आज का आईपीएल मैच लाइव देखना है कैसे देखें? (Aaj Ka IPl Match Live Kaise Dekhe): जैसे हर व्यक्ति इस बात से वाकिफ है कि आज कल क्रिकेट इस खेल का क्रेज बहुत ज़्यादा है। यह एक ऐसा खेल है जिसे कई वर्ष पूर्व से सभी एज ग्रुप के लोगों में बहुत पसंद किया जाता है। चाहे बच्चे हो या बुज़ुर्ग हो लड़का हो या लड़की हो सभी को क्रिकेट खेलना और इस खेल को देखना बहुत ही पसंद आता है।
हमारे देश में क्रिकेट देखने के लिए सभी लोग बहुत ही उत्सुक रहते हैं और बेसब्री से क्रिकेट की मैच का इंतजार करते हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताने का प्रयत्न किया है कि आप आज का आईपीएल मैच लाइव देखना है कैसे देखें? (Aaj Ka IPl Match Live Kaise Dekhe) इसके अलावा इस आर्टिकल में आपको फ्री लाइव आईपीएल कैसे देखे? (Free Live IPL Kaise Dekhe) इसके बारे में भी जानकारी मिलने वाले है।
आज का आईपीएल मैच लाइव देखना है कैसे देखें? | Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe
आईपीएल को ऑनलाइन देखने के बहुत सारे तरीके है। जिनके माध्यम से हर व्यक्ति ऑनलाइन आईपीएल देख सकता है। आज के IPL कैसे देखे? (Aaj Ka IPL Kaise Dekhe) के बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले है। आइए अब हम जानते है, की आज का आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे?(Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe) इसके बारे में.
आज का आईपीएल मोबाइल पर कैसे देखे? (IPL Mobile Par Kaise Dekhe) | Top Apps to Watch Tata IPL Live
आजकल कि बिजी दुनिया में हर कोई हर वक्त घर पर नहीं रहता तो हर समय इंसान टेलीविजन देख पाए यह जरूरी नहीं,परंतु ऐसी परिस्थिति में यदि उसे मैच देखना है तो वह जहां है वहां पर अपने मोबाइल फोन द्वारा भी मैच का उतना ही मज़ा ले सकता है। प्ले स्टोर एक ऐसी सुविधा है जहां पर ऐसे कई एप्स मौजूद है।
जिन्हे डाउनलोड करके आप इंटरनेट के द्वारा आईपीएल को लाइव देख सकते हैं। तो अगर आप आईपीएल मैच को लाइव देखना चाहते हैं और उसकी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा। चलिए अब हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में बात करते हैं जिनसे आप आसानी से लाइव आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं।
1. THOP TV से आईपीएल देखे (Thop Tv Par Live IPL Dekhe)
अगर आपको आईपीएल 2022 को लाइव देखना है तो आप थोप टीवी नाम के इस ऐप को इंस्टॉल करके इसमें मैच देख सकते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जिसके द्वारा आप या तो मोबाइल में मैच देख सकते हैं, या फिर अपने कंप्यूटर में भी देख पाएंगे जिस समय से आईपीएल को मोबाइल पर देखने की चलन बढ़ गई है।
उस समय से ही इस ऐप की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। Cricket मैच देखने के लिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए एप्स में इस ऐप की गिनती होती है। अगर आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करना पड़ेगा क्योंकि यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े: Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe | थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें?
2. Facebook पर लाइव IPL मैच देखे (Facebook Par Live IPL Dekhe)
यदि किसी कारण की वजह से आप इस ऐप से मैच नहीं देख पा रहे हैं, तो आप फेसबुक से भी इसे आसानी से देख सकते हैं जिसके लिए आपको आपका एक फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है और आजकल फेसबुक अकाउंट लगभग हर किसी का ही होता है। फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक को लॉगिन करके ओपन करना होगा, और search बार में जाकर जिस भी मैच स्कोर देखना है।
उसे टाइप करके ढूंढना होगा फिर आपके समक्ष बहुत सारे मैच के ग्रुप ओपन हो जाएंगे जहां पर आप लाइव आज का मैच सरलता से देख पाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरीके से मैं आपको पैसे नहीं लगते यह बिल्कुल मुफ्त है।
3. OREO TV से लाइव IPL मैच देखे (Oreo Tv Par Live IPL Dekhe)
जिस तरह से हमने आपको ऊपर एक एप्लीकेशन के बारे में बताया है, ओरियो टीवी भी उसी प्रकार का एक एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप 2022 के आज के मैच या फिर कोई भी मैच लाइव देख सकते हैं। इस ऐप की सहायता से मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
4. Tata sky पर मुफ्त में लाइव आईपीएल देखे (Tata Sky Par Free IPL Dekhe)
2022 के आईपीएल मैच स्कोर लाइव देखने के लिए आप टाटा स्काई का भी उपयोग कर सकते हैं इस सुविधा द्वारा मैच देखने के लिए आपको टाटा स्काई पर कुछ सिलेक्टेड चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ता है। वह चैनल्स ऐसे होने चाहिए जिस पर आईपीएल का मैच दिखता हो।
5. Hotstar पर लाइव आईपीएल मैच देखे (Hotstar Par Live IPL Kaise Dekhe)
आज की जनरेशन में शायद ऐसा कोई नहीं है जिसे हॉटस्टार के बारे में जानकारी नहीं होगी, या जिसने व्हाट्सएप का उपयोग नहीं किया होगा। यह एक बहुत ही प्रसिद्ध और जाना माना एप्लीकेशन है जिसमें आप 2022 के लाइव आईपीएल मैच को सरलता से देख पाएंगे, और न केवल मैच परंतु यह एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से आप जो मन चाहे वह देख सकते हैं जैसे कि कोई वेब सीरीज, या फिर फिल्म, या कोई भी टीवी शो कार्टून इत्यादि।
आजकल परिस्थिति ऐसी हो गई है कि लगभग हर घर में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो इसे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं, या फिर अपनी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं, और इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल फोन में भी इसका इस्तेमाल सरलता से कर सकते हैं। आप इसमें इंटरनेशनल मैच का भी आनंद उठा सकते हैं आपको इस एप्लीकेशन द्वारा मैच देखने के लिए एप्लीकेशन के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन या फिर वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा
6. Pikashow के द्वारा लाइव आईपीएल मैच देखे (Pikashow App Par IPL Dekhe)
Pikashow भी एक एप्प है जिसपर आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं. यहाँ पर देखने के लिए आपको कई Sports Channels अथवा अन्य टीवी चैनल मिल जायेंगे. यह बिलकुल फ्री एप्प है. इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आईपीएल स्कोर लाइव तो देख ही पाएंगे परंतु उसके साथ साथ कई तरह के टीवी चैनल का आनंद उठा सकते हैं। परंतु यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रवेश कर के वहां से डाउनलोड करना होता है।
7. टीवी के चैनल्स पर लाइव आईपीएल मैच देखे (TV Channel Par IPL Live Dekhe)
आपके घर पर यदि टीवी है तो उस टीवी में कई ऐसे चैनल से जिस पर लाइव आईपीएल मैच दिखाया जाता है उनमें से कुछ टीवी चैनल्स के नाम हमने आपको इस आर्टिकल में निम्नलिखित उपलब्ध कराया है ताकि आप इन्हें सर्च करके सरलता से आज का लाइव मैच देख पाए। इनके नाम है स्टार स्पोर्ट्स चैनल 9, फॉक्स स्पोर्ट्स, ईएसपीएन, विलोम टीवी, स्काई स्पोर्ट्स इत्यादि। आप कभी भी इन सारे चैनल्स में से किसी को सर्च करें तो आपको यदि कोई मैच लाइव चल रहा होगा वह तुरंत दिख जाएगा।
Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe [VIDEO]
यह भी पढ़े:
- Free Me Live IPL Kaise Dekhe 2022 में | फ्री में आईपीएल 2022 कैसे और कहां देखें?
- Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe | थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें?
- फ्री वाला Hotstar Download कैसे करें? | Download Premium Hotstar Apk and Watch LIVE IPL for Free
- फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में
FAQ’s Related To Live Free IPL Match Today
यदि हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन नहीं है तो जियो के फोन में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें?
क्या आईपीएल 2022 को फ्री में लाइव देखा जा सकता है?
क्या जियो फोन में आईपीएल 2022 देखा जा सकता है?
मोबाइल फोन पर Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe?
Conclusion
इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा कि आप आज के मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं। उसके पश्चात यदि आपको इस विषय में कोई डाउट है तो इस लेख के नीचे अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब प्रदान किए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपने छोटे-मोटे डाउट क्लियर कर सकते हैं।