Sahara Refund Portal kya hai, Sahara Refund Portal registration online, Sahara India CRCS Refund Portal Link (@mocrefund.crcs.gov.in), Sahara Refund Portal 2024 Apply Online / Login, sahara refund portal online apply, claim, registration, official website, depositor login, How to Apply? crcs, gov in, moc refund, official website. सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल क्या है, सहारा रिफंड पोर्टल क्या है, सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई, सहारा रिफंड पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट.
मौकरिफंड सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत सहारा इंडिया परिवार में निवेश किये गए धारकों के पैसे को वापस करने के लिए लांच किया गया है. इस पोस्ट में सहारा रिफंड पोर्टल का डायरेक्ट लॉग इन लिंक दिया गया है. इसके अलावा सहारा में जमा पैसे Claim करने का आसान तरीका भी बताया गया है.
जिन लोगों ने सहारा में निवेश किया था वे अपने पैसे वापस प्राप्त करने का उम्मीद लगभग खो चुके थे। इस पोर्टल की शुरुआत होने के बाद निवेशकों के मन में एक राहत की लहर दौड़ उठी. Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) द्वारा 18 जुलाई 2024 से Sahara India Refund Portal पर ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया गया है. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है की Sahara Refund Portal website link क्या है और रिफंड पोर्टल पर अपने पैसे प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें.
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों ने निवेश किया है जिसमें से लगभग प्रत्येक लोगों के कम से कम 30,000 रुपये तक जमा हैं। आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट के आदेश में CRCS सहारा रिफंड पोर्टल को जमाकर्ताओं के वैध बकायों का भुगतान करने के लिए 5000 करोड़ रुपये के हस्तानान्तरण का निर्देश दिया गया है।
इस पोस्ट में हम आपको हम यह तो बताएँगे ही की आप अपने पैसे प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन Apply/Claim कैसे कर सकते हैं इसके अलावा हम यह भी बात करेंगे की Sahara Refund Portal App/Website पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक होंगे। आइये अब हम विस्तार से सहारा रिफंड पोर्टल अप्लाई ऑनलाइन का तरीका जानते हैं।
Sahara Refund Portal Website Information
पोर्टल का नाम | Moc Refund CRCS Sahara Refund Portal |
समिति का नाम | Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) |
पोर्टल के जारीकर्ता | केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह |
सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से कुल रिफंड राशि | ₹5000 करोड़ |
सहारा रिफंड पोर्टल ऑनलाइन आवेदन 2024 आरंभ तिथि | 18 जुलाई 2024 |
आवेदन शुल्क | ₹0 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
Sahara Refund Portal Official Website | mocrefund.crcs.gov.in |
सहारा रिफंड पोर्टल क्या है? (Sahara Refund Portal kya hai?)
Sahara Refund Portal, SEBI के द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट है जिसे उन लोगों के पैसे वापस दिलाने हेतु बना है जिन्होंने सहारा में पैसा जमा किया था। सहारा रिफंड पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए जमाकर्ताओं को अपना नाम, आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होती है।
जिन लोगों ने सहारा में अपने पैसे जमा कराए हैं, उन्हें अपने पैसे Claim करने के लिए इन्वेस्टमेंट की रसीद और पासबुक की भी आवश्यकता होती है। एक बार जब Claim Submit हो जाय तो इसे SEBI और सहारा ग्रुप के द्वारा वेरिफाई किया जाता है, और वेरिफिकेशन कंप्लीट होने पर 45 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जायेंगे। पोर्टल पर अपने क्लेम का स्टेटस भी ट्रैक करने का व्यवस्था है।
सहारा रिफंड पोर्टल पर कई अनुभाग हैं, जैसे Login, Depositor Login, How to Apply?, FAQ, User Manual आदि। इस वेबसाइट को अभी दो भाषाओं में लॉन्च किया गया है। यूजर के आवश्यकता अनुसार Hindi और English भाषा में सहारा रिफंड पोर्टल को उपलब्ध कराया गया है।
सहारा रिफंड पोर्टल में क्लेम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Sahara Refund Portal Apply Online)
जैसा कि मैंने पहले बताया कि सहारा में करोड़ों लोगों का पैसा फंसा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से सभी इन्वेस्टर्स को ₹5000 करोड़ रुपए लौटाने का आदेश सहारा को दिया गया है। यदि आपने भी सहारा इंडिया परिवार में निवेश कर रखा है तो आप अपना ऑनलाइन Refund Claim कर सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है जिससे आप अपना रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
1. Visit Sahara Refund Portal
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Sahara Refund Portal (https://mocrefund.crcs.gov.in) पर जाएं। आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते हैं।
2. Go to Depositor Registration/ जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
यहां आपको अपना आधार नंबर के अंतिम चार अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद ‘OTP प्राप्त करें’ या ‘Get OTP’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपने फोन में प्राप्त किया गया OTP दर्ज करें।
3. Depositor Consent को Agree करें।
अब आपिक सामने अगले स्क्रीन पर एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें UIDAI Declaration दिया गया होगा। उसके नीचे Terms and Conditions दिया गया होगा, वहां I Agree पर क्लिक करें। उसके बाद Next पर क्लिक करें।
4. Enter Aadhar Number and OTP
अगले सहारा रिफंड पोर्टल स्क्रीन पर आपको अपना पूरा आधार नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद Get OTP पर क्लिक करें और फिर OTP दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
5. Check Details and Enter your Email (Optional)
इसके बाद आपके सामने आपके Aadhar से ले गई डिटेल्स दिखाई जाएगी। उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और Save Email पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है।
6. Enter Policy Details
अगले स्क्रीन पर आपको अपने पॉलिसी की डिटेल्स डालनी है, जैसे Society Name (Sahara India, Hamara India…), Membership Number, Account Number, Receipt Number, Certificate/Passbook Number, Account Opening Date, Deposited Amount, आदि। इसके बाद आपको टिक करना है की आपने पहले कोई पैसा प्राप्त किया है या कोई लोन लिया है।
7. Upload Deposited Certificate
इसके बाद आपको अपना Deposited Certificate अपलोड करना है। ध्यान रहे की सर्टिफिकेट का Size 200kb से कम होना चाहिए और JPG, PDF Format में होना चाहिए। इसके बाद Add Claim पर क्लिक करें।
8. Submit Claim & Download Document
यहां आप कई Claim Add कर सकते हैं। क्लेम Add कर देने के बाद Submit Claim पर क्लीक करें। ध्यान रहे की Claim Add करते समय सारे डिटेल्स को चेक कर लें। सारे Claims को एड कर देने के बाद आपको एक document download करना है जिसमें आपके सारे Claims का डिटेल्स होगा।
9. Print and Sign Documents
Document को प्रिंट कर लें, उस पर फोटो चिपकाकर फोटो पर होते हुए हस्ताक्षर करें, और डॉक्यूमेंट पर नीचे भी अपना हस्ताक्षर करें।
10. Upload Claim Form, PAN, Documents
इसके बाद आपको Sign किया हुआ डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। 50,000 से ज्यादा Claim Amount के लिए PAN Card की एक कॉपी भी आपको अपलोड करना होगा। साथ ही अपना PAN Number और अन्य Document भी अपलोड करना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करते ही आपको अपना Claim Acknowledgement Number मिल जायेगा जिससे आप अपने Claim Status को Track कर सकते हैं।
Sahara Refund Portal Login at moc refund CRCS gov in Sahara Login
Moc Refund CRCS gov in Website पर लॉगिन करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है।
- सबसे पहले Moc Refund CRCS gov in Website पर जाएं।
- इसके बाद Depositor Login पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर के आखिरी चार अंक और आधार से लिंक Mobile number दर्ज करें।
- इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें।
- अब अपने फोन में प्राप्त OTP दर्ज करें।
- Verify OTP पर क्लिक करें।
- अब आप Moc Refund CRCS gov in Portal पर लॉगिन हो चुके हैं।
- यदि आपने अपना Claim Process पूरा नहीं किया है या आप स्टेटस आदि चेक करना चाहते हैं तो यहां से पूरा कर सकते हैं।
Sahara Refund Portal Login/Registration के लिए किन किन चीजों अथवा दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Sahara Refund CRCS gov in Website पर लॉगिन या रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है।
- आधार नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड का कॉपी
- पैन कार्ड नंबर
- मेंबरशिप नंबर
- अकाउंट नंबर
- Certificate/Passbook Number
- Account Opening Date
- Deposited Amount
- Deposited Certificate Documents
- Passport Size Photographs
- Signature
सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम करने का लास्ट डेट कब है? – Sahara Refund Portal Last Date
Sahara Refund Portal Last Date के बारे में अभी तक कोई जानकारी निकल कर नहीं आई है। उम्मीद है दिसंबर 2024 तक सभी जमाकर्ताओं को Refund मिल जायेगा।
CRCS Sahara Refund Portal Official Website
मैंने ऊपर ही crcs sahara refund portal official website के बारे में बता दिया है। आपकी जानकारी के लिए एक बार और बता दूं कि Sahara Refund Portal की ऑफिशियल वेबसाइट है, https://mocrefund.crcs.gov.in. नीचे लॉगिन या रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट दिया गया है।
Official Website | https://mocrefund.crcs.gov.in |
Sahara Refund CRCS Portal Login | https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login |
Sahara Refund CRCS Portal Registration | https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register |
CRCS Sahara Refund Portal से कितना पैसा मिलेगा?
सहारा रिफंड पोर्टल पर Claim करने के 45 दिनों के भीतर आपके खाते में पैसे भेजे जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक जमाकर्ता को ₹10,000 रुपए भुगतान करने का आदेश दिया गया है। यह पहली किश्त होगी जिसमें जमाकर्ताओं को पैसे का भुगतान किया जाएगा। अगली किश्त के लिए जमाकर्ताओं को अगली सूचना तक प्रतीक्षा करना होगा। जब तक Sahara India Pariwar खुद को दिवालिया घोषित नहीं कर चुका था, तब तक जमाकर्ताओं को ब्याज सहित पूरे पैसे मिलने की संभावना है।
सहारा रिफंड पोर्टल से जुड़े अन्य सवाल [FAQs]
Sahara Refund Portal Last Date कब है?
Sahara Refund Portal Last Date के बारे में अभी तक कोई जानकारी निकल कर नहीं आई है। उम्मीद है दिसंबर 2024 तक सभी जमाकर्ताओं को Refund मिल जायेगा।
मेरे पॉलिसी की Maturity Date अभी पूरी नहीं हुई है, क्या मैं भी आवेदन कर सकता हूं?
बिल्कुल, सहारा रिफंड पोर्टल से ग्राहकों को तभी तक का ब्याज सहित पैसे मिलेंगे जब तक कंपनी खुद को दिवालिया घोषित नहीं कर चुकी थी।
CRCS Sahara Refund Portal Official Website क्या है?
CRCS सहारा रिफंड पोर्टल का ऑफिशियल https://mocrefund.crcs.gov.in है।
Sahara Refund Portal Helpline Number क्या है?
1800-103-6891
Sahara Refund Portal से Claim Amount कब आएगा?
अपना Amount Claim करने के 45 दिनों के भीतर।
Sahara Refund Portal पर कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी जमाकर्ता जिन्होंने Sahara India Pariwar में निवेश किया हो।
सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत किसने की?
माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने।
सहारा रिफंड पोर्टल से क्या मुझे पूरे पैसे मिलेंगे?
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक जमाकर्ताओं को अधिकतम ₹10,000 देने का आदेश दिया गया है।
Sahara Refund Portal क्यों नहीं खुल रहा है?
Sahara Refund Portal पर एक ही समय में बहुत से जमाकर्ताओं के द्वारा Process करने के वजह से Website खुलने में समस्या आ सकती है। वेबसाइट का सर्वर एक सीमित लोड को ही संभल सकता है। यदि वेबसाइट नहीं खुल रही है तो अपने नेटवर्क कनेक्शन का जांच करें, और दुबारा फिर से कोशिश करें।
Sahara Refund Portal OTP क्यों नहीं आ रहा है?
सहारा रिफंड पोर्टल पर सिर्फ आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही OTP प्राप्त होता है। कृपया नंबर की जांच करें. यदि आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो पहले अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाएं।
Sahara Refund Portal क्या है? आवेदन कैसे करें? [VIDEO]
अंतिम शब्द,
आज इस पोस्ट में हमने बताया कि Sahara Refund Portal क्या है अथवा CRCS sahara refund portal official website पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। हमने सहारा रिफंड पोर्टल के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करने का कोसिस किया है। उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिली होगी। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।