JioMeet Kya Hai | How to Use JioMeet App in Hindi 2021: नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग जिसका नाम है MyTechnicalHindi. आज हम आपको बताएंगे कि JioMeet App Kya Hai? यह क्या काम करता है. यह भी बताएंगे कि How to Download JioMeet App? और जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको सरल भाषा हिंदी में देने वाले हैं. दोस्तों JioMeet एक App है जो कि भारत देश का है.
ये भी पढ़ें:
- बोलकर अनुवाद कैसे करें? किसी भी भाषा में अनुवाद या ट्रांसलेट कैसे करें?
- Eye Flu kaise hota hai? – आई फ्लू से कैसे बचें और कैसे ठीक करें?
- 25+ Paise kamane wala apps| जानें 25+ पैसे कमाने वाला ऐप्स जिससे आप रोजाना ₹1000 तक कमा सकते हैं
- सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी 2023 में, Govt Job कैसे पाये – 10 Best Tips
- 12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बनें | 12th ke baad Collector kaise bane 2023 Mein?
जोकि Reliance Jio ने हाल ही में JioMeet App को दर्शकों के सामने लांच कर दिया गया है. अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले भारत सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ देश के लोगों को Zoom App को इस्तेमाल करने के लिए मना करा है। क्योंकि भारत सरकार ने बताया है कि Zoom App में हमारा डाटा इतना Safe नहीं है. क्योंकि यह दूसरे देश यानी कि चीन का है.
भारत सरकार ने देश की सभी कंपनियों और युवाओं से कहा है कि आप इससे बेहतर और Safe and Secure Video Conferencing app बनाया. इसीलिए भारत देश की कई कंपनियों ने अपने निजी स्तर पर भारत सरकार द्वारा प्रकट की गई इच्छा में अपना अपना योगदान दिया है.
- BGMI Redeem Code Today (Friday, 29th September 2023) 100% Working | Battle Ground Mobile India Redeem Code – बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे
- Dream11 se Paise Kaise Kamaye | ड्रीम 11 क्या है, कैसे खेले और कैसे जीते पूरी जानकारी
- Fortnite Redeem Code Today Friday, 29th September 2023: यहाँ प्राप्त करें आज का फोर्टनाईट रिडीम कोड टुडे
- Free Fire ID Unban kaise kare? | How to UNBAN Free Fire ID?
- Free Fire Max Redeem Code Today (Friday, 29th September 2023): आज का फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, जानें कैसे करें रीडीम?
तो आइए जानते हैं कि आखिरकार जिओ मीट क्या है और किस काम के लिए बनाया गया है. आधुनिक युग में हर दिन कुछ ना कुछ चीजें दुनिया के सामने आती रहती हैं. इसी प्रकार से JioMeet सब को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है कि आखिरकार यह क्या है. इसलिए हम आज आपको इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए शुरुआत करते हैं हमारे रोचक विषय के बारे में।
JioMeet App Kya Hai | What is JioMeet App in Hindi
दोस्तों JioMeet App एक पूरी तरह से Free Video Conferencing App है. यह एक भारत देश का है जिसे भारत देश की बहुत ही बड़ी कंपनी Relience Jio द्वारा बनाया गया है. इस ऐप में आपको सभी प्रकार के आधुनिक Features मौजूद मिलेंगे, जैसे Screen Sharing, Schedule, HD Audio and Video Quality और भी बहुत कुछ.
JioMeet ऐप को कई प्लेटफार्म पर लांच किया गया है जैसे Android, Windows, IOS, Mac, इत्यादि. दोस्तों आप इस ऐप का इस्तेमाल ग्रुप वीडियो कॉल, मीटिंग, इत्यादि में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह JioMeet App हर प्रकार के यूजर के लिए फ्री है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि यह भारत देश का है और हमारे द्वारा इस्तेमाल किया गया डाटा पूरी तरह से सुरक्षित और भारत में ही रहेगा.
How to Download JioMeet App in Hindi
दोस्तों JioMeet ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. हम आपको बहुत ही आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप इस ऐप को आसानी से Download कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि JioMeet App Kaise Download Kare.
- दोस्तों अगर आप एक Android User है, तो आपको सबसे पहले Playstore पर जाना होगा और फिर Search Bar में JioMeet को सर्च करना है.
- सर्च करते ही आपके सामने JioMeet ऐप को डाउनलोड करना है, आपको एक बात ध्यान रखनी है कि गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे JioMeet के नाम से ऐप मौजूद है. आप को ध्यान पूर्वक सही ऐप को भी डाउनलोड करना है.
- ऐप को डाउनलोड करते ही यह Automatically Install हो जाएगा और इंस्टॉल करते समय यह ऐप जो भी परमिशन मांगेगा, उसे आपको Allow कर देना है.
How to Use JioMeet App in Hindi
दोस्तों अब हम आपको बिल्कुल ही आसान तरीके से समझाने वाले हैं कि आप JioMeet App Ka Istemaal Kaise Kar Sakte Hai. जिससे कि आप बिल्कुल मुफ्त में इस ऐप का इस्तेमाल करके एक समय में अनगिनत लोगों के पास और कहीं भी Video Conferencing कर सकते हैं.
- JioMeet ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इनकी (Official Website) पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप इन के होम पेज पर आ जाएंगे, जहां पर आपको (Sign In) बटन को ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है.
- Sign In पर क्लिक करते ही अब आपके सामने पेज खुल जाएगा. आप दो तरीके से साइन इन कर सकते हैं. पहला ईमेल या मोबाइल के माध्यम से, दूसरा Company Domain के माध्यम से.
- अगर आपको Company Domain नहीं पता है, आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे आसानी से पता लगा सकते हैं.
- सबसे पहले तो आपको (Sign in With Company Domain) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद अब आप को (I don’t know the Company Domain) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके पश्चात आपको अपना खुद का Email Address डालना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है.
Benefits of JioMeet App in Hindi 2021
- दोस्तों JioMeet App बिल्कुल ही मुफ्त एप है, जिसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- JioMeet की मदद से आप एक समय में 100 लोगों के साथ Conference Call कर सकते हैं, जो की बहुत ही अच्छी बात है.
- दोस्तों JioMeet में Video Conference Call के लिए किसी भी प्रकार की कोई समय सीमा नहीं दी गई है, इसलिए यह बहुत ही खास माना जा रहा है.
- JioMeet ऐप में आपको पूरी तरह से आधुनिक Features मिलने वाले हैं. जैसे कि HD Quality, Waiting List, Screen Share, इत्यादि एडवांस सुविधाएं मिलने वाली है.
- दोस्तों इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर किसी नए व्यक्ति को ग्रुप को लिया मीटिंग में जोड़ना है, तो वह बिना JioMeet ऐप में अकाउंट बनाएं जुड़ सकता है. यह बात इस ऐप को बहुत ही अलग बनाती है. जो कि दर्शकों के लिए बहुत ही अच्छा है.
दोस्तों JioMeet से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हमने आपको दे दी है. दोस्तों हम आपसे एक बात कहना चाहेंगे कि हाल ही में भारत सरकार ने चीन के 59 Apps को पूरी तरह से बैन कर दिया है. जिसमें बहुत से बड़े बड़े ऐप थे. क्योंकि यह सभी एक दूसरे देश के थे और सिक्योरिटी के लिहाज़ से बिल्कुल ही साधारण थे.
क्योंकि भारत देश के लोगों का डाटा दूसरे देश में जाता था, जिससे कि भारत देश के लोगों और भारत देश को खतरा हो सकता था. इसलिए इन एप्प को बैन कर दिया गया है. हम आप से गुजारिश करेंगे कि आप ज्यादा से ज्यादा भारत देश के बने ऐप का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि भारत देश के बने ऐप का इस्तेमाल करके भारत देश के लोगों का डाटा कहीं भी चोरी नहीं होगा और वह भारत में ही रहेगा. जिससे कि कोई दूसरा देश इसका फायदा नहीं उठा पाए.
- बोलकर अनुवाद कैसे करें? किसी भी भाषा में अनुवाद या ट्रांसलेट कैसे करें?
- Aaj kitni tarikh hai | आज कितनी तारीख है? | कौन सा महीना है?
- Unicode to Kruti Dev Converter Online | Convert Kruti Dev ↔ Unicode
- मेरा जन्मदिन कब है? | Mera Janmdin Kab hai ?
- टाइम कितना हो रहा है ? | Time Kitna Ho Raha Hai India Mein – Time Right Now
JioMeet Free Video Conferencing App आने वाले समय में सभी प्रकार के वीडियो कॉलिंग ऐप को पीछे छोड़ देगा और यह बिल्कुल फ्री है और भारत देश का है. जिससे कि हम इस पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं. इसमें कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स आपको दिए गए हैं. साथ ही साथ एप के द्वारा कमाया गया पैसा भारत देश में ही रहेगा, क्योंकि यह भारत देश का है. इसीलिए आपको इस ऐप का ही इस्तेमाल करना है.
Also Read: Jiomart Kya Hai in Hindi | जिओमार्ट से जुड़ी हर जानकारी
Also Read: Infographics Kya Hai in Hindi | Infographics Kaise Banaye
Conclusion
तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह विषय JioMeet App Kya Hai | Isko Kaise Use Kare 2021 बहुत अच्छा लगा होगा और हमने आपको बताया कि How to Download JioMeet App in Hindi और How to Use JioMeet App in Hindi. साथ ही साथ हमने आपको Benefits of JioMeet के बारे में भी बताया है.
दोस्तों हमने आपको इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बिल्कुल ही आसान भाषा में आपको बता दी है. ताकि आने वाले समय में आपको JioMeet App से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े. हम आपको राय देंगे कि आप Video Calling or Conferencing में इस ऐप का इस्तेमाल करें. क्योंकि यह एक भारतीय ऐप है.
दोस्तों अगर आपको आज के विषय से जुड़ी किसी भी जानकारी के बारे में और अधिक से जानना है या फिर आपके मन में कोई सवाल उत्पन्न होता है तो आप हमसे Comment Box के माध्यम से पूछ सकते हैं. हम आपके प्रश्न का उत्तर देने में पूरी तरह से प्रयास करेंगे.
कृपया करके आप हमारे आज के इस महत्वपूर्ण विषय को अपने मित्रों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें. ताकि उन्हें भी पता चल सके कि आखिरकार JioMeet Kya Hai in Hindi और यह भी पता चल सके कि हमें क्यों इसका इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे कि वह दूसरे देश के ऐप को छोड़कर भारत देश के ऐप का इस्तेमाल करें. साथ ही साथ हम सब में जागरूकता आए, इसीलिए आप आज के हमारे इस विषय को शेयर जरूर करें.
दोस्तों हम Technology और Blogging से संबंधित ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में. आप हमारे ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर ले. हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं ताकि हमारे दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके.
Thank You Sir, Please Keep Visit
With thanks for sharing your superb website!