IPL 2024 LSG Team List – Retained & Auction Players Price: लखनऊ की टीम पहली बार अपने नवाबी ठाठ दिखाने आईपीएल के मैदान में उतरने जा रही है। इस टीम ने अपना नाम लखनऊ सुपर जॉइंट रखा है। लखनऊ की टीम जो की प्रसिद्ध टीम के रूप में उभर चुकी है। लखनऊ की टीम का आईपीएल के करियर में यह पहला मैच है। इतना नही पहली साल में लखनऊ की टीम को हजारों लोगो से उम्मीद है, की इस सीजन में लखनऊ की टीम सुपर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। आज के आर्टिकल में हम आपको IPL 2024 LSG Team Retained & Auction List (लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की लिस्ट) के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है।
IPL 2024 LSG Team List – Retained & Auction Players Price | लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत
लखनऊ सुपर ज्वाइंटर की टीम ₹58 करोड़ के साथ मिलाने के लिए उतरी है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, कुल मिलाकर 22 खिलाड़ियों की खरीदारी की गई है। इस टीम ने गौतम गंभीर को मेंटोर के रूप में टीम के साथ जोड़ा है। इसी के साथ एंडी फ्लावर टीम के हेड कोच रहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में नजर आने वाले हैं।
इसी के साथ लखनऊ ने आवेश खान के रूप में अपना सबसे ज्यादा की कीमत का खिलाडी ₹10 करोड़ में चुना है। लखनऊ ने पहले दिन 8 खिलाड़ियों का चयन किया जिसमें, क्विंटन डिकॉक, मार्क वुड, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या और अंकित राजपूत को शामिल किया गया है। आइए अब हम IPL 2024 LSG Team List के बारे में जानते है।
लखनऊ टीम (LSG) खिलाड़ी के नाम और कीमत
साल 2024 में आईपीएल के खिलाडियों की नीलामी की प्रक्रिया हो चुकी है। इसके लिए लखनऊ की टीम ने कौन कौनसे खिलाडियों को ख़रीदा है और लखनऊ की टीम ने कितने रुपए से साथ अपनी टीम के लिए ख़रीदा है। इसके बारे में जानकारी हम आपको नीचे टेबल में प्रदान करवा रहे है।
- आवेश खान – 10 करोड़ रुपए
- क्विंटन डीकॉक – 6.75 करोड़ रुपए
- मार्क वुड – 2 करोड़ रुपए
- मनीष पांडे – 4.6 करोड़ रुपए
- जेसन होल्डर – 8.75 करोड़ रुपए
- दीपक हुड्डा – 5.75 करोड़ रुपए
- कुणाल पांड्या – 8.25 करोड़ रुपए
- अंकित राजपूत – 50 लाख रुपए
- कृष्णप्पा गौतम – 90 लाख रुपए
- दुष्मंथा चमीरा – 2 करोड़ रुपए
- शाहबाज नदीम – 50 लाख रुपए
- मनन वोहरा – 20 लाख रुपए
- मोहसिन खान – 20 लाख रुपए
- कॉइल मैंयर्स – 50 लाख रुपए
- कर्ण शर्मा – 20 लाख रुपए
- आयुष बदोनी – 20 लाख रुपए
- इविन लुईस – 2 करोड़ रुपए
- मयंक यादव – 20 लाख रुपए
रिटेन किए गए खिलाड़ी के नाम
लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान के एल राहुल को ₹17 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है, जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रिटेंशन फीस है, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को चार करोड़ रिटर्न देने का फैसला किया है। इसी के साथ केएल राहुल को टीम का कप्तान भी चुना गया है।
- केएल राहुल – 17 करोड़ रुपए
- मार्क्स स्टाइनिश – 9.2 करोड़ रुपए
- रवि बिश्नोई – 4 करोड़ रुपए
IPL LSG Team 2024 Retained & Auction Players
यह भी पढ़े:
- IPL 2024 Retention List – Full Retain List of All Team Players in IPL | आईपीएल 2024 रिटेंशन लिस्ट
- IPL 2024 DC Team List – Delhi Capitals Retained & Auction Players Price | दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
- IPL 2024 SRH Team List – Sunrisers Hyderabad Retained & Auction Players Price | सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और कीमत जानें
FAQ’s Related To IPL Team LSG 2024
IPL 2024 LSG टीम में इस साल सबसे महंगा कौनसा खिलाडी रहा है?
LSG की टीम में इस साल सबसे महंगा खिलाडी KL राहुल रहा है इसकी रिटेन की कीमत आईपीएल के करियर में सबसे अधिक यानि की 17 करोड़ रुपये रही है।
IPL 2024 LSG Team List में कौन कौनसे विदेशी खिलाडियों को मौका मिला है?
लखनऊ की टीम में कुल 7 विदेशी खिलाडी क्विंटन डीकॉक, मार्क वुड, जेसन होल्डर, कॉइल मैंयर्स, इविन लुईस, मार्क्स स्टाइनिश, शाहबाज नदीम को शामिल किया गया है।
लखनऊ की टीम में इस साल कौन कौनसे नये खिलाडियों को खेलने का मौका मिला है?
इस आईपीएल सीजन में लखनऊ की टीम में मोहसिन खान,कॉइल मैंयर्स,कर्ण शर्मा,आयुष बदोनी खिलाडियों को खेलने का मौका मिला है।
LSG टीम के गेदबाजी कोच कौन है?
लखनऊ की टीम के गेंदबाज़ी के कोच डेल स्टेन टीम है।
IPL 2024 LSG Team में इस साल कौन कौनसे खिलाडियों को रिटेन किया है?
लखनऊ की टीम में इस साल 3 खिलाडियों KL राहुल, रवि बिश्नोई, मार्क्स स्टाइनिश को रिटेन किया गया है।
निष्कर्ष
हर साल की तरह इस साल भी सभी टीमों की नीलामी की जा चुकी है। इस साल लखनऊ की टीम का आईपीएल के करियर में पहला साल है। आज के आर्टिकल में हमने आपको IPL 2024 LSG Team Retained & Auction List (लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की लिस्ट) के बारे में जानकारी डिटेल में दी है। हमें उम्मीद है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको आपको पसंद आई होगी। यदि आपको हमारे आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट में बता सकते है।