Hotstar Se Free Me IPL Kaise Dekhe 2025: भारत में आईपीएल का मैच काफी ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेट मैच में से एक माना जाता है। वही अब सभी आईपीएल फैंस को आईपीएल मैच देखने के लिए बस कुछ ही दिनों का इंतजार करना हैं। दरअसल, 31 मार्च 2025 से आईपीएल मैच की शुरुआत होनी है। ऐसे में लोग अभी से Hotstar Se Free Me IPL Kaise Dekhe 2025 के बारे में सब कुछ जान लेना चाहते है, जो कि सही भी है।
तो क्या आप भी इन लोगों में शामिल है, यदि हां तो आपके लिए हमारा आज का यह लेख काफी उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को Hotstar से फ्री में आईपीएल देखने के तरीके से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाला हूं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप हमारे आज के इस Hotstar Se Free Me IPL Kaise Dekhe 2025 के पोस्ट के अंत तक बने रहें। तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से समझ लेते है।

Hotstar से फ्री में आईपीएल कैसे देखें?
वर्तमान समय में अधिकांश व्यक्ति अपने फोन पर ही आईपीएल मैच का लुफ्त उठाना पसंद करते हैं। क्योंकि आज कल इस भाग दौड़ भरी जीवन में लोगों के पास इतना वक्त ही नहीं की वे घर पर आराम से TV पर आईपीएल 2025 देख सकें। ऐसे में फ्री में आईपीएल मैच देखने के लिए Hotstar एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। इसके साथ ही फ्री में IPL Match देखने के कई तरीके उपलब्ध है।
हालांकि, आज मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में अपने इस महत्वपूर्ण IPL 2025 के पोस्ट में विस्तार से जानकारी साझा करने वाला हूं। लेकिन चलिए उससे पहले हम जान लेते है कि आखिर IPL 2025 शुरू कब से हो रहा है।
यह भी पढ़ें:
- JioCinema पर आईपीएल कैसे देखें?
- आज का आईपीएल फ्री में कैसे देखें?
- IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका है?
- कल का आईपीएल मैच कौन जीता?
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिया है?
IPL 2025 Full Schedule in Hindi
दरअसल, आईपीएल के 16वे सीजन के लिए अब हाल ही में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। IPL 2025 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। वही खबरों की मानें तो IPL 2025 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटल के बीच होने वाली है। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, IPL में भाग लेने वाली सभी टीम को लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलने की आवश्यकता होगी।
वही इन 14 मैच को सभी टीमें 7 घरेलू ग्राउंड में तो 7 मैच बाहरी ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके साथ ही शेड्यूल के अनुसार इस वर्ष 2025 में कुछ आईपीएल मैच 12 जगहों पर खेले जाने की योजना बनाई गई हैं। जिसमें, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, मोहाली, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु और धर्मशाला इत्यादि जैसे जगह शामिल है।
Mobile Me Live IPL Match 2025 Kaise Dekhe?
आईपीएल मैच देखने का असल मजा तो Hotstar App पर ही आता है। Hotstar की सहायता से आप काफी आसानी से अपने फोन में ही आईपीएल मैच देख सकते हैं। तो चलिए अब बिना समय गंवाए हम Hotstar से लाइव आईपीएल देखने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है:
- आपको सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन के Google Play Store को ओपन करके, Hotstar App को डाउनलोड कर लेने की आवश्यकता होगी।
- Hotstar Download होने के पश्चात आपको App को Open करना है।
- जिसके पश्चात नीचे की तरफ आपको Sports का विकल्प प्राप्त होगा, जिसपर आपको क्लिक करना है और साथ ही में दिखाई दे रहे Cricket के विकल्प पर क्लिक करना होता हैं।
- इसके बाद आपको IPL नजर आएगा और उपर आपको Live लिखा होगा। आपको इसपर Click करना होता है।
- अब इसके बाद आपके फोन में लाइव आईपीएल मैच स्टार्ट हो जाएगा।
- तो कुछ इस प्रकार आप काफी आसानी से अपने फोन में Hotstar में देख सकते हैं।
Computer Me Live IPL Match Kaise Kare?
क्या आप भी अपने Computer में लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आगे के स्टेप्स के जरिए मैंने आप सभी को Computer में लाइव आईपीएल मैच देखने की सभी प्रक्रिया साझा किया है। जो कि इस प्रकार है:
- सर्वप्रथम आपको अपने Computer में Chrome या Browser Open करने की आवश्यकता होगी।
- जिसके पश्चात आपको Search Bar में जाकर Hotstar टाइप कर सर्च करने की आवश्यकता होगी।
- उसके पश्चात आपको कई वेबसाइट देखने को मिलेंगे आपको पहले वेबसाइट पर Click करना होता है।
- देखा जाए तो Hotstar.com वेबसाइट पर लाइव आईपीएल मैच देखना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
- जिसके बाद आपको ऊपर में सर्च बार में जाकर आईपीएल मैच टाइप करके सर्च करने की आवश्यकता होगी।
- अब इस तरह आप काफी आसानी से अपने Computer में आईपीएल मैच देख सकते हैं।
लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर में बताएं गए दोनों तरीकों से आईपीएल मैच देखने के लिए आपको 399 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता होगी। हालांकि, इसमें आपको पैसे खर्च करने होंगे।
Hotstar से आईपीएल फ्री में देखने की प्रक्रिया?
जैसा कि आपने हमारे अभी तक के पोस्ट में हॉटस्टार से आईपीएल मैच देखने की प्रक्रिया के बारे में तो जान ही लिया होगा। लेकिन जैसा कि मैंने आपको अभी अभी जानकारी दिया है कि उन तरीकों को फॉलो करने के लिए आपको ₹399 का सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता होगी। तो क्या आप भी Hotstar से फ्री में आईपीएल देखने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो हमारे आगे के पोस्ट के साथ बने रहे।
यदि आप भी फ्री में Hotstar पर लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते है, तो आप जब भी अपने किसी भी कंपनी के सीम कार्ड में रिचार्ज करवाते है, तब आपको ध्यान से ऐसे रिचार्ज करवाना है जिसमे आपको फ्री में Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता होगा। ऐसा करके आप काफी आसानी से फ्री में Hotstar से IPL 2025 देख सकते है।
FAQ’S Related To Hotstar Se Free Me IPL Kaise Dekhe 2025
Q1. मैं आईपीएल 2025 अपने फोन में कैसे देख सकता हूं?
आप आईपीएल 2025 अपने फोन में हॉटस्टार पर काफी आसानी से देख सकते हैं।
Q2. मैं फ्री में आईपीएल 2025 कैसे देख सकता हूं?
आप फ्री में आईपीएल 2025 कई सारे ऐप के जरिए देख सकते हैं। जिसमें जिओ सिनेमा एप, हॉटस्टार एप जैसे कई ऐप्स शामिल है।
निष्कर्ष (Hotstar Se Free Me IPL Kaise Dekhe 2025)
आशा करता हूं कि आपको हमारा Hotstar Se Free Me IPL Kaise Dekhe 2025 का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के लेख में मैंने आप सभी को Hotstar से फ्री में आईपीएल कैसे देखे? इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस Hotstar के पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।