Unicode to Kruti Dev Converter Online | Convert Kruti Dev ↔ Unicode

Author: Amresh Mishra | 2 वर्ष पहले

Unicode to Kruti Dev Converter: नीचे दिए गए बॉक्स में Unicode Text टाइप करें (यदि आप Google Input Tools का इस्तेमाल करके कुछ टाइप करते हैं तो वह Unicode Text ही होता है). उसके बाद “Convert Unicode to Kruti Dev” पर क्लिक करें. इसके बाद तुरंत आपके द्वारा Input किया गया Unicode Text, Kruti Dev Font में Convert हो जायेगा. आप इस टूल के माध्यम से प्राप्त Kruti Dev Text को कॉपी करके Photoshop आदि Application में Paste कर सकते हैं जिसके लिए भी आप Unicode to Kruti Dev में Convert करना चाहते हैं. आप Converted Text को Copy भी कर सकते हैं.

ये Tools भी Check करें:

कई बार ऐसा होता है की किसी Software में जब आप Google Input Tools के माध्यम से Hindi Font टाइप करते हैं तो वहां वह फॉन्ट टाइप नहीं हो पाता है. इसका कारण है की वह Software हिंदी Unicode Font को सपोर्ट नहीं करता है. उस स्थिति में आपको हिंदी टाइपिंग की आवश्यकता होगी जब आप वहां पर Kruti Dev Font टाइप करना चाहेंगे. क्योंकि वह सॉफ्टवेयर Hindi Unicode Font के बजाय Devnagri लिपि का Kruti Dev Font सपोर्ट करता है.

यहाँ पर मैं आपके लिए Online Unicode to Kruti Dev Font Converter tool लाया हूँ जिसमें आप Google Input Tool के माध्यम से हिंदी टाइप करके इसे Kruti Dev Font में बदल सकते हैं. उसके बाद आप निचे के बॉक्स में से Converted Text को Copy कर के जहाँ भी चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस टूल से न सिर्फ Unicode to Kruti Dev बल्कि आप इससे Kruti Dev to Unicode में भी Font Convert कर सकते हैं. यहाँ आप जितना भी Unicode Text Paste या टाइप कर दें, सिर्फ एक क्लिक के साथ आप उसे Kruti Dev Font में Convert कर सकते हैं. यहाँ पर Text की कोई Limit नहीं है.

Unicode to Kruti Dev Converter क्या है?

Unicode to Kruti Dev Font Converter एक फ्री हिंदी टाइपिंग सोल्यूसन है जिसके मदद से Unicode (जो की Hindi Input Tools से टाइप किया जाता है) या मंगल आदि फॉन्ट को फ्री में देवनागरी लिपि का Kruti Dev Font में कन्वर्ट कर सकते हैं. कई ऐसे Software जैसे Photoshop, Pagemaker आदि में हमें हिंदी Font की जरुरत होती है लेकिन वहां हम Google Input Tool के माध्यम से वहां हिंदी में टाइप नहीं कर सकते हैं. यह Unicode to Kruti Dev Converter tool के माध्यम से आप Unicode में टाइप करके Kruti Dev में बदल सकते हैं. और Converted Text को Copy करके उसे आप वहां इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ आपको आवश्यकता हो.

Unicode to Kruti Dev Converter की विशेषता क्या है?

  1. आप इस Unicode to Kruti Dev Converter tool के मदद से जीतने चाहे उतने Unicode Text को Kruti Dev में Convert कर सकते हैं.
  2. आप न सिर्फ इस टूल से Unicode to Kruti Dev बल्कि इससे Kruti Dev फॉन्ट को भी Unicode में कन्वर्ट कर सकते हैं.
  3. आप Converted Text को सिर्फ एक क्लिक में Copy कर सकते हैं.
  4. यह Unicode to Kruti Dev Converter Tool काफी Fast है, सिर्फ एक क्लिक के साथ आप जितना चाहे उतना Font को Convert कर सकते हैं. अधिक Test होने से भी इसके Processing Time पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
  5. यह टूल Single Page में Work करता है. यानी आपको किसी अन्य Page पर Redirect नहीं किया जायेगा जिससे आपके समय की बचत होगी.
  6. इस Tool का User Interface पूरी तरह Friendly है. आप इस टूल का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

Unicode to Kruti Dev Converter tool का इस्तेमाल कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले ऊपर के बॉक्स में आप Unicode Text टाइप करें या Paste करें.

Unicode to Kruti Dev Converter

Step 2: Convert Unicode to Kruti Dev Converter पर Click करें!

Unicode to Kruti Dev Converter

Step 3: Copy Button पर Click करें!

Unicode to Kruti Dev Converter

Step 4: अपने Program/ Software/ Text Editor में जाकर Paste करें या Ctrl+V दबाएँ तथा Text Select करें!

Unicode to Kruti Dev Converter

Step 5: Selected Text का Font बदलकर Kruti Dev कर दें.

Unicode text to Kruti Dev Converter

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया Video देख सकते हैं.

Video Credit: myhinditricks.com

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment