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
Happy New Year Shayari 2023 in Hindi | नए साल की शायरी | Happy New Year Wishes in Hindi with Image
नीचे आप नया साल पर शायरी, नया साल मुबारक हो शायरी, हैप्पी न्यू ईयर शायरी, Happy New Year Shayari, नया साल शायरी 2023, Happy New Year Shayari Collection 2023, New Year Wishes 2023, Happy New Year Shayari in Hindi 2023, नया साल बधाई शायरी, नया साल मुबारक हो शायरी हिंदी में पढ़ सकते हैं।
Happy New Year Shayri in Hindi, Naye saal ki Shayari Hindi mein, New Year Shayari, Happy New Year Shayari Hindi Me, Happy New Year Wishes in Hindi, Naye saal ke liye Shayari, New Year ki Shayari, Naya Saal Mubarak ho Shayari, New Year Message in Hindi, Shayari for New Year 2022 in Hindi.
नया साल मुबारक हो शायरी
सज रही खुशियों की महफ़िल, सज रहे खुशहाल, सलामत रहे आपकी जिंदगी, मुबारक हो नया साल।Happy New Year 2023
Happy New Year Shayari/Wishes in Hindi 2023
नया साल की आपको हार्दिक शुभकामनाएं! आपके जीवन में सुख, समृद्धि, आशीर्वाद और खुशियाँ हों। आपकी हर मनोकामना पूरी हो और आपका अपने कार्यों में सफल हों। नया साल आपके लिए खुशहाल हो!
Happy New Year
आपके घर में धन की वर्षा हो, माँ लक्ष्मी का सदैव वास हो, सभी संकटों का नाश हो और सुख-शांति का वास हो!
नववर्ष की शुभ कामनाएं।
वर्ष 2023 में, आपके जीवन में सुख, धन, दीर्घायु, सुरक्षा, सौभाग्य, समृद्धि और सद्भावना की निरंतर लौ चमकती रहे और आपका परिवार उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा रहे।
नववर्ष की शुभकामनायें
यह वर्ष आपके जीवन में नई खुशियां, नए लक्ष्य, नई उपलब्धियां और नई प्रेरणा लेकर आएगा। आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
नया साल मुबारक हो ।
हर साल आता है, हर साल जाता है इस वर्ष आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।Happy New Year 2023
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग नई बहारें लेकर आए जीवन में नया मधुमासनया साल मुबारक हो
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाएनए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।हैप्पी न्यू ईयर 2023
नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।Happy New Year 2023
हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें, ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए।नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
पूरे साल आपको सुख, शांति और सदभाव मिले। आपका नया साल मंगलमय हो!!नया साल मुबारक हो
देखो नूतन वर्ष हैं आया, धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया, एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी, एक विश्वास एक सपना, एक सच्चाई एक कल्पना, यही है एक नव वर्ष की शुरुआतनव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं। इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।Happy New Year 2023
नया साल हो तुम्हारे लिए खास, हर पल में हो तरक्की से मुलाकात, सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात, मुबारक हो ये नया साल…Happy New Year 2023
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है, दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है, ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है, करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो, जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है.Wishing you Happy New Year 2023
कोई दुःख न हो कोई गम न हो, कोई आंख कभी भी नम न हो! कोई दिल किसी का न तोड़े, कोई साथ किसी का न छोड़े! बस प्यार का दरिया बहता हो, ये काश 2023 ऐसा हो..!!हैप्पी न्यू ईयर 2023
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां, दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात, आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात, मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.Happy New Year 2023
ये भी पढ़ें:
Happy New Year 2023 Wishes
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन है, नए साल का जी भर के आनंद लीजिए।Happy New Year 2023
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिराग जलाए रखना, बहुत प्यारा सफर रहा पुराने साल का, नए साल में भी बस ऐसा ही साथ बनाए रखना. नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं!
नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।Happy New Year 2023
जो साल गुजर गया गमों में, उसको गुजर जाने दो ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो. हैप्पी न्यू ईयर 2023
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए, हर दोपहर आपको विश्वास दिलाए, हर शाम आपकी खुशियां लाये और हर रात आपको चैन की नींद आए नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों की हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार, दामन आपका छोटा पड़ जाए, जीवन में मिले आपको इतना प्यार।नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
न्यू ईयर को दिल से मनाये, अन्दर की अच्छाई को जगाये। जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान, उन तक न्यू ईयर की हर ख़ुशी पहुंचाएं।Happy New year 2023
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना ना हो कभी तन्हाइयों से हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही दुआ हैं दिल की गहराइयों सेनया साल मुबारक हो
नए साल में तू फिर से संभल, गलत काम में न तू करना पहल, ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे, बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।हैप्पी न्यू ईयर 2023
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना दिल में यादों में- चिराग जलाये रखना बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..Happy New Year 2023
नया साल मुबारक हो शायरी | हैप्पी न्यू ईयर 2023 शायरी
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं, जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं। नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं। चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं..!!!नया साल मुबारक हो
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल, हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.नया साल मुबारक हो
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं, कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे, इसलिए पहले से विश करते हैं,Wishing you Happy New Year 2023
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।नए साल की शुभकामनाएं
जनवरी गयी, फ़रवरी गयी, गये सारे त्योहार, नये साल की बेला पर झूम रहा संसार, अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार, मंगलमय हो आपके लिए 2023 का ये नए साल…नया साल मुबारक हो..
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार, मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार। मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।नया साल मुबारक हो…
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी…नई साल की हार्दिक शुभकामनाएं…
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष, आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष ।Happy New Year
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर, पूरी हो आपकी सारी आशाएं, आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना.नया साल मुबारक हो…
Happy New Year 2023 Shayari for Friends | दोस्तों के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023
नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने हैं, रोते हुए दोस्त सारे मानाने हैं, बंद आखो में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह, पलकों को खोल के आंसू सारे गिराने हैं।Happy New Year 2023
सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी, बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी, सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी, नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी.Happy New Year 2023 Dost
मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश, पुराने साल को अलविदा हैं भाई., आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई…नए साल की शुभकामनाएं
मुबारक हो आपको नए वर्ष का महिना चमको तुम जैसे तारो का नगीना पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में यही है बस दोस्त अपने दिल कि तम्मना..!!!Happy New Year 2023
नया साल आए बन के उजाला खुल जाए आपकि किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।।Happy New Year 2023
गया साल जाने वाला, आया नया साल हँसाने वाला, हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशी हमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वालानया साल मुबारक हो..
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँHappy New year 2023
आलू सड़े सड़े टमाटर सड़े सड़े, नया साल मनायें रजाई में पड़े पड़े,Happy New year 2023
चाय पीते पीते ख्याल आ गया, आगे मुड़कर देखो नया साल आ गया,Happy New Year 2023
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिएHappy New year 2023
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi for Wife/Girlfriend
नए साल पर आज आपको क्या उपहार दूँ? उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ? मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं।हैप्पी न्यू ईयर
तेरे प्यार ने जिन्दागी से पहचान कराई हैं, मुझे वो तुफानो से फिर लौटें कें लायी हैं, बस इतनी ही दुआ करतें हैं इस नाये साल में की, भेजें ना यह शामा कभी जो हमनें जलाई है,हैप्पी न्यू ईयर 2023 स्वीटहार्ट !!!
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मै, तेरी रूह को आपने दिल में बसाऊंगा मै, दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जायेगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊंगा में,!!!हैप्पी न्यू ईयर 2023 टू माय लव!!!
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो।HaPpY NeW YeaR 2023
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल, नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल हर एक दिन हो खिला छाई रहे खुशियो की मधुर बेला।Happy New Year 2023
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है थिरकते कदमो से आया है आज नया साल जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है।Happy New Year 2023
मछली को English में कहते हैं Fish, हम आपको बड़ा करते हैं Miss, हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish, इसलिए सबसे पहले आपको, कर रहे हैं दिल से Wish…!Happy New Year 2023
दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, और आप को सबसे पहले..हैप्पी न्यू ईयर
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी..Happy New Year
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट! Happy New Year 2023
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!नया साल मुबारक हो…
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हम ने ये एडवांस मे ये पैगाम भेजा है.!!!! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं !!
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है, की खुद को उनके लिए निसार कर दो, करो बस तुझ मोहब्बत इतनी और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ,!!! Happy New ईयर !!!
New Year ki Shayari Hindi Me | Naye Saal ki Shayari
इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना, दिल मे यादो के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का, बस ऐसा ही साथ 2023 मे भी बनाये रखना।!!!नया साल मुबारक हो !!!
आई है बहारे नाचे हम और तुम., पास आये खुशिया और दूर जाए गम, चारो तरफ नव बर्ष की खुशिया है छाई, नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई. !!नववर्ष की शुभकामनाएं..
दिल सें निकली दूआ हैं हमारीं, ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां सारीं, गम ना दें ख़ुदा आपको कभी, चाहें तो एक ख़ुशी कम करदें हमारीं.Happy New Year to You
ख़ुशी के आंसू रुकनें ना देना, गम कें आसूं बहने ना देना, यें ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी, मगर यें प्यारी सी रेलशनशिप कभी टूटनें ना देना,Happy New Year
दिल से निकली दुआ है हमारी, ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी, गम ना दे खुदा आपको कभी, चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी,नया साल मुबारक हो..
2022 तो अब कुछ ही पलो में गुजर जाएगा, यकीं है हमें नया साल खुशियां ही लाएगा, करिये तोफें कबूल आप भी न्यू ईयर का, वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा,हैप्पी न्यू ईयर 2023
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल, हसतें मुस्कुराते रहो यैसा हो सबका हाल, तहें दिल से मुबारक हो आपको नया साल,Happy New Year 2023
लम्हा लम्हा वक़्त गुजार जाएगा, कुछा ही देर में नाय साल आ जाएगा, आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कह दूँ, वरना कल बाज़ी कोई और मार जाएगा!!नए साल की शुभकामनाएं…
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकमहैप्पी न्यू इयर
नया साल आये बनके उजाला खुल जाए आपकी किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका यह चाहने वालाHappy New Year
नए साल की शायरी – Happy New Year Shayari in Hindi, Naye Saal Ki Shayari, Naya Saal 2023 Shayari
हम अपने से छोटे को तूम, और बड़े को आप कहते है, नया साल मुबारक हो, सभी से ये बात कहते है।Happy New Year 2023
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।हैप्पी न्यू ईयर 2023
सोचा किसी अपने से बात करें, अपनी किसी खास को याद करें, किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का, दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करें।नया साल मुबारक हो
सूरज की तरफ चमकती रहे आपकी जिंदगी, और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन, इन ही दुआओं के साथ आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएँ।हैप्पी न्यू ईयर
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हों, हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों, कमियाबी चूमती रहे यार सदा आपके कदम, मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार,Happy New Year
कोई दुःख कोई गम न हो, कोई आँख कभी किसी की नम न हो, कोई दिल किसी का न तोड़े, कोई साथ किसी का न छोड़े, बस प्यार का दरिया यू ही बहता रहे, काश ये न्यू ईयर 2023 ऐसा हो..Happy New Year 2023
पुराना साल सब से हो रहा है दूर, क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास ना हो तूम, करो खुशियों के साथ नया साल को मंजूर।HAPPY NEW YEAR 2023
सदा दूर रहो ग़मों की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाईयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से।Happy New Year 2023
जरा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले, हर गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले, ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया, सबको माफ कर देना न्यू ईयर से पहले,Happy New Year 2023
बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है, जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है।Happy New Year 2023
Happy New Year Shayari in English 2023
All my wishes for this new year 2023. Happiness, health, success and prosperity for you and those who are dear to you.Happy New Year 2023
At the start of the year, my warmest thoughts go out to you and your family… May 2023 be synonymous with joy and happiness!Happy New Year 2023
For 2023, we wish you to live beautiful stories with family, between friends, as so much happiness to share.Happy New Year 2023
May this new year rhyme, for you and your loved ones, with joy, fulfilment and personal and professional success!Happy New Year 2023
2023 is the number of “sunlight”, it is a symbol of rebirth. From the beginning of the year, we must combine hope with the present and become aware of our positive energy. From the bottom of my heart, I present to you all my best wishes loaded with smiles.Happy New Year 2023
At the dawn of this new year, I wish you all my sincere wishes for happiness, health and success. I wish you as much small and great happiness as you can enjoy! I wish you to live the present moment as a gift, to take care of all of you and to be simply happy.Happy New Year
Happy New Year Shayari [VIDEO]
VIDEO
नए साल की शुभकामनाएं हमारे तरफ से
आज इस पोस्ट में हमने आपको बहुत से Happy New Year Shayari in Hindi, New Year Shayari हिंदी में, नए साल की शायरी उपलब्ध कराएं हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको ये शायरी पसंद आई होगी। अपने दोस्तों को नए साल के शुभ अवसर पर ये शायरियां भेजकर उनके दिन को और भी सफल बनाएं। आपको हमारे तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप और आपके परिवार के लिए यह वर्ष मंगलमय हो।