Instagram Likes Kaise Badhaye : आजकल सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। जिस पर लोग मनोरंजन आदि करते हैं। ऐसा ही एक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं इंस्टाग्राम। आजकल सभी लोगों के मोबाइल में इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं। यहां पर लोग अपनी फोटो, वीडियो, रील्स को अपलोड करते हैं।
जिस पर लोगों को लाइक, कॉमेंट और शेयर करने का ऑप्शन मिलता हैं। सभी लोग अपनी फोटो, वीडियो पर अधिक से अधिक लाइक को लाना पसंद करते हैं। जब आपके सोशल मीडिया पर फोटो में लाइक नही आते है तो फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का कोई फायदा नही होता हैं।
आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्ट में डेरो लाइक को पा सकते हैं ? Instagram Likes Kaise Badhaye , ट्रिक को जानने के लिए आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
इंस्टाग्राम पर लाइक को कैसे बढ़ाएं | Instagram Likes Kaise Badhaye
Instagram Likes Kaise Badhaye : आज के समय में इंस्टाग्राम पोस्ट, वीडियो और रील पर लाइक को प्राप्त करना कितना कठिन है उतना आसान भी हैं। ऐसे कई सारे तरीके होते है। जिनके द्वारा आप इंस्टाग्राम पर लाइक को बड़ा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी ट्रिक को फॉलो करना होगा।
- पोस्ट को सही समय अपलोड करें।
- अपने अकाउंट पर डेली पोस्ट डाले।
- पोस्ट को डालते समय पापुलर Hastag का इस्तेमाल जरूर करें।
- इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाई क्वालिटी की फोटो को अपलोड करें।
- कूल कैप्शन का प्रयोग करें।
- पोस्ट को डालते समय अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे।
- अपनी पोस्ट पर आए कमेंट्स का रिप्लाई जरूर करें।
पोस्ट को सही समय अपलोड करें | Upload Post Exact Time
Instagram Likes Kaise Badhaye : इंस्टाग्राम पोस्ट पर यदि आप लाइक को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए, की आपको फॉलोअर किस समय सबसे अधिक एक्टिव रहते हैं। इसकी जानकारी आपको इंस्टाग्राम पर मिल जाती हैं। आज के समय सभी यूजर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर समय पर किसी भी कंटेंट को अपलोड करते हैं।
अधिक लाइक को बड़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेज पर पोस्ट को डालना होगा। जिससे आपका और पेज आपसे आगे न निकल पाए। इससे आपकी पोस्ट पर अधिक लाइक आने की सम्भावना रहती हैं।
अपने अकाउंट पर डेली पोस्ट डाले | Daily Upload Post On Your Account
Instagram Likes Kaise Badhaye : यह सबसे आसान तरीके में से एक हैं। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिदिन पोस्ट को डालनी होती हैं। इससे आपके लाइक और फॉलोअर दोनो बड़ने लगते हैं। कई सारे ऐसे लोग भी होते हैं। जो अपने अकाउंट पर हफ्ते में एक या दो पोस्ट, या फिर महीने में दो पोस्ट करते हैं।
ऐसे में उनके अकाउंट पर लाइक आना बंद हो जाती है और फॉलोअर की संख्या भी कम हो जाती हैं। आज के समय सभी लोगो को नया कंटेंट चाहिए होता हैं। इसके लिए वह इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ सर्च किया करते हैं। ऐसे में आप डेली पोस्ट करते है तो आपके पेज पर फॉलोअर और लाइक की संख्या बड़ जाती हैं।
पोस्ट को डालते समय पापुलर Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें | Use Popular Hashtag
Instagram Likes Kaise Badhaye : यदि आप अपने पोस्ट में Hastag का प्रयोग करते है तो आपका पेज ग्रो होने में अधिक समय नहीं लगता हैं। Hastag का प्रयोग करने से आप नई ऑडियंस के पास आपकी पोस्ट पहुंच जाती हैं। इसके लिए आपको Hastag को सर्च करना होगा। Hastag को सर्च करने के बाद आप उनको पोस्ट को अपलोड करते समय डाल दें। Hastag का प्रयोग करने से आपकी पोस्ट अधिक लोगो तक पहुंच जाती हैं।
जब अधिक लोगो के पास पोस्ट पहुंचती है तो उस पर लाइक अधिक आने की सम्भावना रहती हैं। Hastag को सर्च करने के लिए इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं। जिन पर अपनी पोस्ट से रिलेटेड hastag को सर्च करके डाल सकते हैं। आप एक पोस्ट में कम से कम 30 Hastag का प्रयोग कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाई क्वालिटी की फोटो को अपलोड करें | Upload High Quality Photo
इंस्टाग्राम की पोस्ट पर अधिक लाइक प्राप्त करने के लिए आपको अपने अकाउंट पर हाई क्वालिटी और अट्रेक्टिव ई को अपलोड करना होगा। फोटो ऐसी हो जो लोग देखते ही खुश जो जाए। आजकल काफी सारे फोटो के खींचने के लिए नए नए मोबाइल फोन को खरीद रहे, जिससे वह अपनी फोटो की क्वालिटी को बड़ा सके। आपकी जानकारी के लिए बता, दे, की जितना अधिक से अधिक पोस्ट, वीडियो, आदि अपने अकाउंट पर शेयर करेंगे, उतना अधिक वीडियो पर लाइक और फॉलोअर की संख्या बड़ जाती हैं।
कूल कैप्शन का प्रयोग करें | Use Cool Caption
आपने कई बार देखा होगा की लोग अपने अकाउंट पर फोटो तो अच्छी क्वालिटी की अपलोड करते है लेकिन फिर भी उस पर लाइक नही आते हैं। ऐसा इसलिए फोटो के साथ आपको कैप्शन भी लिखना होता हैं। जिससे लोगो को फोटो को समझने में आसानी जो जाती हैं। कैप्शन को आसान भाषा में समझे तो यह एक प्रकार का टाइटल ही होता हैं। जब आप फोटो को अपलोड करे तो इसके लिए के बढ़िया सा कैप्शन जरूर लिखे, जो देखने में काफी अट्रेक्टिव हो।
पोस्ट को डालते समय अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे | Shear Your Post Other Social Platform
यदि आपको अपने अकाउंट पर लाइक और फॉलोअर को बड़ाना चाहते हो तो इसके लिए आपको इस ट्रिक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके लिए जब आप इंस्टाग्राम पर फोटो को अपलोड करें, तो आप उस फोटो को अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें, ताकि उस फोटो पर आपको अधिक रीच मिल सकें। इससे इंस्टाग्राम आपकी फोटो को अन्य लोगों तक पहुंचा देता हैं। इस प्रकार यहां पर और भी अधिक लाइक आ जाते हैं।
अपनी पोस्ट पर आए कमेंट्स का रिप्लाई जरूर करें | Replay All Comments
आप में से काफी सारे लोग ऐसे होते हैं। जिनकी फोटो पर अच्छे खासे कमेंट्स भी आते हैं लेकिन वह उन कमेंट्स का रिप्लाई नही देते हैं। जिससे उस फोटो पर कमेंट करने वाले लोग दोबारा फोटो पर कमेंट भी करते हैं। यह भी इंस्टाग्राम पर लाइक को बड़ाने का एक तरीका हैं। इसलिए आपकी फोटो पर जितने भी कमेंट्स आए, उन सभी के रिप्लाई जरूर दे।
इससे फोटो को अधिक रीच मिलने की संभावना रहती हैं। इसके अलावा आप दूसरे की फोटो पर बेहतरीन कॉमेंट करके लाइक आदि को बड़ा सकते हैं।
दूसरे की फोटो पर कमेंट करके | Commenting On Other’s Photo
इसके लिए आपको इंस्ट्राग्राम पर कुछ ऐसे अकाउंट को सर्च करना होगा। जिसमे अधिक फॉलोअर होना चाहिए। वहां पर जाकर आपको एक अच्छा सा कॉमेंट करना होगा। जिससे इस फोटो पर कमेंट करने वाले लोग आपके प्रोफाइल पर भी विजित कर सकते हैं। यदि उनको प्रोफाइल अच्छी लगेंगी तो वह आपके फॉलो कर लेंगे, और आपकी पोस्ट पर लाइक भी आनी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़े :
1 Din Me 1 Lakh Kaise Kamaye | 1 दिन में ₹100000 कैसे कमाए
Instagram Story Download कैसे करें? | इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?
Instagram का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है?
Instagram Likes Kaise Badhaye [Video]
FAQ
इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक बड़ाने के कौन कौन से तरीके हैं ?
इंस्टाग्राम अकाउंट या पोस्ट पर लाइक को बड़ाने के कई सारे तरीके हैं। इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।
क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां, आजकल लोग इंस्टाग्राम का प्रयोग करके महीने के लाखो रुपए की कमाई कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने का क्या तरीका हैं ?
इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के लिए आपको अकाउंट पर डेली पोस्ट को अपलोड करना होगा। इसके अलावा फोटो हाई क्वालिटी की होनी चाहिए। ऐसा करने से आपका अकाउंट जल्द ग्रो हो जाता हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको Instagram Likes Kaise Badhaye, इंस्टाग्राम पर लाइक को कैसे बढ़ाएं। इसके बारे में सारी जानकारी दी हैं। जिससे आप अपने अकाउंट पर लाइक को बड़ा सकते हैं। उम्मीद करता हु, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि लेख में दी गई, जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।