X

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye | WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Author: Amresh Mishra | 12 महीना पहले

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye : आजकल फ्री में पैसे कमाने के कई सारे तरीके इंटरनेट पर मौजूद है आप उसमे से किसी भी तरीके का प्रयोग करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में Social Media का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। ऐसा ही एक Platform है जिसको WhatsApp के नाम से जानते हैं।इस App का प्रयोग लगभग सभी लोग करते है चाहे वो पढ़ा लिखा हो जाते अनपढ़ हो सभी लोग WhatsApp का प्रयोग करते हैं। WhatsApp के माध्यम से आप Photo, Video और कई प्रकार के Documents को भेज सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे, की आप WhatsApp के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।

जी हां, यदि आप WhatsApp के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी है। जिससे आप घर बैठ के पैसे कमा सकें।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye | WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

आजकल सभी लोग अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं। क्योंकि पैसे के बिना लोग अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर सकते हैं। आज के समय में बेरोजगारी इतनी अधिक बड़ चुकी है की एक अच्छी Job को प्राप्त करना काफी मुश्किल काम हो गया हैं। इसलिए लोग आज के समय में घर बैठ के पैसे कमाना चाहते हैं।

इस Post में हम आपको Whatsapp से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगें। जो की आपको नीचे के लेख में जानने को मिलेगी।

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजे | WhatsApp Se Paise Kamane Ke Liye Jaruri guideline

यदि आप घर बैठ के Whatsapp के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके नाम निम्न चीजे होनी चाहिए।

  • WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए।
  • आपके Mobile में WhatsApp App Download होना चाहिए।
  • इसके लिए आपके पास WhatsApp पर अधिक से अधिक नंबर होने चाहिए।
  • यदि आपके पास एक WhatsApp Group तो आपको और भी ज्यादा फायदा होगा।

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके

[WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ] WhatsApp से पैसे कमाने के निम्न तरीके है

आपकी जानकारी के लिए बता दे, की आपको WhatsApp सीधे तौर पर पैसे नही देता हैं। लेकिन ऐसे बहुत से तरीके है जिनका प्रयोग करके आप अच्छी खासी Income कर सकते हैं। आप नीचे बताए गए तरीके का प्रयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं।

  • Product को बेच कर
  • Affiliate Marketing करके
  • URL Shortener के द्वारा
  • Refer And Earn Apk के द्वारा
  • YouTube और Website पर Traffic भेज कर
  • PPD नेटवर्क को Join करके

Product को बेच कर

आप अपने Whatsapp का प्रयोग करके कपड़े को Sell कर सकते हैं। इसके लिए आपको Internet पर कई सारे App मिल जाते हैं। जो की Reseller Apk के नाम से जाने जाते हैं। इस तरह कपड़े को बेचना काफी आसान हैं।

इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले App का चयन करना होगा। प्रोडक्ट का चयन करने के बाद आपको Whatsapp का एक Catlog बनाना होगा। जिसको आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। यदि आपके द्वारा Share लिए गए Product किसी को पसंद आते है तो आप इस App पर जाकर अपना Commision Add करें। इसके बाद आप उस Product का Order कर दे।

यहां पर आपको किसी भी प्रकार के Product को Store नही करना होता हैं। न ही आपको Delivery करनी होती हैं। यह सब कुछ Company करती हैं। आपको सिर्फ User का Addres डालना होता हैं। यह Resell Apk निम्न हैं।

  • Shopsy App
  • Meesho App

Affiliate Marketing करके

Whatsapp के द्वारा घर बैठ के पैसे कमाने के तरीके में यह सबसे अच्छा तरीका हैं। इसके लिए आपको कई प्रकार के Company के Product को Pramote करना होता हैं। आपके द्वारा Share किए गए Product को कोई भी User खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता हैं। इसको ही Affiliate Marketing के नाम से जानते हैं।

यदि आप Affiliate Marketing करके पैसे को कमाना चाहते हैं, तो इस इसके लिए सबसे पहले आपको किसी ऐसी Company का चयन करना होगा। जो Affilaite Marketing करती हों। इसके लिए आपको Company से पहले Approval लेना होगा। जब आपकी Request Approved हो जाती है तो आप उसके Link को अपने Whatsapp पर Shate करें। जब आपके Link से कोई व्यक्ति उस Product को खरीदता है तो आपको उस Product का कमाई का कुछ प्रतिशत आपको मिल जाता हैं। आप निम्न Company के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं।

  • Flipkart Affiliate Program
  • Amazon Affiliate Program
  • eBay Partners

इसके अलावा और भी कंपनिया है जो अपना Affilaite Program चलाती है। इसके लिए आप Internet पर Search कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

YouTube Se Paise Kaise Kamaye | Youtube से पैसे किसे कमाए

Blogging Se Paise Kaise Kamaye? | ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 15 आसान तरीके!

URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए

आपने Short Link की Websiet के बारे में जरूर सुना होगा। जिससे आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके द्वारा आप किसी भी Link को बहुत ही Short कर सकते हैं। आपको हजारों की संख्या में Internet पर मिल जाती हैं। आप अपने Link को किसी भी URL short Website के द्वारा अपने Link को छोटा करके Share करें।

आपके द्वारा Share किए गए Link पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो उसको एक Add दिखाई देता हैं। इसके बाद वह Main Websiet पर पहुंचता हैं। इसी से आपकी कमाई होती हैं।

यहां पर आपको URL Shorten Website दी गई हैं। जो निम्न प्रकार से हैं।

  • Za.gl
  • Adfly
  • Ouo.lo
  • linkclick.io

Refer And Earn Apk के द्वारा

दोस्तों आपको Internet पर आपको कई सारी App मिल जाती हैं। जिनको आप Refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इन Application को Serach करना होगा। Application को Search करने के बाद इसमें अपना Account को Create कर ले।

Apk में Account को बनाने के बाद आप उस Link को अपने Whatsapp पर Share करें। आपके द्वारा Share किए गए Link से कोई व्यक्ति App को Download करता है तो आपको इसके बदले में अच्छा खासा पैसा मिलता हैं। यहां पर कुछ Best Refer And Earn App हैं, जो निम्न प्रकार से हैं।

  • Winzo App
  • Upstox App
  • Groww App
  • Rozdhan App
  • Dream11

Youtube और Website पर Traffic भेज कर

यदि आपके पास Youtube चैनल या फिर Wrbsite है तो आप अपने Website पर Traffic को भेज सकते हैं। आप Traffic भेज कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। अपनी Website और Youtube के द्वारा आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।

आप अपनी वेबसाइट के द्वारा Blog Pramotion, Affiliate Marketing, आदि के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इन सभी तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास ट्रैफिक होना जरूरी हैं।

PPD नेटवर्क को Join करके

यह पैसे कमाने का नया प्लेटफार्म हैं। जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इन Network के द्वारा आप आपको Website को Download करवाने के पैसे दिए जाते हैं।

इस नेटवर्क से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले PPD Network की वेबसाइट पर अपना Account बनाना होगा। Account को बनाने के बाद आपको यहां पर कुछ File को Upload करना होता हैं। इसके बाद आप अपने Whatsapp Group में Share कर दे। इसके बाद जब कोई User इस File को Downloaf करेगा तो इससे आपको पैसे मिलेंगे। इसके लिए आप ऐसी File का Share करें, जिसको लोगो को अधिक जरूरत हों।

जितने लोग आपको File को Download करेंगे उतना अधिक Profit आपको होगा। यहां पर कुछ PPD Network की Website दी गई हैं।

  • Upload Crash
  • Daily Uplaod
  • FileBucks
  • Doller Upload

यह भी पढ़े :

Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जानिए 45 तरीके | (Internet Se Paise Kaise Kamaye Janiye 45 Tarike)

Daily Paise kaise Kamaye | Daily पैसे कैसे कमाए

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye [Video]

FAQ

Whatsapp से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं ?

इसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़े।

Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं ?

Whatsapp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं। जिनके बारे में इस लेख में बताया हैं।

Whatsapp से कितने रुपए कमाए जा सकते हैं ?

यहां से आप महीने के 20,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस Post में हमने आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं, WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye । इसके बारे में सारी जानकारी दी हैं। जिससे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। उम्मीद करता हु, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment