E-SHRAM CARD: जानें इ श्रम कार्ड क्या है अथवा e-Shram card कैसे बनाये?

Author: Amresh Mishra | 2 वर्ष पहले

e-Shram Card: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने 26 अगस्त 2021 को असंगठित कामगारों के लिए एक जन कल्याणकारी योजना e-Shram Portal Launch किया है. इसी पोर्टल पर जरुरी जानकारी सबमिट करके इ-श्रम कार्ड बनाया जा सकता है. “E-Shram Card” ऐसे लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा, जो दैनिक मजदूरी पर काम करते हैं । जैसे:–छोटे और सीमांत किसान, मछुआरों, पशु पालन करने वाले लोग, बुनकर, बढई, प्रवासी मजदूर, ऑटो चालक, सब्जी, फल विक्रेता इत्यादि। यदि आप जानना चाहते हैं की E-SHRAM Card Kaise Banaye? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

अपने देश में असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संख्या भारी मात्रा में है. सरकार इन कामगारों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं की घोषणा करती रहती है. ताकि इनके दैनिक आय में बढ़ोतरी हो सके तथा इनके रहन सहन एवं पारिवारिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। सरकार द्वारा E-Shram Portal Launch करने का भी उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले मजदूरों को लाभ पहुंचाना है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं e-Shram Card क्या होता है तथा इसे कैसे बनाये? यहाँ हम यह भी बताएँगे की e-Shram card के क्या क्या फायदे हैं? इस पोस्ट को पढने के बाद आपको इ-श्रम कार्ड से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे.

इ-श्रम कार्ड क्या है E-SHRAM Card कैसे बनवाएं

ई-श्रम कार्ड क्या है? | e-Shram Card Kya hai?

e-Shram Card सरकार के द्वारा लांच किया गया एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से छोटे और सीमांत किसान, मछुआरों, पशु पालन करने वाले लोग, बुनकर, बढई, प्रवासी मजदूर, ऑटो चालक, सब्जी, फल विक्रेता इत्यादि जैसे लोगो को आर्थिक सहायता दी जाएगी .

e-Shram card के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 16 वर्ष से अधिक परंतु 60 वर्ष  से कम हो । यदि आप भी एक श्रमिक है और आप अपना e-Shram Card बनवाना चाह रहे हो तो www.eshram.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन apply कर सकते हैं। आप घर बैठे या साइबर कैफे में  जाकर आसानी से अपना  ई श्रम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

e-Shram Card पर वर्तमान में सरकार की ओर से 2 लाख रुपए तक का बीमा भी दिया जा रहा है । साथ ही साथ भविष्य में सरकार जो भी scheme श्रमिको के लिए लेकर आएगी उसका लाभ आपको e–Shram Card के माध्यम से मिलेगा । ऐसे में जरूरी है की आप भी समय रहते अपना ई श्रम कार्ड बनवा लें और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करते रहें। चुकी इस कार्ड के माध्यम से आपको ₹200000 तक बीमा दिया जा रहा है तो यदि आपके आयु पूर्ण होने के पूर्व ही यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उसमें जीवन की क्षति हो जाती हो जाती है तो उसके उपरांत परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान कराया जायेगा।

E- Shram Yojana के बारे में

योजना का नाम E-Shram Yojana
Portal का नाम E-Shram Portal
Scheme Launched Byभारत सरकार
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक
योजना का उद्देश्य सभी श्रमिकों की डाटा एकत्र करना और उन्हें लाभान्वित करना
Official Websitehttps://eshram.gov.in/
योजना की शुरुआतअगस्त 2021

e-Sharam card कैसे बनवाए? (इ-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?)

अगर आप भी श्रमिक केटेगरी में आते है और आपने अभी तक अपना e–Shram Card नहीं बनावाया है तो परेशान होने की बात बिल्कुल नही है. अभी भी आप अपना e–Shram Card बना सकते हैं। इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है की E-SHRAM Card कैसे बनवाएं. इस कार्ड को गाँव या शहर के हर वार्ड मेम्बर के द्वारा बिलकुल free में बनवाया जा रहा है. जगह जगह कैंप लगाकर इस काम को किया जा रहा है.

सरकार की इस कल्याणकारी योजना में आपसे कहीं भी शुल्क नहीं  मांगा गया है। साथ ही श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 14434 जारी किया गया है जिस पर आप ई श्रम कार्ड से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और अपने सवालों का जवाब भी ले सकते हैं।

e-shram card बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

e-shram card बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी. जैसे आपके पास आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर linked होनी चाहिए. साथ ही साथ मोबाइल नंबर वर्तमान समय में चालू भी होनी चाहिए क्योंकि ऑनलाइन करते समय आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. इस प्रकार OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

e-shram card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

आप अगर चाहे तो e-shram card को खुद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने में थोड़ी  लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सावधानीपूर्वक भरे ताकि कोई गलतीना हो।

आइये जानने की कोशिस करते है की e– Shram card online कैसे apply करें . आप मेरे द्वारा बताये गए step by step process को follow कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं .

यहाँ स्टेप By Step बताया गया है की E-Shram Card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको www.eshram.gov.in के website को खोलना है।
  2. फिर आपके सामने  Self Registration का पेज खुलकर आयेगा वहां आप अपना आधर linked mobile नंबर और captcha डालकर OTP प्राप्त कर लें और उस OTP को भरकर आगे बढ़ें।
  3. अब आप अपना 12 digit का आधार नंबर डालेंगे और और दुबारा OTP डाल कर आगे बढ़ें।
  4. आपके सामने एक Registration Form  खुलकर आएगा जो पहले से है पूर्ण रूप से भरा रहेगा। अब आप Continue कर आगे बढ़े।
  5. यहां आपके सामने Personal Information का एक पेज खुल कर आएगा जिसमें Mobile Number, Email, Blood group, disability if any इत्यादि मांगा जाएगा तथा आप अपने Nominee section भर कर आगे बढ़े।
  6. फिर आपके सामने Residential Details का पेज खुलकर आयेगा। वहां मांगी गई सारी जानकारी जैसे house number ,district , state भरना होगा और यदि permanent address और current address अलग अलग हो तो अलग अलग भरकर आगे बढ़ें।
  7. अब आपके सामने Education Qualification ka पेज खुलेगा जिसमे आपके सामने निम्नलिखित विकल्प होंगे.

(यदि आप निरक्षर हैं और आपके पास साक्षरता से संबंधित कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो First option click करना है।) इन सारी जानकारियों को अपलोड कर आगे की प्रक्रिया जारी रखें।

  1. अब आपके सामने Occupation and Skill का पेज खुलेगा जिसमे आप अपना कार्य दक्षता को दर्शाएंगे की आप कौन सा काम करते है. आपने यह कार्य कैसे सीखा? उसे भी दर्शाते है तो अच्छा होगा। फिर यदि आपके पास Occupation certificate हो तो upload कर save and continue कर आगे बढ़ें।
  2. फिर आपके सामने Bank Account Details का पेज open होगा जिसमे की मांगी गई सारी जानकारियां जैसे Account Holder name, Account Number, IFSC code, Branch भरना होगा, जो की बैंक खाता पासबुक के प्रथम पन्ने पर छपी रहती है।
  3. अब आपके सामने इस प्रक्रिया का आखरी पेज खुलेगा. जिसमें की आपके द्वारा दी गई सारी जानकारीयां  एक साथ screen पर दिखेंगे । यहां आपको एक बार पुनः सारी भरी गई जानकारियां दूबारा चेक कर लेनी है. और यदि कोई गलती आपको दिखती जाती है तो आप इस पेज पर आखरी सुधार कर लेंगे. यदि सारी जानकारी सही हो तो फॉर्म को Submit कर PDF को Download कर लेंना है  और print out को अपने पास रखना है।
  4. अंत में आपके आधार से linked मोबाइल नंबर पर एक UAN(Universal Account Number)आएगा जिसकी मदद से आप आगे अपना e-Shram card download कर पाएंगे।

E-SHRAM Card से जुड़े अन्य सवाल [FAQs]

E-Shram Card कौन कौन बनवा सकता है?

E-Shram Card केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने 26 अगस्त 2021 को असंगठित कामगारों के लिए एक जन कल्याणकारी योजना e-Shram Portal Launch किया है. ऐसे लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा, जो दैनिक मजदूरी पर काम करते हैं । जैसे:–छोटे और सीमांत किसान, मछुआरों, पशु पालन करने वाले लोग, बुनकर, बढई, प्रवासी मजदूर, ऑटो चालक, सब्जी, फल विक्रेता इत्यादि।

e-Shram card बनवाने में कितने पैसे लगते हैं?

e-shram कार्ड सरकार के द्वारा बिलकुल free में बनवाया जाता है . इसके लिए कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

e-shram कार्ड बनवाने में क्या क्या Documents लगते हैं ?

इस कार्ड को बनवाने के लिए मुख्य रूप से आपके पास आधार कार्ड के साथ आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.

e-shram card में बीमा की कितनी राशि मिलती है ?

e-shram कार्ड बनवाने के बाद आपको बीमा के तौर पर अधिकतम 2 लाख तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं.

E-Shram Card के लिए अप्लाई कैसे करें? [VIDEO]

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट में हमने बताया की E-Shram Card Kya hai? और इ-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं? उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे तथा मन में किसी तरह का confusion नहीं होगा। किंतु यदि आप इस श्रम कार्ड से संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं, तो comment section में पूछ सकते हैं. आपके सवालों के जवाब देकर मुझे काफी प्रसन्नता होगी। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच share अवश्य करें।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment