Infographics Kya Hai in Hindi | Infographics Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर जिसका नाम है MyTechnicalHindi. आज हम आपके लिए एक बेहद रोमांचक विषय लेकर आए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि Infographics Kya Hai और Infographics Kaise Banaye. साथ ही साथ यह भी बताएंगे Infographics Benefits in Hindi.
यह सब आपके लिए बेहद ही जरूरी है. क्योंकि अगर आपने इसे अच्छी तरह से समझ और जान लिया तो आप इससे अपना Future भी बना सकते हैं. क्योंकि दुनिया भर के साथ-साथ भारत के लाखों लोग Infographics की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं. आप भी कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए उचित ज्ञान होना जरूरी है.
इसलिए आपको हमारे आज के विषय को पूरी तरह से ध्यान पूर्वक समझना और पूरा पढ़ना है. ताकि आपको Infographics से संबंधित हर जानकारी के बारे में पता चल सके. तो आइए जानते हैं What is Infographics in Hindi, How to Make Infographics in Hindi और Benefits of Infographics in Hindi.
आज के समय में Infographics बहुत ही चलन में है. क्योंकि Infographics की मदद से आप अपनी जानकारी को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. साथ ही लोगों को Infographics की मदद से किसी भी जानकारी को समझने में बहुत ही आसानी होती है. इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं.
Infographics Kya Hai in Hindi 2020
दोस्तों Infographics दो शब्दों से मिलकर बना है. Information यानी की जानकारी और Graphics यानी कि फोटो. आसान भाषा में कहें तो किसी भी जानकारी को Photo में एकत्रित करना, इसे ही Infographics कहां जाता है. इसके जरिए आप लोगों को आसानी से समझा सकते हैं.
क्योंकि एक सर्वे के मुताबिक लोगों को पढ़ने की बजाये Visual Content से ज्यादा समझ आता है और Infographics की मदद से आप अपनी जानकारी को बहुत ही जल्दी और बहुत ही आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां अब Infographics का सहारा ले रहे हैं. आजकल हर जगह सोशल मीडिया पर आपको इसका चलन देखने को मिल जाएगा.
Infographics का एक बहुत बड़ा फैक्टर यह भी है कि आपका Infographic जितना आकर्षक होगा, उतना ही लोगों को आप की जानकारी अपनी तरफ Attract करेगी. आप घर बैठे ऑनलाइन दूसरों के लिए भी Infographics करके पैसा कमा सकते हैं. जोकि बहुत सारे लोग कर रहे हैं. Digital Marketing में Infographics का कद बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है.
Infographics Kaise Banaye | How to Make Infographics in Hindi 2020
दोस्तों आजकल ऐसे बहुत सारे Platforms जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की Infographics बना सकते हैं. वह भी बिल्कुल फ्री में. आज हम आपको एक ऐसे बेहतरीन Tool के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी और शानदार Infographics बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं.
- दोस्तों आपको सबसे पहले Canva.com जाना होगा और ईमेल के माध्यम से Sign up करना होगा.
- Sign up करने बाद आपको Log in करना है, फिर आप Canva के होम पेज पर आ जाएंगे.
- अब आप यहां से किसी भी प्रकार की Infographics को बना सकते हैं. साथ ही साथ आप किसी भी Size की Images बना सकते हैं.
- आपको यहां पर हर तरीके के Free Elements के साथ साथ Music, Video मिलते हैं.
- आप अपने Design के साइज़ को चुन कर इन सभी Features का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री में Infographics बना सकते हैं.
Benefits of Infographics in Hindi 2020
दोस्तों Infographics करने के ऐसे बहुत सारे फायदे हैं, जिसे जाने के बाद आप भी इस काम को करने में रूचि रखेंगे. आइए जानते हैं Benefits of Infographics के बारे में.
- दोस्तों आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. Infographics को आप घर बैठे कर सकते हैं.
- Infographics करके आप ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं. आप लोगों के कंपनी और ब्लॉग के लिए Infographics करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. जोकि लाखों लोग कमा रहे हैं.
- Infographics की मदद से आप अपनी जानकारी को बहुत ही कम समय में लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं.
- एक रिसर्च के मुताबिक लोगों को Infographics के माध्यम से मिलने वाली जानकारी बहुत ही जल्दी और आसानी से समझ आती है.
- Infographics के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की जानकारी को लोगों तक पहुंचा और उन्हें समझा सकते हैं.
दोस्तों हम भी यही कहेंगे आपसे कि आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह जरिया आज के समय में बहुत ही आसान और कारगर है. क्योंकि इसमें आपको ज्यादा सीखने की जरूरत नहीं है. खुद भी इस काम को घर बैठे सीख सकते हैं. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर आपको Infographics से संबंधित काफी जानकारी मिल जाती हैं.
Also Read: Podcast Kya Hai | Podcast Sai Paise Kaise Kamaye in Hindi
Also Read: PBN Kya Hai | How to Earn Money with PBN in Hindi
हमारा एक निवेदन आपसे यह है कि आप इस विषय को अपने दोस्तों और मित्रों के साथ शेयर जरूर करें. ताकि उन्हें भी पता चल सके कि आखिरकार यह Infographics क्या होता है? और Infographics कैसे बनाया जाता है. ताकि वह भी इसके माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकें. जो कि बहुत ही आसान है.
अगर आपको Infographics से संबंधित किसी भी जानकारी के बारे में जानना है तो आप हमें Comment Box के ज़रिए पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपके प्रश्न का उत्तर दे.
Conclusion
तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह विषय Infographics Kya Hai in Hindi | Infographics Kaise Banaye 2020 बहुत अच्छा लगा होगा. इस विषय के बारे में जानना आपको बेहद ही जरूरी था. क्योंकि लाखों लोग Infographics की मदद से किसी भी देश के कोने में काम करके बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं.
दोस्तों हम Technology और Blogging से संबंधित ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में. आप हमारे ब्लाग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर ले. हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं ताकि हमारे दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके.