भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन हैं? | Top 10 Best College in India in 2022

Author: Amresh Mishra | 2 वर्ष पहले

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज (Best College in India): क्या आप भारत के सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं? कई स्टूडेंट्स जो हाई स्कूल की परीक्षा पास कर जाते हैं वे आगे की पढाई के लिए एक अच्छे कॉलेज की तलाश में लगे रहते हैं. हर माता पिता का भी सपना होता है की उनका बेटा या बेटी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले और अच्छे से पढाई करके उनका नाम रौशन करे.

कई छात्रों का तो एक सपना होता है की उनका एडमिशन भारत के सबसे अच्छे कॉलेज में ही होना चाहिए. तो इसी कारण से हम इस पोस्ट में आपको भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज (Bharat ke sabse Acchhe College) के बारे में बताने वाले हैं. यदि आप इन भारत के सबसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके High School के Examinations में अच्छे Marks होने चाहिए. इसके साथ ही इन Colleges में Admission के लिए आपको Entrance Test भी देना पड़ सकता है. तो आइये अब हम भारत के सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में जानते हैं.

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज - Best College in India
Contents show

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Top 10 Best College in India -2021

भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज हैं जो अपने शिक्षा अथवा Placements के वजह से दुनिया में मशहूर हैं. इन कॉलेज में Admission लेना बहुत से छात्रों का सपना होता है. आपको बता दें की इन कॉलेज से पढाई करके आज लोग बड़े बड़े पद ग्रहण किये हैं. यदि आपने भी जल्दी में दसवीं या बारहवीं की परीक्षा पास किया है तो आपको अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का बहुत ही अच्छा अवसर है.

आज इस पोस्ट में हम जिन 10 सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं वह रैंकिंग College के Performance के आधार पर निर्धारित की गई है. जिन कॉलेजों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है, वह न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपने बेहतरीन शिक्षा और पाठ्यक्रम के चलते काफी प्रसिद्ध है। यहाँ पर भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज की सूची दी गई है.

स्थान कॉलेज का नाम शहरराज्य
1.मीरांडा हाउस दिल्ली दिल्ली दिल्ली
2.लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर)दिल्ली दिल्ली
3.लोयोला कॉलेज, चेन्नईचेन्नई तमिलनाडु
4.सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाताकोलकाता पश्चिम बंगाल
5.रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर हावड़ापश्चिम बंगाल
6.प्रेसिडेंट विश्वविद्यालयचेन्नईतामिलनाडू
7.सेंट स्टीफेंस कॉलेजदिल्ली दिल्ली
8.हिंदू कॉलेज, दिल्लीदिल्ली दिल्ली
9.श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सदिल्ली दिल्ली
10.काशी हिंदू विश्वविद्यालयवाराणसी उत्तर प्रदेश
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की सूची

1. मिरांडा हाउस, दिल्ली

इस विश्वविद्यालय को भारत के सबसे अच्छे कॉलेज (Best College in India) में से एक माना जाता है। 1948 में इस कॉलेज की स्थापना हुई थी। और तब से लेकर आज तक यह कॉलेज अपनी सबसे बेहतरीन और शानदार शिक्षा छात्रों को प्रदान करते आ रही है।

मीरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय को NIRF अर्थात नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के तरफ से भारत का सबसे बेहतरीन कॉलेज होने का दावा भी मिला है।

यह कॉलेज अपने बेहतरीन अध्यापकों के चलते काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। इस विश्वविद्यालय में हमें सबसे बेहतरीन अध्यापक देखने को मिलते हैं। इस कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक अपने पास काफी अच्छा ज्ञान का भंडार रखते हैं, उनके पास उच्च कोटि की डिग्रियां भी होती है। इन शिक्षकों की मेहनत और कॉलेज के सिस्टम के चलते ही, मीरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय आज भारत का सबसे अच्छे कॉलेज में से एक कॉलेज माना जाता है।

इस कॉलेज में लगभग भारत के 2500 से अधिक विद्यार्थियों को विज्ञान तथा कला से जुड़ी बेहतरीन शिक्षा दी जाती है। और इस कॉलेज से निकलने वाले अधिकतर विद्यार्थी देश और विदेशों में काफी अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज - Best College in India (1)

2. लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर)

यह भी भारत के सबसे अच्छे कॉलेज (Best College in India) में से एक है। इसकी स्थापना 1965 वी ईस्वी में हुई यह एक बहुत विसाल विश्वविद्यालय हैं। जो कि 15 एकड़ में फैली हुई है, इस विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में 2000 से अधिक छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलता है।

किस विश्वविद्यालय में छात्रों को 15 से अधिक course की शिक्षा दी जाती है। इस विश्वविद्यालय में लगभग 200 से अधिक मेंबर कार्यरत हैं। और इस में पढ़ाने वाले शिक्षक के पास काफी अच्छे कोटि की डिग्री होती है। और वह अपने छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा देते हैं।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज - Best College in India

3. लोयोला कॉलेज, चेन्नई

इस विश्वविद्यालय को भी भारत का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय माना जाता है। इसकी स्थापना 1925 वी ईस्वी में की गई थी। यह कॉलेज समय के चलते काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है। इसमें आज अधिक से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं। इस कॉलेज में मुख्य तौर पर कॉमर्स तथा इकोनॉमिक्स से संबंधित विषय पर शिक्षा प्रदान की जाती है।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज - Best College in India

4. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

सेंट जेवियर्स कॉलेज, जिसकी स्थापना 1960 में Fr. Henri Depelchin S.J द्वारा की गई थी। यह कोलकाता का एक प्रसिद्ध कॉलेज है और भारत का दूसरा सबसे पुराना कॉलेज है। इस कॉलेज का नाम 16 वीं शताब्दी के जेसुइट मिशनरी सेंट फ्रांसिस जेवियर के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने भारत का दौरा किया था। यह भारत का दूसरा सबसे पुराना जेसुइट कॉलेज है।

यह कॉलेज वर्तमान में कोलकाता विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। यह कॉलेज वर्तमान में स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीएचडी और Certificate Course प्रदान करता है। इस कॉलेज में अभी 8000 से अधिक छात्र नामांकित हैं।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज

5. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा

इस विश्वविद्यालय को best college in India माना जाता है। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सैंटनरी रहरा पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय को रहरा पीसी कॉलेज के नाम से भी पहचाना जाता है। इस विश्वविद्यालय में छात्रों को बहुत से विश्व के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है। जैसे केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी और जूलॉजी से संबंधित विषय पर इस विश्वविद्यालय में बेहतरीन शिक्षा दी जाती है।

इस विश्वविद्यालय में बहुत से छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। और वे सभी छात्र वर्तमान मैं अच्छे उच्च पदों पर कार्यरत हैं। क्योंकि उन्हें इस विश्वविद्यालय के माध्यम से काफी अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज

6. प्रेसिडेंट विश्वविद्यालय, चेन्नई

थीरू कपूर के द्वारा इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इसकी शुरुआत उन्होंने 1840 ईसवी मैं की थी। इस विश्वविद्यालय में छात्रों को मद्रास यूनिवर्सिटी के द्वारा बनाए गए पाठ्यक्रम के अनुसार बेहतरीन शिक्षा छात्रों को दी जाती है। यह विश्वविद्यालय भी भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। और इस विश्वविद्यालय में हमें बेहतरीन कैंटीन, स्पोर्ट्स, और लाइब्रेरी की सुविधा देखने को मिलते हैं।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज - Best College in India

7. सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली

यह विश्वविद्यालय सबसे पुराने विश्वविद्यालय में से एक है। 1 फरवरी 1881 ईसवी मैं इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को साइंस और आर्ट्स से संबंधित विषयों के बारे में बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कॉलेज में बहुत सारे विद्यार्थी बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं, और वे सभी सफलता के मार्ग पर आगे चले जाते हैं।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज - Best College in India

8. हिंदू कॉलेज, दिल्ली

इस विश्वविद्यालय की स्थापना कृष्ण दास जी के माध्यम से की गई थी, उन्होंने इसकी स्थापना 1899 ईस्वी में की थी यह विश्वविद्यालय बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध विश्वविद्यालय हैं। और इसे भारत का दूसरा सबसे अच्छा कॉलेज (Best College in India) माना जाता है। इस कॉलेज में भी प्रतिवर्ष काफी ज्यादा छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है। और इस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके गए हुए छात्र वर्तमान में काफी ऊंचे ऊंचे क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

इस कॉलेज में पढ़ने का सपना बहुत से लोगों को होता है। क्योंकि इस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त किए गए छात्रों निश्चित तौर पर सफलता मिलती ही है, ऐसा कहा जाता है।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज - Best College in India

9. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

लाला श्री राम के द्वारा इस कॉलेज की स्थापना 1926वी ईस्वी में की गई थी। इस कॉलेज में मुख्य रूप से कॉमर्स के छात्रों के लिए बनाया गया, इस कॉलेज में कॉमर्स से संबंधित विषय पर ही शिक्षा प्रदान की जाती है।

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय को कॉमर्स से संबंधित शिक्षा लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय माना जाता है। यदि कोई छात्र 12वीं की शिक्षा कॉमर्स विषय में पूरी कर लेता है, और आगे की पढ़ाई कॉमर्स विषय में करना चाहता है। तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह विश्वविद्यालय बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। जहां वे अपने विषय से संबंधित सभी जानकारियां बेहतर अध्यापक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Hindu College

10. काशी हिंदू विश्वविद्यालय

काशी हिंदू विश्वविद्यालय भारत के सबसे अच्छे कॉलेज (Best College in India) में से एक कॉलेज है। इस कॉलेज की स्थापना 1916 में वाराणसी में हुई थी। हम इस विश्वविद्यालय को बीएचयू के नाम से भी जानते हैं। और इसके संस्थापक की बात की जाए तो वह मदन मोहन मालवीय जी थे। और इस कॉलेज में वर्तमान समय में 30000 से भी ज्यादा छात्रों को बेहतरीन से भी बेहतरीन शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलता हैं। और इस कॉलेज से निकलने के पश्चात उन छात्रों मैं से अधिकतर छात्र काफी उच्च पद पर कार्य करते हैं।

इस विश्वविद्यालय में भी हमें एक से बढ़कर एक उच्च कोटि के अध्यापक देखने को मिलते हैं। जो कि अपने उच्च शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने के लिए मदद करते हैं।

kashi hindu university

भारत के सबसे अच्छे साइंस कॉलेज कौन से हैं? – Best College in India for Science Students

  1. मिरांडा हाउस, दिल्ली
  2. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
  3. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
  4. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  5. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  6. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
  7. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
  8. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  9. पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयंबटूर
  10. लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली

भारत के सबसे अच्छे आर्ट्स कॉलेज कौन से हैं? – Best College in India for Arts Students

  1. लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली
  2.  लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  3.  क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  4.  सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  5.  मिरांडा हाउस, दिल्ली
  6.  हंसराज कॉलेज, दिल्ली
  7.  श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
  8.  हिंदू कॉलेज, दिल्ली
  9.  रामजस कॉलेज, दिल्ली
  10.  मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई

भारत के सबसे अच्छे कॉमर्स कॉलेज कौन से हैं? – Best College in India for Commerce Students

  1. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
  2. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
  3. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  4. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  5. सेंट  जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  6. नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
  7. सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे
  8. सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर
  9. हंस राज कॉलेज, नई दिल्ली
  10. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई

भारत के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? Best College in India for Engineering Students

  1. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी मद्रास
  2. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी दिल्ली
  3. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बॉम्बे
  4. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी कानपुर
  5. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी खड़गपुर
  6. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी रुड़की
  7. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी गुवाहाटी
  8. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी हैदराबाद
  9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी तिरुचिरापल्ली
  10. इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी इंदौर

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज से जुड़े अन्य सवाल – Best College in India FAQs

{“@context”:”https://schema.org”,”@type”:”FAQPage”,”@id”:”https://mytechnicalhindi.com/top-10-best-college-in-india/”,”mainEntity”:[{“@type”:”Question”,”name”:”<strong>भारत का नंबर वन कॉलेज कौन-सा है?</strong> “,”acceptedAnswer”:{“@type”:”Answer”,”text”:”NIRF के 2021 के रैंकिंग के अनुसार भारत का सबसे अच्छा कॉलेज मिरांड हाउस, दिल्ली है। यह कॉलेज, भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की सूची में नंबर वन पर है।”}},{“@type”:”Question”,”name”:” <strong>इंडिया का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी कौन सा है?</strong> “,”acceptedAnswer”:{“@type”:”Answer”,”text”:” बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी लगभग 1300 और 2700 एकड़ के दो कैंपस के साथ इंडिया का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी है। “}},{“@type”:”Question”,”name”:” <strong>विश्व की सबसे बडा यूनिवर्सिटी कौन सी है?</strong> “,”acceptedAnswer”:{“@type”:”Answer”,”text”:” विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी है, जोकी United Kingdom में है. “}},{“@type”:”Question”,”name”:”<strong>भारत में कुल कितनी यूनिवर्सिटी है?</strong>”,”acceptedAnswer”:{“@type”:”Answer”,”text”:” अगस्त 2021 के अनुसार भारत में कुल 1003 यूनिवर्सिटी हैं। “}},{“@type”:”Question”,”name”:” <strong>एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौन सी है?</strong> “,”acceptedAnswer”:{“@type”:”Answer”,”text”:” बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी लगभग 1300 और 2700 एकड़ के दो कैंपस के साथ एशिया का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी है। “}},{“@type”:”Question”,”name”:” <strong>विश्व का प्राचीन विश्वविद्यालय कौन सा था?</strong> “,”acceptedAnswer”:{“@type”:”Answer”,”text”:” विश्व का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय तक्षशिला विश्वविद्यालय था जो की पाकिस्तान के भाग में स्थित था। “}}]}

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज [Video]

ये भी पढ़ें:

अन्तिम शब्द,

आज इस पोस्ट में मैंने भारत के सबसे अच्छे कॉलेज (Best College in India) के बारे में बताया. आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से मदद मिली होगी. यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें. यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment