Chingari App Kya Hai: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर जिसका नाम है MyTechnicalHindi. आज हम आपको बताएंगे कि Chingari App Kya Hai, Chingari App Ko Kaise Use Kare और Chingari App Sai Paise Kaise Kamaye? तो चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का यह रोचक विषय.
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि कुछ ही समय पहले भारत सरकार ने चीन के बने 59 ऐप को Ban कर दिया है, जिसमें एक बहुत ही बड़ा ऐप शामिल है जो की है TikTok. ऐसे में इसका इस्तेमाल करने वाले बहुत से Creators को ऐसे app की जरूरत है जो Short Video Creating App हो.
इसलिए आज हम आपको Chingari App के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आप कैसे Chingari App की मदद से पैसा भी कमा सकते हैं और उसे इस्तेमाल करने के तरीके भी बताएंगे। जो भी Creators है या फिर जिन को भी Short Video देखना अच्छा लगता है, तो यह विषय आपके लिए बहुत ही उपयोगी है. तो चलिए शुरू करते हैं.
Chingari App Kya Hai in Hindi
दोस्तों Chingari App एक तरह का Short Video App है. हम आपको बता दें कि यह App पूरी तरह से Indian है. जो की बहुत ही अच्छी बात है. Chingari App को आप भारत का TikTok ऐप भी कह सकते हो. क्योंकि इसमें आपको बिल्कुल TikTok की तरह ही सभी Features देखने के लिए मिलते हैं, जिसका आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
दोस्तों अब भारत के सभी Creators जो अपनी कला का प्रदर्शन Short Video बनाकर करते थे, उनके लिए यह बहुत ही उपयोगी है. साथ ही साथ जिन्हें अपने मनोरंजन के लिए छोटी वीडियो देखना काफी अच्छा लगता है उनके लिए यह ऐप बहुत ही बढ़िया है. इस ऐप में आप को Entertainment के साथ साथ News, Funny Video Clip, Songs, इत्यादि देखने के लिए मिल जाएगा.
जैसे की TikTok App में मिलता था. Chingari App दिन-ब-दिन बहुत ही ज्यादा फेमस होता जा रहा है. क्योंकि टिक टॉक ऐप के Ban होने के बाद भारत के सभी Creators को एक ऐसा Platform चाहिए जिसमें वहां अपने प्रदर्शन और काबिलियत को दुनिया को दिखा सकें. दूसरा कारण यह है इस ऐप के फेमस होने का, कि भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने मनोरंजन के लिए छोटी-छोटी Funny Video, Dance Video, Songs, Dubbing इत्यादि वाले वीडियो देखना पसंद करते हैं.
इस ऐप में भी आप अपने पसंदीदा लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनके भविष्य में आने वाली सभी वीडियो को आसानी से देख सकते हैं. साथ ही साथ आप खुद की वीडियो बनाकर भी लोगों को दिखा सकते हैं. अभी के समय में इस ऐप में काफी कम Competition है. इसीलिए अभी इस ऐप में कोई भी आसानी से Genuine Video डालकर, लोगों का मनोरंजन करके Famous Creator बन सकता है.
How to Download Chingari App in Hindi
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आप चिंगारी ऐप को कैसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि यह ऐप दिन-ब-दिन बहुत ही ज्यादा फेमस होता जा रहा है. भविष्य में जल्द ही भारत में TikTok App की जगह लेने वाला है. तो आइए जानते हैं कि कैसे डाउनलोड करें इस चिंगारी ऐप को.
- अगर आप एक Android User है तो सबसे पहले आपको Play store में जाना होगा.
- Play store में जाने के बाद आपको सर्च बार में (Chingari App) सर्च करना है.
- अब सबसे ऊपर आपके सामने Chingari App मौजूद होगा, जिसके अभी के समय में 10M ज्यादा डाउनलोड है.
- अब आपको इसे डाउनलोड करना होगा और इसके बाद Permission Allow करके Install करना होगा.
- अब आप को Chingari App को खोलने के बाद इनके T&C Page को Agree करने के बाद Accept करना है.
- अब आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें आप अपनी भाषा को चुन सकते हैं. इसमें आप 10 से ज्यादा भाषाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.
- अपनी भाषा को चुनने के बाद अब आप इनके Dashboard में आ जाएंगे. जहां पर आप सभी प्रकार की वीडियो आसानी से देख सकते हैं.
Chingari App Mai Account Kaise Banaye | How to Create Account in Chingari App in Hindi
- दोस्तों अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Chingari App को ओपन करना होगा.
- ओपन करने के बाद आपको Menu Option पर क्लिक करना है. जहां पर आप को (Profile Settings) में जाना है.
- Profile Settings पर जाने के बाद आपको एक Pop up आएगा (You Need Sign up Before Performing any Action) जिसे आप को Continue कर देना है.
- अब आप को एक ऑप्शन दिखेगा (Sign in With Google) जिस पर आप को क्लिक करना है. जिसमें आपको अपने खुद के Google Account को डालना है और कंटिन्यू कर देना है.
- इस तरह से आप अपना आसानी से Chingari App में Account Create कर सकते हैं.
Chingari App Ko Kaise Use Kare | How to use Chingari App in Hindi
दोस्तों चिंगारी ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसमें बस आपको ऐप को ओपन करना होता है. आपके सामने हर प्रकार की वीडियोस आ जाती है. जिसको आप Slide करके भी देख सकते हैं. अगर आपने पहले कभी भी TikTok App का इस्तेमाल करा है, तो आप Chingari App को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्योंकि इसमें आपको TikTok की तरह ही सभी Features देखने के लिए मिल जाते हैं और इसका UI(User-Interface) बहुत ही आसान है. लेकिन अगर आपको इस Chingari App में खुद की वीडियो को डालना है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसमें Account Create करना होगा, तभी आप इसमें वीडियोस डाल सकते हैं. हमने आपको ऊपर आसान भाषा में बताया है कि आप कैसे Chingari App Mai Account Banaye.
Chingari App Sai Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money with Chingari App 2020
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Chingari App से पैसे कमा सकते हैं. जी हां आपने सही सुना. दोस्तों इस ऐप में आए दिन Event होते रहते हैं, जिसमें आप अपने प्रतिभा को दर्शा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इस ऐप के Workers का कहना है कि वह लोगों को उनके Video, Songs के Hits, के आकार पर पैसे भी देंगे.
आने वाले समय में इसमें और भी ऐसे कई सारे Features देखने को मिल जाएंगे, जिससे आप इस ऐप के जरिए पैसा भी कमा पाएंगे. इसमें अभी के समय में इतना ज्यादा कंपटीशन नहीं है, इसीलिए सब के लिए पूरा अवसर है कि आप इसमें अपने Talent को दिखाकर बहुत ही फेमस बन सकते हैं. आज के समय में मनोरंजन के लिए है यह एक बहुत ही बढ़िया है.
Also Read: Elements App Kya Hai | Benefits of Elements App in Hindi
Also Read: JioMeet App Kya Hai | How to Use JioMeet App in Hindi
दोस्तों तो आपने देखा कि आप किस तरह आसानी से Chingari App Use Kar Sakte Hai, Download Kar Sakte Hai, or Paise Bhi Kama Sakte Hai. यह पूरी तरह से एक भारतीय ऐप है. आने वाले समय में यह भारत में TikTok की जगह लेने वाला है. आपको इसका इस्तेमाल अपनी कला को दिखाने और मनोरंजन करने के लिए जरूर करना चाहिए.
दोस्तों कृपया करके आप इस जानकारी को अपने मित्रों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें. ताकि उन्हें भी पता चल सके कि हम लोग TikTok Ban होने के बाद उसकी जगह कौन से ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही Chingari App से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी उन्हें मिल सके. इसीलिए आप इसको शेयर जरूर करें.
Also Read: Jiomart Kya Hai in Hindi | जिओमार्ट से जुड़ी हर जानकारी
Conclusion
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको हमारा आज का यह है Chingari App Kya Hai | How to Use Chingari App in Hindi 2020 विषय बहुत ही अच्छा लगा होगा. साथ में हमने आपको यह भी बताया कि Chingari App Sai Paise Kaise Kamaye. अब आपको पूरी तरह से चिंगारी ऐप के बारे में सब कुछ पता चल चुका है. हमारी राय यह रहेगी कि आप इसका इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि यह भारत देश का है.
दोस्तों हम Technology और Blogging से संबंधित ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में. आप हमारे ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर ले. हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं ताकि हमारे दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके.