75+ Best Hindi Blog In August 2024 | भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन-कौन है?

Author: Amresh Mishra | 1 वर्ष पहले

Best Hindi Blogs: क्या आप जानना चाहते हैं की भारत के Best Hindi Blog कौन कौन से हैं? (Best Hindi Blog in India). यदि आप एक Blogger हैं तो आपके मन में कभी तो यह सवाल जरुर उठा होगा की आखिर भारत में सबसे अच्छा हिंदी ब्लॉग (Best Hindi Blog in India) कौन सा है? और उनके मालिक कौन हैं? यानी जो Best Blog का मालिक होगा वही Best Blogger भी होगा. यदि आपको Hindi blog पढने का काफी ज्यादा शौक है। तो भी आपको यह जानना चाहिए की हिंदी में सबसे अच्छे ब्लॉग (Best Hindi Blog in India) कौन-कौन से हैं? या हिंदी के top ब्लॉग और ब्लॉगर कौन हैं? 

आपको बता दें की भारत में बहुत से Popular Hindi Blogs हैं, उनमें से किसी एक को Best कहना थोडा मुश्किल है. क्योंकि Best Hindi Blogs की लिस्ट में जो भी ब्लॉग आते हैं उनमें से Categories के आधार पर कई Top Bloggers शामिल हैं.

आज के इस आर्टिकल में आपको हम Top Best Hindi blogger के बारे में बताएंगे, जोकि पिछले काफी सालों से लगातार हिंदी पढ़ने वाले इंटरनेट यूजर को बेहतरीन हिंदी कंटेंट प्रदान करते आ रहे हैं। यहाँ हमने Categories के आधार पर Best Hindi Blogs को बाँट दिया है जिससे की यह पता लगाना आसान हो जाता है की कौन सा ब्लॉग किस Category में सबसे अव्वल स्थान पर है.

यदि Bloggers की बात की जाय तो लगभग सभी Bloggers चाहते हैं की उनका ब्लॉग No. 1 पर रहे. और इस वजह से आज Blogging Field में काफी अधिक Competition है तथा Best Hindi Blogs की रैंकिंग में हमेशा बदलाव होती रहती है. इस वजह से जो वर्तमान में Best Hindi Blogs हैं मैंने सोचा क्यों न उनकी एक List बनाया जाय और उसे आप सभी के सामने प्रस्तुत किया जाय. तो आज के आर्टिकल में हम आपको तो Best Hindi Blogs के बारे में विस्तार में जानकारी देंगे। 

Best Hindi Blog
Contents show

हिंदी ब्लॉगिंग क्या होती है? | What is Hindi Blogging?

पिछले कुछ सालों से ही हिंदी blogging का जन्म हुआ है। ब्लॉग्गिंग एक ऑनलाइन Diary के तरह है. इसमें हम अपने Audiences के लिए वह सभी जानकारी Share करते हैं जिसकी उन्हें तलाश होती है. आसान शब्दों में कहें तो अपने blog पर नियमित रूप से पोस्ट करते रहना अपने ब्लॉग को पढने वाली ऑडियंस को समझना इन सभी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते हैं। लेकिन आज हर ब्लॉग को Search Engine में रैंक करवा पाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए Proper SEO Techniques और Patience की आवश्यकता होती है.

ब्लॉग्गिंग एक तरह का जूनून है, इसमें वही सफलता प्राप्त करता है जो हार नहीं मानता, क्योंकि यहाँ तुरंत ब्लॉग बना लेने और उसपर कुछ Content Publish कर देने से कोई ब्लॉग Famous नहीं हो जाता. इस वजह से कई ऐसे भी Bloggers हैं जो नियमितता के साथ म्हणत नहीं कर पायें और उनका ब्लॉग इतना अधिक Popular नहीं हो पाया.

तो आइए अब बिना किसी देर किए आपको बेस्ट हिंदी ब्लॉग (Best Hindi Blogs in India) कौन-कौन से हैं। इसके बारे में विस्तार में जानकारी देते हैं। 

Which is the Best Hindi Blog in India? | बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन-कौन से हैं?

अब हम आपको बताने जा रहे हैं, Top Best Hindi Blogs कौन से हैं? इस लिस्ट को हम समय के साथ अपडेट करते जाएंगे। जिसके चलते आपको इसमें New ब्लॉग भी देखने को मिलते रहेंगे।

हमने इस सूची में उन सभी blog को जोड़ने की पूरी कोशिश की है। जो कि अच्छा काम कर रहे हैं, और अपने पाठकों को अच्छे से अच्छे content प्रोवाइड करवा रहे हैं।

हमने इस लिस्ट को कैटेगरी के हिसाब से सूचीबद्ध किया है। जिससे कि आपको किसी भी प्रकार का कोई भी Content  ढूंढने में समस्या ना हो। तो आइये Best Hindi Blogs की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

Best Hindi blog | List of Best Hindi Blogs in India

इस Top Best Hindi blog list को हमने उपयोगिता के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में रखा है हमने सभी blog को नीचे दी गई कैटेगरी में विभाजित किया है। जिसका आपको कांटेक्ट ढूंढने में आसानी हो। 

Best SEO and digital Marketing Hindi Blog List

1. Hindiblogger.com by RahulDigital

Hindiblogger.com यह Best Hindi blogs list में से एक है। आपने भी Hindiblogger.com से कभी ना कभी जरूर कोई जानकारी प्राप्त की होगी, इस ब्लॉग पर आपको बहुत ही अच्छा कंटेंट देखने को मिलता है। 

Hindiblogger.com ब्लॉग आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार नियमित रूप से अच्छे से अच्छा कंटेंट प्रदान करता है। राहुल यादव इस ब्लॉग के मालिक हैं, तथा उनके साथ अन्य कई सारे लोग हैं। उनके कुछ मुख्य blog – Hindiblogger.com, Rashbhari.com, और Rahuldigital.org है। जिस पर वह लगातार अच्छे से अच्छा कंटेंट डालते हैं। 

Hindiblogger.com Blog में आपको इन महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार में जानकारी मिलेगी।  जैसे – Blogging, How to, Tech, Top 10, Make Money आदि. इसके अलावा भी इस ब्लॉग पर बहुत कुछ शामिल किया गया है।

FounderRahul Yadav (RahulDigital)
monthly visitor144,000
CategoryBlogging, How to, Tech, Top 10, Make Money.
Websitehttps://hindiblogger.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other

2. Support me india – हर दिन कुछ नया सीखें

Supportmeindia.com भी Best Hindi Blogs की लिस्ट में काफी समय से रहा है. इस ब्लॉग पर हमें SEO, ब्लॉगिंग, टेक्नोलॉजी और इसी के साथ में पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बहुत ही सरल भाषा में विस्तार में जानकारी देखने को मिलती है। 

इस ब्लॉग की शुरुआत 17 जुलाई 2015 को राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले जुमेदीन खान जी के द्वारा की गई उनका इस ब्लॉग को बनाने के प्रति उद्देश्य यह था कि वह लोगों की मदद कर सके, और उन्हें ऑनलाइन बिजनेस तथा इंटरनेट से कैसे पैसे कमाए इसके बारे में सीखा पाये।

Founderजुमेदीन खान
monthly visitor77.8k
CategoryBlogging, Making Money Online
Websitehttps://www.supportmeindia.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other 

3. Shout me Hindi – Boss free life kaise jiye hindi main

Shoutmehindi.com blog की शुरुआत हर्ष अग्रवाल जी ने 15 जून 2015 को की और इसकी शुरुआत के प्रति उनका उद्देश्य था कि वह उन लोगों को ब्लॉगिंग के बारे में सीखा सके। जो कि इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं। 

इस वेबसाइट पर आपको blogging से संबंधित विषय पर लेख देखने को मिलेंगे और इसी के साथ इस वेबसाइट की यह खासियत है कि आपको इसमें बिल्कुल सरल भाषा में और सटीक जानकारी मिलेगी। 

Founderहर्ष अग्रवाल
monthly visitor144,000
CategoryBlogging, How to, Tech, Top 10, Make Money.
Websitehttps://www.shoutmehindi.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other 

4. Hindi Me Help – Internet ki puri jankari Hindi me

Hindimehelp वेबसाइट के Owner हैं Rohit Mewada Ji. ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में इसका काफी Experience है. अगर इनके ब्लॉग की बात की जाय तो इस्नके ब्लॉग पर Blogging, Internet, SEO, Affiliate Marketing तथा ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें आदि से जुड़े आर्टिकल अधिकतर पब्लिश किये जाते हैं.

FounderRohit Mewada
monthly visitor102.4k
CategoryBlogging, Tech, Make Money, Internet.
Websitehttps://www.hindimehelp.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, Sponsorship , other 

5. TechShole – Technology Ki Jankari

Techshole.com भी इंटरनेट श्रेणी में एक Best Hindi Blog है जिस पर प्रतिदिन हिंदी भाषा में इंटरनेट, कंप्यूटर, पैसे कैसे कमाए और निवेश जैसे विषयों पर उन्नत लेख पाठकों के लिए साझा किए जाते है.

इस ब्लॉग के संस्थापक Ranjeet Singh जी है जिन्होंने इस ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2019 में की थी. ब्लॉग का लक्ष्य हिंदी ब्लॉग जगत में और नई ऊँचाई को छुना.

FounderRanjeet Singh
monthly visitor25,000
CategoryBlogging, Tech, Make Money.
Websitehttps://www.techshole.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other 

6. Rasbhari.com

Rasbhari.com वेबसाइट की मालिक श्रीमती पिंकी यादव है। जिन्होंने इस वेबसाइट को बेहतरीन टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन सभी लोगों के साथ शेयर करने के मकसद से बनाई है और पिछले कई सालों से यह वेबसाइट ब्लॉगिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पैसे कैसे कमाए और इंटरनेट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हम सभी को सजा कर रही है। यह वेबसाइट जिसके हर महीने का ट्रैफिक करीब चार लाख के आसपास है।

FounderPinky Yadav
Monthly Traffic4 Lakh
CategoryPaise Kaise Kamaye, Internet
WebsiteRasbhari.com
Income SourceAdsense

7. Blogging Hindi.com

Blogginghindi.com वेबसाइट के मालिक अरशद नूर है। इन्होंने इस वेबसाइट को शुरू साल 2016 में किया इस वेबसाइट के जरिए अरशद नूर सभी लोगों को हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के साथ इंटरनेट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं। इस वेबसाइट के जरिए और सुदूर द्वारा बेहतरीन जानकारी प्रदान करवाई जा रही है। यह वेबसाइट जिसका हर महीने का ट्रैफिक करीब 1 मिलियन के आसपास है।

FounderAarshad Noor
Monthly Traffic1 M
CategoryBlogging , Internet
WebsiteBlogginghindi.com
Income SourceAdsense

Best Technology and Internet Hindi blog list

भारत में अधिकांश  blog tech news केटेगरी पर आधारित है।  इसलिए इसमें यूजर को बेस्ट blog ढूंढने में काफी परेशानी होती है। तो आइए आपकी इस परेशानी को दूर करते हैं। और आपको कुछ best tech news blogs बताते हैं।

1. HindiMe

HindiMe.Net भी Best Hindi Blog की लिस्ट में No. 1 पर आता है. यह एक हिंदी टेक न्यूज़ ब्लॉग हैं। इस ब्लॉग पर हमें इंटरनेट से संबंधित जानकारियों के साथ नए-नए टेक्नोलॉजी के समाचार आदि  देखने को मिलते हैं। अर्थात टेक्निकल अपडेट, ब्लॉगिंग से संबंधित कांटेक्ट भी हमें इस ब्लॉग पर देखने को मिलता है।

इस ब्लॉग का लक्ष्य सभी लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ना है,  इस blog की स्थापना फरवरी 2016 में हुई, और इसमें 4 से 5 कर्मचारी काम करते हैं।

FounderChandan Prasad Sahoo and Prabhanjan Sahoo
monthly visitor621K
CategoryTech news
Websitehttps://hindime.net/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

2. Tutorial Pandit

www.tutorialpandit.com  इस वेबसाइट पर हमें हिंदी भाषा में कंप्यूटर के सभी सॉफ्टवेयर कथा एंड्राइड और ब्लॉगर आदि से संबंधित जानकारियां और tutorial सरल हिंदी भाषा में देखने को मिलते हैं।

इस वेबसाइट की स्थापना G. P Gautam के द्वारा की गई उनका इस blog को बनाने के प्रति उद्देश्य यह था कि वह टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से संबंधित सभी tutorial अपनी भाषा हिंदी में लोगों के साथ शेयर कर सके।

FounderG. P Gautam
monthly visitor93.04k
CategoryBlogging, How to, Tech, Top 10, Make Money.internet
Websitehttps://www.tutorialpandit.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other 

3. My Technical Hindi

My Technical Hindi हमारा ही ब्लॉग है। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं या फिर इंटरनेट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बेझिझक इस ब्लॉग पर विजित कर सकते हैं। इस पर आपको क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड किया  जाता है।

https://mytechnicalhindi.com/ ब्लॉग का Founder और संस्थापक Amresh Mishra, यानी मैं हुं। हमने इस ब्लॉग की शुरुआत उन लोगों को ध्यान में रखते हुए की जिनकी इंग्लिश कमजोर है। इस वेबसाइट पर आपको सरल हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी तथा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से संबंधित क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड किया जाता है।

FounderAmresh Mishra
monthly visitor2M
CategoryBlogging, How to, internet, affiliate-marketing,Tech, Top 10, Make Money.
Websitehttps://mytechnicalhindi.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other 

4. Newsmeto

Newsmeto.com ब्लॉग के फाउंडर एचपीजी जिन्झोलिया है। इन्होंने अपने इस वेबसाइट के जरिए रोजाना नई नई जानकारी लोगों तक पहुंचाने का मकसद तय किया है और उसी मकसद पर चलते हुए इन्होंने यह वेबसाइट बनाई साल 2017 से यह वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है और टेक्नोलॉजी ब्लॉगिंग और मेक मनी जैसे टॉपिक पर अच्छी इंफॉर्मेशन लोगों को प्रदान करवा रहे हैं। यह वेबसाइट जिस पर प्रति महीना ट्रैफिक 2 मिलियन के आसपास है।

FounderHP Jinjholiya
Alexa Rank63496
CategoryTechnology, Blogging, Make Money, Internet
WebsiteNewsmeto.com
Income SourceAdsense, Affiliate

5. Tech Yatri

TechYatri.com ब्लॉग के मालिक राहुल राजपूत है। इस ब्लॉग को बनाने का मकसद टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आप तक पहुंचाना है। TechYatri.com टीम की हमेशा यही कोशिश रहती है, कि यह लोग आपको सबसे पहले सटीक टेक्नोलॉजी से जुड़ी और ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाएं।

Tech Yatri वेबसाइट जो साल 2020 से गूगल पर लाइव है और अच्छी जानकारी लोगों को प्रदान करवा रही है। यह वेबसाइट टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, इंटरनेट और पैसे कैसे कमाए इन सभी केटेगरी पर काम कर रहे हैं। राहुल राजपूत के साथ-साथ इस वेबसाइट पर राज राजपूत और शैलेंद्र राजपूत भी काम करते हैं।

इस साइड पर ट्रैफिक यदि बात की जाए तो यह वेबसाइट जिस पर प्रति महीना करीब सात से आठ लाख का ट्राफिक है।

FounderRahul Rajput, Shailendra Rajput, Raj Rajput
Alexa Ranking 50196 (1 Jan 2022)
CategoryTECHNOLOGY, BLOGGING, MAKE MONEY
Websitetechyatri.com
Income SourceAdsense, Affiliate

5. My Hindi Tricks 

My Hindi Tricks ब्लॉग पर हमें बहुत ही सरल हिंदी भाषा में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियां मिलती है, इसी के साथ आपको इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए और ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारियां भी देखने को मिलेगी। 

इस ब्लॉग के संस्थापक Aslam Parvaz ji है। उनका इस ब्लॉग को मनाने के प्रति उद्देश्य यह है कि वह कंप्यूटर तथा इंटरनेट से संबंधित जानकारियां लोगों तक हिंदी सरल भाषा में पहुंचाना चाहते हैं। 

FounderAslam Parvaz
monthly visitor129k
CategoryBlogging, How to, Tech, android, Make Money.
Websitehttps://www.myhinditricks.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other 

6. My Big Guide 

Mybigguide.com इस ब्लॉग पर हमें टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। तथा टेक्नोलॉजी में आने वाली नई नई अपडेट के बारे में बताया जाता है। और इसमें हमें कंप्यूटर से जुड़े कई कोर्स भी देखने को मिलते हैं। जो कि हमारे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हैं।

इस ब्लॉग की स्थापना अभिमन्यु भारद्वाज द्वारा वर्ष 2011 में की गई। और उनका इस ब्लॉग के माध्यम से यह प्रयास है कि वह लोगों को कंप्यूटर तकनीक से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करा सके।

Founderअभिमन्यु भारद्वाज
monthly visitor45K
CategoryTech news
Websitehttps://mybigguide.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

7. Hindi techy 

https://hinditechy.com/ यह भी एक हिंदी ब्लॉग है। इसके फाउंडर तथा CEO अमित सक्सेना इन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2015 में की थी यह IT कंप्यूटर से जुड़े हुए लेख लिखते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से हमें तकनीकी समस्याओं से संबंधित जानकारियां मिलती है, और यह जानकारी काफी ज्यादा सरल भाषा में होती है।

HindiTechy.com के फाउंडर तथा सीईओ अमित सक्सेना इस ब्लॉग की शुरुआत 2015 में की थी। यह आईटी कंप्यूटर से जुड़े हुए लेख लिखते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से हमें तकनीकी समस्याओं से संबंधित जानकारियां मिलती है। और यह जानकारी काफी ज्यादा सरल भाषा में होती है।

Founderअमित सक्सेना
monthly visitor73,200
Categoryआईटी कंप्यूटर से जुड़े हुए लेख
Websitehttps://hinditechy.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion 

8. Computer Hindi Notes

computerhindinotes.com यह एक Hindi blog है जिसका उद्देश्य छात्रों को मूल्यवान कंप्यूटर शिक्षा देना है। इस ब्लॉग पर हिंदी में डीसीए तथा पीजीडीसीए जैसे कंप्यूटर कोर्स से संबंधित सभी जानकारी आपको सरल हिंदी भाषा में देखने को मिलती है।

FounderComputer Hindi Notes
monthly visitor274K
CategoryTech news
Websitehttps://computerhindinotes.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

9. Techyukti

Techyukti.Com इस वेबसाइट पर हम सभी को बहुत ही सरल भाषा में technology का ज्ञान मिलता है इस वेबसाइट की स्थापना सतीश कुशवाहा के द्वारा की गई है। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है, और साथ ही इन्होंने ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना बहुत अच्छा योगदान दिया है। 

Founderसतीश कुशवाहा
monthly visitor52K
CategoryTech news
Websitehttps://www.techyukti.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

10. Catch how

Catchhow.com भी एक काफी ज्यादा मशहूर वेबसाइट है। इसे यूट्यूब पर मनोज के द्वारा शुरू किया गया है। इसको लोगों को ऑनलाइन एजुकेशन ताजा टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने के लिए शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत 2016 में हुई, और तब से लेकर आज तक लोगों को काफी अच्छी अच्छी जानकारियां प्रदान कर रहा हैं।

Founderमनोज
monthly visitor104K
CategoryTech news
Websitehttps://www.catchhow.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

11. Logical Dost

LogicalDost एक अथॉरिटी ब्लॉग है जहा Tech Tutorial, Computer, How to Guide, टेक टिप्स व ट्रिक्स, Banking आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी मिलती है, LogicalDost पर कई लोग काम करते है। LogicalDost ब्लॉग का कंटेन्ट समझने मे आसान और यूजर फ़्रेंडली होता है, यहा हर ब्लॉग पोस्ट को विस्तार से पूरी रिसर्च के साथ लिखा जाता है। 

LogicalDost.in की शुरुआत 18 जनवरी 2018 मे हुई थी, इस ब्लॉग के Founder प्रदीप सिंह है जो की चूरू राजस्थान के रहने वाले है। 

URLLogicalDost.in
FounderPradeep Singh
CategoryTech Tutorials, Computer, Make Money, Mobile Tips & Tricks
Earning SourceAdSense, Sponsorship
Monthly TrafficAround 4 Lac

Best Education Hindi Blog List

1. Hindi Shayata

HindiSahayta.com यह भी एक एजुकेशनल blog है।  जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 2017 में हुई इस blog में हमें प्रौद्योगिक शिक्षा, स्वास्थ, blogging आदि से संबंधित जानकारियां बहुत ही सरल भाषा में देखने को मिलती है। 

HindiSahayta.com, blog में बहुत ही कम समय में अपने पाठकों को काफी ज्यादा इंगेज कर लिया है।  जिससे इस ब्लॉग के साथ काफी ज्यादा यूजर जुड़ते जा रहे हैं। 

FounderHindiSahayta
monthly visitor251.98K
Categoryशिक्षा, हेल्थ, तकनीक, योजनाए, एंड्राइड, कंप्यूटर, ज्ञानकोष,
Websitehttps://hindisahayta.in/
Income SourceAdsense, paid Promotion 

2. Sahu4you

Sahu4You एक बहुत ही बेहतरीन blog हैं, जिस पर आपको नई नई टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के साथ यहां पर आपको स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी मिलती है। और इसी के साथ इस वेबसाइट पर हमें इंटरनेट से संबंधित सभी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में देखने को मिलती है। 

इस blog की स्थापना विकास साहू जी ने की है। इन्होंने 4 अप्रैल 2016 को इस वेबसाइट को लांच किया इस वेबसाइट को बनाने के प्रति उनका उद्देश्य यह है। इंटरनेट से संबंधित सबसे अच्छी टिप्स एंड ट्रिक लोगों को सरल हिंदी भाषा में प्रदान करना। 

Founderविकास साहू
monthly visitor344K
CategoryBlogging, How to, Tech, Top 10, Make Money.
Websitehttps://sahu4you.com/
Income SourceAdsense, Affiliate, paid Promotion , other 

3. wTechni.com 

wTechni.com एजुकेशन के क्षेत्र में अभी Best Hindi Blogs में से एक है. यह एक ऐसा blog है जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।  यह blog हिंदी ब्लॉगिंग की दुनिया में बहुत ज्यादा प्रचलित है। 

एक indian tech blog है इसमें हमें बहुत सारी केटेगरी पर नई नई जानकारी देखने को मिलती है ।  इस ब्लॉग के फाउंडर और लेखक वसीम अकरम (Wasim Akram) है।  इन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत अपने इंटरेस्ट के चलते की थी। 

wTechni.com ब्लॉग पर आपको इन सभी कैटेगरी से रिलेटिव पोस्ट देखने को मिलेगी।  जैसे YouTube  से संबंधित, blogging से संबंधित, SEO और Technology, Career, Studies, से जुड़ी जानकारियां, सोशल मीडिया से जुड़ी सभी जानकारियां आपको सरल भाषा में देखने को मिलेगी।

Founderवसीम अकरम ( Wasim Akram )
monthly visitor350,730
Categoryyoutube, blogging, SEO और Technology, Career, Studies, सोशल मीडिया से जुड़ी सभी जानकारियां
Websitehttps://www.wtechni.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion , other

4. Sarkari Help

Sarkarihelp.Com blog एजुकेशन के क्षेत्र में एक बहुत ही बेहतरीन ब्लॉग है।  इस ब्लॉग पर हमें रेलवे, बैंकिंग, यूपीएससी, एसएससी, तथा राज्य स्तरीय परीक्षा, आदि के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती है। 

इस ब्लॉग की शुरुआत 2016 में हुई है। और तब से लेकर आज तक यह ब्लॉग हमें नियमित रूप से राज्य स्तरीय परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करता आया है। 

FounderAshutosh Mishra (Anshu)
monthly visitor258,390
Categoryरेलवे, बैंकिंग, यूपीएससी, एसएससी, तथा राज्य स्तरीय परीक्षा,
Websitehttps://sarkarihelp.com/
Income SourceAdsense

5. Taiyari Help

Taiyarihelp.Com, यह भी एक बहुत ही बेहतरीन एजुकेशन ब्लॉग हैं।  इस ब्लॉग पर आपको सरकारी नौकरी से संबंधित तैयारी करवाई जाती है।  जैसे एसएससी बैंकिंग रेलवे इसके अलावा यूपीएससी इन सभी परीक्षाओं से संबंधित तैयारी करने के लिए notes उपलब्ध करवाए जाते हैं।  इस वेबसाइट की स्थापना 2018 में की गई है और तभी से यह हमें रेगुलरली काफी अच्छा कांटेक्ट देते आ रहे हैं। 

तैयारी हेल्प वेबसाइट के माध्यम से हर प्रकार की सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन, एग्जाम डेट और रिजल्ट के साथ-साथ सिलेबस की जानकारी प्रदान करवाई जाती है। यह वेबसाइट साल 2018 से एजुकेशन इनफार्मेशन साझा कर रही है इस वेबसाइट के माध्यम से हर सरकारी भर्ती के फ्री नोट्स भी उपलब्ध कराए जाते हैं इस वेबसाइट पर हर महीने का ट्रैफिक करीब आठ लाख के आसपास है।

FounderNo information
monthly visitor258,390
Categoryसरकारी नौकरी से संबंधित तैयारी करवाई जाती है जैसे एसएससी बैंकिंग रेलवे इसके अलावा यूपीएससी 
Websitehttps://taiyarihelp.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion 

6. Helpstudentpoint.com

हेल्प स्टूडेंट प्वाइंट वेबसाइट के मालिक बिरम गहलोत है। यह वेबसाइट साल 2016 में शुरू की गई है। इस वेबसाइट के शुरू होने के बाद निरंतर इस वेबसाइट के जरिए हर प्रकार की सरकारी भर्ती का नोटिफिकेशन, सरकारी भर्ती के एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और सिलेबस इत्यादि की जानकारी प्रदान करवाई जा रही है। इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करवाई जाने वाली हर प्रकार की जानकारी बेहतरीन रहती है। इस वेबसाइट पर हर महीने का ट्राफिक करीब 2 Million की आस पास है।

FounderBiram Gehlot
Monthly Traffic2M
CategoryEducation
WebsiteHelpstudentpoint.com
Income SourceAdsense, Sponsor

7. Entranceexamzone.com

Entrance Exam Zone वेबसाइट के मालिक राहुल सिंह है राहुल सिंह इस वेबसाइट के जरिए शिक्षा के संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्रदान करवा रहे हैं राहुल सिंह ने इस वेबसाइट को सभी लोगों के साथ शिक्षा की जानकारी साझा करने के लिए बनाया है और साल 2018 से इस वेबसाइट को अच्छे तरीके से राहुल सिंह के द्वारा मैनेज किया जा रहा है। इस वेबसाइट के ट्रैफिक की बात करें तो इस वेबसाइट पर अनुमानित दो लाख प्रति महीना ट्राफिक है।

FounderRahul Singh
Monthly Traffic2 Lakh
CategoryEducation
WebsiteEntranceexamzone.com
Income SourceAdsense

Best Health Hindi blog list

स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सारे हिंदी ब्लॉग है। जहां हिंदी पाठकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभदायक जानकारियां बहुत ही सरल भाषा में दी गई है। हमने हमारी सूची में स्वास्थ्य श्रेणी के कुछ स्वर श्रेष्ठ हिंदी blogs को ही स्थान दिया है। आइए उनके बारे में जानते है।

1. Only my health 

Only My Health ब्लॉग Health Niche पर आधारित Best Hindi Blog है. इस blog का उद्देश्य लोगों की सुंदरता तथा उनके स्वास्थ के बारे में उन्हें जागरूक करना है। यह top best hindi blog में से एक है इसकी स्थापना 2008 में हुई थी। और तब से लेकर यह आज तक हमें बेहतरीन जानकारियां उपलब्ध करवाता आ रहा है।

FounderMMI Online Ltd 
monthly visitor3.00M
Categoryhealth and lifestyle
Websitewww.onlymyhealth.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

2. MyUpchar 

इस ब्लॉग का उद्देश्य हिंदी में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी को विस्तार में बताना है।  तथा इसमें हमें सभी फल तथा सब्जियों के बारे में जानकारियां मिल जाती है। उनके लाभ तथा हानि के बारे में विस्तार में बताया जाता है।

इस blog की स्थापना 2016 में की गई थी। और इसे बनाने के प्रति उद्देश्य यही था। कि लोगों को स्वास्थ्य, योग तथा पाचन आदि के प्रति जागरूक किया जा सके। 

Founderरजत गर्ग
monthly visitor9.00M
Categoryhealth and lifestyle
Websitehttps://www.myupchar.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

3. Wikihow hindi 

https://hi.wikihow.com यह भी एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है। जो कि हमें  स्वास्थ से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करती है। इस ब्लॉग के द्वारा हमें रोगों के बारे में भी विस्तार में जानकारी मिलती है।

FounderJack Herrick founded wikiHow
monthly visitor92.60M
Categoryhealth and lifestyle
Websitehttps://hi.wikihow.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

4. The Health Site

Thehealthsite.com वेबसाइट का संचालन जी एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जा रहा है। जी एंटरटेनमेंट के द्वारा संचालित की जाने वाली एक पॉपुलर हिंदी स्वास्थ्य वेबसाइट Thehealthsite.com हैं। इस वेबसाइट का निर्माण जी एंटरटेनमेंट के द्वारा साल 2002 में किया गया है। इस वेबसाइट के जरिए हर प्रकार की फिटनेस,आयुर्वेद और घरेलू उपचार से संबंधित हिंदी भाषा में बेहतर जानकारी प्रदान करवाई जा रही है इस वेबसाइट का हर महीने का ट्राफिक करीब 5 मिलियन के आसपास है।

Founder Zee Entertainment
Monthly Traffic5M
CategoryHealth
WebsiteThehealthsite.com
Income SourceAdsence

5. Credithealth.com

स्वास्थ्य वेबसाइट की सूची में क्रेडिट हेल्थ वेबसाइट का नाम भी शामिल है। क्रेडिट हेल्प एक हिंदी ब्लॉग है। जिनके मालिक रवि विरमानी है। इन्होंने इस ब्लॉग को साल 2012 में बनाया इनके द्वारा यहां बेहतरीन स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान करवाई जा रही है। इस वेबसाइट के जरिए कई प्रकार के विशेषज्ञों द्वारा भी सलाह प्रदान करवाई जा रही है। इस वेबसाइट का हर महीने का ट्रैफिक करीब 2 मिलियन है।

FounderRavi Virmani
Monthly Traffic2M
CategoryHealth
WebsiteCredithealth.com
Income SourceAdsence

1. Business Ideas Hindi 

https://www.businessideashindi.com/ यह एक ऐसा ब्लॉग है, जो कि पूर्ण रूप से बिजनेस पर आधारित है। इसमें आपको बिजनेस करने के नए-नए तरीके के बारे में विस्तार में बताया गया है।

इस  blog की  संस्थापक अंकिता जी है। उन्होंने इस ब्लॉग की स्थापना 2018 में की यह ब्लॉग बनाने के प्रति उनका उद्देश्य यह था, कि व्यापार के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए लोगों को मदद करें।

Founderनागल अग्रवाल 
monthly visitor411.00K
CategoryBanking & Financial
Websitehttps://www.businessideashindi.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

2. Success In Hindi

इस blog को बनाने के प्रति यह उद्देश्य था, कि लोगों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छे से जानकारी दी जाए और इस ब्लॉग के द्वारा उन्हें बिजनेस टिप्स और स्टार्टअप के लिए tips दी जाती है।

इस ब्लॉग के संस्थापक विपिन लांबा है। जो कि एक बहुत ही मशहूर डिजिटल मार्केटिंग agency चलाता है। और इसी के साथ में एक उद्यमी भी है।

Founderविपिन लांबा
monthly visitor100k
CategoryBanking & Financial
Alexa Rankhttp://www.successinhindi.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

3. Ikamai. In

iKamai.in ब्लॉग के संस्थापक महेंद्र रावत जी हैं। इस ब्लॉग को बनाने के प्रति उनका उद्देश्य एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल तैयार करना जिसके माध्यम से आम व्यक्ति आसानी से बिजनेस की बारीकियों को समझ सके।

Founderमहेंद्र रावत जी
monthly visitor113.30K
CategoryBanking & Financial
WebsiteiKamai.in
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

4. Indian Markter

Indianmarketer.in blog की स्थापना उमेर हबीब के द्वारा की गई, इसके प्रति उनका उद्देश्य यह था। कि वह भारत के सभी नागरिकों को सरल हिंदी भाषा में व्यापार कैसे किया जाए इसके बारे में विस्तार में बता सके।

FounderIndian Markter
monthly visitor189,300
CategoryBanking & Financial
WebsiteIndianmarketer.in
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

5. Invest Kare 

यह एक investing  मार्गदर्शक ब्लॉग है। इस पर आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी कि शेयर बाजार में किस प्रकार से निवेश किया जाए, और शेयर मार्केट का क्या महत्व है। इससे संबंधित आपको सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं।

Founderinvestkare
monthly visitor234,840
CategoryBanking & Financial
Websitehttps://www.investkare.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

साहित्य से जुड़े Best Hindi Blog

इस सूची में दिए गए सभी blog काफी ज्यादा लोकप्रिय blog हैं। और इन सभी blogs  को साहित्य के क्षेत्र में अच्छी जगह मिली है।

1. Hindikunj

Hindikunj.com ब्लॉग की स्थापना कोलकाता के निवासी आशुतोष दुबे के द्वारा की गई है। इस ब्लॉग पर आपको बहुत सारी कविताएं पढ़ने को मिल जाएगी। और साथ ही में इस ब्लॉग पर महान लोगों की जीवन कथा भी लिखी जाती है। और इस ब्लॉग पर आपको निबंध और ज्ञानवर्धक पुस्तकों के बारे में भी बताया जाता है।

Founderआशुतोष दुबे
monthly visitor1.02M
Categoryहिंदी साहित्य blog
WebsiteHindikunj.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

2. HINDI sahitya

Hindisahitya.org भी एक बहुत ही अच्छा साहित्यिक blog है। इसमें आपको बहुत सारी हिंदी साहित्य का संग्रह देखने को मिल जाएगा। इस blog में आपको साहित्य पुस्तककार और रचनाकारों के बारे में विस्तार में बताया गया है। और इस blog  की स्थापना अरुण कुमार तिवारी के द्वारा की गई है।

Founderअरुण कुमार तिवारी
monthly visitor12,930
Categoryहिंदी साहित्य blog
WebsiteHindisahitya.org
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

3. Kavita Kosh 

यह भी एक महान हिंदी साहित्य blog है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ना केवल हिंदी भाषा जबकि अलावा अन्य सभी भाषाओं में कविताएं पढ़ सकते हैं।

FounderKavita Kosh 
monthly visitor488K
Categoryहिंदी साहित्य blog
Websitehttp://kavitakosh.org/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

4. Geeta Kavita

Geeta-kavita.com ब्लॉग के माध्यम से आप आसान शब्दों में हिंदी शास्त्रों तथा गीता के बारे में सरल हिंदी भाषा में विस्तार में जान सकते हैं।  और इसी के साथ इस ब्लॉग पर आपको कविताओं का भी एक बहुत बड़ा संग्रह देखने को मिल जाएगा। इस ब्लॉग के संस्थापक कृष्ण सक्सेना है, जो कि एक प्रेस में प्रोफेसर है।

Founderकृष्ण सक्सेना
monthly visitor10k
Categoryहिंदी साहित्य blog
WebsiteGeeta-kavita.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

5. Achhi gyan (Gyan Ka Vishal Sangraha)

Achhigyan.com वेबसाइट के मालिक Z A G Admin है। इन्होंने अपनी रुचि हिंदी स्टोरी और कॉन्फिडेंस के साथ-साथ खुद को सक्षम कैसे बनाएं इन सभी में दिखाई है और इन सभी कैटेगरी के जरिए हिंदी भाषा में जागरूकता फैलाने का काम सकारात्मक भावना के साथ कर रहे हैं। इनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक 5 लाख प्रति महीने का है। इनकी वेबसाइट साल 2016 से इस क्षेत्र में काम कर रही है और हिंदी शायरी और हिंदी स्टोरियां की केटेगरी में अच्छी ज्ञान वेबसाइट टॉप लेवल पर है।

FounderZ A G Admin
Monthly Traffic5 Lakh
CategoryHindi Story, Hindi Quote, Self Improvement
WebsiteAchhigyan.com
Income SourceAdsense

मोटिवेशन से जुड़े Best Hindi Blog

इस सूची में हमने उन blog को शामिल किया है, जो कि हमारे जीवन को और बेहतर बनाने के लिए तथा हमार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें पॉजिटिव और मोटिवेशनल जानकारी प्रदान करते हैं। यह सभी blog काफी ज्यादा प्रेरणादायक है तो इनके बारे में जानते हैं।

1. Gyanipandit

https://www.gyanipandit.com/ इस blog के संस्थापक  मयूर जी हैं। इस blog को बनाने के प्रति उनका मकसद यह था, कि वह हिंदी भाषा के माध्यम से लोगों के जीवन में मोटिवेशन ला सके। उन्हें प्रेरणा दे सके। इस ब्लॉग की शुरुआत उन्होंने सितंबर 2014 में की थी। इस ब्लॉग से आपको प्रेरक जीवनिया तथा कहानियां बहुत ही सरल भाषा में मिल जाएगी।

Founderमयूर जी
monthly visitor304K
Categoryमोटिवेशन blog 
Websitehttps://www.gyanipandit.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

2. Achhikhabar

Achhikhabar.com ब्लॉग के संस्थापक गोपाल मिश्रा जी हैं। जो कि काफी लंबे समय से blogging करते आ रहे हैं। गोपाल जी कि लेखन कला काफी ज्यादा बेहतरीन है। और काफी प्रेरणादायक लेख लिखने के साथ-साथ वे अपने जीवन का अनुभव यूजर्स के साथ शेयर करते हैं।

Founderगोपाल मिश्रा
monthly visitor224K
Categoryमोटिवेशन blog 
WebsiteAchhikhabar.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

3. Hindisoch

Hindisoch.com ब्लॉग के संस्थापक पवन कुमार जी हैं। जिनकी इस ब्लॉग की शुरुआत करने के पीछे यह सोच रही थी लोगों को हिंदी के प्रति जागरूक कर सकें।

पवन कुमार जी अपने ब्लॉग के माध्यम से धर्म किताबें और प्रेरणादायक लेख लिखते हैं।

Founderपवन कुमार जी 
monthly visitor196K
Categoryमोटिवेशन blog 
WebsiteHindisoch.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

4. Maurya motivation

Mauryamotivation.com यह top best hindi blogs  में से एक है। इसमें आपको मोटिवेशनल कहानियां हिंदी में देखने को मिलती है। इसी के साथ इसमें आपको मोटिवेशन वीडियो तथा सफलता की मंत्र अकबर बीरबल की कहानियां,  धार्मिक कहानियां इसके साथ बहुत सारी कहानियों का भंडार आपको इस ब्लॉग में देखने को मिलता है। 

Founderहरजीत मौर्या 
monthly visitor50K
Categoryमोटिवेशन blog 
WebsiteMauryamotivation.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

5. Aapki safalta 

www.aapkisafalta.com blog के नाम से ही पता चलता है।  कि यह एक काफी ज्यादा प्रेरणादायक blog होगा, इसके नाम की तरह ही इस ब्लॉग के संस्थापक अमूल शर्मा इस ब्लॉग पर टॉपिक प्रेरणादायक जानकारी देते हैं। और उनका इस ब्लॉग को बनाने की प्रति उद्देश्य दूसरों के जीवन में खुशियां लाना है।

Founderअमूल शर्मा
monthly visitor31K
Categoryमोटिवेशन blog 
Websitewww.aapkisafalta.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

6. Achhi baatein

www.achhibaatein.com इस ब्लॉग में हमें प्रेरणादायक हिंदी कहानियां का संग्रह देखने को मिलता हैं। और इसी के साथ ब्लॉग हम हमारे विकास बारे में हमें विस्तार में जानकारी देते हैं।

इस ब्लॉग के लेखक का नाम महेश यादव जी जो कि राजस्थान जयपुर के निवासी हैं। यह एक मध्यवर्गीय परिवार एक सदस्य हैं। और इनका blog भारत के top best blogs in hindi  सूची में शामिल हो गया है।

Founderमहेश यादव 
monthly visitor10K
Categoryमोटिवेशन blog 
Websitewww.achhibaatein.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

7. Badhte chalo

https://badhtechalo.com/ इस ब्लॉग पर आपको रियल स्टोरी तथा मोटिवेशनल स्टोरी और इसी के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टूडेंट टिप्स से जुडी  जानकारियां बहुत ही सरल भाषा में देखने को मिलती है।

FounderBadhtechalo 
monthly visitor5K-8K
Categoryमोटिवेशन blog 
Websitehttps://badhtechalo.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

8. Krisman

www.krisuman.com इस blog की स्थापना कृष चंद्र प्रताप तथा  सुमन सिंह ने मिलकर की है। इस blog में भी हमें प्रेरणादायक कहानियां तथा स्वास्थ्य संबंधित जीवन शैली पालन पोषण से संबंधित बहुत ही अच्छी जानकारियां देखने को मिलती है।

Founderकृष चंद्र प्रताप , सुमन सिंह 
monthly visitor10K
Categoryमोटिवेशन blog , HEALTH 
Websitewww.krisuman.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

न्यूज़ से जुड़े Best Hindi Blog

1. News Trends

Newstrends.com एक न्यूज़ ब्लॉग है। इस Site के फाउंडर कि यदि बात करें तो न्यूज़ट्रैडस् नेटवर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इस ब्लॉग को बनाया गया है। यह ब्लॉग सितंबर 2015 में बनाया गया है। इस ब्लॉग के माध्यम से संपूर्ण कैटेगरी की न्यूज़ को कवर किया जा रहा है। यह ब्लॉग जिसका हर महीने का ट्रैफिक यदि हम देखें तो इस ब्लॉग पर 10 मिलियन का प्रति महीना ट्रैफिक हैं। इस वेब साइट के Alexa Ranking की बात करें तो 1 जनवरी 2022 के अनुसार इस वेबसाइट की Alexa रैंकिंग 202 है जो काफी अच्छी है।

FounderNewdstrend Network Communication Pvt. Ltd.
Monthly Traffic10 Million
CategoryNews
WebsiteNewstrends.com
Income SourceAdsense,Affiliate Sponsorship

2. Aaj Tak

न्यूज़ वेबसाइट के बारे मे यदि बात की जाए तो आज तक न्यूज़ वेबसाइट जो काफी लोकप्रिय वेबसाइट है और इस वेबसाइट की शुरुआत आज से 25 साल पहले हो गई है। 25 सालों से यह वेबसाइट आपको और हम सभी को बेहतर न्यूज़ की जानकारी प्रदान करवा रही है। इस वेबसाइट पर हर महीने का ट्रैफिक करीब 100 मिलियन के आसपास है।

FounderArun Puri
Monthly Traffic100 Million
CategoryNews
WebsiteAajtak.in
Income SourceAdsense, Affiliate, Mgid, Taboola, Sponsorship

3. Abplive

देश में जब भी न्यूज़ वेबसाइट के बारे में बात की जाए तो आज तक के बाद एबीपी न्यूज़ का नाम सामने आता है। एबीपी न्यूज़ की लोकप्रियता कई सालों से देश भर में छाई हुई है एबीपी न्यूज़ वेबसाइट जो पिछले 10 साल से इस क्षेत्र में काम कर रही है और 10 साल से सभी देशवासियों को सुंदर तरीके से हिंदी न्यूज़ और अंग्रेजी न्यूज़ उपलब्ध करवा रही है। एबीपी न्यूज़ वेबसाइट पर हर महीने का करीब 80 मिलियन का ट्रैफिक है। इस वेबसाइट के अलेक्सा रैंकिंग की बात करें तो इस वेबसाइट की अलेक्सा रैंकिंग 1836 है।

FounderAvik Sarkar
Monthly Traffic80 Million
CategoryNews
WebsiteAbplive.com
Income SourceAdsense, Taboola, Mgid, Sponsorship, Affiliate

4. Khabar NDTV

Khabar.ndtv.com वेबसाइट जो एक न्यूज़ वेबसाइट  है। इस वेबसाइट को शुरू करने का मकसद लोगों को बेहतर न्यूज़ की इंफॉर्मेशन प्रदान करवाना है। इस वेबसाइट को चलाने का मकसद देश के सभी लोगों को सटीक न्यूज़ की इंफॉर्मेशन देना है।

यह वेबसाइट जो हर केटेगरी में न्यूज़ की इंफॉर्मेशन प्रदान करवा रही है। इस वेबसाइट पर प्रति महीना 100 मिलियन से ज्यादा का ट्रैफिक है। इसके अलावा इस वेब साइट के Alexa रैंकिंग की बात करें तो 1 जनवरी 2022 के अनुसार इस वेब साइट के Alexa Ranking 28 है।

FounderRadhika Roy , Prannoy Roy
Monthly Traffic100 Miliion+
CategoryNews
WebsiteKhabar.ndtv.com
Income SourceAdsence, Affiliate, Sponsorship, Mgid, Taboola

5. Jagran.com

जागरण न्यूज़ रिजल्ट का नाम तो आपने सुना ही होगा यह न्यूज़ वेबसाइट जो पिछले 25 सालों से लोगों को बेहतर न्यूज़ इंफॉर्मेशन प्रदान करवाने का काम कर रही है। इस न्यूज़ वेबसाइट का हर महीने का ट्रैफिक करीब 60 Million के आसपास है। यह वेबसाइट जिसके Alexa रैंकिंग की बात करें तो 1 जनवरी 2022 के अनुसार जागरण वेबसाइट की Alexa रैंकिंग 176 है।

FounderJagran Prakashan Limited
Monthly Traffic60 million
CategoryNews
WebsiteJagran.com
Income SourceAdsense, Affiliate, Mgid, Taboola, Sponsorship

6. Bhaskar.com

हिंदी न्यूज़ ब्लाक में bhaskar.com का नाम भी शामिल है। भास्कर डॉट कॉम वेबसाइट जो 1998 न्यूज़ देश के सभी लोगों को प्रदान करवा रही है। इस वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन इनफॉर्मेटिव कंटेंट हिंदी में प्रदान कराए जा रहे हैं। इस वेबसाइट की अलेक्सा रैंकिंग 100 है। इस वेबसाइट पर हर महीने का ट्रैफिक करीब 50 मिलियन है।

FounderRamesh Chandra Agarwal
Monthly Traffic50 M
CategoryNews
WebsiteBhaskar.com
Income SourceAdsense, Mgid, Taboola, Affiliate

Top Mixed content Best Hindi Blog

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ब्लॉग हैं। जहां पर आपको सभी प्रकार की जानकारी आसानी से मिल जाती है। और हिंदी के अधिकांश सर blog मिक्स कांटेक्ट वाले होते हैं। जिनमें से हम मुख्य blogs को आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

1. The simple Help

Thesimplehelp.com वेबसाइट के मालिक राहुल सिंह हैं। The simple help वेबसाइट करीब 4 साल पुरानी है और इस वेब साइट के Alexa रैंकिंग की बात करें तो इस वेबसाइट की अलेक्सा रैंकिंग 37911 है और इस वेबसाइट पर हर महीने का ट्रैफिक करीब 2 मिलियन के आसपास है।

FounderRahul Singh Tanwar
Monthly Traffic2 M
CategoryMixed
WebsiteThesimplehelp.com
Income SourceAdsense

2. Knowledge Tour .In

KnowledgeTour.in वेबसाइट के मालिक वीरम गहलोत है। इन्होंने इस वेबसाइट को बेहतरीन टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए बनाया था लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस वेबसाइट पर हर कैटेगरी के आर्टिकल डालना शुरू कि उनके द्वारा पहुंचाई जाने वाली जानकारी बहुत ही ज्यादा शानदार है और यह वेबसाइट पिछले 4 सालों से हर केटेगरी में बेहतर से बेहतर कंटेंट प्रदान करवा रही है इस वेबसाइट पर वर्तमान में ट्रैफिक करीब 10 मिलियन का है।

FounderBiram Gehlot
Monthly Traffic10M
CategoryMixed
WebsiteKnowledgetour.in
Income SourceAdsense

3. Deepawali

Deepawali.co.in ब्लॉग की स्थापना फरवरी 2013 में की गई इस blog  में हमें किसी विषय पर लेख देखने को मिलते हैं। और साथ ही मैं आपको हिंदी में जीवन परिचय और सुविचार प्रेरणादायक कहानी तथा त्योहारों के बारे में विस्तार में जानकारी इस ब्लॉग पर देखने को मिलेगी।

FounderPavan Agrawal
monthly visitor681K
Category Mixed content Hindi
WebsiteDeepawali.co.in
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

4. Ajab Gajab.Com

Ajab Gajab.Com इस ब्लॉग के संस्थापक पंकज जी हैं, उन्होंने इस blog की स्थापना 2013 में की थी इस ब्लॉग के माध्यम से वह कविताएं तथा स्वास्थ्य आत्म सुरक्षा से संबंधित जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाना चाहते है।

Founderपंकज जी
monthly visitor110K
Category Mixed content Hindi
Websitehttps://www.ajabgjab.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

5. Happy Hindi

https://happyhindi.com/ भी एक बहुत ही बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है। जहां हमें एक से अधिक विषय से संबंधित जानकारी देखने को मिलती है। जैसे कि व्यवसाय आइडिया गवर्नमेंट स्कीम एजुकेशनल जानकारी मोटिवेशनल कहानी और इसी के साथ इन्वेस्टमेंट से संबंधित जानकारी आपको इस blog में देखने को मिलती है।

इस ब्लॉग की स्थापना मनीष व्यास के द्वारा की गई थी, उन्होंने इस blogs की स्थापना 2014 में की थी और उनका उद्देश्य हिंदी में लोगों को अच्छे से अच्छी जानकारी प्रदान करना है।

Founderमनीष व्यास
monthly visitor51K
CategoryMixed content Hindi
Websitehttps://happyhindi.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

6. Hindi Vibhag

www.hindivibhag.com इस blog के स्थापना 2017 में निशिकांत जी के द्वारा की गई इस ब्लॉग के माध्यम से निशिकांत जी हिंदी पाठकों के लिए सरल हिंदी भाषा में प्रेरणादायक कहानियां तथा त्योहारों से संबंधित जानकारी और इतिहास स्कूल और कॉलेज से संबंधित जानकारी आदि प्रकार के लेख को प्रकाशित करते है।

Founderनिशिकांत जी
monthly visitor367K
Category Mixed content Hindi
Websiteww.hindivibhag.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

अब हम आपको इंडिया के हिंदी भाषा में top Travel blog के बारे में बताएंगे। जिनमें हमें Travel करने से संबंधित जानकारी मिलती है। और Travel  करने की जगह का बारे में विस्तार मैं संपूर्ण जानकारी और लेखक का अनुभव मिलता है। 

इस सूची में हमने कुछ मुख्य हिंदी Travel blog को शामिल किया है।

1. Inditales

inditales.com/hindi इस blog  की स्थापना अनुराधा गोयल जी के द्वारा 2004 में की गई थी। अनुराधा जी इस ब्लॉग को अंग्रेजी भाषा में लिखती है। लेकिन उन्होंने 2017 से इस ब्लॉग पर हिंदी भाषा में लिख को प्रकाशित करना शुरू किया अनुराधा जी अपने इस ब्लॉग पर धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार में जानकारी प्रदान करते हैं।

Founderअनुराधा गोयल जी 
monthly visitor74.50K
CategoryTravel Blog
Websiteinditales.com/hindi
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

2. Neeraj musafir

Neerajmusafir.com इस blog  की स्थापना नीरज जी के द्वारा की गई, इस blog में आपको दक्षिण भारत के सभी रेगिस्तान की यात्रा के बारे में विस्तार में पढ़ने के लिए मिल जाएगा।

नीरज जी अपने सभी छोटी से छोटी यात्रा के बारे में अपने blog में लिखते हैं। और आपको विस्तार में जानकारी देते हैं।

Founderनीरज जी
monthly visitor10K
CategoryTravel Blog
WebsiteNeerajmusafir.com
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

3. Holiday Rider Hindi

होलीडे राइडर वेबसाइट साल 2018 में बनी एक ट्रेवल जानकारी पर आधारित बेहतरीन वेबसाइट है इस वेबसाइट के माध्यम से घूमने की जगह टूरिस्ट पैलेस के बारे में संपूर्ण जानकारी डिटेल में प्रदान करवाई जा रही है। हिंदी भाषा में इस वेबसाइट के माध्यम से पिछले कई सालों से ट्रेवल की बेहतर जानकारी उपलब्ध करवाने का मकसद इस वेबसाइट के मालिक के द्वारा लिया गया है। इस वेबसाइट पर हर महीने का ट्रैफिक करीब 2 मिलियन के आसपास है।

Founder 
Monthly Traffic2M
CategoryTravel
WebsiteHindi.holidayrider.com
Income SourceAdsence

4. TravelFeed.in

इस वेबसाइट के मालिक का नाम राहुल सिंह तवर है इन्होंने यह वेबसाइट टूरिस्ट पैलेस से संबंधित जानकारी लोगों तक हिंदी भाषा में पहुंचाने के मकसद से बनाई है। इस वेबसाइट के जरिए बेहतर इंफॉर्मेशन उच्च क्वालिटी और इनफॉर्मेटिव कंटेंट प्रदान करवाया जा रहे हैं। इस वेबसाइट को साल 2022 में बनाया गया लेकिन कम समय के बावजूद भी इस वेबसाइट पर आज के समय में 100000 से 200000 का प्रति महीना ट्रैफिक है।

FounderRahul Singh Tanwar
Monthly Traffic2 Lakh
CategoryTravel
WebsiteTravelfeed.in
Income SourceAdsense

Best Hindi Blog in India on Food & Cooking

अब हम आपको उन blog की सूची के बारे में बताएंगे, जिनमें आप को सर्वश्रेष्ठ खाने बनाने की विधि तथा खाने पकाने के लिए विचार के बारे में जानकारी मिलते हैं हमें कुछ मुख्य blogs को ही रखा है जो कि कुछ इस प्रकार है।

1. 50 Recipes

https://50recipes.com/  इस blog की स्थापना मेघनाथ जायसवाल के द्वारा की गई इस ब्लॉग में मेघना जायसवाल सब्जी सदा खाने बनाने की विधियों के बारे में हमें विस्तार में बताती हैं। इस ब्लॉग में आपको खाना बनाना नाश्ता बनाना इससे संबंधित एक विशाल संग्रह है। देखने को मिल जाएगा वह अपने इस ब्लॉग को नियमित तौर पर अपडेट करते रहते हैं।

Founderमेघनाथ जायसवाल 
monthly visitor10K
CategoryFood & Cooking Blogs
Websitehttps://50recipes.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate  

2. ZaykaRecipes

ZaykaRecipes लाइफ़स्टाइल कैटेगरी की वेबसाइट है। जो कि हर दिन नई नई कुकिंग रेसिपी के बारे में हमें विस्तार में बताती है। इसमें हमें कुकिंग रेसिपी के अलावा ब्यूटी टिप्स हेल्थ से जुड़ी जानकारियां भी देखने को मिलती है।

FounderZaykaRecipes
monthly visitor296K
CategoryFood & Cooking Blogs
Websitehttps://zaykarecipes.com/
Income SourceAdsense, paid Promotion, affiliate

Best Hindi Blog से जुड़े अन्य सवाल

इंडिया का Best Hindi Blogger कौन है?

इंडिया में अभी कई Top Bloggers हैं. यदि Blogging तथा Digital Marketing से जुड़े Best Hindi Blogs की बात करें तो Hindiblogger.com के फाउंडर राहुल यादव, supportmeindia.com के फाउंडर जुमेदीन खान तथा shoutmehindi.com Hindi Blogs के फाउंडर Harsh Aggarwal आते हैं. वहीँ तकनीक से जुडी जानकारियों के लिए Chandan Prasad Sahoo का hindime.net ब्लॉग काफी Famous Blog है.

भारत का सबसे पोपुलर ब्लॉग कौन सा है?

Hindime.net और Supportmeindia.com भारत के सबसे पोपुलर ब्लॉग की लिस्ट में आते हैं.

ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?

ब्लॉग लिखने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा. आप चाहें तो फ्री ब्लॉग भी बना सकते हैं. इसके बाद आपको Domain Name खरीदकर उसमें लगाना होगा. और उसके बाद थोड़ी Customizations के बाद आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा. फिर आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं.

गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये?

सबसे पहले एक Google Account बनाये. उसके बाद Blogger.com पर जाएँ. उसके बाद अपने ब्लॉग का नाम दें, एक URL Select करें, और एक Theme Select करें. उसके बाद .blogspot domain के साथ आपका फ्री ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा. इसपर फिर आप Content Publish कर सकते हैं और बाद में एक Domain Name खरीदकर इसका URL भी बदल सकते हैं.

ब्लॉगर बनकर पैसे कैसे कमायें?

ब्लॉगर बनकर पैसे कमाने के बहुत से जरिये हैं. आप Google Adsense का विज्ञापन लगाकर वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. तथा Affiliate Marketing, Sponsorship, Services Selling आदि अन्य तरीके हैं जिससे आप ब्लॉगर बनकर पैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

ब्लॉग बनाने के बाद Earning उसके Traffic पर निर्भर करता है. यदि आपके ब्लॉग पर हर महीने 10 लाख से अधिक Visitors आते हैं तो आप लाखों कमा सकते हैं. यदि आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं आता है तो अच्छे से Keyword Research करें और Quality Content लिखें.

Best Hindi Blog in India in Hindi [VIDEO]

ये भी पढ़ें:

List of Best Hindi Blog in India 

आज हमने इस आर्टिकल में Top Best Hindi blog list के बारे में बताया है।  वैसे तो हिंदी blogging में बहुत सारे blog बहुत ही बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। परंतु हमने पॉपुलर blog के बारे में आपको बताया है। जो कि हमें हिंदी में बेहतरीन जानकारी प्रदान करते हैं। यहाँ हमारा उद्देश्य किसी ब्लॉगर को नीचा दिखाना या उनका Promotion करना नहीं है. यहाँ हमने यह रैंकिंग Blog की Quality और Traffic पर निर्धारित किया है. हमारा उद्देश्य बस अपने Users को सही जानकारी प्रदान करना है.

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें. तथा यदि आप एक ब्लॉगर हैं और यदि आपको ऊपर के Best Hindi Blogs की List को लेकर कोई राय या सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताएं.

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

1 thought on “75+ Best Hindi Blog In August 2024 | भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन-कौन है?”

Leave a Comment