X

Bihar MVPY Yojana: MVPY Registration, Login, Status | बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2021

Author: Amresh Mishra | 1 वर्ष पहले

Bihar MVPY Yojana: आप यहाँ पर MVPY Yojana Apply Online, Login, Registration, Status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार सरकार ने हाल ही में एक MVPY Yojana के तहत SSPMIS Portal Launch किया है. ज्सिके माध्यम से आप पेंशन से जुडी Status Check कर सकते हैं. आप SSPMIS Portal पर वृद्धा पेंशन के लिए Registration कर सकते हैं, तथा वहां login करके अपने Pension Status Check कर सकते हैं.

आपको बता दें की SSPMIS Portal को MVPY yojana यानि कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत Launch किया गया है. यह बिहार सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है. इस पोर्टल की शुरुआत सरकार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के लिए की गई है। SSPMIS एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां समाज कल्याण विभाग से जुडी Payment और Registration और अन्य चीजों के बारे में के बारे में सभी विवरण हैं।

Bihar MVPY Yojana SSPMIS Login, Registration, Status
Contents show

बिहार एमवीपीवाई योजना क्या है (Bihar MVPY Yojana kya hai)

MVPY Yojana को 01 अप्रैल 2019 को बिहार की सरकार के बिहार समाज कल्याण विभाग (Bihar Samaj Kalyan Vibhag) द्वारा जारी की गई एक योजना है। जो कि बिहार प्रदेश के बुजुर्गों के लिए लागू की गई है। एमवीपीवाई योजना (MVPY yojana) 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए लागू की गई योजना है। MVPY योजना में बुजुर्गों की आर्थिक रूप में मदद की जाती है जो कि मासिक पेंशन के रूप में होती है।

बिहार एमवीपीवाई योजना कैसे काम करती है? (Bihar MVPY Yojana kaise kaam karti hai)

Mukhymantri Vridhdhajan pension yojana (mvpy yojana) को दो श्रेणियों में बांट दिया गया है जिसमें कि पहली श्रेणी में 60 वर्ष से 79 वर्ष तक की आयु के बुजुर्ग (वृद्ध) शामिल हैं और वहीं दूसरी श्रेणी में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग (वृद्ध) शामिल हैं। जिस भी वृद्ध व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच में है उसको 400 रूपए की मासिक पेंशन दी जाती है और वहीं जिस भी वृद्ध व्यक्ति की आयु 80 वर्ष से अधिक है उसे 500 रूपए की मासिक पेंशन दी जाती है।

बिहार एमवीपीवाई योजना में आवदेन के लिए पात्रता (bihar mvpy yojana Eligibility)

  • Mvpy योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो लाभार्थी व्यक्ति को बिहार प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • जो भी लोग बिहार प्रदेश के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं वो लोग mvpy yojana (mvpy योजना) में आवदेन नहीं कर सकते हैं।
  • लाभार्थी किसी भी प्रकार की सरकारी योजना या पेंशन का लाभ न ले रहा हो तो वह mvpy योजना में आवदेन कर सकता है।

बिहार एमवीपीवाई योजना से लाभ (Bihar MVPY yojana se labh)

  • Mvpy योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बूढ़ों-बुजुर्गों के लिए लागू की गई योजना है।
  • Mukhyamantri vriddhajan pension yojana (मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना) वृद्ध के जीवन के अंतिम समय तक दी जाएगी।
  • Mvpy योजना में मिली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा करा दी जायेगी।

बिहार एमवीपीवाई योजना में जरुरी दस्तावेज (Required Documents for bihar mvpy yojana)

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवदेन करने के लिए कुछ कागजातों (दस्तावेजों) की अवश्यकता पड़ती है जिनके बारे में आगे बताया गया है।

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कांसेंट फॉर्म
  • फोटो (पासपोर्ट साइज)

नोट:- आधार कांसेंट फॉर्म (aadhar consent form) आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा। जहां से आप इसके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार एमवीपीवाई योजना में आवदेन/रजिस्ट्रेशन कैसे करें (bihar mvpy yojana me avedan/registration kaise kare)

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (bihar mukhyamantri vridhdhajan pension yojana) में आवेदन करते समय कुछ जरुरी बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए वही जरुरी बातें अथवा बिंदु आगे दिए गए हैं।

  • mvpy yojana में आवेदन करने से पहले इच्छुक आवेदकों को Social Security Pension Management Information System Department Or Social Welfare Government Of Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाने के बाद Register for Mvpy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और इसके बाद में बेसिक जानकारी, जैसे: नाम, जन्मतिथि, वोटर आईडी नंबर ,आदि भरना होगा।
  • इसके बाद में आधार नंबर भरना होगा और आधार सत्यापन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगर भरी हुई सभी जानकरियां सही हों तो प्रोसीड प्रक्रिया के बटन पर क्लिक करें और तुरंत ही प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
  • अब इसके बाद में mvpy का registration form ओपन हो जाएगा।
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भर दें और जो भी दस्तावेज/कागजात अपलोड करने को कहे वो कागजात अपलोड कर देने चाहिए।
  • mvpy registration form को पूरा भरने के बाद अगर आपको फॉर्म दोबारा पूरा चेक करना हो तो preview के बटन पर क्लिक करें और फॉर्म को चेक करके फाइनल बटन पर क्लिक करें।

ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर आप बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (bihar mukhyamantri vridhdhajan pension scheme) के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार एमवीपीवाई योजना के लिए लॉगिन कैसे करें (bihar mvpy yojana ke liye login kaise kare)

जब आपका पंजीकरण (registration) सफलतापूर्वक हो जाता है तो आप योजना की जांच के लिए समय-समय पर वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं उसके लिए आगे दिए गए बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • उसके बाद लॉगिन के बटन अथवा लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर पूछा गया user name और password भरना होगा। जो कि आपको पंजीकरण करने के बाद मिला होगा अथवा भरा होगा।
  • User name और password को सफलतापूर्वक भरने के बाद में आपको दिया गया कैप्चा कोड भी भरना होगा।
  • और यह सभी चीजों को भरने के बाद में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

SSPMIS पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें (SSPMIS password bhul jane par kya kare)

लेकिन अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप आगे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • उसके बाद लॉगिन के बटन अथवा लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद यूजर नाम भरकर और कैप्चा कोड भरकर फॉरगेट पासवर्ड की लिंक अथवा बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और उसके बाद में रजिस्ट्रेशन के दौरान भरे गए मोबाइल नंबर पर आपको पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • और इस तरह से आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पायेंगे।

बिहार एमवीपीवाई योजना में एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें (bihar mvpy yojana me application status kaise dekhe)

  • mvpy yojana में एप्लीकेशन स्टेटस देखने से पहले इच्छुक आवेदकों को Social Security Pension Management Information System Department Or Social Welfare Government Of Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाने के बाद Register for Mvpy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और इसके बाद में Search Application Status के विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके बाद में आपको लाभार्थी आईडी, खाता संख्या, स्वीकृति संख्या, आधार नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनकर उसकी जानकारी देनी होगी। सही जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा। कोड देने के बाद search पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होती है तो आपको, आपका एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा।

बिहार एमवीपीवाई योजना की भुगतान स्थिति कैसे देखें (bihar mvpy yojana ki bhugtan kaise dekhe)

पंजीकरण की पुष्टि हो जाने के बाद आपको मासिक पेंशन प्राप्त होने लगेगी। आगे दिए गए बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप अपनी भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं।

  • हमेशा की तरह सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको स्क्रीन में थोड़ा नीचे जाने पर ई-लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में नया पेज खुलेगा और आपको भुगतान रिपोर्ट पर जाना होगा।
  • और इसके बाद चेक बेनीफिसरी स्टेटस पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा।
  • और इसके बाद में आपको अपने ब्लॉक और जिला का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद में लाभार्थी सूची में आपको बैंक अकाउंट नंबर अथवा आधार नंबर में से किसी एक को चुनना होगा।
  • चुने गए नंबर को भरना होगा।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद में आपको अपनेभुगतान की स्थिति दिख जायेगी।

बिहार एमवीपीवाई योजना का लाभार्थी विवरण कैसे देखें (bihar mvpy yojana ka labharthi vivran kaise dekhe)

बिहार एमवीपीवाई योजना का लाभार्थी विवरण देखने के लिए आपको आगे दिए गए बिंदुओं का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाईट पर जाने के बाद में आपको अपना ब्लॉक और जिले का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद में लाभार्थी सूची में आपको बैंक अकाउंट नंबर अथवा आधार नंबर में से किसी एक को चुनना होगा।
  • और चुने गए नंबर को भरना होगा।
  • और सभी जानकारियां भरने के बाद में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • और सभी जानकरियां सही होने पर आपको बिहार एमवीपीवाई योजना का लाभार्थी विवरण दिख जायेगा।

बिहार एमवीपीवाई योजना सम्बन्धी मदद (bihar mvpy yojana sambandhi madad)

वैसे तो हमने बिहार एमवीपीवाई योजना सम्बन्धित हर एक जानकारी को पूरी तरह से देने का प्रयास किया है लेकिन अगर आपको बिहार एमवीपीवाई योजना से सम्बन्धित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप आगे दिए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा ईमेल पर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

टोल-फ्री नम्बर:- 1800 345 6262
ई-मेल:- sspmishelp@gmail.com

बिहार एमवीपीवाई योजना सम्बन्धी और भी कोई जानकारी के लिए आप अपने जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana (MVPY) Login, Registration [Video]

अन्तिम शब्द,

आज इस पोस्ट में हमने आपको Bihar MVPY Yojana (Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana) के लिए आवेदन करने तथा इससे सम्बंधित अन्य जानकारी दी. आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपको इस पोस्ट से मदद मिली हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें. यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं.

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment