Live Cricket TV HD Application Kaise Download Kare: देखे फ्री में लाइव क्रिकेट मैच

Author: Amresh Mishra | 1 वर्ष पहले

Live Cricket TV HD Application Kaise Download Kare: आज के समय में क्रिकेट की दीवानगी लगभग सभी लोगों में देखने को मिलती है। वर्तमान समय में लाइव क्रिकेट देखना सभी लोग पसंद करते हैं, चाहे वह टी20, वर्ल्ड कप, आईपीएल, या फिर कोई अन्य मैच हो सभी क्रिकेट मैच को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। और लोगों के इसी जरूरत को देखते हुए वर्तमान समय में ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मौजूद हैं, जो कि लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा देते हैं।

यदि आप भी उन हि लोगों में से एक है जोकि लाइव क्रिकेट देखना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने एक आर्टिकल के माध्यम से live cricket TV HD application के बारे में बताएंगे, और Live cricket TV HD application Kaise Download Kare के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Live Cricket TV HD Application Kaise Download Kare

Live cricket TV HD application Kaise Download Kare

लाइव क्रिकेट मैच (Live Cricket Match) देखने के लिए लोग बहुत सारे अलग-अलग एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं। जिसमें लाइव क्रिकेट टीवी एचडी एप्लीकेशन (Live Cricket TV HD Application) भी शामिल है। लाइव क्रिकेट टीवी एचडी ऐप (Live Cricket TV HD App) जिसे डाउनलोड करने के लिए रोजाना लोग गूगल पर सर्च करते हैं, कि लाइव क्रिकेट टीवी एचडी एप्प को कैसे डाउनलोड करें? (Live cricket TV HD application Kaise Download Kare), इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आईपीएल T20 और वर्ल्ड कप जैसे मैच को लाइव देख सकते हैं। इसलिए इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करना है। इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

हर प्रकार के मैच को स्मार्टफोन के माध्यम से देखना हर कोई व्यक्ति पसंद करता है। हर जगह पर व्यक्ति अपने मोबाइल के जरिए मैच देखना उचित समझता है। इसीलिए लाइव क्रिकेट टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड करके मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच देख सकता है।

Live Cricket Tv HD App Kya Hai? (लाइव क्रिकेट टीवी एचडी एप क्या है?)

यह एक प्रकार का एंड्राइड एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से हर व्यक्ति की केट मैच जैसे आईपीएल वर्ल्ड कप T20 टेस्ट मैच इत्यादि लाइव अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकता है। भारत के ही नहीं अन्य देशों के लाइव मैच भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से देखे जा सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट बिल्कुल फ्री में देखने का मौका मिलता है। नीचे हम लाइव क्रिकेट टीवी एचडी ऐप कैसे डाउनलोड करें? (Live cricket TV HD application Kaise Download Kare) इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Live Cricket TV HD App Download कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर पर लाइव क्रिकेट टीवी एचडी एप्लीकेशन मौजूद नहीं है यदि आप ढूंढ लेंगे, तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन नहीं मिलेगा। क्योंकि भारत सरकार के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को बैन किया गया है। अतः यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहता है, तो आपको सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा और गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाने के पश्चात आपको अपने मोबाइल में लाइव क्रिकेट टीवी एचडी ऐप को डाउनलोड करना होगा। आइये आपको बताते है, की गूगल से Live Cricket TV HD App Download कैसे करें (Live cricket TV HD application Kaise Download Kare), डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा और वहां पर सर्च बॉक्स में आपको लाइव क्रिकेट टीवी एचडी एप डाउनलोड लिखकर सर्च करना होगा।
  • जैसे ही आप यह लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट उपलब्ध हो जाएंगे।
  • जहां पर आपको पहली या दूसरी वेबसाइट पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • अब आपको लाइव क्रिकेट टीवी एचडी एप डाउनलोड करने का बटन दिखाई देगा।
  • वहां से क्लिक करके अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के पश्चात इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

Live Cricket TV पर क्रिकेट कैसे देखें?

जब आपके मोबाइल फोन में यह एप्लीकेशन पूरी तरह से डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाता है, तो उसके पश्चात आप लाइव क्रिकेट टीवी एचडी एप्लीकेशन के माध्यम से हर मैच को ऑनलाइन लाइव अपने स्मार्टफोन के माध्यम से देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव क्रिकेट कैसे देखें (Live Cricket Kaise Dekhe) इसके बारे में कुछ स्टेप हम नीचे आपको निम्नलिखित रुप से बता रहे हैं। जिनका प्रयोग करते हुए आप लाइव क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड किए गए लाइव क्रिकेट टीवी एप्लीकेशन को खोलना होगा।
  • इस एप्लीकेशन को खोलने के पश्चात आपके होम स्क्रीन पर एक इवेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस इवेंट के बटन पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप इवेंट वाले बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक्सक्लूसिव क्रिकेट का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जब आप एक्सक्लूसिव क्रिकेट वाले बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने लाइव क्रिकेट का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको इस लाइव क्रिकेट बटन पर क्लिक करना है, लाइव क्रिकेट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने जितने भी लाइव क्रिकेट मैच देशभर में चल रहे हैं।
  • उन सब की लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी, आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी लाइव क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं।

Live Cricket HD Match Application Alternative

वैसे तो आज का समय पूरी तरीके से आधुनिकता में बदल गया है। वर्तमान समय में बहुत से अलग अलग एप्लीकेशन मौजूद है, जोकी लोगों को सुविधाएं पहुंचाने में मदद कर रही हैं। आज के समय में लाइव क्रिकेट देखने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है।

वह सभी एप्लीकेशन लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत ही अच्छे हैं। तो चलिए कुछ बेस्ट लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं, जिनके माध्यम से आप लाइव क्रिकेट मैच देखने की सुविधा ले सकते हैं। वह भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन पैक लिए, और वह एप्लीकेशन निम्नलिखित है –

1. JIO TV

Jio TV जिओ यूजर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी सुविधा है। इस ऐप के माध्यम से लाइव क्रिकेट देखने के साथ साथ वेब सीरीज, मूवी, पिक्चर, सीरियल, टीवी शो, इत्यादि चीजें भी देखने की सुविधा मिलती है। परंतु जिओटीवी एप का इस्तेमाल केवल जिओ यूजर्स ही कर सकते हैं। जिओ tv एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फ़ोन गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। जिओ tv एप्लीकेशन जिसका प्रयोग आज के समय में हर व्यक्ति कर रहा है। जिओ टीवी एप्लीकेशन को अब तब गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन लोगो के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

2. Moj TV

Moj TV एक बहुत ही अच्छा लाइव टीवी ऐप है, जिसके माध्यम से क्रिकेट के सभी मैचों को घर बैठे फ्री में देखा जा सकता है। और यह ऐप केवल 40mb का होता है। इस एप्लीकेशन को आप आराम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। आज के समय में Moj TV के लाखो की संख्या में उपयोग कर्ता है। Moj Tv एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव क्रिकेट मैच ऑनलाइन देख सकते है।

3. HD streamz

HD streamz एक बहुत ही अच्छा लाइव क्रिकेट टीवी ऐप है। इस ऐप के माध्यम से क्रिकेट देखने के साथ साथ 150+ चैनल के टीवी शो देखने की भी सुविधा मिलती है। और इसके अलावा भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से उन चैनल का भी आनंद लिया जा सकता है जो कि हॉटस्टार पर मौजूद नहीं है। इस एप्लीकेशन को अब तक 5 मिलियन से अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया गया है। आज के समय में लाइव क्रिकेट देखने के लिए यह सबसे अच्छा एप्लीकेशन है।

4. Stream india

Stream India आज के समय में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले आप में से एक है। इस ऐप का इस्तेमाल लाइव क्रिकेट देखने के लिए काफी ज्यादा किया जा रहा है। इस ऐप के मदद से क्रिकेट से जुड़ी हुई सभी तरह के मैच को देखा जा सकता है। यह एप्लीकेशन हाल ही में लांच हुआ है। इस एप्लीकेशन के डाउनलोडर की संख्या 5 लाख के करीब है। यह पर व्यक्ति हर मैच को लाइव देख सकता है।

5. Pika show

Pika show app भी आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है। इस ऐप के माध्यम से क्रिकेट देखने के अलावा भी कई अन्य तरह के टीवी शो, वेब सीरीज, आदि चीजें देखी जा सकती है। यह एप्लीकेशन जिसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन को आप क्रोम ब्राउज़र के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

6. MX player

MX player एक्रिच्केट लाइव टीवी ऐप हैं। इस ऐप पर फ्री में लाइव क्रिकेट देखने के लिए लाइव लिंक को MX player में network stream में जाकर पोस्ट करना होता है। उसके बाद इस ऐप के माध्यम से फ्री में लाइव क्रिकेट का आनंद लिया जा सकता है। लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले एप्लीकेशन की सूची में सबसे ज्यादा फेमस एप्लीकेशन Mx Player है। इस एप्लीकेशन के प्ले स्टोर पर डाउनलोडर 1 बिलियन के आस पास है।

7. Thop TV pro

यह ऐप Thop TV app का alternative app है। इस ऐप के माध्यम से भी क्रिकेट के सभी मैचों को लाइव देखने की सुविधा मिलती है, और इसके साथ ही साथ टीवी शो, वेब सीरीज, मूवी, पिक्चर, इत्यादि चीजें भी देख सकते है। यह एप्लीकेशन फ्री में आईपीएल कैसे देखे? ( Free Me IPL Kaise Dekhe), फ्री में आईपीएल देखने वाले एप्लीकेशन की सूची में सबसे टॉप पर आने वाला एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से व्यक्ति फ्री में आईपीएल देख सकता है या अन्य क्रिकेट मैच को भी फ्री में देख सकता है। इस एप्लीकेशन के उपयोग कर्ता बहुत अधिक है। आज के समय में आईपीएल देखने वाले अधिकतर लोग इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर रहे है। थोप टीवी एप्लीकेशन को गूगल क्रोम के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

8. Andro TV

Andro TV app भी Thop TV का alternative app है। लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है। इस ऐप के माध्यम से क्रिकेट देखने के साथ साथ अन्य शो का भी आनंद लिया जा सकता है। यह एप्लीकेशन जिसके माध्यम से हर व्यक्ति ऑनलाइन लाइव मैच देख सकता है। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Live cricket TV HD application के फायदे

आज के समय में लगभग हर किसी के फोन में hotstar एप मौजूद होता ही है, और hotstar एप लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा भी देता है। परंतु इस ऐप पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए कुछ सब्सक्रिप्शन Pack लेने होते हैं, जो कि थोड़े महंगे होते हैं। इसलिए आज के समय में ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मौजूद है जिनके माध्यम से लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा मिलती है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर कुछ बेहतरीन लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताया है। आपको बता दें कि यह सब एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री और सुरक्षित होता है। इन सभी एप्लीकेशन के माध्यम से आप जब चाहे तब लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा पा सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में। क्रिकेट मैच देखने के अलावा भी इन सभी एप्लीकेशन के माध्यम से मूवी, सीरियल, पिक्चर्स, टीवी शोस, वेब सीरीज, इत्यादि चीजें देखने की भी सुविधा मिलती है। तो इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने लाइव क्रिकेट मैच के अपडेट के बारे में बड़े ही आसानी के साथ जान सकते हैं।

Live cricket TV HD Application का प्रयोग कैसे करे?

यह भी पढ़े

FAQ’s Related To Live Cricket TV HD App

Live cricket TV HD application कैसे डाउनलोड करें? (live cricket TV HD application kaise download kare)

Live cricket TV HD application को गूगल क्रोम ब्राउज़र के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Live cricket TV HD application के फायदे क्या है?

live cricket TV HD application के माध्यम से क्रिकेट देखने के साथ साथ टीवी सीरियल, वेब सीरीज, पिक्चर, मूवी, इत्यादि चीजें देखने की भी सुविधा मिलती है। वह भी बिल्कुल फ्री में और बिना किसी सब्सक्रिप्शन पैक लिए।

आज के समय में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए कौन कौन से एप्लीकेशन अच्छा है?

लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए jio TV, moj tv, HD streamz, stream India, Thop tv pro, andro tv, MX player, pika show, इत्यादि एप्लीकेशन अच्छे होते हैं।

निष्कर्ष

आज के समय में लाइव क्रिकेट मैच देखना लगभग सभी लोगों को पसंद होता है। इसलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ‘Live cricket TV HD application kaise download kare’ के बारे में बताया है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से live cricket TV HD application डाउनलोड करने के बारे में पता चला होगा।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment