B Com Kya Hota Hai : दोस्तों आजकल सभी लोग अपने कैरियर को बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स करते हैं। जिससे वह अपना बेहतर भविष्य बना सकें। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे, की कोर्स कौन सा करना चाहिए। इसके बारे में सबसे अधिक दिक्कत नए स्टूडेंट्स को होती हैं। जिन्होंने अभी हाल ही में 12 वी पास की हों।
वह सबसे अधिक दिक्कत में रहते है की आखिर वह कौन सा कोर्स करें, जो उनके आगे के भविष्य के लिए सही रहेगा। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उन्हें समझ में आता और वो किसी भी कोर्स का चयन कर लेते है लेकिन बाद में उस कोर्स को करने का मन नहीं करता हैं। ऐसे में यदि उनके सही कोर्स के बारे में उनको गाइड कर दे, तो उनको किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी।
आप में से बहुत से बच्चे 12 वी के बाद खुद करियर के बारे में सोच लेते है। जिसमे कोई डॉक्टर, वकील, कोई सेना आदि में जाना चाहता हैं। कुछ स्टूडेंट तो बिजनेस करते है। या फिर आप में से ही कुछ लोग बैंकिंग के क्षेत्र में जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपनी पसंद के आधार पर अपना कैरियर को चुनता हैं। B Com Kya Hota Hai, इसके बारें में ज्यादा लोगो को पता तो है लेकिन B Com के बारें में सम्पूर्ण जानकारी ज्यादातर लोगों को नही है
इसलिए इस आर्टिकल में आपको B Com Kya Hota Hai, B Com Course क्या होता हैं ? B Com Course करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होती हैं? B Com Course को कैसे करें ? आदि इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में जानने को मिलेगे। इसके लिए आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
B Com Kya Hota Hai | B Com क्या होता है?
B Com Kya Hota Hai : सबसे पहले जान लेते है की बी कॉम का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कॉमर्स होता हैं। यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 वी की परीक्षा को पास करना होता हैं। ऐसा जरूरी नहीं है की आप सिर्फ कॉमर्स स्ट्रीम से ही 12वि किया हो। आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वी पास की हो बी कॉम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जो स्टूडेंट बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस, और इनकम टैक्स के क्षेत्र में जाना चाहते है तो वह बी कॉम के कोर्स को करने के बाद इस क्षेत्र में आसानी से जा सकते हैं। जिससे उनको बिजनेस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने में आसानी होगी। यह आज के समय का बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
B Com कोर्स को कौन कर सकता है। B Com Course Kon Kon Kar Sakta Hai
B Com Kya Hota Hai : जो छात्र बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, आदि जगहों के बारे में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आप बी कॉम कोर्स को कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह कोर्स 3 का ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं। तहत पर आपको अकाउंटिंग, बिजनेस, मैनेजमेंट, आदि विषय के बारे में जानकारी दी जाती हैं।
बी कॉम कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता | B Com Course Karne Ke Liye Jaruri Qualification
जो स्टूडेंट बी कॉम कोर्स को करना चाहते है इसके लिए उनके पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। यह योग्यताएं निम्न हैं।
- स्टूडेंस 12 वी पास हो।
- 12 वी की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास की हो।
- इंटरमीडिएट की परीक्षा में कम से कम 50% से अधिक के मार्क होने चाहिए।
B Com में एडमिशन लेने की प्रक्रिया | B Com Me Admission Kaise Le
B Com Kya Hota Hai : यदि आप 12वी करने के बाद बी कॉम में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यदि आप उस परीक्षा को पास कर लेते है तब आप देश के प्रसिद्ध कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। आपके एंट्रेंस मार्क के आधार पर ही कॉलेज दिया जाता हैं। लेकिन आप बिना एंट्रेंस के भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
देश में बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज भी है। जहा पर बिना परीक्षा दिए हुए एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके 12वी में अच्छे खासे परसेंटेज होने चाहिए।
B Com बेस्ट कॉलेज इन इंडिया | B Com Best Collage In India
यहां पर आपको देश के प्रसिद्ध बी कॉम कॉलेज की लिस्ट दी जा रही है।
- यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, न्यू दिल्ली
- जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
- हंसराज कॉलेज, न्यू दिल्ली
- लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- निजाम कॉलेज, हैदराबाद
- बीबीडी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी, बंगलौर
यह भी पढ़े :
M A Kya Hota Hai, M A Ka Course Kaise Kare, Full Information In Hindi
M Sc Kya Hota Hai | M Sc क्या होता है?
B Com Course की अवधि | Duration Of B Com Course
इस कोर्स के अवधि की बात करे तो यह मुख्यता 3 वर्ष का होता हैं। जिसको 6 सेमेस्टर में बाटा गया हैं। प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता हैं।
B Com ट्यूशन फीस | B Com Tuition Fees
बी कॉम कोर्स की बात करे तो प्रत्येक कॉलेज की फीस अलग अलग होती हैं। यह फीस किसी कॉलेज में कम तो किसी में अधिक होती हैं। लेकिन इसकी औसतन फीस की बात करे तो करीब 10,000 रुपए से लेकर 150000 रुपए के आस पास होती हैं।
यदि आपने किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लिया है तो आपको अधिक फीस जमा करनी होती है। वही आपने जब किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया होता नई तो आपको कम फीस देनी होती हैं। सरकारी संस्थान में एडिशन लेने पर आपको 10,000 रुपए तक खर्च करने होते हैं। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने पर आपको प्रति वर्ष 50,000 रुपए तक खर्च करने होगे।
B Com कोर्स के प्रकार | Types Of B Com Course
बी कॉम के कोर्स दो प्रकार के होते है।
- B.Com Gerneral
- B.com Honors
आपकी जानकारी के लिए बता दे, की बी कॉम ऑनर्स में ही बी कॉम जनरल के कोर्स को पढ़ाया जाता हैं। आपको इसमें से किसी एक विषय का चयन करना होता हैं। इसके लिए प्रमुख विषय Accounting And Finance, Economics Investment, Management, Banking And Financial Market आदि विषय होते हैं।
B Com के विषय | Subjects Of B Com
यहां पर हम आपको B Com के प्रमुख विषय के बारे में बताएंगे। जो आपको बी कॉम जर्नल और वे कॉम ऑनर्स दोनो में पढ़ने होते हैं।
First Semester Subject
- English Laungage
- Financial Accounting
- Environment Studies
- Bossines Organization And Management
Second Semester Subject
- Hindi And Mordern Laungage
- Bussines Law
- Laungage English /Hindi/ Mordern Laungage
- Bussines Mathematics Indian Laungage
Third Semester Subject
- Computer Applications in Business
- Company Law
- Income Tax Law and Practice
- Hindi And Mordern Indian Laungage
Fourth Semester Subject
- Business Communication Hindi
- Cost Accounting
- E commerce
- Corporate Accounting
Fifth Semester Subject
इसमें से आपको किसी एक विषय का चयन करना होगा।
- Human Resource Manegment
- Auditing And Corporate Governance
- Principle of Marketing
Any one of the Following
- Principal of Micro Economics
- Fundamentals of Financial Manegment
Six Semester Subject
इसमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा।
A
- Manegment Accounting
- Computer Issues Accounting System
- Corporate Tax Planning
- Banking & Insurance
B
- Consumers Protection
- Fundamentals Of Investment
- Office Management and Secretarial Practice
- Fundamentals of Investments
B. Com करने के बाद कैरियर विकल्प
- बी कॉम करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनो क्षेत्र में नौकरी का अवसर मिल जाता हैं। सबसे पहले जान लेते है की सरकारी क्षेत्र में जॉब के लिए कहा आवेदन कर सकते हैं।
- सरकारी क्षेत्र में आप सिविल सर्विस, बैंक पीओ, इंडियन रेलवेज, यूपीएससी आदि में आवेदन कर सकते हैं।
- आप प्राइवेट सेक्टर में भी अपना करियर बना बना सकते हैं।
- यहां पर आप Stock Broker, PO, Accountant, Fincaial Maneger, Travel & Tourism, Financial Analyst , Travel & Tourism आदि कई विभाग में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
B. Com करने के बाद सैलरी
यदि आप बी कॉम कोर्स को करते है तो आप यहां पर 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक कमा सकते हैं। यह तो आपको सरकारी क्षेत्र में इतनी सैलरी दी जाती हैं। यदि आप प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करने के लिए जाते है तो आपको 25,000 से लेकर 30,000 तक मिल जाती हैं।
B Com Course को करने के फायदे
दोस्तों यदि आप बी कॉम कोर्स को कर लेते है तो आप अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आप किसी भी बड़ी कमर्शियल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के की बाद आप लाखो सैलरी वाली जॉब भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़े :
BC Full Form | BC Full Form क्या होती है?
HIV Full Form In Hindi | HIV का मतलब क्या है?
B A Full Form In Hindi | BA कोर्स क्या होता है
Bsc Full Form In Hindi | Bsc क्या होता है?
B Com Kya Hota Hai [Video]
FAQ
क्या B Com करने के बाद जॉब मिल जाती हैं ?
हां, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी। जिससे आप अच्छी कंपनी में जॉब कर सके।
B Com Course को कौन कर सकता हैं ?
इस कोर्स को कोई भी कर सकता हैं। इसके लिए आवश्यक योग्यता 12वी पास हैं।
B Com Course को करने के बाद कितनी सैलरी मिलती हैं ?
कोर्स को करने के बाद औसतन सैलरी 15,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक होती हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको B Com Kya Hota Hai , B Com क्या हैं। B Com को कैसे करे। इसके बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट में दी हैं। उम्मीद करता हुं, यह पोस्ट B Com Kya Hota Hai आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।