प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नई लिस्ट कैसे देखें? | PMAY New list 2024

Author: Amresh Mishra | 3rd मई 2024

PMAY New list 2024-21: आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-21 की नई लिस्ट (Pradhan mantri awas yojana new list 2024-21) कैसे देखें? इस पोस्ट में आप सरकार द्वारा जारी किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट देख पाएंगे। यह तो आप जानते ही होंगे की प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के लिए नए नए योजनाएं लाते रहते हैं। जिससे गरीबों को लाभ हो। उन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan mantri awas yojana – PMAY)

Pradhan Mantri awas yojana (PMAY) को 25 जून 2015 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य 2024 तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ते घर प्रदान करना है। इस योजना के तहत आप घर बनाने के लिए बैंक से लोन लेते हैं जिसमे केंद्र सरकार आपको 6.25% की सब्सिडी देती है।

इससे लगभग 2,67,000 की बचत होती है। आज भी ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग हैं जिनके पास रहने के लिए पक्के का मकान नहीं है और वे कच्चे मकान में रहते हैं। इसी समस्या का समाधान करने के लिए PMAY Scheme शुरू किया गया है। यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जिनके पास पक्के का मकान नहीं है तो आपको भी घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री-आवास-योजना-की-नई-लिस्ट-कैसे-देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए आवास प्रदान करती है। हर साल भारत सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों की सूची जारी की जाती है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम नहीं होता। इसीलिए लोग यह जानना चाहते हैं की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें? आप नीचे बताए गए तरीकों से देख सकते हैं की Pradhan mantri awas Yojana list 2024 में आपका नाम है या नहीं

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नई लिस्ट कैसे देखें?

जो लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन किया था वे प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नई लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।

जब भी प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट आती है और उसमें आपका नाम आता है तो आप योजना की लिस्ट ऑनलाइन वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। तो आप इस लिस्ट को कैसे देखते हैं इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट को आप कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल से देख सकते हैं। तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप अपने घर बैठे प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट देख सकते हैं कि आपका नाम उस लिस्ट में है या नहीं। यह मैटर नही करता की आप कौन से जगह पर हैं, आप कहीं से भी ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-22 लिस्ट देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नई लिस्ट (State Wise)

प्रधान मंत्री आवास योजना की नई लिस्ट इस प्रकार है. इस सूची में आप देख सकते हैं की किस राज्य में कितने घर स्वकृत हो चुके हैं और उनमें से कितना प्रतिशत घर बनाया जा चूका है.

राज्यPMAY के तहत स्वीकृत घरPMAY के तहत बनाये गए/ मंजूर किये गए घर
Andhra Pradesh20,05,93216%
Uttar Pradesh15,73,02927%
Maharashtra11,72,93523%
Madhya Pradesh7,84,21540%
Tamil Nadu7,67,66438%
Karnataka6,51,20325%
Gujarat6,43,19258%
West Bengal4,09,67946%
Bihar3,12,54421%
Haryana2,67,3338%
Chattisgarh2,54,76931%
Telangana2,16,34645%
Rajasthan2,00,00038%
Jharkhand1,98,22638%
Odisha1,53,77144%
Kerala1,29,29755%
Assam1,17,41015%
Punjab90,50525%
Tripura82,03450%
Jammu54,60012%
Manipur42,8259%
Uttarakhand39,65233%
Nagaland32,00113%
Mizoram30,34010%
Delhi16,716
Puducherry13,40321%
Himachal Pradesh9,95836%
Arunachal Pradesh7,23025%
Meghalaya4,67221%
Dadra and Nagar Haveli4,32051%
Ladakh1,77721%
Daman and Diu1,23361%
Goa79393%
Andaman and Nicobar6123%
Sikkim53745%
Chandigarh327
Lakshadweep00%

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र खोलें.

Step 2. सर्च बार में PMAY लिखें और सर्च करें.

Step 3. वहां रिजल्ट में या Pradhan Mantri Aawas Yojana Gramin के वेबसाइट को खोलें.

Step 4. वेबसाइट पर जाने के बाद मेनू में Awaassoft पर जाएँ और फिर Report पर क्लिक करें.

प्रधानमंत्री-आवास-योजना-लिस्ट-कैसे-देखें

Step 5: इसके बाद आपको वहां Social Audit Report के निचे Beneficiary details for verification दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.

Pradhan-Mantri-Awaas-Yojana-list-check-kaise-kare

Step 6. आप चाहें तो सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी PMAYG List चेक करने के वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Step 7. पेज ओपन होने के बाद आपके सामने कई विकल्प आयेंगे, वहां आपको MIS Report के निचे सिलेक्शन फ़िल्टर पर जाना है.

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-22 की नई लिस्ट कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

  • सबसे पहले PMAYG के Social Audit Report पर जायें.
  • Selection Filter में अपना राज्य चुनें.
  • अब अपने जिले का चयन करें.
  • अब आपको अपने प्रखंड का नाम चुनना है.
  • अब अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनना है.
  • अब उस वर्ष का चयन करें जिसका आप लिस्ट देखना चाहते हैं.
  • उदाहरण के लिए आप अभी का PMAY New List 2024-22 को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • अब आपको योजना का नाम चुनना है, वहां Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin चुनें.
  • अब आपको एक Captcha का उत्तर देना है. उसके बाद Submit पर क्लिक करें.
Pradhan-Mantri-Awaas-Yojana-list-check-kaise-kar

Submit करते ही अब आपके सामने सभी व्यक्तियों की सूची आ जाएगी जिसका भी प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम है. यहां आप अपने क्षेत्र और गांव की सूची देख सकते हैं और इसमें आप देख सकते हैं कि आपके क्षेत्र के कितने लोगों को इस योजना में चुना गया है। इस तरह आप ऊपर बताई गई वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से अपना नाम देख सकते हैं। यदि आपका नाम Pradhan mantri awaas yojana gramin में नहीं है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Pradhan mantri aawas yojana list 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े अन्य सवाल [FAQs]

ये भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट [Video]

अन्तिम शब्द,

तो आप समझ गए होंगे की प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट कैसे देखें? आशा करता हूँ आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी होगा. यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें. तथा यदि आपको PMAYG List देखने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप यह विडियो देख सकते हैं.

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

3 comments on “प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नई लिस्ट कैसे देखें? | PMAY New list 2024”

  1. Sir…
    My name is ………….he me Pune me
    …………….. me rahata hu
    Me yha par 26 sal se rah RHA hu
    Muzhe abhi tak koyi
    Bhi pm,,modi ji ke sarkar ke tarf se kuch bhi nahi mila he ,to muzhe Janna he ki me
    India ka rahane wala hu ya nahi kyu ki aap every day News sunata hu
    Ki ye kar diya oo kar diya
    Me boll rha hu ki aap ne abhi tak kuch nahi kiya ..
    plz…. Jo koyi bhi ye mera comments dekh rha ho plz..
    Pm. Modi ji tak pahucha Dena … Thank “s

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment