Free Royalty and Copyright Images Websites: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, जिसका नाम है MytechnicalHindi. आज हम आपको Top 7 Free Royalty and Copyright Images Websites के बारे में बताएंगे. जहां से आप बिल्कुल Free Copyright Images And Videos Download कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
- बोलकर अनुवाद कैसे करें? किसी भी भाषा में अनुवाद या ट्रांसलेट कैसे करें?
- Eye Flu kaise hota hai? – आई फ्लू से कैसे बचें और कैसे ठीक करें?
- 25+ Paise kamane wala apps| जानें 25+ पैसे कमाने वाला ऐप्स जिससे आप रोजाना ₹1000 तक कमा सकते हैं
- सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी 2023 में, Govt Job कैसे पाये – 10 Best Tips
- 12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बनें | 12th ke baad Collector kaise bane 2023 Mein?
अगर आप एक ब्लॉगर या फिर एक यूट्यूब पर है तो आजकल यह जिससे आपके लिए बहुत ही जरूरी है. क्योंकि हमें अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिए फोटो और वीडियो की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन हमने देखा है कि अगर हम कहीं से भी फोटो या वीडियो डाउनलोड करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाते हैं तो हमें Copyright आ जाता है.
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी Websites के बारे में बताएंगे जहां से आप बिल्कुल फ्री में अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिए फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर कभी भी Copyright नहीं आएगा. चलिए शुरुआत करते हैं हमारे आज के रोचक विषय की Copyright Free Images and Videos Websites.
- BGMI Redeem Code Today (Friday, 22nd September 2023) 100% Working | Battle Ground Mobile India Redeem Code – बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे
- Dream11 se Paise Kaise Kamaye | ड्रीम 11 क्या है, कैसे खेले और कैसे जीते पूरी जानकारी
- Fortnite Redeem Code Today Friday, 22nd September 2023: यहाँ प्राप्त करें आज का फोर्टनाईट रिडीम कोड टुडे
- Free Fire ID Unban kaise kare? | How to UNBAN Free Fire ID?
- Free Fire Max Redeem Code Today (Friday, 22nd September 2023): आज का फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, जानें कैसे करें रीडीम?
Top 7 Free Royalty and Copyright Images Websites
दोस्तों हमारे द्वारा बताई जाने वाली Copyright Free Images and Video Website से आप कोई भी फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. आपको किसी से भी Permission लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उपयोग करने के लिए भी नहीं पूछना पड़ेगा. आइए जानते हैं इन Free Royalty and Copyright Images Websites के बारे में.
1. Pixabay
दोस्तों पहली वैबसाइट जहां से आप Royalty Free Copyright Images Download कर सकते हैं, उस वेबसाइट का नाम है Pixabay. इस वेबसाइट में आपको हर तरीके के Images और Videos मिल जाते हैं. जिसे डाउनलोड करके आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हम आपको बता दें कि Playstore पर इस वेबसाइट का ऐप भी है, जिसका नाम है (Pixabay). जिसे डाउनलोड करके आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको 18 लाख से भी ज्यादा फोटो मिल जाएंगे. इस वेबसाइट की खास बात यह है कि आप इसमें बिना अकाउंट बनाए भी कोई सी भी फोटो डाउनलोड कर सकते हैं.
2. Pexels
दोस्तों दूसरे नंबर पर Pexels वेबसाइट है. जहां से आप Royalty Free Copyright Images Download कर सकते हैं. साथ में आप इस वेबसाइट से Free Copyright Videos भी डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वेबसाइट को आप कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं.
साथ ही साथ हम आपको बता दें कि इसका एक ऐप भी Playstore में मौजूद है. जिससे आप आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही साथ इसमें आपको कई प्रकार की वीडियोस डाउनलोड करने के लिए मिल सकती है. आपको भी इसे जरूर अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि आपको कभी भी Copyright ना आ सके.
3. FreeStock
दोस्तों FreeStock.com वेबसाइट की मदद से आप कई प्रकार की अलग-अलग फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट की खास बात यह है कि आप इसमें फोटो, वीडियो कई प्रकार के Design Logo Download कर सकते हैं और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको कभी भी Copyright नहीं मिलेगा.
इस वेबसाइट में एक और खास बात यह है कि इसमें आपको कई प्रकार की Images Category देखने को मिल जाती है. इसकी मदद से आप को बिना सर्च किए अपने अनुसार किसी भी कैटेगरी को चुनकर फोटो डाउनलोड कर सकते हैं और यह सब आपको बिल्कुल फ्री में मिलने वाला है.
- बोलकर अनुवाद कैसे करें? किसी भी भाषा में अनुवाद या ट्रांसलेट कैसे करें?
- Aaj kitni tarikh hai | आज कितनी तारीख है? | कौन सा महीना है?
- Unicode to Kruti Dev Converter Online | Convert Kruti Dev ↔ Unicode
- मेरा जन्मदिन कब है? | Mera Janmdin Kab hai ?
- टाइम कितना हो रहा है ? | Time Kitna Ho Raha Hai India Mein – Time Right Now
4. Unsplash
दोस्तों Unsplash वेबसाइट से आप हर तरीके की फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट का User Interface बहुत ही अच्छा है. जिसे हम आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. Unsplash में आपको Trending Images Download करने के लिए मिल जाती हैं.
साथ ही साथ इस वेबसाइट में आप अपने द्वारा खींची गई कोई भी फोटो को सबमिट कर सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको कई प्रकार की Images Category मिल जाती है. साथ में आप Wallpapers, Background, Nature इत्यादि, हर तरीके की फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. Free Copyright Images के लिए आपको इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.
5. Freepik
दोस्तों Freepik वेबसाइट बहुत ही खास माना जाता है. Free Copyright Images Download करने के लिए. इस वेबसाइट का दावा है कि इसमें 49 लाख से भी ज्यादा हाई क्वालिटी फोटो मौजूद है. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस वेबसाइट का User Interface बहुत ही अच्छा है. इसमें आपको हर तरीके की Images Category मिल जाती है. जिससे कि आपको ज्यादा सर्च करने की जरूरत नहीं है. आपको बस अपने अनुसार कैटेगरी चुनकर इमेज डाउनलोड कर ली होती है. इस वेबसाइट में आपको Premium Images Download करने के लिए भी मिल जाती है.
Also read: Infographics Kya Hai in Hindi और Infographics Kaise Banaye
6. StockSnap.io
दोस्तों StockSnap भी बहुत ही अच्छी वेबसाइट है. जहां से आप हर प्रकार की इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं. वो भी High Resolution Images. इस वेबसाइट से आप Nature, Wallpaper, Food, Business, Love, Beach, Design, Office, People इत्यादि, कैटेगरी की इमेज डाउनलोड कर सकते हैं.
साथ ही साथ इस वेबसाइट में आप अपने द्वारा खींची गई किसी भी फोटो को अपलोड भी कर सकते हैं. ताकि आपकी काबिलियत लोगों को टिक सके और उन तक पहुंच सके. लेकिन उसके लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा, जो कि बिल्कुल फ्री है. इस वेबसाइट में भी आपको Trending Free Images Download करने के लिए मिल जाती हैं.
7. PicJumbo
दोस्तों अब हम PicJumbo वेबसाइट के बारे में बात करते हैं, जोकि हमारी आखरी वेबसाइट है. जहां से आप Free Copyright Images Download कर सकते हैं. इस वेबसाइट से आप Free Images के साथ-साथ Paid Premium Images भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इसमें भी आपको कई प्रकार की Category मिल जाती हैं, इमेज डाउनलोड करने के लिए. इस वेबसाइट की खास बात यह है कि इस वेबसाइट को आप Dark Mode में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको भी इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए. इस वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड की गई इमेज पर आप Donate भी कर सकते हैं.
Also Read: सफल ब्लॉगर (Successful Blogger) कैसे बने – सफल ब्लॉगर बनने के महत्वपूर्ण टिप्स?
तो दोस्तो यह है Top 7 Free Royalty and Copyright Images Websites जहां से आप फ्री में हर प्रकार की फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. साथ में कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जहां से आप Free Copyright Videos Download कर सकते हैं.
अब हम आपके ऊपर छोड़ते हैं कि आप कौन सी वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे. लेकिन हम आपको राय देंगे कि एक बार आपको सभी वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जो वेबसाइट आपको अपने अनुसार अच्छी लगे, उसे आप हमेशा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Conclusion
तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह विषय Top 7 Free Royalty and Copyright Images Websites in Hindi बहुत अच्छा लगा होगा. ताकि आप भी औरों की तरह Copyright Free Images and Videos Download करके उसे इस्तेमाल कर सकें. जिससे कि आपको भविष्य में कभी भी Copyright नहीं आएगा.
दोस्तों हम Technology और Blogging से संबंधित ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में. आप हमारे ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर ले. हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं ताकि हमारे दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके.