Tense in Hindi – Tense क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? Tense Chart in Hindi

Author: Amresh Mishra | 1 वर्ष पहले

Tense in Hindi: आज इस पोस्ट में हम हिंदी में Tense (काल) के बारे में बताएंगे। तो जो लोग आसान तरीके से Tense सीखना चाहते हैं उनके लिए मैंने इस पोस्ट में चार्ट के साथ Tense (Tense in Hindi with Chart) की पूरी जानकारी प्रदान की है। 

बहुत से लोग जब इंग्लिश सीखते हैं तो उन्हें Tense या काल सीखना थोड़ा मुश्किल लगाता है। लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको Tense इस तरह बताएंगे कि हमेशा के लिए आपको Tense आसान लगने लगेगा। हमने नीचे Tense Charts के साथ तीनों प्रकार के “काल (Tense)” के बारे में बताया है।

जैसा की आपको पता होगा की Tense तीन प्रकार के होते हैं, Present Tense (वर्तमान काल), Past Tense (भूतकाल) अथवा Future Tense (भविष्य काल)। इन सभी के चार चार प्रकार हैं। इन सभी के बारे में हम स्ट्रक्चर के साथ समझाएंगे। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। आइए सबसे पहले जानते हैं की Tense kya hai? What is Tense in Hindi?

Tense क्या है? Tense Charts in Hindi
Tense Formula Chart in Hindi
Contents show

Tense क्या है (What is Tense in Hindi) | Definition of Tense in Hindi | Tense Formula Chart in Hindi

Tense: किसी कार्य को करने के समय को Tense या काल कहते हैं। यह व्याकरण की एक श्रेणी है जो समय से जुड़ी क्रियाओं के संपादित होने की जानकारी देती है। Tense का तात्पर्य समय से है जो की वर्तमान (Present), भूत (Past या बीता हुआ) अथवा भविष्य (Future या आने वाला) हो सकता है। Tense की कई अन्य परिभाषाएं (Definitions) भी हैं जिससे Tense को समझना आसान हो जाता है।

या,

Tense (काल) वह समय या काल है जब क्रिया होती है।”

Tenses are a category of grammar that emphasizes the use of verbs that are associated with the time of use. In other words, tenses are differences in the form of a verb to express the difference in time and duration of an action or event.

Or,

Tense refers to any of the verb forms that can be used to denote the time of an event or state.

Or,

Tense is the time or period when a verb occurs.

उदाहरण (Example)

  • मैं चावल खाता हूँ। (I eat rice) [Present]
  • मैंने चावल खाया। (I ate rice) [Past]
  • मैं चावल खाऊंगा। (I will eat rice) [Future]

Tense के प्रकार (Kinds of Tense in Hindi) टेंस के प्रकार

Tense Chart in Hindi

Tense तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं:

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूतकाल)
  3. Future Tense (भविष्य काल)

इन तीनों Tense (काल) को चार अलग अलग प्रकार में बांटा गया है।

  • Simple या Indefinite
  • Continuous
  • Perfect
  • Perfect continuous

इस तरह Tense को अगर बारीकी से पढ़ें तो हमें Tense के 12 प्रकारों को पढ़ना होगा। आइए बारी बारी से एक एक करके पढ़ते हैं। यहां पर Tense के 12 प्रकारों को एक Table में दर्शाया गया है।

TensesSimpleContinuousPerfectPerfect Continuous
PresentSimple present tensePresent Continuous TensePresent Perfect TensePresent Perfect Continuous Tense
PastSimple Past TensePast Continuous TensePast Perfect TensePast Perfect Continuous Tense
FutureSimple Future TenseFuture Continuous TenseFuture Perfect TenseFuture Perfect Continuous Tense
Tense Chart

आइए सबसे पहले Present Tense पर नजर डालते हैं।

Present Tense (वर्तमान काल और इसके प्रकार) – Present Tense in Hindi

क्रिया के Present tense का अर्थ है कोई भी कार्य जो वर्तमान में किया जा रहा है या हो रहा है।

उदाहरण के लिए:

  • मैं चावल खाता हूँ – I eat rice
  • तानिया स्कूल जाती है – Tania goes to school.
  • रॉबिन अपने दोस्तों के साथ मैदान में खेल रहा है – Robin is playing in the field with his friends. 
  • करीम किताब पढ़ रहा है – Karim is reading the book.

Present tense (वर्तमान काल) चार प्रकार के होते हैं।

  1. Present indefinite tense.
  2. Present continuous tense.
  3. Present perfect tense.
  4. Present perfect continuous tense.

Present indefinite tense (Present Indefinite Tense in Hindi)

Present Indefinite Tense किसी आदतन सत्य या शाश्वत सत्य का बोध कराता है। इस प्रकार का वाक्य किसी Fact या आदत को दर्शाता है।

पहचानने के नियम – जब क्रिया के अंत में ता है, ती है, ते है इत्यादि लगा रहता हैं तो वह वाक्य Present Indefinite Tense में होता है।

FunctionRuleExample
PositiveSubject + Verb / Verb-s / es + Complementa. I work hard for this company. b. He works hard for this company. c. मैं स्कूल जाता हूँ। d. सूर्य पूर्व में उगता है।
NegativeSubject + do / does not + Verb1 + Complementa. I do not work hard for this company. b. He does not work hard for this company. c. मैं स्कूल नहीं जाता हूं। d. सूर्य पश्चिम में नहीं उगता है।
InterrogativeDo / does + Subject + Verb1 + Complement?a. Do I work hard for this company? b. Does he work hard for this company? c. क्या आप सुंदर हैं? d. क्या आप स्कूल जाते हैं?
Present Indefinite Tense Chart in Hindi

Present Continuous Tense (Present Continuous Tense in Hindi)

Present Continuous Tense का अर्थ वैसी क्रिया से है जो वर्तमान समय में किया जा रहा है या चल रहा है।

पहचानने के नियम – जब क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं इत्यादि लगा रहता है तो वह वाक्य Present Continuous Tense में होता है।

FunctionFormulaExample
PositiveSubject + am / are / is + Verb-ing + ComplementWe are studying English. मीना स्कूल जा रही है. लड़के मैदान में खेल रहे हैं.
NegativeSubject + am / are / is + Not + ComplementWe are not studying English. हम अंग्रेजी नहीं पढ़ रहे हैं. हम लोग नहीं खेल रहे हैं.
InterrogativeAm / are / is + Subject + Verb-ing + Complement?Are we studying English? क्या हम अंग्रेजी पढ़ रहे हैं? क्या तुम गीत गा रही हो?
Present Continuous Tense Formula Chart in Hindi)

Present Perfect Tense (Present Perfect Tense in Hindi)

किसी क्रिया का Present Perfect Tense का मतलब है कि कोई भी काम अभी खत्म हुआ है। कोई कार्य समाप्त हो गया है लेकिन उसका परिणाम अभी भी मौजूद है (अप्रकाशित).

पहचानने के नियम: जब क्रिया के अंत में चुका है, चूका हूँ, चुकी हूँ, चुके हैं लगा होता है तो Present Perfect Tense के अंतर्गत आता है.

FunctionFormulaExample
PositiveSubject + has / have + Verb3 + Complementa. I have finished my homework. b. She has finished her homework. C. मैं अपना काम पूरा कर चूका हूँ. D. वह अपना काम पूरा कर चुकी है.
NegativeSubject + has / have + not + Verb3 + Complementa. I have not finished my homework. b. She has not finished her homework. C. मैंने अपना काम पूरा नहीं किया है. D. वह अपना काम पूरी नहीं की है.
InterrogativeHas / have + Subject + Verb3 + Complement?a. Have I finished my homework? b. Has she finished her homework? C. क्या आपने अपना काम पूरा किया है? D. क्या सीता खाना खा चुकी है?
Present Perfect Tense Chart in Hindi

Present Perfect Continuous Tense (Present Perfect Continuous Tense in Hindi)

कोई काम शुरू हो चुका है और अभी भी चल रहा है तो यह Present Perfect Continuous Tense का बोध कराता है. 

पहचानने के नियम: जब क्रिया के अंत में ता आ रहा है, ती आ रही है, ते आ रहे है, रहा हूँ, रही हूँ, रहे है आदि लगे रहते हैं तो वह Present Perfect Continuous Tense के अंतर्गत आता है।

FunctionFormulaExample
PositiveSubject + has / have + been + Verb-ing + Complementa. You have been working here since 2015. b. She has been speaking for the last 3 hours. C. रीना दो घंटे से पढ़ रही है। D. वे आधे घंटे से खेल रहे हैं।
NegativeSubject + has / have + not + been + Verb-ing + Complementa. You have not been working here since 2015. b. She has not been speaking for the last 3 hours. C. रीना दो घंटे से नहीं पढ़ रही है। D. वे आधे घंटे से नहीं खेल रहे हैं।
InterrogativeHas / have + Subject + been + Verb-ing + Complement?a.       Have you been working here since 2015? b.      Has she been speaking for the last 3 hours? C. क्या रीना दो घंटे से पढ़ रही है। D. क्या मोहन आधे घंटे से खेल रहा है।
Present Perfect Continuous Tense Chart in Hindi

Past Tense (भूतकाल और इसके प्रकार) – Past Tense in Hindi

क्रिया के Past tense का अर्थ है कोई भी समय जो बीत चुका है।

उदाहरण के लिए:

  • मैंने चावल खाया – I ate rice.
  • मोहिमा स्कूल गई – Mohima went to school.
  • करीम ने पकड़ी मछली – Karim caught fish.
  • वे कल मैदान में खेले थे – They played in the field yesterday.
  • पिंकू कल सुबह एक किताब पढ़ रहा था – Pinku was reading a book yesterday morning.
  • माँ कल दोपहर चावल पका रही थी – Mother was cooking rice yesterday afternoon.

Past tense (भूत काल) चार प्रकार के होते हैं।

  1. Simple Past Tense or Past Indefinite Tense
  2. Past Imperfect Tense or, Past Continuous Tense
  3. Past Perfect Tense
  4. Past Perfect Continuous Tense

Simple Past Tense or Past Indefinite Tense (Past Indefinite tense in Hindi)

Past indefinite tense वैसे कार्य का बोध कराता है जो अतीत में समाप्त हो गया था। या बीते समय के किसी आदत का उल्लेख करना, जिसका परिणाम अस्तित्व में नहीं है, उसे Past indefinite tense कहा जाता है।

पहचानने के नियम: जब क्रिया के अंत में या था, यी थी, ये थे, या, ये, यी लगा रहता है तो वह Past Indefinite Tense के अंतर्गत आता है।

FunctionFormulaExample
PositiveSubject + Verb2 + Complementa. I worked hard for that company. (मैंने उस कंपनी के लिए बहुत मेहनत की थी।) b. He worked hard for that company. (उन्होंने उस कंपनी के लिए कड़ी मेहनत की) C. My sister wrote a letter yesterday (मेरी बहन ने कल एक पत्र लिखा था)
NegativeSubject + did not + Verb1 + Complementa. I did not work hard for that company. (मैंने उस कंपनी के लिए कड़ी मेहनत नहीं की।) b. He did not work hard for that company. (उन्होंने उस कंपनी के लिए ज्यादा मेहनत नहीं की।)
InterrogativeDid + Subject + Verb1 + Complement?A. Did I work hard for that company? क्या मैंने उस कंपनी के लिए कड़ी मेहनत की) b. Did he work hard for that company? (क्या उसने उस कंपनी के लिए कड़ी मेहनत की?)
Past Indefinite tense chart in Hindi

Past Continuous Tense (Past Continuous Tense in Hindi)

Past Continuous tense ऐसे कार्य का बोध कराता है जो पहले हो रहा था या किया जा रहा था।

पहचानने के नियम: जब क्रिया के अंत में रहा था, रही, थी, रहे थे लगा होता है वह Past Continuous Tense के अंतर्गत आता है।

FunctionFormulaExample
PositiveSubject + was / were + Verb-ing + ComplementI was studying English when he called. (जब उन्होंने फोन किया तो मैं अंग्रेजी पढ़ रहा था।)
NegativeSubject + was / were + Not + Verb-ing + ComplementI was not studying English when he called. (जब उन्होंने फोन किया तो मैं अंग्रेजी नहीं पढ़ रहा था।)
InterrogativeWas / were + Subject + Verb-ing + Complement?Was I studying English when he called? (जब उन्होंने फोन किया तो क्या मैं अंग्रेजी पढ़ रहा था?)
Past Continuous Tense Chart in Hindi

Past Perfect Tense (Past Perfect tense in Hindi)

Past Perfect tense का उपयोग अतीत में एक निश्चित समय से पहले हुई घटनाओं को दिखाने के लिए किया जाता है, और घटना की अवधि के बजाय परिणाम पर जोर देता है. 

पहचानने के नियम: जब क्रिया के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था इत्यादि लगा होता है तो वह Past Perfect tense के अंतर्गत आता है।

उदाहरण

  • डॉक्टर के आने से पहले ही मरीज की मौत हो गई – The patient had died before the doctor’s arrival.
  • स्टेशन पहुँचने से पहले ही हमने ट्रेन छोड़ दी – The train had left before we reached our station.
  • हमारे स्कूल पहुँचने से पहले घंटी बज चुकी थी। – The bell rang before reaching our school.
FunctionFormulaExample
PositiveSubject + had + Verb3 + ComplementI had finished my homework before I met up with my friends yesterday. (कल अपने दोस्तों से मिलने से पहले मैंने अपना होमवर्क पूरा कर चुका था।)
NegativeSubject + had + not + Verb3 + ComplementI had not finished my homework before I met up with my friends yesterday. (कल अपने दोस्तों से मिलने से पहले मैंने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था।)
InterrogativeHad + Subject + Verb3 + Complement?Had I finished my homework before I met up with my friends yesterday? (कल अपने दोस्तों से मिलने से पहले क्या मैंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था?)
Past Perfect tense chart in Hindi

Past Perfect Continuous Tense (Past Perfect Continuous Tense in Hindi)

Past perfect continuous tense का इस्तेमाल अतीत में हुई क्रियाओं को दिखाने के लिए किया जाता है। यह काल इसकी घटना की अवधि (Duration) पर जोर देता है जो किसी निश्चित समय में पूरा किया गया था।

पहचानने के नियम: जब क्रिया के अंत में ता रहा था, ती रही थी, ते रहे थे आदि लगा रहता है तो वह वाक्य Past Perfect Continuous Tense में होता है।

उदाहरण

  • कल मैं दो घंटे पढ़ रहा था – I was studying for two hours yesterday.
  • आज सुबह दो घंटे बारिश हो रही थी – It was raining for two hours this morning.
  • तरुण कल दोपहर तीन घंटे काम कर रहा था – Tarun was working for three hours yesterday afternoon.
FunctionFormulaExample
PositiveSubject + had + been + Verb-ing + ComplementYou had been crying for an hour. (तुम एक घंटे से रो रहे थे।)
NegativeSubject + had + not + been + Verb-ing + ComplementYou had not been crying for an hour. (आप एक घंटे से रो नहीं रहे थे।)
InterrogativeHad + Subject + been + Verb-ing + Complement?Had you been crying for an hour? (क्या आप एक घंटे से रो रहे थे?)
Past Perfect Continuous Tense Chart in Hindi

Future Tense (भविष्यत काल और इसके प्रकार) – Future Tense in Hindi

क्रिया के Future tense का अर्थ है कोई भी कार्य जो भविष्य में होगी या की जायेगी।

उदाहरण के लिए:

  • मैं चावल खाऊंगा – I will eat rice.
  • वह स्कूल जाएगा – He will go to school
  • हम मछली पकड़ेंगे। – We will catch fish.
  • वे बाजार जाएंगे – They will go to the market.
  • तानिया पढ़ेगी किताब – Tania will read the book.
  • राजू स्कूल जा रहा होगा – Raju must be going to school.
  • आप मैदान में खेल रहे होंगे – You will be playing in the field.
  • लड़कियां गाना गा रही होंगी – The girls must be singing.
  • रहीम और करीम पढ़ रहे होंगे – Rahim and Karim will be studying.
  • माँ पका रही होगी – Mother must be cooking.

Future tense (भविष्यत् काल) चार प्रकार के होते हैं।

  1. Simple Future Tense or Future Indefinite Tense
  2. Future Imperfect Tense or, Future Continuous Tense
  3. Future Perfect Tense
  4. Future Perfect Continuous Tense

Simple Future Tense or Future Indefinite Tense (Future Indefinite Tense in Hindi)

Simple Future Tense भविष्य में किसी क्रिया या अवस्था को दिखाने के लिए उपयुक्त होता है।

पहचानने के नियम: जब वाक्य के क्रिया के अंत में गा, गी, गे लगा होता है तो वह वाक्य Simple Future Tense या Future Indefinite Tense कहलाता है।

उदाहरण

  • मैं चावल खाऊंगा – I will eat rice
  • वह स्कूल जाएगा – He will go to school
  • हम मछली पकड़ेंगे – We will catch fish.
  • वे बाजार जाएंगे – They will go to the market.
FunctionFormulaExample
PositiveSubject + will / be going to + Verb1 + Complementa. I will work hard for this company. (मैं इस कंपनी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।) b. I am going to work hard for this company. (मैं इस कंपनी के लिए कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं।)
NegativeSubject + will not / be not going to + Verb1 + ComplementI will not work hard for this company. (मैं इस कंपनी के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करूंगा।)
SubjectWill + Subject + Verb1 + Complement? Or Be + Subject + going to + Verb1 + Complement?Will I work hard for this company? क्या मैं इस कंपनी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा?)
Future Indefinite Tense Chart in Hindi

Future Continuous Tense (Future Continuous Tense in Hindi)

Future Continuous Tense भविष्य में एक निश्चित समय पर होने वाली क्रिया या स्थिति को दिखाने के लिए प्रयुक्त होता है। इसका अर्थ है की भविष्य में कोई भी कार्य जारी रहेगा या जारी रहेगा।

पहचानने के नियम: जब वाक्य में क्रिया के अंत में ता रहूँगा, ती रहूँगी, ते रहूँगे इत्यादि लगा रहता है तो वह वाक्य Future continuous tense में होता है।

उदाहरण

  • कल मैं गाता रहूंगा। – Tomorrow i will be singing.
  • कल मैं दिनभर हंसता रहूंगा। – Tomorrow I will be laughing all day.
  • मैं दिनभर पढ़ता रहूंगा। – I will be reading all day.
FunctionFormulaExample
PositiveSubject + will / be going to + be + Verb-ing + Complementa. I will be studying English. (मैं अंग्रेजी पढ़ता रहूंगा)
NegativeSubject + will not / be not going to + be + Verb-ing + Complementa. I will not be studying English. (तुम अंग्रेजी नहीं पढ़ते रहोगे)
InterrogativeAm / are / is + Subject + Verb-ing + Complement?Will I be studying English? (क्या तुम अंग्रेजी पढ़ते रहोगे)
Future Continuous Tense Chart in Hindi

Future Perfect Tense (Future Perfect Tense in Hindi)

भविष्य में समाप्त होने वाली क्रिया को निरूपित करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका अर्थ है कि कोई काम भविष्य में एक निश्चित अवधि में होगा।

पहचानने के नियम : जब वाक्य के क्रिया के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, या होगा, यी होगी, ये होंगे लगा होता है तो वह फ्यूचर परफेक्ट टेंस होता है।

उदाहरण

  • सूरज उगने से पहले उसने काम पूरा कर लिया होगा – He will have completed the work before the sun rises
  • पिता के आने से पहले माँ पका चुकी होगी – The mother will have cooked before the father’s arrival.
FunctionFormulaExample
PositiveSubject + will have + Verb3 + ComplementI will have finished my homework. (मैंने अपना गृहकार्य पूरा कर लिया होऊंगा)
NegativeSubject + will not have + Verb3 + ComplementI will not have finished my homework. (मैंने अपना गृहकार्य पूरा नहीं किया होगा।)
InterrogativeWill + Subject + have Verb3 + Complement?Will I have finished my homework? (क्या मैंने अपना गृहकार्य पूरा कर लिया होगा?)
Future Perfect Tense Chart in Hindi

Future Perfect Continuous Tense (Future Perfect Continuous Tense in Hindi)

Future perfect continuous tense भविष्य में होने वाली कार्रवाइयों को दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका मतलब है कि भविष्य में एक निश्चित समय के लिए काम जारी रहेगा

पहचानने का तरीका: जब वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहा होगा, ती रही होगी, ते रहे होंगे, ता हुआ रहेगा, ती हुई रहेगी, ते हुये रहेंगे लगा रहता है तो वह Future Perfect Continuous Tense होता है।

उदाहरण

  • वह इस कॉलेज में दो साल से पढ़ता रहा होगा – He will have been studying in this college for two years.
  • अलीमा आज शाम दो घंटे पढ़ती रही होगी – Alima must have been studying for two hours this evening.
FunctionFormulaExample
PositiveSubject + will + have + been + Verb-ing + ComplementIn 2021, she will have been working here for 2 years. 2021 में, वह यहां 2 साल से काम कर रही होगी।
NegativeSubject + will + not + have + been + Verb-ing + ComplementIn 2021, she will not have been working here for 2 years. (2021 में, वह यहाँ 2 साल से काम नहीं कर रही होगी।)
InterrogativeWill + Subject + have + been + Verb-ing + Complement?In 2021, will she have been working here for 2 years? (2021 में, क्या वह यहाँ 2 साल से काम कर रही होगी?)
Future Perfect Continuous Tense Chart in Hindi

FAQs Related to Tense

हमें Tense सीखना क्यों जरुरी है?

जब भी कोई क्रिया होती है तो उससे सम्बंधित वाक्य Tense से सम्बंधित होता है. अंग्रेजी में जब तक हमें Tense का सही ज्ञान नहीं होगा हम अपने बातों को शुद्धता के साथ नहीं व्यक्त कर पाएंगे. इसी कारण से हमें Tense सीखना जरुरी है.

What is Tense in Hindi?

व्याकरण का वह भाग जिससे किसी कार्य के होने के समय का पता चलता है उसे Tense कहते हैं. Tense को हिंदी में काल कहा जाता है.

Tense सीखने के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है?

Tense सीखने के लिए आपको इसके सभी प्रकारों के Rules अथवा Structure पता होना चाहिए. इसके साथ साथ Verb Forms भी Tense में आवश्यक होते हैं.

Tense की क्या आवश्यकता है?

हमारे जीवन में वर्तमान, भुत या भविष्य में जो कुछ भी घटित होता है उसे शुद्ध तरीके से व्यक्त करने के लिए Tense की आवश्यकता होती है.

क्या Tense Chart से पूरा Tense सीख सकते हैं?

बिल्कुल, इस वेबसाइट में आपको Tense के 12 प्रकारों को Tense Charts के साथ समझाया गया है. यहाँ सभी प्रकारों के Rules, Example तथा Structure सभी चीजें Chart में शामिल की गई है. जिससे आप पूरा Tense आसानी से सीख सकते हैं.

What is Tense in Hindi? – Video

ये भी पढ़ें:

Tense in Hindi With Charts,

आज इस पोस्ट में मैंने पुरे “Tense” को एक Single Post में कवर कर लिया है. इस पोस्ट में आपने सीखा Tense क्या है (Tense in Hindi), Tense के सभी प्रकार (All Kinds of Tense) को Tense Chart (टेंस चार्ट) के साथ विस्तार से पढ़ा. आशा करता हूँ आपके लिए यह पोस्ट (Tense in Hindi) काफी हेल्पफुल होगी. यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें. यदि आपको Tense से सम्बंधित सवाल पूछना है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

4 comments on “Tense in Hindi – Tense क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? Tense Chart in Hindi”

Leave a Comment