आज का आईपीएल मैच लाइव देखना है कैसे देखें? (Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe): जैसे हर व्यक्ति इस बात से वाकिफ है कि आज कल क्रिकेट इस खेल का क्रेज बहुत ज़्यादा है। यह एक ऐसा खेल है जिसे कई वर्ष पूर्व से सभी एज ग्रुप के लोगों में बहुत पसंद किया जाता है। चाहे बच्चे हो या बुज़ुर्ग हो लड़का हो या लड़की हो सभी को क्रिकेट खेलना और इस खेल को देखना बहुत ही पसंद आता है।
ये भी पढ़ें:
- बोलकर अनुवाद कैसे करें? किसी भी भाषा में अनुवाद या ट्रांसलेट कैसे करें?
- Eye Flu kaise hota hai? – आई फ्लू से कैसे बचें और कैसे ठीक करें?
- 25+ Paise kamane wala apps| जानें 25+ पैसे कमाने वाला ऐप्स जिससे आप रोजाना ₹1000 तक कमा सकते हैं
- सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी 2023 में, Govt Job कैसे पाये – 10 Best Tips
- 12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बनें | 12th ke baad Collector kaise bane 2023 Mein?
हमारे देश में क्रिकेट देखने के लिए सभी लोग बहुत ही उत्सुक रहते हैं और बेसब्री से क्रिकेट की मैच का इंतजार करते हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताने का प्रयत्न किया है कि आप आज का आईपीएल मैच लाइव देखना है कैसे देखें? (Aaj Ka IPl Match Live Kaise Dekhe) इसके अलावा इस आर्टिकल में आपको फ्री लाइव आईपीएल कैसे देखे? (Free IPL Live streaming Kaise Dekhe) इसके बारे में भी जानकारी मिलने वाले है।
आज का आईपीएल मैच लाइव देखना है कैसे देखें? | Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe
आईपीएल को ऑनलाइन देखने के बहुत सारे तरीके है। जिनके माध्यम से हर व्यक्ति ऑनलाइन आईपीएल देख सकता है। आज के IPL कैसे देखे? (Aaj Ka IPL Kaise Dekhe) के बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले है। आइए अब हम जानते है, की आज का आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे? (IPL Live Streaming Kaise Dekhe) इसके बारे में.
- BGMI Redeem Code Today (Tuesday, 21st November 2023) 100% Working | Battle Ground Mobile India Redeem Code – बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे
- Dream11 se Paise Kaise Kamaye | ड्रीम 11 क्या है, कैसे खेले और कैसे जीते पूरी जानकारी
- Fortnite Redeem Code Today Tuesday, 21st November 2023: यहाँ प्राप्त करें आज का फोर्टनाईट रिडीम कोड टुडे
- Free Fire ID Unban kaise kare? | How to UNBAN Free Fire ID?
- Free Fire Max Redeem Code Today (Tuesday, 21st November 2023): आज का फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, जानें कैसे करें रीडीम?
यह भी पढ़ें:
- IPL Se Paise Kaise Kamaye | आईपीएल से पैसे कमाने के 15 जबरदस्त तरीकें?
- Watch live IPL Today (MI vs RCB)
- Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare | फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो आज हीं डाउनलोड करें हॉटस्टार, जाने तरीका?
- IPL Kaise Dekhe Free Me IPL Dekhne Wala App | फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो यूज़ करें यह 5 जबरदस्त एप्प?
- Thop Tv Se IPL Kaise Dekhe 2023 | थोप टीवी से आईपीएल कैसे देखें? जाने तरीका।
आज का आईपीएल मोबाइल पर कैसे देखे? (IPL Mobile Par Kaise Dekhe) | Top Apps to Watch Tata IPL Live
आजकल कि बिजी दुनिया में हर कोई हर वक्त घर पर नहीं रहता तो हर समय इंसान टेलीविजन देख पाए यह जरूरी नहीं,परंतु ऐसी परिस्थिति में यदि उसे मैच देखना है तो वह जहां है वहां पर अपने मोबाइल फोन द्वारा भी मैच का उतना ही मज़ा ले सकता है। प्ले स्टोर एक ऐसी सुविधा है जहां पर ऐसे कई एप्स मौजूद है।
जिन्हे डाउनलोड करके आप इंटरनेट के द्वारा आईपीएल को लाइव देख सकते हैं। तो अगर आप आईपीएल मैच को लाइव देखना चाहते हैं और उसकी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा। चलिए अब हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में बात करते हैं जिनसे आप आसानी से लाइव आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं।
THOP TV से आईपीएल देखे (Thop Tv Par Live IPL Dekhe)
अगर आपको आईपीएल 2023 को लाइव देखना है तो आप थोप टीवी नाम के इस ऐप को इंस्टॉल करके इसमें मैच देख सकते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जिसके द्वारा आप या तो मोबाइल में मैच देख सकते हैं, या फिर अपने कंप्यूटर में भी देख पाएंगे जिस समय से आईपीएल को मोबाइल पर देखने की चलन बढ़ गई है।
उस समय से ही इस ऐप की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। Cricket मैच देखने के लिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए एप्स में इस ऐप की गिनती होती है। अगर आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करना पड़ेगा क्योंकि यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े: Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe | थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें?
Facebook पर लाइव IPL मैच देखे (Facebook Par Live IPL Dekhe)
यदि किसी कारण की वजह से आप इस ऐप से मैच नहीं देख पा रहे हैं, तो आप फेसबुक से भी इसे आसानी से देख सकते हैं जिसके लिए आपको आपका एक फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है और आजकल फेसबुक अकाउंट लगभग हर किसी का ही होता है। फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक को लॉगिन करके ओपन करना होगा, और search बार में जाकर जिस भी मैच स्कोर देखना है।
- बोलकर अनुवाद कैसे करें? किसी भी भाषा में अनुवाद या ट्रांसलेट कैसे करें?
- Aaj kitni tarikh hai | आज कितनी तारीख है? | कौन सा महीना है?
- Unicode to Kruti Dev Converter Online | Convert Kruti Dev ↔ Unicode
- मेरा जन्मदिन कब है? | Mera Janmdin Kab hai ?
- टाइम कितना हो रहा है ? | Time Kitna Ho Raha Hai India Mein – Time Right Now
उसे टाइप करके ढूंढना होगा फिर आपके समक्ष बहुत सारे मैच के ग्रुप ओपन हो जाएंगे जहां पर आप लाइव आज का मैच सरलता से देख पाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरीके से मैं आपको पैसे नहीं लगते यह बिल्कुल मुफ्त है।
OREO TV से लाइव IPL मैच देखे (Oreo Tv Par Live IPL Dekhe)
जिस तरह से हमने आपको ऊपर एक एप्लीकेशन के बारे में बताया है, ओरियो टीवी भी उसी प्रकार का एक एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप 2023 के आज के मैच या फिर कोई भी मैच लाइव देख सकते हैं। इस ऐप की सहायता से मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
Tata sky पर मुफ्त में लाइव आईपीएल देखे (Tata Sky Par Free IPL Dekhe)
2023 के आईपीएल मैच स्कोर लाइव देखने के लिए आप टाटा स्काई का भी उपयोग कर सकते हैं इस सुविधा द्वारा मैच देखने के लिए आपको टाटा स्काई पर कुछ सिलेक्टेड चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ता है। वह चैनल्स ऐसे होने चाहिए जिस पर आईपीएल का मैच दिखता हो।
Hotstar पर लाइव आईपीएल मैच देखे (Hotstar Par Live IPL Kaise Dekhe)
आज की जनरेशन में शायद ऐसा कोई नहीं है जिसे हॉटस्टार के बारे में जानकारी नहीं होगी, या जिसने व्हाट्सएप का उपयोग नहीं किया होगा। यह एक बहुत ही प्रसिद्ध और जाना माना एप्लीकेशन है जिसमें आप 2023 के लाइव आईपीएल मैच को सरलता से देख पाएंगे, और न केवल मैच परंतु यह एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से आप जो मन चाहे वह देख सकते हैं जैसे कि कोई वेब सीरीज, या फिर फिल्म, या कोई भी टीवी शो कार्टून इत्यादि।
आजकल परिस्थिति ऐसी हो गई है कि लगभग हर घर में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो इसे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं, या फिर अपनी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं, और इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल फोन में भी इसका इस्तेमाल सरलता से कर सकते हैं। आप इसमें इंटरनेशनल मैच का भी आनंद उठा सकते हैं आपको इस एप्लीकेशन द्वारा मैच देखने के लिए एप्लीकेशन के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन या फिर वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा
Pikashow के द्वारा लाइव आईपीएल मैच देखे (Pikashow App Par IPL Dekhe)
Pikashow भी एक एप्प है जिसपर आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं. यहाँ पर देखने के लिए आपको कई Sports Channels अथवा अन्य टीवी चैनल मिल जायेंगे. यह बिलकुल फ्री एप्प है. इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आईपीएल स्कोर लाइव तो देख ही पाएंगे परंतु उसके साथ साथ कई तरह के टीवी चैनल का आनंद उठा सकते हैं। परंतु यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रवेश कर के वहां से डाउनलोड करना होता है।
टीवी के चैनल्स पर लाइव आईपीएल मैच देखे (TV Channel Par IPL Live Dekhe)
आपके घर पर यदि टीवी है तो उस टीवी में कई ऐसे चैनल से जिस पर लाइव आईपीएल मैच दिखाया जाता है उनमें से कुछ टीवी चैनल्स के नाम हमने आपको इस आर्टिकल में निम्नलिखित उपलब्ध कराया है ताकि आप इन्हें सर्च करके सरलता से आज का लाइव मैच देख पाए। इनके नाम है स्टार स्पोर्ट्स चैनल 9, फॉक्स स्पोर्ट्स, ईएसपीएन, विलोम टीवी, स्काई स्पोर्ट्स इत्यादि। आप कभी भी इन सारे चैनल्स में से किसी को सर्च करें तो आपको यदि कोई मैच लाइव चल रहा होगा वह तुरंत दिख जाएगा।
Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe [VIDEO]
FAQ’s Related To Live Free IPL Match Today
यदि हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन नहीं है तो जियो के फोन में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें?
अगर आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है फिर भी आप जियो के फोन में आसानी से लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उस पर अपनी आईडी बनाना होगा, और फिर उस ऐप को ओपन करके उसके वीडियोस वाले विकल्प को क्लिक करके वहां आज के मैच का नाम सर्च करें फिर आपको वहां कई सारे ग्रुप्स दिख जाएंगे जहां आईपीएल मैच लाइव स्ट्रीम हो रहे होंगे आप उन सभी ग्रुप्स में से किसी एक ग्रुप का चयन करें और आईपीएल मैच 22 को लाइव देखें।
क्या आईपीएल 2023 को फ्री में लाइव देखा जा सकता है?
हां, आईपीएल के मैच को फ्री में देखा जा सकता है। इसके लिए कुछ ऐप्स उपलब्ध होते हैं। जिन्हें आप उनके ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर अन्य जगह से डाउनलोड कर सकते हैं। इन एप्लीकेशंस के नाम है। Thop TV, Video buddy, Jio TV App, Disney plus hotstar, OREO TV इत्यादि। इन एप्स के अलावा भी कई ऐप्स होते है। जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या जियो फोन में आईपीएल 2022 देखा जा सकता है?
जी हां! जियो फोन में आसानी से आईपीएल के लाइव मैच को देखा जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक जिओ का फोन होना चाहिए जिसमें आपको व्हाट्सएप नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होता है , और उसका सब्सक्रिप्शन हासिल करके आप अपने जियो फोन में आज के आईपीएल मैच को लाइव देख सकते हैं।
मोबाइल फोन पर Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe?
यदि आप किसी कारणवश मैच टीवी में नहीं देख पा रहे हैं तो आप मोबाइल पर कुछ एप्स को डाउनलोड करके आज का मैच लाइव देख सकते हैं। एप्स के उदाहरण है डिजनी प्लस हॉटस्टार, जिओ टीवी एप, ओरियो टीवी इत्यादि।
Conclusion
इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा कि आप आज के मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं। उसके पश्चात यदि आपको इस विषय में कोई डाउट है तो इस लेख के नीचे अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब प्रदान किए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपने छोटे-मोटे डाउट क्लियर कर सकते हैं।