X

IPS Officer Kaise Bane। How To Become An IPS Officer

Author: Amresh Mishra | 12 महीना पहले

IPS Officer Kaise Bane :- बनना किस विद्यार्थी का सपना नहीं होता है मगर उनके पास इस Exam से जुड़ी सही जानकारी नहीं होने के कारण वो इस Exam की तैयारी नहीं कर पाते है। क्या आप भी IPS Officer Kaise Bane के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं

तो आप आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं जिसके बाद आपके मन में इससे जुड़ी सभी सवालों के जवाब आपको खुद ब खुद मिल जायेंगे।

IPS का फुल फॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service) होता हैं और यह Post काफी बड़ा पोस्ट होता है जिसे पाने के लिए लोग बहुत ही कड़ी मेहनत करते है मगर वो इस Post को प्राप्त नहीं कर पाते है क्योंकि उनके पास इस Post से जुड़ी सही जानकारी नहीं होती है।

प्रत्येक वर्ष लाखो विद्यार्थी इस IPS Officer का फॉर्म भरते है मगर उन में से बहुत कम लोग ही IPS Officer बन पाते है क्योंकि उनका मार्गदर्शक नहीं होता है।

अगर आप भी एक IPS Officer बनना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसमे हम ने आपको बताया है की IPS Officer Kaise Bane, IPS Officer बनने के लिए कितना पढ़ना चाहिए, IPS Officer बनने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है,

IPS Officer बनने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए, IPS Officer बनने के लिए कौन कौन सा Exam देना चाहिए, एक IPS Officer बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या चाहिए और भी बहुत कुछ।

एक IPS Officer बनना इतना आसान नहीं है जितना कि आप इसको समझते है, IPS Officer बनने के लिए आपको कई परीक्षाओं (Exam) को पास करना होता है जिसमे फिजिकल टेस्ट (Physical Test) होते हैं,

ट्रेनिंग (Training) होती है और भी कई सारे टेस्ट होते है अगर आप इन सभी में पास हो जाते है तब जा कर आप एक IPS Officer के तौर पर Post किए जाते है।

हर वर्ष लाखो की संख्या में IPS Officer का फॉर्म भरा जाता है मगर उस में से कुछ ही विद्यार्थी IPS Officer बन पाते है क्योंकि ऐसा इसलिए होता है कि उन्हें इस परीक्षा (Exam) के बारे में क्या रिक्वारमेंट चाहिए होती है ये उन्हें पता नहीं होता है

तो चलिए जानते हैं कि एक IPS Officer बनने के लिए क्या पात्रता (Eligibility) होनी चाहिए, इसके लिए लंबाई (Hight) कितनी होनी चाहिए, आपका सीना (Chest) कितना होना चाहिए इत्यादि तो फिर चलिए आपको बताते हैं

IPS Officer Kaise Bane
IPS Officer Kaise Bane

IPS Officer परीक्षा पात्रता (IPS Officer Exam Eligibility)

  1. एक IPS Officer बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। (यहां पर SC/ST Candidate के लिए 5 वर्ष की छूट है)
  2. एक IPS Officer बनने के लिए आपके पास कोई भी एक बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है।
  3. आईपीएस परीक्षा (IPS Exam) को भारत (India), भूटान (Bhutan) और नेपाल (Nepal) के विद्यार्थी दे सकते है।

IPS Officer बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility To Become An IPS Officer)

  • पुरुष :- पुरुषो को IPS Officer बनने के लिए लंबाई (Hight) कम से कम 165 Cm होना आवश्यक है यह लंबाई सिर्फ जनरल कैटेगरी  (General Category) के लिए है, SC/ST के लिए लंबाई कम से कम 160 Cm होना आवश्यक है और छाती (Chest) 84 Cm होना चाहिए।
  • महिला :- महिलाओं के लिए लंबाई सीमा (Hight) कम से कम 150 Cm होना आवश्यक है यह लंबाई (Hight) सीमा सिर्फ जनरल कैटेगरी (General Category) के महिलाओं के लिए है। यदि आप SC/ST से आती है तो आपके लिए लंबाई (Hight) की सीमा कम से कम 146 Cm होना आवश्यक है और साथ ही साथ छाती (Chest) 79 Cm होना चाहिए।

IPS Officer बनने के लिए आई साइट (Eyesight To Become An IPS Officer)

Eyesight:- ठीक ठाक आंखो के लिए आई विज़न (आई Vision) 6/6 या फिर 6/9 होना चाहिए और वही कमज़ोर आंखो के लिए आई विज़न (Eye Vision) 6/12 या फिर 6/9 होना चाहिए।

एक IPS Officer बनने के लिए ये कुछ रिक्वायरमेंट (Requirement) की जरूरत परती हैं, अगर ये सभी रिक्वायरमेंट (Requirement) आपके अंदर है तो आप IPS Officer बनने के लिए आवेदन कर, IPS Officer की परीक्षा (Exam) दे सकते हैं

और अपने सपने को पूरा कर के एक IPS Officer यानि कि एक बहुत ही उम्दा पुलिस अधिकारी (Police Officer) बन सकते है तो आईए आपको बताते हैं कि IPS Officer Kaise Bane (How To Become An IPS Officer)

Read Also :Film director kaise bane | आप भी फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं?

IPS Officer Kaise Bane। How To Become An IPS Officer Full Detail

  1. 12वी कक्षा पास करें

एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वी कक्षा पास करनी होती है, चाहे वो कोई भी विषय विज्ञान (Science), कॉमर्स (Commers) या फिर आर्ट्स (Arts) हो। सिर्फ आपको 12वी कक्षा पास करनी होती हैं।

  1. अब ग्रेजुएशन पास करें

जैसे ही आपने 12वी की परीक्षा पास कर ली वैसे ही आपको अपने ग्रेजुएशन / डिग्री कोर्स पूरा करना है चाहे वो कोई भी विषय क्यों न हो आप अपने इच्छा के हिसाब से अपने विषय का चयन कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन पास करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही आप IPS officer का फॉर्म भर सकते है और IPS Officer की परीक्षा (Exam) दे सकते हैं।

  1. अब UPSC Exams की तैयारी करें

जैसे ही आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है वैसे ही तुरंत आप UPSC Exams की तैयारी में जुट जाए अगर आप चाहे तो इसकी तैयारी आप अपने ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर से भी कर सकते है। अब आपको UPSC Exams की तैयारी पूरी मन के साथ करनी है

क्योंकि जब आप UPSC की तैयारी करेंगे तब जा कर ही आप IAS, IPS, IRS, IFS की परीक्षा को दे सकते हैं। IAS या फिर IPS की परीक्षा UPSC ही कंडक्ट करता है और इस परीक्षा को बहुत ही मुश्किल परीक्षा भी माना जाता है।

अब आप जैसे ही UPSC Exams की तैयारी शुरू कर देते है तो आप IPS Officer बनने के लिए फॉर्म भर सकते हैं, एक IPS Officer बनने के लिए आपको इसमें 3 मेन परीक्षाओं को पास करना होता है जो निम्न लिखित है

  • First – Preliminary Exam
  • Second – Main Exam

Third And Last – Interview

ये 3 मेन परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आपको Training पर भेजा जाता है जिसके बाद आप एक IPS Officer बन सकते हैं।

1. अब Preliminary Exam पास करें

IPS Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको UPSC का फॉर्म भरना परता है, फॉर्म भरने के बाद आपको सबसे पहले Preliminary Exam को पास करना होता है क्योंकि इसे पास करना बहुत ज्यादा जरूरी है इसे पास करने के बाद ही आप आगे के Exams को लिख सकते हैं।

इस Preliminary Exam में दो पेपर होते है और दोनो ही पेपर के सवाल Objective होते है यानी की 4 विकल्प वाले। यह दोनो ही पेपर 200 – 200 नंबर के होते है जिसमे Negative Marking भी होते है और इसे पास करना भी बेहद जरूरी है।

2. अब Main Exam पास करें

अब जब आपने UPSC का पहला Exam, Preliminary Exam पास कर लिया है उसके बाद आपको Main Exam देना होता है जिसमे की टोटल 9 पेपर होते है और उनका जवाब आपको लिखित रूप (Written Exam) में देना होता है, इस परीक्षा को पास करना थोड़ा कठिन होता है

मगर फिर भी अगर आपको एक IPS Officer बनना है तो आपको इस परीक्षा (Exam) को पास करना ही पड़ेगा तभी आप आगे Interview दे कर ट्रेनिंग के लिए जा सकते हैं और एक IPS Officer बन सकते हैं।

3. अब Interview पास करें

अब जब आपका दोनों ही परीक्षा (Exam), Preliminary Exam और Main Exam पास हो जाता है तो आपको एक Personal Interview के लिए बुलाया जाता है जिसकी समय अवधि 45 मिनट होती है इसमें आपके सामने बहुत ही बड़े बड़े कॉलेज के प्रोफेसर होते है जो आपसे बहुत ही मुश्किल और कठिन सवाल करते है

और आपको उनके सवालों का सही सही जवाब देना होता है जिसके बदले वो आपको नंबर देते है और इसी नंबर के मुकाबले आप को interview को पास करना होता है जिसे पास करने के बाद आप Training पर जा सकते है और एक IPS Officer बन पाते हैं।

4. अब IPS Officer की Training पूरी करें

अब जब आप इन तीनो प्रक्षाओ (Exams) को पास कर लेते है तो आपको IPS Officer की Training के लिए भेजा जाता है जो की लगभग 2 वर्ष का होता है। आपको IPS Officer की Training के लिए हैदराबाद और मशूरी जैसे खूबसूरत शहरों में भेजा जाता है

जहां पर आप अपनी Training को पूरा करते है और जैसे ही आपकी Training पूरी हो जाती है वैसे ही आपको एक IPS Officer के तौर पर Post कर दिया जाता हैं और अब आप एक IPS Officer बन चुके है।

अंतिम शब्द

 दोस्तों आज हम ने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से IPS Officer Kaise Bane के बारे मे जानकारी दी है अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करे।

आज हम ने आपको बताया की IPS Officer Kaise Bane अगर इस आर्टिकल में हम से कोई जानकारी छूट गई होगी तो आप उसे नीचे Comment Box में लिख कर हमे सूचित कर सकते हैं जिसे हम जल्द से जल्द सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यहां तक आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए हम आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है। “धन्यवाद”

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

1 thought on “IPS Officer Kaise Bane। How To Become An IPS Officer”

Leave a Comment