X

आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा | Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega

Author: Amresh Mishra | 12 महीना पहले

आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा (Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega): आजकल पूरे भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध क्रिकेट मैच है, क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही आईपीएल की शुरुआत हुई है और हमारे देश में लगभग हर इंसान, आईपीएल टूर्नामेंट हो या कोई भी क्रिकेट मैच हो उसे बहुत रूचि से और बेसब्री से देखते हैं।

परंतु हम में से हर कोई सीधे स्टेडियम पर जाकर मैच नहीं देख सकता इसीलिए हम घर बैठे लाइव इन टूर्नामेंट का आनंद उठाते है। और आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा (Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega) विषय पर हम आज इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। आईपीएल मैच (Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega) देखने के लिए सभी जरूरी बातें समझने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega

आआईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा | Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega

इस साल अर्थात वर्ष 2022 में हर बार की तरह आईपीएल टूर्नामेंट्स को आयोजित किया गया है। इस खेल का आयोजन बीसीसीआई कर रही है और इस साल आईपीएल के मैच के लिए बीसीसीआई द्वारा चार मैदानों को चुना गया है, यह चार मैदान मुंबई और पुणे में स्थित है इस टूर्नामेंट के अंतर्गत कुल मिलाकर 74 मै चेस खेले जाने वाले हैं।

जिन की शुरुआत 26 मार्च 2022 से हो चुकी है और इनका अंत होगा 9 मई 2022 को। IPL 2022 में खेलने वाले टीमों की संख्या 10 है और इन 10 टीमों में से आठ टीम्स पहले भी कई बार खेल चुकी है और 2 नई टीमो को वेलकम किया गया है उन दो नई टीमों के नाम है लखनऊ सुपर जॉइंट और गुजरात टाइटंस।

तो जैसा कि ऊपर कहा गया है कि यह मचेस देखने हर कोई मुंबई और पुणे स्टेडियम में नहीं जा सकता इसीलिए सब घर बैठे ही इस मैच को देखा करते हैं। और घर पर ही आईपीएल टूर्नामेंट को लाइव देखने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आईपीएल मैच किस चैनल पर प्रसारित किए जाते हैं, यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल की सहायता से आपको समझ आ जाएगा कि आप आईपीएल मैच स्कोर लाइव किन किन चैनलों पर देख पाएंगे।

आईपीएल मैच किस चैनल पर प्रसारित होने वाला है?

IPL 2022 देखने का एक्सेस हर चैनल के पास नहीं होता। यदि आपको अभी मैचेस को लाइव देखना है तो आपको कोई भी चैनल पर नहीं देखना पड़ेगा। आईपीएल टूर्नामेंट को प्रसारित करने का एक्सेस अभी तक दो तरह की मीडिया के पास है पहली मीडिया है स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूसरी है डिजनी हॉटस्टार।

यह आपको वर्ष 2018 से आईपीएल के टूर्नामेंट को लाइव देखने की सुविधा प्रदान करता है, अब तक जितने भी आईपीएल के सीजन हुए हैं 2022 का सीजन उसका 15 वा सीजन होने वाला है। इस साल के आईपीएल मैच स्कोर 8 भाषाओं में टेलीकास्ट किया जाएगा और लगभग 24 अलग अलग चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। आइपीएल जिन आंठ भाषाओं में प्रसारित होने वाला है वह भाषाएं है, हिंदी, तेलुगू, मराठी, मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेज़ी।

अगर आपको 2022 का आईपीएल मैच लाइव देखना है तो आपको अपने टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल को allow करना होगा, जो आपको आठ अलग-अलग भाषाओं में क्रिकेट दिखाएगा आपको अपने हिसाब से कोई भी भाषा सिलेक्ट करके आइपीएल का आनंद उठाना है। ना केवल टेलीविजन पर, पर आप मैच कहीं भी आराम से देख सकते हैं।

हर जगह मैच देखने का सबसे बड़ा साधन है मोबाइल। आप अपने फोन पर कहीं भी बैठकर डिजनी हॉटस्टार को डाउनलोड करके उसका सब्सक्रिप्शन लेकर मैच स्कोर लाइव देख सकते हैं। हालांकि आपको डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए थोड़े पैसे भरने पड़ते हैं।

लाइव मैच देखने के अन्य माध्यम

इनके अलावा भी यदि आपको लाइव मैच किसी और तरीके से देखना है तो आपके सामने कई मार्ग उपलब्ध है।
● पहले तरीके में आप मैच देखने के लिए कुछ स्पेसिफिक एप्लीकेशंस को डाउनलोड करके उसमें आसानी से लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। परंतु ऐसा एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होते अगर आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में चाहिए तो आपको गूगल पर जाकर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश करके इसे डाउनलोड करना होगा।
● इसके अलावा आप डायरेक्ट ही फेसबुक और से भी मैच देख सकते हैं जिसके लिए आपका फेसबुक में अकाउंट होना जरूरी है। सबसे पहले आपको सर्च बार में जाकर जो मैच चल रहा है उसका सर्च करना है,और आपके समक्ष कई ग्रुप ओपन हो जाएंगे जिनमें से किसी एक पर सिलेक्ट करके आप लाइव मैच देख सकते हैं।

Aaj IPL Match Live Kis Channel Par Aayega

यह भी पढ़े:

हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट मैच फ्री में कैसे देखें? | Hotstar Par Live IPL Free Me Kaise Dekhe

आज का आईपीएल मैच लाइव देखें? [SRH Vs RR] | Aaj Ka IPL Match Live Kaise Dekhe?

Mobile Par Live IPL Commentary Kaise Sune 2022 Me | मोबाइल पर लाइव आईपीएल कमेंटरी कैसे सुने 2022 में

FAQ’s Related To On which channel will the IPL match come?

2022 का आईपीएल मैच किस चैनल पर प्रसारित होगा?

आईपीएल मैच 2022 को लाइव देखने के लिए ऐप अपने टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल का एक्सेस लेकर देख सकते हैं। या फिर अपने फोन में, लैपटॉप में, कंप्यूटर में, या टीवी पर डिजनी हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करके उसे सब्सक्रिप्शन लेकर लाइव देख सकते हैं।

क्या आईपीएल 2012 को अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है?

आईपीएल कुल मिलाकर 8 भाषाओं में टेलीकास्ट होता है जिनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी सिलेक्ट करके उसमें लाइव मैच देख सकते हैं।

भारत के अलावा आईपीएल और किन-किन देशों में दिखाया जाता है?

भारत के अलावा आईपीएल मैच बांग्लादेश, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, और श्रीलंका इत्यादि में प्रसारित किया जाता है।

आईपीएल को लाइव देखने की ओर अन्य तरीके क्या है?

आईपीएल को लाइव देखने के लिए अन्य तरीके भी मौजूद है जैसे कि आप एप्स को गूगल पर सर्च करके उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके फ्री में लाइव मैच देखे, या फिर आप फेसबुक पर अकाउंट बनाकर सर्च बार में मैच का नाम लिखकर किसी भी ग्रुप में ज्वाइन करके लाइव मैच का आनंद उठाएं।

अलग-अलग देशों में मैच किन-किन चैनल पर टेलीकास्ट होता है?

भारत में मैच देखने का चैनल है स्टार स्पोर्ट्स और कई देशों में कुछ पॉपुलर चैनल्स के नाम है यूटीवी, नेट टीवी, फ्लोर स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट्स, फॉक्स स्पोर्ट्स, विलो टीवी, स्काई स्पोर्ट्स, क्रिकेट मीडिया, डायलॉग टीवी इत्यादि।

आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा? (Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega)

इसके बारे में डिटेल में जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है। आप इस आर्टिकल के माध्यम से इस सवाल का उत्तर ले सकते है।

Conclusion

दिए गए आर्टिकल में यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि आप आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा (Aaj IPL Match Kis Channel Par Aayega) और ना केवल वह परंतु उसके अलावा भी आपको कुछ तरीके बताए हैं जहां सरलता से लाइव टूर्नामेंट देख पाएंगे। हमें निम्नलिखित इस विषय से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयत्न किया है। हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment