Telegram kya hai: आजकल लोगों द्वारा तरह-तरह के Messaging Apps का इस्तेमाल किया जाता है, उन्हीं में से एक है Telegram. आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं टेलीग्राम क्या है? (Telegram account kya hai?) अथवा Telegram account kaise banaye? तथा Telegram se paise kaise kamaye?.
ये भी पढ़ें:
- FM WhatsApp Download Kaise Kare | FM व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करें?
- Podcast Kya Hai | Podcast Sai Paise Kaise Kamaye in Hindi 2020
- फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Friday, 24th March 2023) | Free Fire Max Redeem Code Today
- कल का आईपीएल मैच कौन जीता? | Kal Ka IPL Match Kon Jeeta
- व्यक्तिवाचक संज्ञा क्या है | What Is Proper Noun
आपको बता दें की Telegram भी वाट्सएप्प और फेसबुक के जैसे ही एक सोशल शेयरिंग ऍप है, जिसे आमतौर पर Social Messaging App भी कहा जा सकता है। इसका इस्तेमाल आप फोटो, वीडियो और मैसेज का आदान प्रदान करने के लिए कर सकते हो। लेकिन टेलीग्राम में कई ऐसे फीचर है जो इसे वाट्सएप्प और फेसबुक से अलग बनाता है। आपको बता दे एक समय Whatsapp डाउन होगया था तब टेलीग्राम को लगभग 50 लाख से ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया था वही आज यह ऍप 4.5 रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर नंबर 1 पर रैंक कर रहा है। अब इस ऍप को प्ले स्टोर पर तक़रीबन 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
दोस्तों सोचने वाली बात है की यदि वाट्सएप्प और फेसबुक जैसे ऍप मौजूद होने के बावजूद लोग टेलीग्राम को ही क्यों डाउनलोड करते है ऐसे क्या फीचर है उसमे जो लोगों को यह ऍप अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। तो आईये दोस्तों इस पोस्ट में हम यह जानते हैं की टेलीग्राम क्या है (Telegram kya hai) और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
- BGMI Redeem Code Today (Friday, 24th March 2023) 100% Working | Battle Ground Mobile India Redeem Code – बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे
- Dream11 se Paise Kaise Kamaye | ड्रीम 11 क्या है, कैसे खेले और कैसे जीते पूरी जानकारी
- Fortnite Redeem Code Today Friday, 24th March 2023: यहाँ प्राप्त करें आज का फोर्टनाईट रिडीम कोड टुडे
- Free Fire ID Unban kaise kare? | How to UNBAN Free Fire ID?
- Free Fire Max Redeem Code Today (Friday, 24th March 2023): आज का फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, जानें कैसे करें रीडीम?
Telegram kya hai? (टेलीग्राम क्या है?)
Telegram एक Social Messaging ऍप है जिसमे आप दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने में मैसेज, फाइल, डॉक्यूमेंट और इमेज शेयर किया जा सकता है। आप Telegram का इस्तेमाल करके Voice call या Video call भी कर सकते हैं, ये कॉल VOIP (Voice over Internet Protocol) पर आधारित होते हैं.
आपको बता दे की टेलीग्राम एक क्लॉउड पर आधारित Instant Messaging Service है, यानि आपका डाटा आपके डिवाइस में स्टोर होने की बजाये टेलीग्राम के स्टोर में जाकर सेव होता है। इस ऍप में आप कई तरह के चैनल से जुड़ सकते है जैसे:- मूवी, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग और कोर्स या एंटरटेनमेंट आदि। इसकी खासियत यह है की इसका सर्वर वाट्सएप्प से कई गुना ज्यादा फ़ास्ट होने के कारण इसमें 1Tb से ज्यादा बड़ी साइज वाली फाइल या डॉक्यूमेंट भेज सकते है।
दोस्तों यह ऍप Easy User Interface के साथ यूजर को प्राइवेसी भी प्रोवाइड करता है। यदि आपका कोई चैनल है और आप चाहते हो की आपके ग्रुप में कोई लिंक ना शेयर करे तो आप ऑटो बॉट भी इस्तेमाल कर सकते हो।
ऑटो बॉट ऐसे लिंक को ऑटोमैटिक डिलीट करता है साथ ही लिंक सेंड करने वाले शख्स को भी वार्निंग भेजता है। इसमें यह भी फीचर है की आप अपने ग्रुप मेंबर की प्राइवेसी के लिए उनका नंबर हाईड कर के रख सकते है जिससे बाकि मेंबर किसी को पर्सनल नंबर पर मैसेज कर के परेशान ना करे।
सिर्फ टेलीग्राम कॉल और SMS करने के लिए Allow कर सकते है। आप फेसबुक की तरह टेलीग्राम में Unlimited User ID बना सकते हो। टेलीग्राम आपको मजेदार स्टीकर और GIF भेजने की भी अनुमति देता है।
Telegram account kaise banaye – टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाये ?
चलिए दोस्तों अब हम ये तो जान लिए की Telegram Account Kya Hai अब जरा टेलीग्राम अकाउंट बनाने के तरीके को जानते है। यह बहुत ही आसान है आपको सिर्फ मेरे आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर या एप्पलस्टोर में जाकर टेलीग्राम सर्च करना है। फिर आपको निचे इमेज में दिख रहे लोगो पर क्लिक करके इस ऍप को इनस्टॉल कर लेना है।
- ऍप इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन कर ले। अब आपसे पर्मिशन मांगी जाएगी जिसके लिए आपको Allow पर क्लिक करना है।
- इतना हो जाने के बाद आपको स्टार्ट मैसेजिंग पर क्लिक कर के अपना फ़ोन नंबर डालना है।जिस नंबर से आप टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना चाहते हो।
- कुछ समय बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए इसी नंबर पर एक OTP या फ़ोन कॉल आएगा। जिसे आपको रिसीव नहीं करना है।
- अब आप अपना नाम और अपनी प्रोफाइल सेट करले फिर ओके पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
- अब आप अपने हिसाब से मूवी डाउनलोड कर सकते है, फाइल शेयरिंग कर सकते है या आप चाहे तो एक ग्रुप बनाकर दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते।
Telegram se paise kaise kamaye – टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों आपको बता दे टेलीग्राम का यूज़ सिर्फ फोटो और वीडियो शेयरिंग तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। जी हाँ कई लोग इस ऍप की मदद से लाखो कमा रहे है। हलाकि कुछ लोग इसका सही इस्तमाल नहीं कर पा रहे है इसलिए वो इस ऍप से पैसे भी नहीं कमा पा रहे। तो आईये टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके जान लेते है।
- Aaj kitni tarikh hai | आज कितनी तारीख है? | कौन सा महीना है?
- Unicode to Kruti Dev Converter Online | Convert Kruti Dev ↔ Unicode
- मेरा जन्मदिन कब है? | Mera Janmdin Kab hai ?
- टाइम कितना हो रहा है ? | Time Kitna Ho Raha Hai India Mein – Time Right Now
- मेरी उम्र क्या है? | Meri Umar Kya Hai ? | जानें अपना सही उम्र पता करने का Best तरीका!
- Affiliate Marketing :- दोस्तों यदि आपके चैनल पर 2000 से ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर अच्छी एअर्निंग कर सकते हो। यह बहुत ही आसान तरीका है आपको सिर्फ किसी प्रोडक्ट की लिंक आपके चैनल में शेयर करनी है यदि कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका अच्छा कमिशन मिलेंगा।
- Link Shortner website :- दोस्तों शायद आपने यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में देखा होगा की वो सभी एफिलिएट या वेबसाइट लिंक शॉर्ट करके डालते है ठीक उसी तरह आपको भी अपने चैनल पर कोई लिंक शेयर करने से पहले उसे Urlking.in जैसी वेबसाइट से शॉर्ट कर लेना है फिर उसे ग्रुप में शेयर करे। इससे यदि कोई भी उस लिंक पर क्लिक करता है तो आपको लिंक शॉर्टनर के पैसे मिलेंगे।
- Paid Promotion :- अगर आपका चैनल काफी ग्रो हो चूका है और आपके चैनल पर लाखो सब्सक्राइबर है तो आप दूसरे चैनल, वेबसाइट या किसी की यूट्यूब वीडियो को अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते हो। उसके बदले में आप जिस शख्स के चैनल या वेबसाइट को प्रमोट कर रहे हो उससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो।
- Donation:- दोस्तों जैसा की आप जानते ही हो की विकीपीडिया सिर्फ डोनेशन से चलती है उसका बाकि दूसरा कोई एअर्निंग सोर्स नहीं है। ठीक उसी तरह आप भी अपने टेलीग्राम चैनल पर फ्री Useful और Quality कंटेंट डालकर अपने सब्सक्राइबर को डोनेशन करने के लिए निवेदन कर सकते हो।
Also Read:-
- Whatsapp business kya hai? Kaise use kare? Account kaise banaye?? Fayde kya hai?
- Payzapp Wallet Kya Hai in Hindi | Payzapp Account Kaise Banaye or Wallet Use Kaise Kare?
- Pinterest Kya Hai | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye?
- PPF account kaise khole? How to open PPF account online in Hindi??
Telegram से जुड़े अन्य सवाल [FAQs]
टेलीग्राम क्या है? (Telegram kya hai?)
टेलीग्राम एक Social Messaging App है जिसके माध्यम से कहीं भी इन्टरनेट की मदद से Messages, Files, डॉक्यूमेंट, इमेज, Video, Links आदि शेयर कर सकते है।
टेलीग्राम कैसे चलाएं?
टेलीग्राम चलाना आसान है इसके लिए आपको प्लेस्टोर से टेलीग्राम install करना है और अपने Mobile Number का इस्तेमाल करके एक अकाउंट बना लेना है, इसके बाद आप अपने Contacts में शामिल किसी को भी कुछ भी शेयर कर सकते है या उससे बातचीत कर सकते हैं.
टेलीग्राम डाउनलोड कैसे करे?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर या एप्प स्टोर में जाकर “Telegram” सर्च करना है। वहां सबसे पहले नंबर पर जो App आपके सामने आएगा उसे डाउनलोड करें और इस्तेमाल करें.
Telegram kya hai? – टेलीग्राम अकाउंट क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं? [VIDEO]
Conclusion,
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की Telegram kya hai?, Telegram Account kaise banaye? तथा Telegram se paise kaise kamaye?. अब आप भी टेलीग्राम का सही इस्तमाल करके थोड़ी Earning कर पाओगे। यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। इसके साथ ही यह बाकि सोशल ऍप से कई गुना Secure और Easy भी है। यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, फिर भी आपके मन में कोई और सवाल है या आप और ज्यादा टेलीग्राम के बारे मे जानना चाहते हो तो आप हमे कमेंट में बता सकते है। मैं जल्द ही रिप्लाई करूँगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले जिससे उन्हें भी Telergam से जुडी पूरी जानकारी पढ़ने को मिले।
Telegram को आपने बेहद ही आसान भासा मे बताया । बहुत कुछ नया सीखने को मिला।
Thank you Keep visit