ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें: आज इंटरनेट की इस नई दुनिया में कोई भी form चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी सब के सब online भरे जा रहे हैं. फिर भी कई अभ्यर्थियो को आज भी खुद के द्वारा online form भरना बहुत कठिन लगता है और उन्हें समझ नहीं आता की Online form kaise bhare?
ये भी पढ़ें:
- IPL Se Paise Kaise Kamaye | आईपीएल से पैसे कमाने के 15 जबरदस्त तरीकें?
- Watch live IPL Today (MI vs RCB)
- Free Me IPL Dekhne Ke Liye Hotstar Download Kaise Kare | फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो आज हीं डाउनलोड करें हॉटस्टार, जाने तरीका?
- IPL Kaise Dekhe Free Me IPL Dekhne Wala App | फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो यूज़ करें यह 5 जबरदस्त एप्प?
- Thop Tv Se IPL Kaise Dekhe 2023 | थोप टीवी से आईपीएल कैसे देखें? जाने तरीका।
बहुत सारे छात्र आज भी cyber cafe जाकर घंटो लाइन में लगकर अपना फार्म भरवाते हैं, और कैफे वाले को पैसे देकर आते हैं। इस वजह से मैनें सोचा की क्यों न ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें इसके बारे में बताया जाय. आज मेरे द्वारा बताये गए step by step process को पुरा करके आप भी घर बैठे अपने laptop या mobile से online form भर सकते हैं l आज के बाद कभी आपको इस बात को लेकर कभी परेशानी नहीं होगी की घर बैठे Online form kaise bhare (ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें)?
Online Form Kaise Bhare? | ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
आजकल जो भी Job Vacancies आती है, सभी के लिए Online Apply किये जाते हैं. ऐसे में बहुत से Students को इस बात की जानकारी नहीं होता की ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है. कई फॉर्म के Notification में यह Mention किया जाता है की उस फॉर्म को स्वयं स्टूडेंट के द्वारा ही भरा जाना चाहिए. इसीलिए यदि आप भी एक स्टूडेंट हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की Online Form Kaise Bhare?
- BGMI Redeem Code Today (Friday, 2nd June 2023) 100% Working | Battle Ground Mobile India Redeem Code – बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे
- Dream11 se Paise Kaise Kamaye | ड्रीम 11 क्या है, कैसे खेले और कैसे जीते पूरी जानकारी
- Fortnite Redeem Code Today Friday, 2nd June 2023: यहाँ प्राप्त करें आज का फोर्टनाईट रिडीम कोड टुडे
- Free Fire ID Unban kaise kare? | How to UNBAN Free Fire ID?
- Free Fire Max Redeem Code Today (Friday, 2nd June 2023): आज का फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, जानें कैसे करें रीडीम?
आपको बता दें की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Laptop या कंप्यूटर होना चाहिए. आज कई परीक्षाओं के लिए Smartphone के माध्यम से भी ऑनलाइन फॉर्म भरना संभव है. इसके साथ ही यदि आप लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो साथ में Scanner भी होना चाहिए. अथवा यदि आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप CamScanner जैसे App का इस्तेमाल Documents Scan कर सकते हैं. यदि आपके पास Scanner नही है तो आप Mobile से ही Scan किया हुआ Documents का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन चीजों के अलावा आपका Device, Internet Connection Enabled होना चाहिए. यदि आपके पास ये सभी चीजे हैं तो अब आइये हम बात करते हैं की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से Documents आवश्यक हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कौन कौन-से Documents आवश्यक हैं?
Online Form Apply करते समय आपको कुछ जरुरी Documents की आवश्यकता होगी. फॉर्म भरते समय निम्जनलिखित जरुरत पड़ने वाली documents अपने पास रखें जैसे कि:-
- Cryptocurrency kya hai: Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करता है?
- NEFT, RTGS, IMPS क्या है और इनके बीच क्या अंतर है?
- 20 Best and High Paying Content Writing Jobs in Hindi
- Ganv Me Paise Kamane Ke Tarike | गावं में पैसे कमाने के 6+ जबरदस्त तरीके
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money From Youtube in 2022)?
- Photo
- ID Proof (Aadhar, Pan, Ration card)
- Mobile Number
- Other important documents
1. Photo
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए फोटो बहुत जरुरी है. आपको बता दें की जिस भी फोटो को आप ऑनलाइन में लगाने वाले हैं वो ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। Photo online form भरने की तिथि से 3 माह पुरानी तक मान्य होती है। साथ ही ध्यान रखें की फोटो clear और sharp होनी चाहिए जिससे की आवेदक का पहचान आसानी से किया जा सके।
2. ID Proof
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए दूसरी सबसे जरुरी चीज है Identity Proof. इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कोई एक लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इसमें दिया गया जन्म तिथि एवं पता आपके अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ मेल खाने चाहिए। आपको फॉर्म भरते समय वही Date of Birth, Name, Address का इस्तेमाल करना होगा जो की आपके ID Proof अथवा आपके Marks sheet अथवा Certificate में दिया हो.
3. Degree Certificate (Marks sheet, Etc.)
फॉर्म भरने के लिए अगली सबसे जरुरी चीज है Degree Certificate. कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक Minimum Education Criteria निर्धारित होता है. उदाहरण के लिए आप Graduation Pass करने के बाद कोई फॉर्म भर रहे हैं तो आपको फॉर्म भरते समय अपना Graduation का Marks sheet Upload करना होगा. ध्यान रखें की आपके द्वारा भरा गया सभी Details आपके द्वारा सबमिट किया जाने वाला Documents से Match करना चाहिए.
4. Email
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय E-mail ID मांगा जाता जो की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय OTP भेजकर verify किया जाता है साथ ही साथ आपका विभाग या आयोग आगे की जानकारी जैसे exam date, result published or verification process की जानकारी देती है। फॉर्म भरने के उपरांत आप इसी ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
5. Mobile Number
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाता जो की अभ्यर्थी को देना अनिवार्य होता है। मोबाइल नंबर मांगने का उद्देश्य यह होता है की आपको Text Message के माध्यम से Exam से सम्बंधित जानकारी दी जा सके अथवा Selection के बाद आपसे संपर्क किया जा सके. आप कई बार अपना Login Portal का आईडी पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप Email अथवा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके उसे रिसेट कर सकते हैं.
- Aaj kitni tarikh hai | आज कितनी तारीख है? | कौन सा महीना है?
- Unicode to Kruti Dev Converter Online | Convert Kruti Dev ↔ Unicode
- मेरा जन्मदिन कब है? | Mera Janmdin Kab hai ?
- टाइम कितना हो रहा है ? | Time Kitna Ho Raha Hai India Mein – Time Right Now
- मेरी उम्र क्या है? | Meri Umar Kya Hai ? | जानें अपना सही उम्र पता करने का Best तरीका!
6. Other Important documents
ऊपर बताये गए Documents के अलावा कई अन्य Documents भी हैं जो ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त काम आ सकते हैं.
a.) जाति प्रमाण पत्र:— अगर आप SC कैटेगरी से है तो सामान्यत: अंचल से बनाया हुआ तथा यदि आप BC कैटेगरी से है तो क्रीमी लेयर सहित या क्रीमी लेयर रहित जो भी मांगा गया हो, दे सकते हैं।
b.) निवास प्रमाण पत्र
c.) आय प्रमाण पत्र
d.) freedom fighter certificate
e.) विकलांगता प्रमाण पत्र
f.) वैसे प्रमाण पत्र जिससे की राज्य या भारत सरकार के द्वारा आरक्षण का विशेष लाभ दिया जाता हो।
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? | How to Apply Online Form?
अभी तक हमने यह बताया की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कौन कौन सी चीजें आवश्यक हैं, आइये अब हम बात करते हैं कि Online form kaise bhare? यहाँ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Step By Step Process दिया गया है.
कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उस फॉर्म का विज्ञापन अवश्य पढ़ें तथा उसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखें। ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास एक Laptop या Mobile हो। साथ ही साथ एक Fast Internet connection हो।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
1. आप जिस भी आयोग या विभाग के फॉर्म को भरने वाले हैं सबसे पहले उसके Official Website पर जाएं।
2. वहां दिए गए फॉर्म को खोलें और रजिस्ट्रेशन कर आगे बढ़े.
3. अगर आयोग या विभाग के द्वारा User ID और Password दिया जाता है तो उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
4. Photo और Signature को upload करें।
5. फॉर्म में मांगे गए अन्य सारे Documents को अपलोड करें
6. फॉर्म भरते समय अंत में Application Fee Payments करने को बोला जाता है। आप Application Fee को Debit card, Credit card ,UPI या Netbanking के द्वारा जमा कर सकते हैं। यदि फॉर्म भरने में शुल्क देय नहीं हो तो इस प्रक्रिया को छोड़ दें और आगे बढ़ें।
7. Form को final submit करने से पहले एक बार पुनः चेक कर ले तथा भूलवश हुए त्रुटि को सुधार लें।
8. अब आप फॉर्म को Final Submit कर दें।
9. फॉर्म को final submit करने के बाद फॉर्म का Print Out निकाल लें और अपने पास रखें। रिजल्ट हो जाने के बाद Print Out की आवश्यकता पड़ती है जो आपके पास होना अति आवश्यक है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने से जुड़े अन्य सवाल
क्या ऑनलाइन फॉर्म भरने में पैसे लगते हैं?
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ Extra Fees नहीं देना पड़ता है. अलग अलग Vacancies के आधार पर फॉर्म Apply करने के कुछ शुल्क निर्धारित किया जाता है. आपको बस उतना ही Payment करना होगा. आप यह Payment क्रेडिट कार्ड, UPI (Phonepe, Google Pay), डेबिट कार्ड आदि से कर सकते हैं.
क्या मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है?
जी हाँ, मोबाइल से भी फॉर्म भरा जा सकता है. आपके मोबाइल में Scanner App होना चाहिए तथा थोडा बेहतर कैमरा होना चाहिए जिससे आप साफ़ photo तथा डॉक्यूमेंट स्कैन कर पायें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कौन कौन सी चीजें जरुरी है?
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास Internet Connection Enabled Laptop/ Computer/ Smartphone तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स अथवा पेमेंट करने के लिए Card, UPI होना चाहिए तथा बैंक में उतना पैसा होना चाहिए जितना फॉर्म भरने का शुल्क हो ताकि आप पेमेंट कर सकें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के पैसे क्यों लिया जाता है?
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय पैसे इसीलिए लिया जाता है ताकि Examination से जुडी प्रबंध की जा सके. क्योंकि Selection सभी फॉर्म भरने वालों की नहीं होती. और इन सभी का एग्जाम लेने का खर्च अकेले कंपनी, यूनिवर्सिटी, सरकार नहीं उठा सकती.
क्या घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है?
आप कहीं से भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं बस इस बात का ध्यान रखें की उस Area में सही नेटवर्क कनेक्शन उपलब्ध हो.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अधिसूचना कहाँ से प्राप्त करें?
यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Notification देखना चाहते हैं तो आप Sarkari Result वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहाँ पर नए नए Jobs Notification प्रतिदिन पब्लिश किये आते हैं और इसके साथ साथ Official Website का लिंक भी दिया जाता है जहाँ से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें [Video]
अन्तिम शब्द,
आज इस पोस्ट में हमने बताया की ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? उम्मीद करता हूं कि आज के बाद आप कभी ये सोचकर कभी निराश नहीं होंगे की Online form kaise bhare? ऑनलाइन फॉर्म भरने से संबंधित अगर किसी तरह का सवाल आपके मन में आ रहा हो तो आप comment section में पूछ सकते हैं। आपके सवालों के जवाब को देकर मुझे काफी प्रसन्नता होगी। यदि आपको इस पोस्ट से मदद मिली हो तो इसे अन्य लोगों के साथ अवश्य शेयर करें.