X

FM WhatsApp Download Kaise Kare | FM व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करें?

Author: Amresh Mishra | 11 महीना पहले

FM WhatsApp Download Kaise Kare- बहुत कम व्यक्ति है जो FM WhatsApp के बारे में जानते होंगे, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसके बारे में कोई नहीं जानता। जी हां अधिकांश व्यक्ति ऐसे भी है, जो FM WhatsApp के बारे में जानते है और इसका इस्तेमाल भी करते है। देखा जाए तो Whatsapp के जैसे ही लोग FM WhatsApp का भी इस्तेमाल करने लगे है। दरअसल, हमारे देश में Whatsapp उपयोग करने वाले व्यक्तियों की संख्या काफी ज्यादा है। 

परंतु, जब व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है, तो उन्हें इसमें कुछ ऐसे भी फीचर्स की कमी फिल होती है, जो व्हाट्सएप को और भी बेहतर बना सकता हैं। यही वजह है कि Whatsapp को और भी बेहतर बनाने के लिए इसके Apk Mod उपलब्ध है, जो मुफ्त में Advance की सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे कि FM WhatsApp जिसमें एक नॉर्मल Whatsapp से ज्यादा फीचर्स प्रदान किए होते है। 

ऐसे में एक Whatsapp Users के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है। यही कारण है कि मैं आप सभी के लिए FM WhatsApp Download Kaise Kare से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर हाजिर हुआ हूं। यदि आप भी FM WhatsApp Download करना चाहते हैं, तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

FM WhatsApp Kya Hai, FM WhatsApp Download Kaise Kare, How To Download FM WhatsApp In Hindi, FM WhatsApp Features In Hindi

FM व्हाट्सप्प क्या है? | FM WhatsApp Kya Hai

FM WhatsApp भी Whatsapp के जैसे ही एक शानदार मैसेंजर एप है और यह आधिकारिक व्हाट्सएप का ही एक Mod Apk है। इसका इस्तेमाल भी आप बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही कर सकते हैं। लेकिन अच्छी बात तो यह है कि FM WhatsApp पर ऑफिशियल व्हाट्सएप से कई गुना ज्यादा फीचर्स उपलब्ध हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि FM WhatsApp का पूरा नाम Fouad Mokdad Whatsapp है। 

दरअसल, इस एप का पूरा नाम यह इसलिए पड़ा क्योंकि इस एप को Developer करने वाले का नाम भी Fouad Mokdad है। इसमें आपको नॉर्मल व्हाट्सएप से अधिक फीचर्स प्रदान किए गए है। दरअसल, FM WhatsApp में यूजर्स की प्राइवेसी का भी खास ध्यान रखा गया है। जैसे कि इसमें Hide Blue Tick, Hide Last Seen, Chat Lock Features इत्यादि जैसे फीचर प्रदान किए गए है। 

यह भी पढ़ें:

FM व्हाट्सप्प के फीचर्स क्या है?  

जैसा कि मैंने आपको लेख में शुरुआत में ही बता दिया है कि FM WhatsApp में नॉर्मल व्हाट्सएप से अधिक फीचर्स प्रदान किए गए है। जिसके कारण FM WhatsApp चलाने का मजा डबल हो जाता है। तो क्या आप भी FM WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं, यदि हां तो चलिए अब इसके सभी फीचर्स के बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है

1. Hide Blue Tick

FM WhatsApp पर आपको Hide Blue Tick का फीचर्स प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत सामने वाला को पता ही नहीं चलेगा की आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है। परंतु, आप उसके सभी मैसेज को पढ़ सकते है।  

2. Hide Last Seen

अगर आप अपने लास्ट सीन को छुपाना चाहते है, तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर से आपका लास्ट सीन शो नहीं होगा। जिसके बाद अगर आप दूसरे को अपना लास्ट सीन दिखाना चाहते है, इसे चालू भी कर सकते हैं। 

3. Read Deleted Message

अक्सर नॉर्मल व्हाट्सएप आपको कोई मैसेज करता है और आप उस मैसेज को पढ़ लेते है, तो यदि वो मैसेज को डिलीटेड कर देता तो वो मैसेज आप में से भी डिलीट हो जाता है। लेकिन इस फीचर्स की मदद से अगर मैसेज को कोई डिलीट भी करना चाहें, तो आप उस मैसेज को पढ़ सकते है। 

4. Anti Delete Messages

नॉर्मल व्हाट्सएप पर जब भी कोई व्यक्ति हमे कोई मैसेज भेजता है और उसे हमें देखने से पहले ही डिलीट कर देता है, तो हम उस मैसेज को नहीं पढ़ पाते है और सोचते है कि आखिर मैसेज था क्या। लेकिन FM WhatsApp में आपको डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने का भी फीचर दिया जाता है। 

5. Show Blue Tick After Reply

इस फीचर की बात करें, तो यह काफी मजेदार फीचर है। दरअसल, अक्सर हम काम में कभी कभी इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते है कि मैसेज को पढ़ तो लेते है लेकिन उसका जवाब नहीं दे पाते। इस वजह से कई बार सामने वाले को इस बात का बुरा भी लग जाता है। 

ऐसे में यह बेहतरीन फीचर आपकी सहायता कर सकता है। जी हां इस फीचर की सहायता से आप जब तक मैसेज का जवाब नहीं दे देते तब तक सामने वाले के फोन में ब्लू टिक दिखाई ही न देगा। इससे सामने वाले को पता ही न चलेगा की आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है। 

FM WhatsApp Download Kaise Kare 

यदि आप FM WhatsApp प्ले स्टोर पर ढूंढ रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चूंकि ये प्ले स्टोर के नीतियों को नहीं फॉलो करता इसलिए ये प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कई लोगो को ऐसा लगता है की FM WhatsApp Download करना कठिन होगा। अगर आप भी इन लोगों में शामिल है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि FM WhatsApp Download करना बहुत ही सरल है। 

यदि आप भी FM WhatsApp Download करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को Follow करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है: 

  1. सबसे पहले आपको गूगल को ओपन करके FM WhatsApp Download टाइप कर सर्च करने की आवश्यकता होगी। 
  2. अब आपके सामने कई वेबसाइट देखने को मिलेगा। आपको पहले वेबसाइट को ओपन करना होगा। 
  3. जिसके पश्चात आप चाहें तो Apk file डाउनलोड कर सकते हैं। 
  4. अब आपको डाउनलोड फाइल को इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी। जिसके बाद यह आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। 
  5. यदि आपके सामने Unknown Sources को इनेबल करने का विकल्प आता है, तो आप सेटिंग में जाकर इनेबल कर सकते हैं। 

FAQ’S Related To FM WhatsApp Download Kaise Kare 

Q1. GB WhatsApp और FM WhatsApp में कौन अच्छा है? 

GB WhatsApp और FM WhatsApp दोनो ही Apk Mod है। हालांकि, GB WhatsApp थोड़ा पुराना है, लेकिन अपनी अपनी जगह दोनों ही सही है।

Q2. क्या ऑफिशियल व्हाट्सएप FM WhatsApp अच्छा है?

जी हां ऑफिशियल वेबसाइट से FM WhatsApp इसलिए ज्यादा अच्छा है क्योंकि इसमें आपको कई मजेदार फिचर्स प्राप्त होते है। 

निष्कर्ष (FM WhatsApp Download Kaise Kare)

उम्मीद है की आपको हमारा FM WhatsApp Download Kaise Kare का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के लेख में मैंने आप सभी को FM WhatsApp Download कैसे करें इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस FM WhatsApp के पोस्ट को पढ़कर कोई सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment