Instagram Story Download कैसे करें? | इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?

Author: Amresh Mishra | 12th मई 2024

Instagram Story Download kaise Karen? अगर यह सवाल आपके मन में भी है तो यह ब्लॉग पोस्ट आप के लिए ही है। दोस्तों Instagram Social Network Site को आज के दौर में पहचान की जरूरत नहीं है। Youth population में भारत बाकी देशों के मुकाबले सबसे आगे हैं और इन्ही युवा लोगों को सेल्फी लेना बहुत पसंद है। जिसे वे सब इंस्टाग्राम स्टोरी पर ही शेयर करते हैं। इसीलिए मैंने सोचा की क्यों न इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के तरीके के बारे में एक पोस्ट लिखा जाए.

अब बात यह है कि यूं तो मार्केट में इंस्टाग्राम के अलावा भी कई Social Networking Sites मौजूद हैं लेकिन इन सब में “Instagram” ने काफी तेज बढ़त बनाई है। इंस्टाग्राम में युवा लोगों को खुश करने के लिए कई फ़ीचर्स मौजूद है। यही वजह रही कि जो पॉपुलैरिटी फेसबुक ने अपने शुरुआती समय में बनाई थी अब वही और उससे तेज फेमस इंस्टाग्राम हो रहा है। इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए आपको इंस्टाग्राम के सबसे खास फ़ीचर Instagram Story Upload और साथ ही साथ Instagram Story Download करना बताएंगे। लेकिन usse पहले जान लेते हैं Instagram Story होता क्या है? (Download Instagram story in Hindi).

Instagram Story Download Kaise Karen?

Instagram Story kya hai in Hindi? क्या होता है इंस्टाग्राम स्टोरी

Instagram Story के बारे में उन युवाओं को जरूर पता होगा जो इस Social Network का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। अगर आसान शब्दों में बताया जाए तो Instagram Story इस ऐप का एक ऐसा फीचर है जिसके तहत यूजर अपनी 15 सेकंड की स्टोरी डाल सकता है। यह Story एक वीडियो, फोटो या Slideshow हो सकता है जो 24 घंटे तक appear रहता है।
लोग Instagram पर अपनी प्रतिदिन का Highlight अपलोड करते हैं। वे इससे अन्य लोगों को जताते हैं की उनकी Real Life में क्या चल रहा है। यह फीचर अमूमन सेलेब्रिटीज़ ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ताकि किसी कार्यक्रम या प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकें।

Instagram Story Kaise daalen? Story Upload कैसे करें | इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे अपलोड करें

दोस्तों इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड के आज के समय लाखों यूज़र्स हैं। लेकिन जब इसकी शुरूआत 2010 में हुई थी तब यह ज्यादा पॉपुलर नहीं था। इसके पॉपुलर न होने का कारण भारत में कम इंटरनेट यूजर होना भी हो सकता है। लेकिन फेसबुक कंपनी ने इंस्टाग्राम के पॉपुलैरिटी को उसी वक्त पहचान लिया था और 2012 में इसे मात्र 1 बिलियन डॉलर की कीमत में खरीद लिया था और आज यही Instagram, Facebook को तकरीबन 20 बिलियन डॉलर कमा कर देता है। चलिए अब जानते हैं इसके स्टेप्स जिससे आप आसानी से Instagram Story Upload करना सीख सकें।

  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा अगर पहले से ही मौजूद है तो चेक करें कि एप्लीकेशन अपडेटेड हैं या नहीं। अगर नहीं है तो आप Android में Google Play Store से कर सकते हैं और एप्पल के प्रोडक्ट हैं तो Apple App Store से करें।
  2. डाऊनलोड होने के बाद इंस्टाग्राम पर लॉगिन करें। आप चाहें तो फेसबुक से भी साइन इन कर सकते हैं।
  3. उसके बाद आपका इंस्टाग्राम का इंटरफेस खुल जाएगा जिसमें ऊपर के तरफ उन लोगों के स्टोरी दिखाई जाएगी जिन्हें आपने फॉलो किया होगा और उसमे से जिन्होंने स्टोरी डाली होगी l
  4. इंस्टाग्राम में सबसे ऊपर आपकी प्रोफाइल पिक्चर में प्लस आइकन के साथ ‘Your Story’ लिखा होगा उसपर क्लिक करें।
  5. फिर एक नई window में आपके फ़ोन का कैमरा ओपन हो जाएगा और नीचे की तरफ गैलरी खोलने का ऑप्शन होगा, इस पर तब क्लिक करें। अगर आपने पहले से ही कोई इमेज या वीडियो बनाई हुई हो और उसे अपलोड करना हो तो आप कर सकते हैं।
  6. अगर आपने फ़ोटो खींचने होगी तो एक बार दबाएं नहीं तो उस बटन को होल्ड करके रखें ताकि वीडियो रिकॉर्ड हो सके।
  7. पहले की वीडियो डालने के लिए गैलरी पर क्लिक करें इसके बाद आपके इंस्टाग्राम पर आपके फ़ोन में मौजूद गैलरी ओपन हो जाएगी। उसमें से जो आपको सेलेक्ट करनी हो उसको सेलेक्ट करें और फिर से एप्लीकेशन के नीचे के तरफ दिए गए ‘Your Story‘ ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपका Instagram Story Upload हो जाएगा।

यह बात हो गई दोस्तों Instagram Story Upload process की। लेकिन इंस्टाग्राम यूजर के एकाउंट देखा जाय तो आप पाएंगे कि Instagram Story Upload ज्यादातर फैन पेज या सेलेब्रिटीज़ एकाउंट पर किए जाते हैं। अब सेलेब्रिटीज़ की फ़ोटो या वीडियो सेव करने का मन तो हो ही जाता है अब हम जानेंगे इसी प्रोसेस के स्टेप्स की Instagram Story Download kaise Karen?

ये पोस्ट भी पढ़ें: Instagram Kya Hai?Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Instagram Story Download kaise Karen? Step by Step

इस तरीके से आप बिलकुल आसानी से Instagram Story Download save कर पाएंगे। यूं तो इंस्टाग्राम के फीचर के मुताबिक अपलोड की गई स्टोरी केवल 24 घंटे तक ही देखी जा सकती है। यही हूबहू फीचर आप व्हाट्सएप, फेसबुक पर भी देख सकते हैं और शायद उसमें भी आप इस्तेमाल करते होंगे। इस ब्लॉग में बताया गया मेथड से आप आसानी से स्टोरी डाऊनलोड कर पाएंगे और इससे डाऊनलोड की गई स्टोरी को आप हमेशा मोबाइल में सेव कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके स्टेप्स।

Instagrm Story Download के प्रोसेस

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://www.storysaver.net/ पर जाएं।
  • इसके बाद इस वेबसाइट पर आपसे उस पर्सन का इंस्टाग्राम यूजरनाम पूछा जाएगा जिनका स्टोरी आपको डाऊनलोड करना है।
  • यूजरनाम डालने के बाद आपके सामने उनके सभी स्टोरी दिखाई जाएंगी। उस स्टोरी को सेलेक्ट करें जो डाऊनलोड करनी है।
  • फिर ‘save as’ पर क्लिक करके अपने मनचाहे फोल्डर में उसे सेव करलें।

Android Phone में Instagram Status कैसे Download करें

दोस्तों Instagram Status save करने के लिए ऊपर बताए गए प्रक्रिया को आप कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों में आसानी से  कर सकते हैं लेकिन अगर आपको कुछ दिक्कत हो रही हैं तो आप इसके लिए एंड्रॉयड फोन में एप्पलीकेशन को डाऊनलोड करके भी आसानी से कर सकते हैं।

• इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहाँ सर्च करें ‘Status Saver Instagram Video Downloader App‘. आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Instagram Status Saver Download कर सकते हैं।

• अपने फोन में Instagram Status Saver App Install करके ओपन करें।
• इसके बाद आप अपने Instagram App पर जाएं और जिनका स्टोरी डाऊनलोड करना है उस स्टोरी के राइट साइड टॉप पर तीन डॉट होगी उसको दबाएं उसपे कॉपी लिंक का ऑप्शन आ रहा होगा। उसपर क्लिक करें।
• फिर Status Saver एप्लीकेशन ओपन करें और उसमें अपना कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट करें।
• लिंक पेस्ट करने के बाद आपको स्टोरी डाऊनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। Download button पर क्लिक करने के बाद आपके फोन की गैलरी में वह Instagram Status डाऊनलोड हो जाएगा।

Instagram Story Download in Hindi

ये पोस्ट भी पढ़ें:

अन्तिम शब्द,

दोस्तों यह थे आपके सवालों का जवाब Instagram Story kaise Download  karen (इन्स्ताग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें)। उम्मीद है अब आप आसानी से अपने फोन में Instagram Status Download कर पायेंगे। यदि फिर भी आपको Instagram Story Download करने में या Instagram Status Saver Download करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर शेयर जरुर करें।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment