IPL 2024 KKR Team List Retained & Auction Players Price: आईपीएल की चैंपियनशिप कोलकाता नाइट राइडर्स अपने नाम इस खिताब को दो बार पहले ही कर चुकी है, इसी के साथ अब यह 25 खिलाड़ियों के साथ अपनी टीम में रिटर्न करने जा रही है। जब ऑक्शन हुआ था उसमें पहले ही दिन 5 खिलाड़ियों का नाम जुड़ा, इसके पश्चात दूसरे दिन 16 खिलाड़ियों को खरीदा गया, इसी के साथ अब यह टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है।
हालांकि अभी तक इसकी किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, परंतु ऑक्शन के बाद श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान माना जा रहा है। पहले ही दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा जमकर पैसा श्रेयस अयर पर लुटाया गया है। अय्यर पर उन्होंने सबसे पहले ₹12.50 करोड़ से बोली शुरू की थी, इसके पश्चात वह बोली बढ़ती ही चली गई। इसी के साथ उन्हें एक मजबूत बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक अच्छा कप्तान भी मिल गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा पुराने खिलाड़ियों पर भी अच्छा खासा भरोसा दिखाया गया है। अगर हम नितीश राणा के अलावा गेंदबाज शिवम मावी की बात करें तो, इन दोनों को ही इसी में दोबारा से जोड़ा गया है। इसी के साथ अजिके रहाणे को एक करोड रुपए और नितीश राणा को 8 करोड रुपए में खरीदा गया है।
इसी के साथ पिछले ऑप्शन में पैट कमिंस के लिए 7.25 करोड़ रुपए में ही खरीद लिया गया है, इसी के साथ रिंकू सिंह को ₹50 लाख में खरीदा गया है। आज के आर्टिकल में हम आपको IPL 2024 KKR Team List – Retained & Auction Players Price (कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट) के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है।
IPL 2024 KKR Team List – Retained & Auction Players Price | कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत
हर साल IPL की शुरुआत से पहले खिलाडियों की नीलामी होती है। उसी प्रकार से आईपीएल में खिलाडियों को इस साल भी ख़रीदा गया है। आईपीएल में नीलामी के बाद में ही कई नये खिलाडियों को खेलने का मौका मिलता है, तो कई नए खिलाडी जिनको कोई नही खरीदता है। इस सीजन आईपीएल में कोलकाता के खिलाडियों को कितने दाम में ख़रीदा है। इसके बारे में जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। आइए अब हम आपको के बारे में डिटेल में बताते है।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी (KKR Team Players)
- पैट कमिंस – 7.25 करोड़ रुपए
- श्रेयस अय्यर – 12.25 करोड़ रुपए
- नितीश राणा – 8 करोड रुपए
- शिवम मावी – 7.25 करोड़ रुपए
- अजिंक्य रहाणे – 1 करोड़ रुपए
- शेल्डन जैकसन – 60 लाख रुपए
- रिंकू सिंह – 55 लाख रुपए
- अनुकूल रॉय – 20 लाख रुपए
- अमन खान – 20 लाख रुपए
- मोहम्मद नबी – 1 करोड़ रुपए
- उमेश यादव – दो करोड़
- टीम सऊदी – 1.5 करोड़
- एलेक्स हेल्स – 1.5 करोड़
- सैम बिलिंग्स – दो करोड़
- चामिका करुणारत्ने – 50 लाख रुपए
- बाबा इंद्रजीत – 20 लाख रुपए
- अशोक शर्मा – 55 लाख रुपए
- राशिक सलाम – 20 लाख रुपए
- प्रथम सिंह – 20 लाख रुपए
- अभिजीत तोमर – 40 लाख रुपए
जीत चुकी है किताब कोलकाता नाइट राइडर्स
क्या आप जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2 बार चैंपियन बन चुकी है, यह टीम 2012 और 2014 जिस समय गौतम गंभीर ने कप्तानी की थी, उस समय चैंपियन बनी थी। हालांकि 2014 के बाद से ही कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर कुछ अच्छा नहीं रहा, पिछले सीजन में ही कोलकाता फाइनल में पहुंची जरूर थी, परंतु जीत नहीं पाई थी क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स बहुत ही मजबूत टीम थी जिन्होंने कोलकाता को हरा दिया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटर्न किए गए खिलाड़ी की लिस्ट (IPL KKR Retained Players List)
- आंद्रे रसेल – 12 करोड रुपए
- वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड रुपए
- वेकटेश अय्यर – 8 करोड़ रुपए
- सुनील नरेन – 6 करोड रुपए
IPL 2024 KKR Team List
यह भी पढ़े:
- IPL 2024 SRH Team List – Sunrisers Hyderabad Retained & Auction Players Price | सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
- IPL 2024 LSG Team List – Retained & Auction Players Price | लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
- IPL 2024 MI Team List – Retained & Auction Players Price | मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
FAQs Related To KKR Auction & Retained Players List
KKR टीम ने इस साल सबसे महंगा किस खिलाडी को ख़रीदा है?
आईपीएल सीजन 2024 में सबसे महंगा खिलाडी KKR टीम के लिए नितेश राणा साबित हुआ है। कोलकाता टीम ने आईपीएल 2024 में 8 करोड़ रुपये दे कर ख़रीदा है।
आईपीएल 2024 में कोलकाता टीम में कौन-कौनसे नए खिलाडी को खेलने का मौका मिला है?
इस IPL 2024 में कोलकाता टीम में अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, अमन खान, बाबा इंद्रजीत इन भारतीय खिलाडी को खेलने का मौका मिला है।
आईपीएल 2024 में कोलकाता टीम में कौन-कौनसे नए विदेशी खिलाडी को खेलने का मौका मिला है?
इस IPL 2024 में कोलकाता टीम में राशिक सलाम, शेल्डन जैकसन, चामिका करुणारत्ने इन विदेशी खिलाडी को खेलने का मौका मिला है।
आईपीएल 2024 में कोलकाता टीम में कौन-कौनसे खिलाडी को रिटेन किया गया है?
इस सीजन 2024 में आईपीएल कोलकाता की टीम में आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकेश अय्यर, सुनील नारायण को रिटेन किया गया है।
निष्कर्ष
हर साल आईपीएल में हर टीम के द्वारा नए खिलाडियों को ख़रीदा जाता है, तो दूसरी तरफ हर साल आईपीएल में कई पुराने खिलाडियों को रिटेन भी किया जाता है। इस साल भी आईपीएल में खिलाडियों की नीलामी की जा चुकी है। आज के आर्टिकल में हमने आपको IPL 2024 KKR Team List के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें पूरी उम्मीद है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी।