Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आज के समय में एक Account से दूसरे Account के अंदर पैसा Transfer करना बहुत आसान हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास Smartphone होना जरूरी हैं। आपने Internet पर Online पैसे Transfer करने के कई सारे Application के बारे में सुना होगा। जिसमे से प्रमुख रूप से Paytm, Phone Pay, Bhim आदि कई सारे Application शामिल हैं।
लोग इस Application का प्रयोग करके आसानी से पैसे को इधर उधर Transfer कर सकते हैं। आज के समय में सभी लोग Digital Payment का प्रयोग सभी लोग करने लगे हैं। इतनी अधिक Digital Payment को देखते हुए Google ने अपना Wallet Launch कर दिया हैं। शुरुआत में इसका नाम Google Tez था, बाद में इसका नाम बदल कर Google Pay कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे, की Google Pay कंपनी अमेरिका की कंपनी हैं।
आज के इस लेख में हम आपको Google Pay क्या हैं ? Google Pay से पैसे कैसे कमाते हैं ? इन सभी प्रश्नों की जानकारी आपको इस लेख में जानने को मिलेगी।
Google Pay क्या हैं | Google Pay Kya Hai
आजकल लोग एक Account से दूसरे Account में पैसे को आसानी से Transfer कर लेते हैं। यह पैसा Online Tranafer करने के लिए कई सारे Application Internet पर उपलब्ध हैं। आज के समय में अधिकतर लोग Online Payment को अधिक करते हैं। बड़ती डिमांड को देखते हुए Google ने अपना Digital Application को Launch कर दिया।
Google Pay के द्वारा आप पैसे को एक Account से दूसरे Account में आसानी से Transfer कर सकते हैं। इसके अलावा आप Mobile Recharge, Dth रिचार्ज, गैस बिल, बीमा भुगतान, जैसी अन्य कई प्रकार की सुविधाओ का लाभ ले सकते हैं।
Google Pay एक Digital Payment Application हैं। यदि आप इस Application का प्रयोग करना चाहते है तो आपको इस Application को अपने Bank Account के साथ Link करना होगा। जब आपका Account Bank से Link हो जाता है तो आप किसी भी Account के अंदर Payment को आसानी से भेज सकते हैं।
Google Pay के द्वारा पैसे कैसे कमाए | Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आप में से काफी सारे लोग को यही पता होता है की इस Application के द्वारा पैसे को एक Account से दूसरे Account में आसानी से भेज सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे, आप Google Pay का प्रयोग करके आप पैसे भी कमा सकते हैं।
जब आप Google Pay Application को Open करते हैं तो आपको कई सारे Option देखने को मिल जाते हैं। यहां पर आपको एक और Featurs देखने को मिल जाता है, जिसमे लिखा होता है Tap For Cash Mode, आप इस Option का प्रयोग करके बिना किसी अपनी पहचान बताए हुए पैसे को Transfer और पैसे को मगवा सकते हैं।
यदि आप Google Pay का प्रयोग करते है तो पैर के बाद आपको Cash Back भी मिल जाता हैं। लेकिन आप जितना अधिक राशि को भेजते है उतना अधिक Cash Back जीतने का मौका मिल जाता हैं।
Google Pay से पैसे कमाने के तरीके | Google Pay Se Paise Kamane Ke Tarike
अगर आप Google Pay Application के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप निम्न तरीके का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं।
Refer And Earn के द्वारा
Google Pay से पैसे कमाने के लिए आप इस Option का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको Application को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना होगा। जो लोग Application को Download करके अपना Account बना लेते है तो आपको 21 रुपए का कैश Bonus मिल जाता हैं। लेकिन इसके लिए जो लोग एप्लीकेशन को Download किए है उनको कम से कम दो Payment करना होगा। तभी आप इस Bonus को प्राप्त कर सकते हैं।
Promotion करके पैसे कमाए
आपकी जानकारी के लिए बता दे, की आजकल सभी कंपनियां अपने Brnad को Pramote करवाने के लिए काफी सारा रुपए खर्च करती हैं। जिससे अधिक से अधिक लोग उनके Application को Download कर सके। जब आप इस Application को प्रमोट करे तो आप अपना Refral लिंक जरूर डालें। इससे जो भी आपके Link से Application को Download करेगा, उससे आप पैसे कमा सकते हैं। Google Pay में समय समय पर Refral Bonus बदलता रहता हैं। कुक समय पहले इस Application में 21 रुपए मिल रहे थे। लेकिन अब 61 रुपए मिल रहे हैं। इस Bonus के बारे में अधिक जानकारी आपको Google Pay Application में मिलती रहती हैं।
Google Pay से कैशबैक कैसे प्राप्त करके
यदि आप Google Pay के द्वारा पैसे Transfer करते है, या फिर बिजली का बिल जमा करते है तो आपको Cash Back मिल जाता हैं।
यह भी पढ़े :
Socia Media se paise kaise kamaye – सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें 2024 में!
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye | कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
Internet se Online Paise Kaise Kamaye? | घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 में!
Google Pay Account को कैसे बनाए | Google Pay Account Kaise Banaye
Google Pay को आप Google Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं। Application को Download करने के बाद आप निम्न तरीके से Account को बना सकते हैं।
- Account को बनाने के लिए आप Application को Open करें।
- इसके बाद आप Laungage का चयन करें, Next वाले Button पर क्लिक कर दे।
- अब आपको Mobile नंबर को डालना होगा। इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको उसी नंबर को डालना होगा जो आपके Bank खाते से Link हों।
- अब Gmail Id को Add करे और Next वाले Button पर क्लिक कर दे।
- अब आपके नंबर पर OTP सेंड कर दिया जाता हैं।
- Google Pay की Security के लिए आपको Pin Lock और Screen Lock लगाना होता हैं।
- इस प्रकार आपका Google Pay Account बन जाता हैं।
Google Pay में Bank Account को कैसे Add करें | Google Pay Me Bank Account Ko Add Karen
Application के Download हो जाने के बाद अब आपको Bank Account को Link करना होगा। जो आप नीचे बताए गए Steps के द्वारा कर सकते हैं।
- सबसे पहले Google Pay Application को Open करें।
- इसके बाद आपको Google Pay के Home Screen पर आपको नाम के उप्पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप नाम पर क्लिक करेंगे तो आपको Bank Account Add करने का Option मिल जाता हैं।
- यहां आप अपना Bank Account और Atm Card के नंबर को डालना होगा।
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेज दिया जाता हैं, जैस ही आप OTP को डालेंगे तो आपको Bank Account Add हो जायगा।
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye [Video]
FAQ
Google Pay क्या हैं ?
Google Pay एक Online Digital Application हैं। जिसके द्वारा आप पैसे ट्रांसफर, Bill Paymnet, बीमा भुगतान आदि कर सकते हैं।
क्या Google Pay के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं ?
जी हां, आप Google Pay के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप Google Pay का प्रयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
Google Pay से कितने रुपए कमा सकते हैं ?
गूगल पे के द्वारा आप महीने के 8 से 10,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Google Pay किस देश की कंपनी हैं ?
यह Application अमेरिका का हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Google क्या हैं, Google Pay Kya Hai ? Google से पैसे कैस कमाएं Google Pay Se Paise Kaise Kamaye ? इसके बारे में सारी जानकारी दी हैं। उम्मीद करता हु, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।