X

Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai? Titan Pay Yono SBI Watch Kaise Use Kare?

Author: Amresh Mishra | 12 महीना पहले

Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai आज हम इस पोस्ट में  इसके बारे में बात करेंगे।

आज के पहले आपने किसी भी Shopping Mall या अन्य जगहों पर या दुकानों में नकद भुगतान के अलावा आपने अपना Debit या Credit Card का इस्तेमाल किया होगा। Transaction के लिए कुछ Card NFC Support के साथ आते हैं जिनसे संपर्क रहित भुगतान (Contactless Payment) किया जा सकता है।

आज इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही Device के बारे में बात करेंगे जिसके इस्तेमाल से Contactless Payment किया जा सकता है यानी आप बिना संपर्क में आए Payment कर सकते हैं। उस Device का नाम है Yono SBI Wearable Watch जो Titan तथा SBI के साझेदारी के साथ Launch किया गया है।

Titan Pay Yono SBI Wearable Watch क्या है?

Titan Pay Yono SBI Watch Kya hai

अग्रणी घड़ी ब्रांड Titan Company Limited ने भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) के साथ मिलकर Yono SBI का उपयोग करके Titan Pay Wearable Watch को लॉन्च किया है। इस साझेदारी में Titan के तरफ से पुरुषों तथा महिलाओं के लिए बहुत से NFC Enabled Watch लॉन्च किए गए हैं।

यदि आप SBI के Account Holder हैं तो आप SBI Card का उपयोग किए बिना Titan Pay Yono SBI Wearable Watch के नरम स्पर्श के साथ POS (Point of sales) Machines के माध्यम से Contactless Transaction कर सकते हैं।

यह POS Machines ज्यादातर Shops, Restaurant, Petrol Pump आदि में उपलब्ध होते हैं।

Titan Pay Yono SBI Wearable Watch के माध्यम से बिना Pin के 2000 रुपये तक का लेन-देन किया जा सकता है। इससे अधिक राशि के लेनदेन के लिए, आपको अपना पिन दर्ज करना होगा।

जैसा कि मैंने पहले बताया, इस प्रकार के कार्यप्रणाली को पूरा करने के लिए, Titan एक सुरक्षित Near field communication (NFC) chip का प्रयोग करता है जो घड़ी के पट्टियों में लगा हुआ है।

NFC chip को Canada की एक Startup कंपनी Tappy Technologies के द्वारा विकसित किया गया है। इस Chip को Smart Pay के लिए किसी भी पहनने योग्य Devices में Embed किया जा सकता है।

Bharat Pay App kaise use kare

Titan Pay Yono SBI Wearable Watch कैसे Use करें?

Titan Pay Yono SBI Wearable Watch Kaise use kare

SBI के तरफ से आने वाली Titan Pay Yono SBI Wearable Watch, Tap and Pay technology पर काम करती है। इसमें आपको किसी प्रकार का ATM PIN तथा ओटीपी डालने की आवश्यकता नहीं होती। इस Watch के अंदर NFC का इस्तेमाल किया गया है जिसके वजह से इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी Internet Connectivity की आवश्यकता नहीं होती।

ना ही इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Mobile Phone की आवश्यकता है और न ही ATM Card की। यह पुरी तरह से Wireless तरीके से काम करता है। इससे Payment करने के लिए आपको ATM Card Machine या POS Machine को छूने की आवश्यकता नहीं होती।

आपको अपने Watch को सिर्फ Machine के नजदीक लेकर जाना है जिससे Payment Automatically पूरा हो जाता है और Slip Generate हो जाती है। बात की जाय इस Watch से होनेवाले Transactions की तो आप इस Watch से प्रतिदिन 5 Transactions कर सकते हैं। एक Transaction का अधिकतम Limit 2000 रुपए हैं।

यानी आप एक दिन में कुल 10,000 रुपए तक की Payment कर सकते हैं। इस तरीके से की गई Transaction के लिए आपको किसी भी तरह की कोई Transaction fees नहीं देने होते, आप बिल्कुल फ्री में ही इस Titan Pay Watch के माध्यम से Payment कर सकते है।

आपके लिए यह चिंता की बात हो सकती है कि अगर इस Watch को किसी POS Machine के पास लेकर जाने से automatically transaction हो जाती है तो यह Secure कैसे है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Watch में NFC Technology का प्रयोग किया गया है जिससे की Transaction तभी होता है

जब Watch Machine से 6-8 Cm की दूरी पर हो। Yono Application में एक Feature भी दिया गया है जिससे की आप इसे On या off कर सकते हैं।

Titan Pay SBI Yono wearable watch के साथ Bank Account कैसे लिंक करें?

Titan Pay Yono SBI Wearable Watch को SBI Yono App से Manage किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं Titan Pay SBI Yono wearable watch के साथ Bank Account कैसे लिंक करें:-

  1. सबसे पहले आपको अपने Smartphone में SBI Yono App Install करना है उसके बाद अपनी Bank Account तथा Login Information डालकर इसमें लॉगिन हो लेना है।
  2. लॉगिन होने के बाद आपके सामने एक Page खुलेगा जिसमें नीचे की तरफ कुछ Quick Links दिए गए होंगे। वहां पर Yono Wearables पर Click करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने My Wearables Page खुलेगा जहां पर आप Watch के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. उसके बाद नीचे कि और स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने Link New Wearable का ऑप्शन आएगा जिसपर click करना है।
  4. इसके बाद आपको वहां पर अपने Watch का unique reference number डालना होगा, Confirmation के लिए आपको दुबारा अपने Watch का Unique Reference Number डालना होगा फिर आपको एक Nickname डालना होगा। उसके बाद Link New Wearable पर क्लिक करेंगे तो आपकी Watch, Bank Account से Link हो जाएगी।
  5. आप Yono SBI App में ही अपने Watch के द्वारा कि गई Transaction की Details देख सकते हैं।

Read More Articles:

DH Creator Kya hai

MPL App se paise kamaye

Honeygain App se Paise kaise kamaye

Titan Pay SBI Yono wearable watch कैसे खरीदें?

यहां हम Step By Step बता रहे हैं आप Titan Pay SBI Yono Wearable Watch कैसे खरीद सकते हैं। आप इस Watch को SBI Yono Application तथा Titan की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यहां हम SBI Yono Application का प्रयोग करके Titan Pay Watch कैसे खरीदें उसके बारे में बता रहे हैं।

  • सबसे पहले Yono sbi मोबाइल ऐप अपने Smartphone में Install करें।
  • इसके बाद अपनी Bank Details तथा Login Information के साथ Login करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसे नीचे Scroll करने के बाद आपको कुछ Quick Links दिखेंगे।
  • इसके बाद आपको Yono Wearables पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Watch के बारे में बताया जाएगा, उसके नीचे आपको Apply for New Wearable का ऑप्शन मिलेगा जिसपर Click करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक Page खुलेगा जहां आप SBI के तरफ से Offer किए जाने वाले Watches देख सकते हैं। यहां से अपने Budget तथा Design के अनुसार कोई Watch चुनें और उसपर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको Add to Cart पर क्लीक करना है। इससे यह Watch Cart में Add हो जाएगा।
  • इसके बाद ऊपर की ओर दिख रहे Cart के Option पर Click करें। उसके बाद अगले Page पर आपका Order Summary दिखाई देगा, वहां Proceed to checkout पर Click करें।
  • उसके बाद आपसे Login करने के लिए कहा जाएगा। यहां आप Google, Facebook की सहायता से लॉगिन कर सकते हैं। आप चाहें तो As a guest भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • Login करने के बाद आपसे Delivery Information पूछा जाएगा। यहां आपको अपना Name, Mobile Number, Email, Address जहां आप Watch को प्राप्त करना चाहते हैं आदि साथ अपनी Information fill करना है उसके बाद आपको Continue to Review order पर Click करना है।
  • उसके बाद आपके सामने Order Summary Page खुलेगा। यहां आपको Total Payment तथा Shipping Charge दिखाया जाएगा। Watch के लिए Shipping Charge नहीं होता है। अब आपको Payment करना है। Payment के लिए Continue to Payment पर क्लीक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपके सामने Payment Method दिखाए जाएंगे। Page को नीचे Scroll करने के बाद आपके सामने get an update on WhatsApp का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें। इससे आपके Item से जुड़ी विशेष जानकारी आपके WhatsApp पर प्राप्त होती रहेगी। और आपको बार बार इस पेज को Visit नहीं करना पड़ेगा।
  • Page नीचे Scroll करने के बाद आपके सामने बहुत से Payment Method दिखाए जाएंगे जिसमें Credit Card, Debit Card, Net Banking, UPI, Wallet, EMI, Google Pay, Pay on Delivery आदि शामिल हैं।
  • उसके बाद आप अपने अनुसार एक Payment Method चुनें। आप चाहें तो Pay on Delivery options भी चुन सकते हैं जिससे आपको Watch Receive करने के बाद Payment करना होगा। Payment पूरा होने के बाद आपको 7 दिनों का Wait करना है उसके बाद Watch आपके पते पर Dispatch कर दिया जाता है।

Titan Pay Yono SBI Wearable Watch का कीमत कितना है?

Titan की ओर से Launch की गई Titan Pay Yono SBI Wearable Watch की संग्रह में पुरुषों के लिए तीन अलग-अलग डिज़ाइन और महिलाओं के लिए दो अलग-अलग डिज़ाइन में लॉन्च किए गए हैं।

इस घड़ी का Design काले और भूरे रंग की चमड़े की पट्टियों और गोल डायल के साथ आती हैं। पुरुषों के लिए इन घड़ियों की कीमत 2995 रुपये से लेकर 5995 रुपये तक है।

जबकि महिलाओं के लिए यह संग्रह 3,895 रुपये से शुरू होकर 4,395 रुपये तक की है। आप अपने अनुसार कीमत के आधार पर अलग-अलग वॉच डायल के साथ काले और भूरे रंग की पट्टियाँ वाली Watch खरीद सकते हैं। नई घड़ियों का संग्रह वेबसाइट www.titan.co.in पर उपलब्ध है।

Conclusion

आज इस पोस्ट में हमने Titan तथा SBI के तरफ से Launch की गई नई Technology वाली Titan Pay Yono SBI Wearable Watch के बारे में बताया। आशा करता हूं कि आप इस Watch से जुड़ी विशेष जानकारी को अच्छी तरह समझ गए होंगे। अगर आपको इस Watch के प्रयोग करने या इसे खरीदने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं।

हम आपके सवालों का जवाब जितना जल्दी हो सके देने कि कोशिश करेंगे। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगा हो तो इसे अपने से जुड़े लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उन्हें भी इस Yono SBI Wearable Watch के बारे में पता चल सके।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment