भारत और पाकिस्तान का मैच कब है?: जो लोग भारत में रहते हैं, उन्हें भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। और हम हमेशा चाहते हैं कि भारत की टीम जीते। देखा जाय तो स्टेडियम में जब भी भारत का पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के साथ मैच रहता है तो काफी भीड़ रहता है। आज इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे की भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? (India aur Pakistan ka Match kab hai)?
आपको बता दें की लोगों को काफी समय से World Cup का इंतजार था। और 16 October 2024 से World Cup शुरू हो चुका है। World Cup 2024 का मेजबान भारत कर रहा है। तो जाहिर सी बात है की World Cup 2024 में भारत का जब पाकिस्तान के साथ मैच होगा तो बहुत ही आनंद आएगा।
आपको बता दें की भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सीधे Super 12 में पहुंच चुकी है। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान इन दोनों टीमें के साथ मैच खेला जाएगा। Lतो आइए अब हम जानते हैं की आखिर भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? (India aur Pakistan ka Match kab hai).
भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? (India Pakistan se Match kab hai) | भारत-पाकिस्तान का मैच कब है 2024 | India aur pakistan ka match kab hai 2024 | india vs pakistan cricket match
T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 23 अक्टूबर 2024, रविवार को है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आपको बता दें की यह T 20 World Cup 2024 का 16 वां मुकाबला होगा जो को इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारत कभी न हारने का रिकॉर्ड था जो को पिछली बार टूट चुका है। इस रिकॉर्ड को कायम करने के लिए इस दिवाली के मौके पर इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। इस बार उम्मीद है की भारत अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर हमें दीवाली का तोहफा दे।
भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? (India Pakistan Match Timetable)
Team | India Vs Pakistan |
Timing | 1:30 PM IST |
Location | Melbourne (Australia) |
भारत भारत-पाकिस्तान का मैच कितने बजे से है | india-pakistan ka match kitne baje se hai (Timing)
ICC World Cup 2024 में India और पाकिस्तान का मैच T20 Format में खेला जाएगा। आपको बता दें की भारत भारत-पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 में शुरू होगा।
India Vs Pakistan का मैच कहां पर होगा?
India Vs Pakistan Match Australia में होगा। आपको बता दें की भारत बनाम पाकिस्तान का यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड से लाइव होगा।
India Team List for ICC T20 World Cup 2024
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा ।
Pakistan Team List for ICC t20 World Cup 2024
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन ।
India Vs Pakistan Match Records
विकिपीडिया के अनुसार, अभी तक भारत और पकिस्तान के बीच अभी तक कुल 202 बार मैच खेला गया है। जिसमें से पाकिस्तान 88 मैच का विजेता है, जबकि भारत 71 बार जीत हासिल किया है। यदि ODI Matches की बात करें तो पाकिस्तान ज्यादा मैचों में विजेता रहा है, जबकि T20 Matches में भारत 12 में से 7 मैचों में विजेता रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 59 टेस्ट Matches; 132 ODI Matches तथा 11 T20I मैच खेले गए हैं। महेंद्र सिंह धौनी के कप्तानी में यह रिकॉर्ड रहा है की भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 16–19 October 1952 (Test); 1 October 1978 (ODI); 14 September 2007 (T20I) खेले गए हैं।
India – Pakistan का मैच [LIVE Timetable]
भारत – पाकिस्तान का मैच से जुड़े अन्य सवाल
भारत पाकिस्तान मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट Star Sports Network के चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा यह मैच DD Sports पर भी देखा जायेगा।
भारत पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत पाकिस्तान की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार यह मैच 1:30 PM से लाइव देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Aaj Kiska Match Hai (Sunday, 22nd December 2024) | आज किस-किस का मैच है?
- Thop TV Pro Apk Download Kaise Kare | थोप टीवी प्रो APK कैसे डाउनलोड करे?
- फ्री वाला Hotstar Download कैसे करें? | IPL Free Wala Hotstar Download Kaise Kare?
Conclusion,
आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? (India aur Pakistan ka Match kab hai). उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको इस पोस्ट से मदद मिली होगी। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।